CGBSE Class 10th, 12th Reslut 2023 : यहाँ से चेक करें

CGBSE Class 10th, 12th Reslut 2023 : कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है । यहाँ से अपना रिजल्ट देखें । छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा यदि आपने अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो CGBSE बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर या फिर results.cg.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं । इस साल 12वीं कक्षा का बोर्ड एग्जाम में लड़कियों ने बजी मारी वहीं पर 10वीं में लड़कों ने टॉप किया है ।

CGBSE Class 10th, 12th Reslut 2023

CGBSE Class 10th, 12th Reslut 2023 Check

आप अपना रिजल्ट यहाँ से चेक कर सकते हैं ।

Official Site Click Here

 

Step-1) CGBSE का ऑफिसियल साइट पर जाएँ कुछ इस तरह से दिखेगा ।

Step-2) आप cgbse.nic दिख रहा है उसे पर क्लिक करें। और फिर निचे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है । आपका स्टेप 3 खुल जायेगा ।

 cgbse 12th result 2023

नोट: यदि आप Click for CGBSE Main Website क्लिक करेंगे तो फिर आपको ये स्टेप फॉलो करना पड़ेगा। आपको एक नई पेज खुल जायेगा । यहाँ आपको लेफ्ट कॉर्नर में विद्यार्थी कार्नर दिखेगा उसपे Click करना है । फिर 10वीं के लिए “हाई स्कूल और 12वीं के लिए हायर सेकंडरी पर क्लिक करना है फिर मुख्य परीक्षा पर क्लिक करना है ।

Step-3) अब यहाँ अपना Roll Number और उसके निचे Captcha Code डालें जो बगले में दिया है । उसके बाद Submit बटन पर Click करें आपका रिजल्ट दिख जायेगा ।

Step-4) आप अपना रिजल्ट को प्रिंट करके भविष्य के लिए रख लें ।

 

CGBSE 12th Result Topper List

  • रैंक – 1 विधि भोसले
  • रैंक – 2 विवेक अग्रवाल
  • रैंक – 3 रितेश कुमार
  • रैंक – 4 न्यासा देवगन
  • रैंक – 4 संस्कार देवगन
  • रैंक – 4 रेशमा खत्री
  • रैंक – 5 दिव्या
  • रैंक – 6 निशांत देशमुख
  • रैंक – 6 रितु बंजारे
  • रैंक – 6 झरना साहू

 

CGBSE 10th Result Topper List

  • रैंक – 1 राहुल यादव
  • रैंक – 2 सिकंदर यादव
  • रैंक – 3 पिंकी यादव
  • रैंक – 3 सूरज पेनक्रा 
  • रैंक – 4 अदिति भगत 
  • रैंक – 4 रिया हालदार
  • रैंक – 4 भूपेंद्र सेस
  • रैंक – 5 भूमि वार्टे
  • रैंक – 5 चितरक्षि साहू
  • रैंक – 5 आदित्य राज गुप्ता

 

निष्कर्ष

यदि आपने अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो जल्दी से देख लें। हम उम्मीद करते हैं आप अच्छे मार्क्स से पास हुए हैं। आगे इसी तरह से मेहनत करते रहें । हम आपकी मंगल भविष्य की कामना करते हैं। धन्यवाद !

 

ये जरूर देखें :

error: Content is protected !!