एसएससी जीडी भर्ती 2024 (SSC GD) : Age Limit, Last Date

SSC GD New Vacancy : भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र के विभिन्न पुलिस विभागों में जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए SSC GD New Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । एसएससी जीडी भर्ती के माध्यम से भारतीय सेना में जाने के इक्छुक कैंडिडेट इनकी नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा इनकी फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं ।

SSC GD New Vacancy 2024

एसएससी जीडी भर्ती

SSC GD Notification 2024

महत्वूर्ण तिथि (Important Date)

  • ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने की तिथि : 5 सितम्बर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक
  • ऑनलाइन फॉर्म रिसीप्ट प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
  • फीस भरने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
  • आवेदन फॉर्म सुधार करने की अंतिम तिथि : 5 नवंबर 2024 से 7 नवंबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि : जनवरी से फरवरी 2025 (Tentative)
आवेदन शुल्क (Application Fee) आयु सीमा (Age Limit)
  • सभी कैटेगरी के कैंडिडेट से आवेदन शुल्क लिया जाएगा — 100 रूपये
  • महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं Ex-Servicemen को कोई शुल्क नहीं लगेगा ।
  • कैंडिडेट की आयु 18 से 23 वर्ष की बीच होनी चाहिए ।
  • ये आयु 01-01-2025 तक होनी चाहिए ।
  • यानी की आपका जन्म 02-01-2002 एवं 01-01-2007 के बीच है तो अप्लाई कर सकते हैं ।

Note: आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दिया गया है ।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) वेतन (Salary)
  • योग्यता : दशवीं पास (10th Class Pass)
  • भारत के सभी कैंडिडेट इस फॉर्म को भर सकता हैं, जिसने भी 10th क्लास पास कर चूका है ।

Note: अपियरिंग छात्र फॉर्म को भरने के लिए एलिजिबल नहीं है ।

  • एसएससी जीडी में चयन होने पर आपको बेसिक पे लेवल 1 मिलेगा ।
  • जिसमें आपका प्रतिमाह वेतन के रूप में 18,000 से 69,100 रूपये मिलेगी ।
चयन प्रक्रिया (Slection Process) क्वालीफाइंग मार्क्स (Minimum)
निम्न चरणों के माध्यम से चयन होगा :—

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST)
  • दौड़ (PET)
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट जाँच
अगला स्टेज में शॉर्टलिस्ट होने के लिए CBT एग्जाम में न्यूनतम इतना प्रतिशत अंक लाना है :—

  • UR : 30%
  • OBC/EWS : 25%
  • All Other Categories : 20%

पद का विवरण (Post)

पद पुरुष महिला ग्रैंड टोटल
SC ST OBC EWS UR SC ST OBC EWS UR
BSF 2018 1489 2906 1330 5563 356 262 510 234 986 15654
CISF 959 687 1420 644 2720 106 71 156 74 308 7145
CRPF 1681 1213 2510 1130 4765 34 20 53 19 116 11541
SSB 122 79 187 82 349 0 0 0 0 0 819
ITBP 345 326 505 197 1191 59 59 90 21 224 3017
AR 124 223 205 109 487 9 21 16 6 48 1248
SSF 5 3 9 4 14 0 0 0 0 0 35
NCB 0 1 5 0 5 0 0 4 1 6 22
Total 5254 4021 7747 3496 15094 564 433 829 355 1688 39,481

आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

एसएससी जीडी भर्ती में फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा । भारतीय सेना में जाने के इक्छुक हैं तो आपको एसएससी जीडी एक सुनहरा मौका देता हैं सीने में पुलिस की वर्दी देखने के लिए । इसके लिए आपको एसएससी के ऑफिसियल साइट में जाके फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं ।

एसएससी जीडी (SSC GD New Vacancy) के लिए यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —

Online Apply Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here
PST/PET Click Here
Official Website Click Here

तैयारी (Preparation)

देश के बहुत से छात्र सेना में जाने का सपना देख रहे हैं उनमे से आप भी एक हैं तो ये आपके लिए सुनहरा पल है । इसकी फिजिकल की तैयारी के साथ ही आपको लिखित परीक्षा की तैयारी करनी होती है । क्या-क्या पढ़ना है ? इसकी डिटेल जानकारी आपको ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके देखें ।

फिजिकल की तैयारी के करने के लिए आप ऊपर PST या PET के लिंक से जाके देख सकते हैं ।


अब क्या करना है

एसएससी जीडी के माध्यम से पुलिस में जाने का ये सुनहरा मौका है । एसएससी जीडी भर्ती (SSC GD New Vacancy) के इस बम्पर वैकंसी का लाभ उठाएं । यदि आप इसकी तैयारी में नहीं जुटे हैं तो कमर कस लें और इनकी तैयारी में जुट जाएं । क्योंकि इनकी परीक्षा की डेट भी आपको दे दी गई है ।

error: Content is protected !!