इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जानकारी देखेंगे । जैसे: की उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम क्या था? जिले का नाम, विधानसभा सीट कितनी है! उत्तर प्रदेश की सीमा कितनी राज्यों से लगती है? इत्यादि। यदि आप कक्षा पढ़ रहे हैं या किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो ये आप के लिए बहुत महत्वूर्ण है । एक बार आप इसको पूरी ध्यान से पढ़ लें और अपनी जानकारी अपडेट करें । अंत तक विस्तार से देखें —
उत्तर प्रदेश का इतिहास
अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश का इतिहास की तो इस राज्य को उत्तर वैदिक काल के समय में इस प्रदेश को ब्रह्मर्षि देश या मध्य देश के नाम से जाना जाता था । अंग्रेजों ने आगरा एवं अवध नामक दो प्रांतों को मिलाकर एक प्रान्त बनाया, जिसे आगरा एवं अवध संयुक्त प्रान्त के नाम से पुकारा जाने लगा । स्वतंत्रता के बाद इसका नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया ।
उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जानकारी
राज्य | उत्तर प्रदेश | राजधानी | लखनऊ |
गठन | 24 जनवरी 2050 | जिलों की संख्या | 75 |
राजकीय भाषा | हिंदी (दूसरा – उर्दू) | क्षेत्रफल | 2,40,928 वर्ग किमी |
नोट:- क्षेत्रफल की दृस्टि से उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर है एवं जनसंख्या की दृस्टि से उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान में है ।
याद रखें
|
नोट: उत्तर प्रदेश की पहली राजधानी — आगरा (1836 में), इलाहबाद (1858 में) वर्तमान में लखनऊ (1935 से) है ।
उत्तर प्रदेश की राज्य सीमा से सटे राज्य
भारत का सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को छूने या स्पर्श करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। ये उत्तर प्रदेश 8 सीमावर्ती राज्यों से घिरा है तथा इसका प्राकृतिक विभाजन गंगा के मैदान, भावर तथा तराई और दक्षिण के पर्वत पठार के रूप में है, जबकि इसका भौगोलिक विस्तार 23°5’N से 31°2’N अक्षांश से लेकर 77°3E से 84°3E देशांतर तक है ।
उत्तर प्रदेश की भौगोलिक स्थिति:
- उत्तर प्रदेश के उत्तर में उत्तराखंड राज्य एवं नेपाल देश है ।
- पश्चिम में हरियाणा तथा उत्तर-पश्चिम में हिमाचल प्रदेश स्थित है ।
- दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान है तथा दक्षिण में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ है ।
- पूर्व में बिहार एवं झारखण्ड राज्य स्थित है ।
यहाँ से देखें: भारत के पड़ोसी देश की जानकारी
उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियाँ
इस उत्तर प्रदेश राज्य की प्रमुख नदियां गंगा, रामगंगा, यमुना, गोमती, घाघरा, टॉन्स, चम्बल, बेतवा, केन आदि है ।
इसके अलावा कई संगम स्थल जैसे – प्रयाग (गंगा -यमुना-सरस्वती), गाजीपुर (गोमती – गंगा) , कन्नौज (गंगा एवं रामगंगा ) स्थित है ।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख नदियां से संबंधित तथ्य: (यूपी में)
|
कृषि प्रधान राज्य के साथ दुग्ध का अग्रणी उत्पादक राज्य है, जबकि यहाँ आंवला उद्योग, रबर उद्योग, डीजल इंजन कारखाना के अलावा रेणुकूट में एल्युमिनियम उद्योग अवस्थित है ।
खनिज
इस राज्य में तांबा, चुना, यूरेनियम, डोलोमाइट, फास्फोरस, जिप्सम और कोयला आदि पाया जाता है ।
पर्यटन स्थल
पर्यटन के क्षेत्र में कई धार्मिक स्थलों जैसे – मथुरा, वृन्दावन, काशी, अयोध्या, इलाहाबाद, नंदगांव के अलावा कई अन्य ऐतिहासिक एवं विरासत स्थल यहाँ मौजूद हैं ।
नोट:- हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है ।
प्रमुख सड़क
उत्तर प्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई 2,73,011 वर्ग किमी है ।
प्रमुख हवाई अड्डा
इस राज्य की प्रमुख हवाई अड्डा है —
- लखनऊ,
- बाबतपुर,
- बमरौली,
- चकेरी,
- खेरिया प्रमुख है ।
प्रमुख लोकनृत्य
उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य निम्नलिखित है
|
प्रमुख पर्व एवं त्यौहार
उत्तर प्रदेश का प्रमुख त्यौहार निम्न है
|
प्रशासन
उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों की संख्या 80 तथा राज्यसभा सीटों की संख्या 31 है । इसके अलावा यूपी द्विसदनीय विधान मंडल के लिए जाना जाता है । यहाँ 404 विधानसभा क्षेत्र तथा 99 विधानपरिषद क्षेत्र है । इस राज्य में सर्वाधिक लोकसभा सीटों की संख्या है ।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम क्या है
यूपी उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम इस प्रकार है —
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम | ||
|
|
|
नोट: उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है एवं उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला हापुड़ है ।
यूपी में गंगा नदी के किनारे बसे शहर
- वाराणसी
- इलाहाबाद
- कानपुर
नोट: ये तीनों शहर गंगा नदी के बाएं साइड में स्थित है ।
विविध
- राजकीय पशु – बारहसिंघा,
- राजकीय पक्षी – सारस,
- राजकीय वृक्ष – अशोक तथा
- राजकीय पुष्प – पलाश या टेसू है ।
इस राज्य का राजकीय चिह्न एक वृत्त में दो मछली, एक तीर धनुष है, जो वर्ष 1938 में स्वीकृत किया गया है ।
प्रमुख जनजातियां में भोटिया, वुक्सा, थारू, राजी, खरवार, वैगा प्रमुख हैं । प्रमुख नृत्य रसिया, कजरी, स्वांग, रामलीला के अलावा नौटंकी एवं कथक प्रमुख हैं ।
यहाँ से देखें: कंप्यूटर से संबंधित जानकारी
आपने क्या सीखा
इस पाठ में हमने उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जाना । आपने यह भी सीखा की उत्तर प्रदेश की राजकीय पशु, पक्षी, वृक्ष एवं पुष्प आदि क्या है । इसके साथ ही आपने यह भी देखा की इस राज्य के नृत्य, त्योहार तथा जिले के साथ विभिन्न जानकारी के बारे में जाना ।
आपको कैसे लगा यह जानकारी! मुझे उम्मीद है आपको पसंद आया होगा । इसी तरह से देखते और पढ़ते रहिये धन्यवाद !
FAQs
Q1. उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं
उत्तर: यूपी उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं ।
Q2. उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम क्या है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम ब्रह्मर्षि देश या मध्य देश था ।