स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 रैंकिंग सूचि ( List )

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 : 1 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न राज्यों के निकायों को सम्मानित किया गया । स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था ।

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के रैंकिंग का आधार

  • परिचय
  • अंक
  • Top 10 सबसे स्वच्छ (शहरों की सूचि)
  • Top 10 सबसे स्वच्छ (बड़े राज्यों में)
  • गंगा किनारे (श्रेणी में)
  • स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण

 

परिचय

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया था ये स्वच्छ मिशन अब तक का सबसे सफल स्वच्छ मिशन रहा है । क्योंकि इस मिशन में हर एक AGE ग्रुप के युवा शामिल हो रहें हैं अपने घर, शहर, राज्य को स्वच्छ रखने के लिए ।

 

अंक

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अंक कहाँ-कहाँ से दिए गए ?

इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में कुल 7500 अंक थे जो पिछले साल यह 6000 अंकों पर ही सर्वेक्षण हुआ था इसके लिए विभिन्न मानकों पर अंक दिए गए जैसे जनता से फीडबैक, खुले में शौच मुक्त, सौंदर्यीकरण जैसे प्रमुख बिंदु शामिल करे । जो महत्वपूर्ण निचे दिया गया है :-

  • डोर-टू- डोर वेस्ट कलेक्शन
  • कचरे की प्रोसेसिंग, लिफ्टिंग
  • सेग्रिगेशन और सफाई
  • सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन
  • 3000 अंक डिजिटल ट्रेकिंग और सफाई मित्र सुरक्षा को लेकर था
  • 2250 अंक का सर्टिफिकेशन (वाटर प्लस व सेवन स्टार रेटिंग) के लिए
  • 2250 अंक सिटीजन वाइस और महामारी में तैयारी को लेकर था आदि ।

इसके अलावा इनोवेशन और दस्तावेजों के आधार पर भी अंक दिया गया ।

 

Top 10 सबसे स्वच्छ (शहरों की सूचि)

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 लिस्ट की सूचि शहरों की श्रेणी में :-

  • शहर – स्कोर
  1. इंदौर – 7146
  2. सूरत – 6925
  3. नवी मुम्बई – 6853
  4. विशाखापत्तनम – 6701
  5. विजयवाड़ा – 6699
  6. भोपाल – 6608
  7. तिरुपति – 6584
  8. मैसूर – 6566
  9. नई दिल्ली – 6560
  10. अंबिकापुर – 6365

इस साल भी इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है ये पहली बार नहीं है छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है वहीं सूरत को दूसरी और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है ।

 

एक लाख से काम आबादी वाले टॉप 3 शहर :-

  • पंचगनी (महाराष्ट्र)
  • पाटन (छत्तीसगढ़)
  • कराड (महाराष्ट्र)

 

Top 10 बसे स्वच्छ (बड़े राज्यों में)

swachh survekshan 2022 की सूचि बड़े राज्यों में :-

  1. मध्य प्रदेश – 4470
  2. छत्तीसगढ़ – 3890
  3. महाराष्ट्र – 3530
  4. तेलंगाना – 2990
  5. पंजाब – 2935
  6. गुजरात – 2360
  7. आंध्रप्रदेश – 2270
  8. राजस्थान – 2150
  9. ओडिसा – 2100
  10. उत्तरप्रदेश – 2075

मध्यप्रदेश : 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में मध्यप्रदेश को पहले स्थान प्राप्त हुआ है वहीं भोपाल की रैंक में भी पिछले साल के मुकाबले में एक अंकों का सुधर हुआ है । इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में 7 स्टार (Star) रेटिंग मिला वहीं भोपाल को 5 स्टार रेटिंग मिला है ।

इस बार मध्यप्रदेश ने सिटीजन फीडबैक में सबसे बेहतर काम किया जिसके कारण मध्यप्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ ।

राष्ट्रपति द्वारा अवॉर्ड प्रदान किया गया अवॉर्ड इंदौर के सांसद शंकर लालबानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने पुरस्कार लिया ।

 

छोटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में

30 लाख से कम जनसंख्यां वाले छोटे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान और निकोबार ने पहला स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पे दमन और दीव तथा दादर नगर हवेली और तीसरे स्थान में सिक्किम रहा है ।

 

गंगा किनारे (श्रेणी में)

गंगा किनारे श्रेणी के शहरों को दो भागों में बँटा गया :-

  • एक लाख से अधिक आबादी वाली 31 शहर और
  • एक लाख से कम आबादी वाले 32 शहर को लिया गया।

टॉप 5 गंगा किनारे रैंकिंग सूचि (लिस्ट)
गंगा के किनारे और (एक लाख से अधिक आबादी) वाले शहरों की सूचि :-

  • शहर – गंगा टाउन रैंकिंग – राष्ट्रीय रैंकिंग
  1. हरिद्वार – 1 – 330
  2. वाराणसी – 2 – 21
  3. ऋषिकेश – 3 – 220
  4. प्रयागराज – 4 – 16
  5. मुंगेर – 5 – 352

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में हरिद्वार 70 अंकों के साथ सबसे स्वच्छ शहर बना है, उसके बाद आता है दूसरे स्थान पर वाराणसी और तीसरे स्थान पर ऋषिकेश शहर है ।

 

गंगा के किनारे (एक लाख से कम आबादी) वाले शहरों की लिस्ट :-

  • शहर – गंगा टाउन रैंकिंग – राष्ट्रीय रैंकिंग
  1. बिजनौर – 1 – 11
  2. कन्नौज – 2 – 7
  3. गढ़मुक्तेश्वर – 3 – 12
  4. कर्णप्रयाग और सुल्तानगंज  – 4 – 360/20
  5. बिठूर – 5 – 81

बिजनौर पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर कन्नौज और तीसरे में गढ़मुक्तेश्वर है ।

 

100 नगर निकायों की (श्रेणी में)

100 नगर निकायों की श्रेणी में झारखण्ड को देश में दूसरा स्थान मिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सम्मान प्रदान किए ।

  • 50,000 से 1,00,00 आबादी वाले नगर निकायों में चाईबासा को बेस्ट सिटीजन फीडबैक के लिए सम्मानित किया गया ।
  • 15,000 से 25,000 आबादी वाले नगर निकायों में बुंडू को बेस्ट सिटीजन फीडबैक से सम्मानित किया गया ।
  • अमित कुमार ( राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक) ने राज्य सरकार की और से सम्मान प्राप्त किया

 

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 पुरस्कार किसे मिला ?

इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार 2022 प्रथम स्थान तेलंगाना ने हासिल किया है, हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा वहीं तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा है ।

 

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 : अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • महाराष्ट्र के देवलाली को देश का सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड चुना गया ।
  • विजयवाड़ा को सबसे स्वच्छतम राज्य/राष्ट्रीय राजधानी का पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
  • फास्टेस्ट मूवर स्टेट या नेशनल कैपिटल – चंडीगढ़ ने जीता ।
  • फास्टेज मूवर सिटीशिमोगा (कर्नाटक) को दिया गया ।
  • सफाई मित्र सुरक्षा 2022 में सर्वश्रेष्ठ शहर का पुरस्कार – तिरुपति को दिया गया ।
  • सबसे स्वच्छ कन्टोन्मेंट पुरस्कारदेवलाली को मिला .
  • साफ घाट सर्वश्रेष्ठ शहर का पुरस्कार – हरिद्वार को मिला ।

 

Summary :

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अंक का निर्धारण का पैमाना क्या था, सबसे बड़े राज्यों में छोटे राज्यों में और शहरों में पहला स्थान कौन लाया, क्रमवार क्या है किस-किस श्रेणी में बांटा गया है अपने पढ़ा । अगर आपको कुछ सुझाव देना हो तो कमेंट करके हमें साझा करें ।

 

FAQ’s

सबसे साफ घाट सर्वश्रेष्ठ का अवॉर्ड कौन जीता ?
Ans. हरिद्वार ने

केंद्र शासित प्रदेशों में पहला स्थान कौन लाया ?
Ans. अंडमान और निकोबार ने

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 का अवॉर्ड कौन जीता ?
Ans. तेलंगाना

सफाई मित्र सुरक्षा-2022 पुरस्कार किस शहर को दिया गया है ?
Ans. तिरुपति को

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कितने अंकों का था ?
Ans. 7500 अंकों

 

अन्य पढ़ें :

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022

एशिया कप 2022 करेंट अफेयर्स

error: Content is protected !!