एशिया कप 2022 करेंट अफेयर्स से सम्बंधित 30+Gk ज्ञान

एशिया कप 2022 करेंट अफेयर्स से सम्बंधित 30+Gk ज्ञान आपको यहाँ उपलबध कराया गया है एक ही जगह पे जिससे आपको याद करने में आसानी हो । आने वाले सभी एग्जाम में यहाँ से जरूर पूछा जायेगा जैसे :- SSC, Railways, BPSC, Banking, Upsc , JSSC आदि ।

एशिया कप 2022 करेंट अफेयर्स से सम्बन्धित महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी जानकारी

 

टेबल ऑफ़ कंटेंट :-

  • शुरुआत
  • एशिया कप फाइनल मैच
  • एशिया कप महत्वपूर्ण बिंदु
  • महत्वपूर्ण परीक्षा संबंधित
  • एशिया कप अब तक के चैम्पियन

 

शुरुआत

एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) की स्थापना 19 सितम्बर 1983 को की गई, ACC की पहली अध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद राव साल्वे था जो भारत का निवासी था ।

  • वर्तमान में एशियाई क्रिकेट परिषद की अध्यक्ष – जय शाह हैं ये भारत के हैं और
  • उपाध्यक्ष – पंकज खिमजी हैं जो ओमान के हैं

 

फाइनल मैच

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें श्रीलंका विजेता बना और पाकिस्तान उपविजेता बना ।

  • टॉस में पाकिस्तान टीम जीता और बॉलिंग करने का डिसाइड किया
  • इस खेल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया
  • एशिया क्रिकेट कप 2022 में विजेता टीम को 1 करोड़ 59 लाख रुपए मिले और उपविजेता टीम को 79 लाख 66 हजार रुपए ।
  • एशिया कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब वानिदु हसरंगा को मिला है जो श्रीलंका के खिलाडी है ।
  • एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब भानुका राजपक्ष ( श्रीलंका ) को दिया गया है ।

श्रीलंका टीम के कप्तान  थे – हासुन शनाका
पाकिस्तान टीम के कप्तान थे – बाबर आजम

श्रीलंका ने 2022 वाला क्रिकेट एशियाई कप खिताब जीत कर 6 वीं बार अपने नाम किया है ।

 

एशिया कप 2022 का आयोजन

  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशियाई क्रिकेट कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितम्बर 2022 तक हुआ । ये क्रिकेट एशियाई कप का 15वां संस्करण था ।
  • कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया इस गेम में ।
  • 14 वां क्रिकेट एशिया कप 2018 कहाँ खेला गया था – UAE में ।
  • 15 वां क्रिकेट एशिया कप 2022 कहाँ खेला गया – UAE में  ( ये खेल को 2020 में खेलना था पर कोरोना के चलते स्थगित करना पड़ा )  ।
  • अगला 16 वां क्रिकेट एशिया कप 2023 कहाँ खेला जायेगा – पाकिस्तान में ।
  • क्रिकेट एशिया कप 2022 का टाइटल स्पॉन्सर  DP World था ।

नोट : DP World संयुक्त अरब अमीरात का एक लॉजिस्टिक मल्टीनेशनल कंपनी है ।

 

महत्वपूर्ण परीक्षा संबंधित

क्रिकेट एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के कप्तान – रोहित शर्मा थे ।

एशिया कप 2022 के सभी टीमों के कप्तान का नाम निचे है :-

टीम कप्तान
श्रीलंका दसुन शनाका
पाकिस्तान बाबर आजम
हांगकांग निजकत खान
अफगानिस्तान मोहम्मद नबी
बांग्लादेश शाकिब अल हसन
भारत रोहित शर्मा

 

अब तक भारत ने सर्वाधिक 7 बार एशिया कप क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया है । एशिया कप को कौन सी संस्था संचालित करती है – एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा संचालित होती है पहली बार एशिया कप को 1894 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था ।

 

 

अब तक के चैम्पियन

साल
विजेता
उपविजेता
1984 भारत श्रीलंका
1986 श्रीलंका पाकिस्तान
1988 भारत श्रीलंका
1991 भारत श्रीलंका
1995 भारत श्रीलंका
1997 श्रीलंका भारत
2000 पाकिस्तान श्रीलंका
2004 श्रीलंका भारत
2008 श्रीलंका भारत
2010 भारत श्रीलंका
2012 पाकिस्तान बांग्लादेश
2014 श्रीलंका पाकिस्तान
2016 भारत बांग्लादेश
2018 भारत बांग्लादेश
2022 श्रीलंका पाकिस्तान

 

  • भारत जीत चूका है – 7 बार
  • श्रीलंका जीता है – 6 बार
  • पाकिस्तान जीता है  – 2 बार

 

FAQ’s

Q. एशिया कप 2022 का पहला गेम किनके – किनके  बिच में खेला गया ?
Ans- श्रीलंका-अफगानिस्तान के बिच

Q. क्रिकेट एशिया कप 2022 के ग्रुप A और ग्रुप B में कौन-कौन टीम थे ?
Ans- Group-A में :- इंडिया, पाकिस्तान, हांगकांग
         Group-B में :- अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश

Q. एशिया कप सर्वाधिक बार कौन-सी टीम जीती है ?
Ans- भारत 7 बार

 

अन्य पढ़ें :-

डिफेन्स करेंट अफेयर्स

error: Content is protected !!