शंघाई शिखर सम्मेलन । SCO समिट करेंट अफेयर्स

एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 । sco शिखर सम्मेलन 2022 करेंट अफेयर्स

उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में 15 से 16 सितम्बर 2022 को SCO का 22 वां संस्करण का आयोजन किया गया । इस मीटिंग, में दुनिया के आठ बड़े देशों के नेता एक साथ शामिल हुए । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शंघाई शिखर सम्मेलन में भाग लिए ।

 

शुरुआत

शंघाई सहयोग संगठन की शुरुआत कब हुई ?

इसको बनाया गया था 26 अप्रैल 1996 में उस समय इसका नाम हुआ करता था शंघाई फाइव ग्रुप क्योंकि इसको 5 देशों के द्वारा बनाया गया था । लेकिन 2001 में इसका नाम बदल दिया गया और शंघाई कोर्पोरशन रखा गया

इसको Political Organization के साथ-साथ Mutual Security Organization भी कहते हैं एक तरह से सिक्योरिटी अलाइंस भी कह सकतें हैं

SCO के ग्रुप में हेड ऑफ मिनिस्टर की मीटिंग होती है, Foreign Ministers की भी मीटिंग होती है ।

RATS के द्वारा टेररिस्ट के खिलाफ यहाँ पर कड़े कदम लिया जय वो भी SCO के द्वारा किया जाता है इसकी वजह से ये काफी Important हो जाता है

RATS का Full Form है – Regional anti-terrorist structure.

 

स्थापना

शंघाई सहयोग संगठन(SCO) की स्थापना कब हुई ?

  • इसकी स्थापना 2001 में की गई है।
  •  वर्तमान में SCO के आठ सदस्य देश हैं।
  • SCO के मुख्यालय कहाँ है – बीजिंग, चीन में ।

शंघाई-शिखर-सम्मलेन-करेंट-अफेयर्स

सदस्य देश

SCO के 8 सदस्य देश हैं –

China( चीन )
Kazakhstan( कजाकिस्तान )
Kyrgyzstan( किर्ग़िज़स्तान )
Russia( रूस )
Tajikistan( ताजीकिस्तान )
Uzbekistan( उज़बेकिस्तान )
India( भारत )
Pakistan( पाकिस्तान )

इस संगठन में

चार (4) पर्यवेक्षक राज्यों (Observer States) हैं ये देश है –

अफगानिस्तान
बेलारूस
ईरान
मंगोलिया

 

छह (6) Dialogue Partner’s देश है –

  • 1.Armenia
  • 2.Nepal
  • 3.azerbaijan
  • 4.shri lanka
  • 5.Cambodia
  • 6.Turkey

चार (4) Guest Attendances देश है –

  • 1.Asean
  • 2.Turkmenistan
  • 3.CIS
  • 4.UN

 

sco का कार्य पद्धति :

Official Language आधिकारिक भाषा क्या है – chinese(चीनी) और Russian( रुसी ) .

SCO का महासचिव (Scretary General) कौन है – झांग मिंग ।

 

भारत

भारत इस सम्मलेन में 5 वीं बार भाग ले रहा है ।

इससे पहले 2019 में किर्गिस्तान के बिश्केक में शिखर सम्मेलन के बाद यह पहला फेस-टू-फेस के साथ वार्ता होगी ।

  • 20 वां शंघाई शिखर सम्मेलन – सेंत पीटर्सबर्ग ( रूस, 2020 में )
  • 21 वां शंघाई शिखर सम्मेलन – दुशाम्बे ( ताजीकिस्तान में )
  • 23 वां शंघाई शिखर सम्मेलन – भारत में होगा ।

 

उद्देश्य

शंघाई सहयोग संगठन का उद्देश्य क्या है ?

आतंकवाद, उग्रवाद एवं अलगववाद के खिलाफ लड़ाई में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बीच समन्वय तथा बातचीत हो ।

 

निष्कर्ष : आपने क्या-क्या सीखा, क्या आपको कोई पूछे तो आप आसानी से बता सकतें हैं उस सवाल का जवाब रिकॉल करो ।

 

FAQ’s

Q. एससीओ शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans- भारत

Q. शंघाई सहयोग संगठन में कितने सदस्य देश हैं ?
Ans- 8

Q. एससीओ में भारत कब शामिल हुआ था ?
Ans- 2001 में

Q. शंघाई सहयोग संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans- बीजिंग, चीन में

error: Content is protected !!