बिहार बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कई पदों पर भर्ती (Bihar Beltron Bharti) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है । इसमें फॉर्म अप्लाई करने के लिए योग्यता 12वीं पास के साथ कंप्यूटर कोर्स रखी गई है । फॉर्म अप्लाई करने संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए पूरी पढ़ें ।
महत्वपूर्ण तिथि
Bihar Beltron Bharti Bihar Beltron Vacancy 2024 बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती
|
बिहार बेल्ट्रॉन वैकेंसी संक्षिप्त विवरण
भर्ती विभाग | बिहार बेल्ट्रॉन |
कुल रिक्तियां | आयोग के अनुसार |
पद का नाम | डाटा एंट्री ऑपरेटर |
योग्यता | 12वीं पास + कंप्यूटर कोर्स |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए + साथ में एक वर्ष का कोई भी कंप्यूटर कोर्स आवश्यक है ।
अथवा
आपने 12वीं कक्षा पास की है + बिहार कौशल विकाश मिशन द्वारा 400 घंटे की डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (DDEO) का प्रशिक्षण ले रखी हो, तो आप इसके लिए योग्य हैं ।
आयु सीमा (Age Limit)
बिहार बेल्ट्रॉन में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी आयु सीमा (Age Limit) 15 मार्च 2024 तक 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इसमें आवेदन के लिए विभिन्न वर्ग से अलग-अलग परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है ।
- बिहार राज्य के SC / ST वर्ग के लिए — 250 रूपये
- बिहार राज्य के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित महिला वर्ग के लिए — 250 रूपये
- दिव्यांगों उम्मीदवार के लिए — 250 रूपये
- Gen एवं अन्य वर्गों के लिए — 1000 रूपये
वेतनमान (Salary)
आपका बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती में चयन होने पर शुरूआती सैलरी (Bihar Beltron Salary) 15,000 से 20,000 रूपये प्रतिमाह रहने वाली है । सैलरी में हर साल 10% का इन्क्रीमेंट होता रहता है ।
पद का विवरण (Post)
इसमें निर्धारित रिक्तियां नहीं दी गई है । बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों / कार्यालयों / निकायों आदि में बिहार बेल्ट्रॉन एजेंसी के माध्यम से भरे जाने हैं ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
बिहार बेल्ट्रॉन में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आपका का चयन लिखित परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा ।
- लिखित परीक्षा : कंप्यूटर से संबंधित 60 वस्तुनिष्ठ MCQ प्रश्न होंगे ।
- टाइपिंग टेस्ट : हिंदी (Mangal Font) में 25 वर्ड पर मिनट और इंग्लिश में 30 वर्ड पर मिनट होगा ।
नोट: लिखित परीक्षा की जानकारी के लिए निचे सिलेबस देखें ।
आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)
बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन लिया जा रहा है । इसमें जॉब करने के इक्छुक है तो इनके ऑफिसियल साइट में जाके अप्लाई कर सकते हैं ।
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
बेल्ट्रॉन की तैयारी कैसे करना है ?
अगर आप बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर का फॉर्म भर दिए है, तो आपको इनकी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले इनके सिलेबस को देखें । उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें ।
इससे आप पॉइंट टू पॉइंट टॉपिक पढ़ कर तैयारी कर सकते हैं । परीक्षा में सिर्फ कंप्यूटर से प्रश्न पूछा जायेगा, जो एकदम बेसिक लेवल का रहेगा ।
Conclusion
इस लेख में हमने बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती (Bihar Beltron Bharti) के लिए आवश्यक जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक जाना । यदि आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हैं और अपना राज्य में जॉब चाहते हैं तो ये एक अच्छा मौका है कम तैयारी करके जॉब हासिल करने का ।
यदि आप फॉर्म अभी तक नहीं भरे हैं तो जल्दी से भर दें और तैयारी में लग जाएं । इसकी तैयारी के लिए आप इनके सिलेबस देख सकते हैं ।
FAQs
Q1. बेल्ट्रॉन का सैलरी कितना है ?
उत्तर- बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर की शुरूआती सैलरी 15,000 से 20,000 रूपये है ।
Q2. बिहार बेल्ट्रॉन का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर- बिहार बेल्ट्रॉन का ऑफिसियल वेबसाइट https://bsedc.bihar.gov.in है ।