इस लेख में हम बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर का सिलेबस (Bihar Beltron Syllabus) और इनके एग्जाम पैटर्न देखने वाले हैं । अगर आप बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर का फॉर्म भर दिए हैं और इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो आपको इनके सिलेबस (Beltron Syllabus) को एक बार अवश्य देखना चाहिए । कैसे आप तैयारी कर सकते हैं, इनके बारे में जानेंगे ।
इनको पूरा देखने के बाद आप :
- इनके एग्जाम पैटर्न को जानेगें ?
- इनके सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक है ये जानेंगे ?
- DEO की तैयारी के टिप्स जानेंगे ।
बिहार बेल्ट्रॉन एग्जाम पैटर्न
आपका डाटा एंट्री ऑपरेटर पद (DEO) के लिए बिहार बेल्ट्रॉन सिलेबस का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है ।
विषय | प्रश्न | अंक | समय |
कंप्यूटर | 60 | एडमिट कार्ड में होगा | 60 मिनट |
Bihar Beltron DEO एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें —
- परीक्षा में प्रश्न सिर्फ कंप्यूटर से आएगा ।
- लिखित परीक्षा में आपको 50% अंक लाना अनिवार्य है ।
- परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है ।
- लिखित परीक्षा के कुछ समय बाद ही आपका टाइपिंग टेस्ट होगा ।
- आपका टाइपिंग टेस्ट हिंदी (मंगल फॉन्ट) में 25 वर्ड पर मिनट एवं इंग्लिश में 30 वर्ड पर मिनट दोनों का टेस्ट होगा ।
बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस (Bihar Beltron Syllabus) Data Entry Operator
इसमें आपको कंप्यूटर के निम्न टॉपिक से डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा में प्रश्न देखने को मिलेगा । जो टॉपिक इस प्रकार से हैं —
#1. Basics of Computer
- Computer Organzation
- Input and Output Devices
- System Software and Application Software
- Computer Language
- Compiler and Assembler
#2. Operating System
- Elements of Windows XP
- Desktop Elements
- Locating Files and Folders
- Changing System Setting
- File Management in Windows
- Installation of Software and Hardware
#3. Basics of Word Processing
- Starting Word Program
- Word Screen Layout
- Typing Screen Objects
- Managing Documents
- Protecting and Finding Documents
- Printing Documents
#4. Formatting of Documents
- Working with text
- Formatting text
- Formatting Pragraphs
- Bulleted and Numbered Lists
- Copying and Grammar
- Page Formatting
- Creating Tables
#5. Mail Merge
- Types of document in Mail Merge
- Creating data Source
- Creating Mailing Labels
- Merging data in to Main Document
#6. Basics of Spreadsheets
- Selecting, Adding and Renaming Worksheets
- Modifying a Worksheet
- Resizing Rows and Columns
- Workbook Proctection
#7. Formatting of Worksheets
- Formatting Toolbar
- Formating Cells
- Formatting Rows and Columns
- Formatting Worksheets Using Styles
- Protect and Unproctect Worksheets
#8. Formulas, Functions and Chart
- Formulas and Functions
- Copying of Formula
- Types of Charts
- Auto Shapes and Smart Art
#9. Creating Presentation
- Creating Slides
- Slide Sorter View
- Changing Slide Layouts
- Moving Between Slides
#10. Internet
- Getting Connect to Internet
- Types of Internet Connections
- Internet Terminology
- Understanding Internet Address
- Web Broswer and Internet Services
बिहार बेल्ट्रॉन की तैयारी कैसे करें
इसकी तैयारी करने के लिए आप निचे दिए गए टिप्स को ध्यान में रखकर तैयारी कर सकते हैं । जो निम्न है —
- सबसे पहले सिलेबस को एक बार पूरा पढ़ लें ।
- फिर आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को देखें, और उनका प्रश्न का पैटर्न को समझें ।
- इसके बाद सिलेबस में दिए गए एक-एक टॉपिक को पढ़ें ।
- पूरा पढ़ने के बाद उनसे कैसे प्रश्न बन सकता है ये समझने की कोशिश करें ।
- दुबारा सिलेबस में दिए गए टॉपिक का रिवीजन करें ।
- बेहतर तैयारी के लिए इनके मौक टेस्ट लगा सकते हैं ।
- तैयारी के लिए निचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं वहां जाकर भी पढ़ सकते हैं ।
यहाँ से पढ़ें :