राजस्थान के मुख्यमंत्री की लिस्ट [CM of Rajsthan]: राष्ट्रपति शासन, शॉर्ट ट्रिक

राजस्थान के मुख्यमंत्री की लिस्ट (CM of Rajasthan) : आज हम राजस्थान के सभी मुख्यमंत्री के नाम, उनके कार्यकाल, राष्ट्रपति शासन कब लगा था । सबसे लम्बे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री कौन है? राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सहित अन्य जानकारी देखेंगे । जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है ।

cm of rajasthan

Rajasthan Chief Minister List (राजस्थान के मुख्यमंत्री की लिस्ट)

आपका पहला सवाल हो सकता है? राजस्थान में कुल कितने मुख्यमंत्री बन चुके हैं ? इसका उत्तर है — अब तक राजस्थान में कुल 14 मुख्यमंत्री बन चुके हैं । हम यहाँ नए मुख्यमंत्री (New CM of Rajasthan) के नाम भी देखेंगे । जो इस प्रकार है :—

क्र• सं• मुख्यमंत्री के नाम राष्ट्रपति शासन
1. हीरा लाल शास्त्री
2. सीएस वेंकटचारी
3. जय नारायण व्यास
4. टीका राम पालीवाल
5. मोहन लाल सुखाड़िया
राष्ट्रपति शासन
6. बरकतुल्लाह खान
7. हरी देव जोशी
राष्ट्रपति शासन
8. भैरों सिंह शेखावत
राष्ट्रपति शासन
9. जगन्नाथ पहाड़िया
10. शिव चरण माथुर
11. हीरा लाल देवपुर
राष्ट्रपति शासन
12. अशोक गहलोत
13. वसुंधरा राजे
14. भजन लाल शर्मा

कुछ महत्वूर्ण बातें :

  • प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री हैं ।
  • पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री टीका राम पालीवाल है ।
  • राजस्थान में चार बार राष्ट्रपति शासन लगा है ।
  • राजस्थान में अब तक कुल 14 मुख्यमंत्री बने हैं ।

Note: राजस्थान के किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगा था ?

  • पहली बार राजस्थान में राष्ट्रपति शासन मोहन लाल सुखाड़िया के शासन काल में लगा था ।
मुख्यमंत्री याद रखने के ट्रिक
  • राजस्थान की रेत में हीरा लाल दिखता है संकट चार, गर्मी में नारायण का टीका सुखगिया, बेकारतू हरी घास शेखावत के कहते हो । (1,2 … , 8)
  • उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर से (शिव का चरण) छूकर आना तब देवपुर होगा । (9,10,11)
  • अशोक के वंस में  भजन हर कोई गाता था ।

राजस्थान के सभी मुख्यमंत्री की लिस्ट

ऊपर आपने सभी 14 राजस्थान के मुख्यमंत्री की लिस्ट (सूचि) देख लिए हैं । लेकिन इनमें से कुछ एक से अधिक बार मुख्यमंत्री बने हैं ।

इनके कार्यकाल और कब-कब राष्ट्रपति शासन लगा था । यहाँ निचे में देखें —

क्र• सं• नाम कार्यकाल राष्ट्रपति शासन
1. हीरा लाल शास्त्री 26 जनवरी 1950 6 जनवरी 1951
2. सीएस वेंकटचारी 6 जंवाई 1951 26 अप्रैल 1951
3. जय नारायण व्यास 26 अप्रैल 1951 3 मार्च 1952
4. टीका राम पालीवाल 3 मार्च 1952 1 नवंबर 1954
5. मोहन लाल सुखाड़िया 13 नवंबर 1954 13 मार्च 1967
13 मार्च 1967 26 अप्रैल 1967 राष्ट्रपति शासन
(5)* मोहन लाल सुखाड़िया 26 अप्रैल 1967 9 जुलाई 1971
6. बरकतुल्लाह खान 9 जुलाई 1971 11 अक्टूबर 1973
7. हरी देव जोशी 11 अक्टूबर 1973 29 अप्रैल 1977
29 अप्रैल 1977 22 जून 1977 राष्ट्रपति शासन
8. भैरों सिंह शेखावत 22 जून 1977 16 फ़रवरी 1980
16 फ़रवरी 1980 6 जून 1980 राष्ट्रपति शासन
9. जगन्नाथ पहाड़िया 6 जून 1980 14 जुलाई 1981
10. शिव चरण माथुर 14 जुलाई 1981 23 फ़रवरी 1985
11. हीरा लाल देवपुर 23 फ़रवरी 1985 10 मार्च 1985
(7) हरी देव जोशी 10 मार्च 1985 20 जनवरी 1988
(10) शिव चरण माथुर 20 जनवरी 1988 4 दिसंबर 1989
(7) हरी देव जोशी 4 दिसंबर 1989 4 मार्च 1990
(8) भैरों सिंह शेखावत 4 मार्च 1990 15 दिसम्बर 1992
15 दिसम्बर 1992 4 दिसम्बर 1993 राष्ट्रपति शासन
(8) भैरों सिंह शेखावत 4 दिसम्बर 1993 1 दिसम्बर 1998
12. अशोक गहलोत 1 दिसंबर 1998 8 दिसम्बर 2003
13. वसुंधरा राजे 8 दिसम्बर 2003 12 दिसम्बर 2008
(12) अशोक गहलोत 12 दिसम्बर 2008 13 दिसम्बर 2013
(13) वसुंधरा राजे 13 दिसम्बर 2013 17 दिसम्बर 2018
(12) अशोक गहलोत 17 दिसंबर 2018 15 दिसम्बर 2023
14. भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर 2023 अब तक

याद रखने योग्य बातें :

सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री हैं —

  • मोहन लाल सुखाड़िया* : इन्होंने कुल चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किया है । मोहन लाल सुखाड़िया सबसे लम्बे समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहें हैं ।
  • इन्होंने कुल 16 वर्ष 194 दिन तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है ।

Note: हीरा लाल देवपुरा सबसे कम समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री हैं । ये मात्र 15 दिन रहे थे ।

जो 3 बार मुख्यमंत्री बने हैं —

  • हरी देव जोशी
  • भैरों सिंह शेखावत
  • अशोक गहलोत

जो 2 बार मुख्यमंत्री बने हैं —

  • वसुंधरा राजे सिंधिया : राजस्थान के प्रथम महिला मुख्यमंत्री है । ये एक मात्र महिला मुख्यमंत्री थी ।
  • शिव चरण माथुर

आपने क्या सीखा

इस पाठ में हमने राजस्थान के सभी मुख्यमंत्री के नाम के बारे में विस्तार से जाना । वे कब-कब मुख्यमंत्री बने थे । इनमें से कौन-कौन मुख्यमंत्री कितनी-कितनी बार बने हैं आदि । साथ ही हमने ये भी जाना की कब-कब राष्ट्रपति शासन लगा था ।

हम उम्मीद करते हैं आपको राजस्थान के मुख्यमंत्री की लिस्ट (CM of Rajasthan) से कुछ मदद जरूर मिला होगा ।

FAQs

राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री थे ।

राजस्थान में प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया थी ।

यह भी देखें29 राज्यों के मुख्यमंत्री कौन है

error: Content is protected !!