आरआरबी एनटीपीसी भर्ती: भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा RRB NTPC की Graduate Level और नॉन Graduate Level का विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जो कैंडिडेट फॉर्म को भरने के लिए इक्छुक हैं वो इनके लास्ट डेट, योग्यता, आयु सीमा, आदि की डिटेल्स नोटिफिकेशन में देखें और फॉर्म अप्लाई करें ।
RRB NTPC Notification 2024 आरआरबी एनटीपीसी भर्ती नोटिफिकेशन Adv. No. — 05/2024 |
|
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए :
12th वाले उम्मीदवारों के लिए :
|
|
आवेदन शुल्क (Application Fees) | आयु सीमा (Age Limit) |
|
RRB NTPC Age Limit इस प्रकार है :—
|
|
|
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility) | चयन प्रक्रिया (Selection Process) |
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में फॉर्म भरने के लिए योग्यता (RRB NTPC Qualification) है :
Note: किसी भी स्ट्रीम से (12th या ग्रेजुएट) किए हो । |
इसमें आपका चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा :
|
पद का विवरण (Post Name) |
|
12th लेवल का पोस्ट | |
|
|
ग्रेजुएट लेवल का पोस्ट | |
Note: जिस पोस्ट में Typist लिखा हुआ है, उसमें टाइपिंग टेस्ट होगा । |
|
वेतनमान (Salary)इसमें चयनित होने वाले कैंडिडेट का शुरुआती वेतन (RRB NTPC Salary) प्रतिमाह 21,700 रूपये से लेकर 35,400 रूपये के लगभग रहती है । |
आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा । इसके लिए आपको इनके ऑफिसियल साइट में जाना होगा । वहीं से आप आवेदन कर सकते हैं ।
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं :—
Apply Online | On Available (14.09.2024) |
Detailed Notification | On Available (14.09.2024) |
Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
Note:– फॉर्म भरने के इक्छुक छात्र फुल नोटिफिकेशन देखें ।
आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करें
- यदि आप आरआरबी एनटीपीसी में जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको अभी से ही तैयारी शुरू कर देना चाहिए । इसकी तैयारी के लिए इनके सिलेबस देखें और पढ़ना शुरू कर दें ।
- इसकी तैयारी के लिए आप टू द पॉइंट स्टडी मेटेरियल बनाएं और उसकी रिवीजन करें ।
- बहुत ज्यादा बुक पढ़ने से अच्छा अपना बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से क्लियर करके रखें ।
यह भी देखें — हमारे सौरमंडल के सभी 8 ग्रहों की जानकारी