आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 (RRB NTPC Notification) : लास्ट डेट

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती: भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा RRB NTPC की Graduate Level और नॉन Graduate Level का विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जो कैंडिडेट फॉर्म को भरने के लिए इक्छुक हैं वो इनके लास्ट डेट, योग्यता, आयु सीमा, आदि की डिटेल्स नोटिफिकेशन में देखें और फॉर्म अप्लाई करें ।

RRB NTPC Notification 2024

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती नोटिफिकेशन

Adv. No. — 05/2024

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए :

  • ऑनलाइन आवेदन एवं फीस जमा करने की तिथि : 14 सितम्बर 2024 से
  • फॉर्म एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)

12th वाले उम्मीदवारों के लिए :

  • ऑनलाइन आवेदन एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 21 सितम्बर 2024 से
  • फॉर्म एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 13 अक्टूबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क (Application Fees) आयु सीमा (Age Limit)
  • सभी कैंडिडेट से आवेदन शुल्क लिए जाएगा — 500 रूपये
  • सभी SC, ST, Ex-Servicemen, महिला कैंडिडेट से लिया जाएगा — 250 रूपये
RRB NTPC Age Limit इस प्रकार है :—

  • न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 36 वर्ष (इससे अधिक नहीं होनी चाहिए)
  • नोट : 400 रू एवं 250 रु CBT 1 में उपस्थित होने वाले छात्र का ही पैसा रिटर्न होगा ।
  • नोट : आयु की गणना (01-01-2025 से होगा)
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility) चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में फॉर्म भरने के लिए योग्यता (RRB NTPC Qualification) है :

  • 12th लेवल (बारहवीं पास) होना चाहिए ।
  • ग्रेजुएट लेवल (ग्रेजुएशन पास) होना चाहिए ।

Note: किसी भी स्ट्रीम से (12th या ग्रेजुएट) किए हो ।

इसमें आपका चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा :

  1. लिखित परीक्षा
    • CBT 1 (स्क्रीनिंग टेस्ट)
    • CBT 2 (फाइनल मेरिट)
  2. टाइपिंग टेस्ट (पोस्ट के अनुसार)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल जाँच

पद का विवरण (Post Name)

12th लेवल का पोस्ट
  • Commercial Cum Ticket Clerk — 2022
  • Accountants Clerk Cum टाइपिस्ट — 360
  • Junior Cleark Cum टाइपिस्ट — 990
  • Trains क्लर्क — 72
ग्रेजुएट लेवल का पोस्ट
  • Goods Train Manager — 3144
  • Chief Commercial Cum Ticket Clerk — 1736
  • Junior Accountant Assistant Cum Typist — 1507
  • Station Master — 994
  •  Senior Clerk Cum Typist — 732

Note: जिस पोस्ट में Typist लिखा हुआ है, उसमें टाइपिंग टेस्ट होगा ।

वेतनमान (Salary)

इसमें चयनित होने वाले कैंडिडेट का शुरुआती वेतन (RRB NTPC Salary) प्रतिमाह 21,700 रूपये से लेकर 35,400 रूपये के लगभग रहती है ।

आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा । इसके लिए आपको इनके ऑफिसियल साइट में जाना होगा । वहीं से आप आवेदन कर सकते हैं ।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं :—

Apply Online On Available (14.09.2024)
Detailed Notification On Available (14.09.2024)
Syllabus Click Here
Official Website Click Here

Note:– फॉर्म भरने के इक्छुक छात्र फुल नोटिफिकेशन देखें ।

आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करें

  • यदि आप आरआरबी एनटीपीसी में जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको अभी से ही तैयारी शुरू कर देना चाहिए । इसकी तैयारी के लिए इनके सिलेबस देखें और पढ़ना शुरू कर दें ।
  • इसकी तैयारी के लिए आप टू द पॉइंट स्टडी मेटेरियल बनाएं और उसकी रिवीजन करें ।
  • बहुत ज्यादा बुक पढ़ने से अच्छा अपना बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से क्लियर करके रखें ।

यह भी देखें — हमारे सौरमंडल के सभी 8 ग्रहों की जानकारी

error: Content is protected !!