बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती (DEO) 2024 : 12वीं पास, ऑनलाइन अप्लाई, Last Date

बिहार बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कई पदों पर भर्ती (Bihar Beltron Bharti) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है । इसमें फॉर्म अप्लाई करने के लिए योग्यता 12वीं पास के साथ कंप्यूटर कोर्स रखी गई है । फॉर्म अप्लाई करने संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए पूरी पढ़ें ।

बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती

महत्वपूर्ण तिथि

Bihar Beltron Bharti

Bihar Beltron Vacancy 2024

बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 20 फरवरी 2024
  • ऑनलाइन फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2024

बिहार बेल्ट्रॉन वैकेंसी संक्षिप्त विवरण

भर्ती विभाग बिहार बेल्ट्रॉन
कुल रिक्तियां आयोग के अनुसार
पद का नाम डाटा एंट्री ऑपरेटर
योग्यता 12वीं  पास + कंप्यूटर कोर्स
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए + साथ में एक वर्ष का कोई भी कंप्यूटर कोर्स आवश्यक है ।

अथवा

आपने 12वीं कक्षा पास की है + बिहार कौशल विकाश मिशन द्वारा 400 घंटे की डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (DDEO) का प्रशिक्षण ले रखी हो, तो आप इसके लिए योग्य हैं ।


आयु सीमा (Age Limit)

बिहार बेल्ट्रॉन में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी आयु सीमा (Age Limit) 15 मार्च 2024 तक 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।


आवेदन शुल्क (Application Fees)

इसमें आवेदन के लिए विभिन्न वर्ग से अलग-अलग परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है ।

  • बिहार राज्य के SC / ST वर्ग के लिए — 250 रूपये
  • बिहार राज्य के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित महिला वर्ग के लिए — 250 रूपये
  • दिव्यांगों उम्मीदवार के लिए — 250 रूपये
  • Gen एवं अन्य वर्गों के लिए — 1000 रूपये

वेतनमान (Salary)

आपका बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती में चयन होने पर शुरूआती सैलरी (Bihar Beltron Salary) 15,000 से 20,000 रूपये प्रतिमाह रहने वाली है । सैलरी में हर साल 10% का इन्क्रीमेंट होता रहता है ।


पद का विवरण (Post)

इसमें निर्धारित रिक्तियां नहीं दी गई है । बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों / कार्यालयों / निकायों आदि में बिहार बेल्ट्रॉन एजेंसी के माध्यम से भरे जाने हैं ।


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

बिहार बेल्ट्रॉन में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आपका का चयन लिखित परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा ।

  • लिखित परीक्षा : कंप्यूटर से संबंधित 60 वस्तुनिष्ठ MCQ प्रश्न होंगे ।
  • टाइपिंग टेस्ट : हिंदी (Mangal Font) में 25 वर्ड पर मिनट और इंग्लिश में 30 वर्ड पर मिनट होगा ।

नोट: लिखित परीक्षा की जानकारी के लिए निचे सिलेबस देखें ।


आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन लिया जा रहा है । इसमें जॉब करने के इक्छुक है तो इनके ऑफिसियल साइट में जाके अप्लाई कर सकते हैं ।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here
Official Website Click Here

बेल्ट्रॉन की तैयारी कैसे करना है ?

अगर आप बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर का फॉर्म भर दिए है, तो आपको इनकी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले इनके सिलेबस को देखें । उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें ।

इससे आप पॉइंट टू पॉइंट टॉपिक पढ़ कर तैयारी कर सकते हैं । परीक्षा में सिर्फ कंप्यूटर से प्रश्न पूछा जायेगा, जो एकदम बेसिक लेवल का रहेगा ।


Conclusion

इस लेख में हमने बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती (Bihar Beltron Bharti) के लिए आवश्यक जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक जाना । यदि आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हैं और अपना राज्य में जॉब चाहते हैं तो ये एक अच्छा मौका है कम तैयारी करके जॉब हासिल करने का ।

यदि आप फॉर्म अभी तक नहीं भरे हैं तो जल्दी से भर दें और तैयारी में लग जाएं । इसकी तैयारी के लिए आप इनके सिलेबस देख सकते हैं ।


FAQs

Q1. बेल्ट्रॉन का सैलरी कितना है ?

उत्तर- बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर की शुरूआती सैलरी 15,000 से 20,000 रूपये है ।

 

Q2. बिहार बेल्ट्रॉन का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

उत्तर- बिहार बेल्ट्रॉन का ऑफिसियल वेबसाइट https://bsedc.bihar.gov.in है ।

error: Content is protected !!