फिल्म फेयर पुरस्कार की शुरुआत 1954 में की गई थी। यह पुरस्कार भारत के हिंदी फिल्म के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए दिया जाता है। ये फिल्म उद्योग के क्षेत्र का एक महत्त्वपूर्ण अवार्ड्स है। जब फिल्मफेयर पुरस्कार की घोसणा हुई थी उस समय इसे ‘द क्लेर्स पुरस्कार’ के नाम से जाना जाता था। ये पुरस्कार फिल्म पत्रकार क्लेयर मेंडोंका के नाम से घोसणा हुई थी और उसी के सम्मान में ये पुरस्कार हर साल दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम 2023 के फिल्म फेयर अवार्ड लिस्ट में सभी विनर का नाम देखंगे।
यह पुरस्कार फिल्म फेयर पत्रिका द्वारा दिया जाता है। जिसमें फिल्मों से संबंधित खबरें या फिल्म इंडस्ट्रीज की तस्वीरें पत्रिका पर छपता है । इस पत्रिका का प्रथम संस्करण को 1952 में छापा गया था। इस पत्रिका का प्रकाशन द टाइम्स समूह प्रकाशित करते हैं ।
पहला फिल्म फेयर पुरस्कार कितने क्षेत्र में दिए गए थे ?
21 मार्च 1954 में पहला फिल्म फेयर पुरस्कार 5 क्षेत्रों में दिया गया था । ये पांच कैटेगरी (1) बेस्ट फिल्म, (2) बेस्ट एक्टर, (3) बेस्ट एक्ट्रेस, (4) बेस्ट डाइरेक्टर और (5) बेस्ट म्यूजिक डाइरेक्टर हैं। इन पांच कैटेगरी में ही दिया जाता था । वर्तमान में अनेक कैटेगरी में दिया जाता है।
प्रथम फिल्म फेयर अवार्ड जीतने वाले विजेता की लिस्ट
- बेस्ट फिल्म का – दो बीघा जमीन को दिया गया था
- बेस्ट एक्टर का – दिलीप कुमार को (दाग फिल्म के लिए दिया गया था)
- बेस्ट एक्ट्रेस का – मीणा कुमारी को (फिल्म- बैजू बावरा के लिए )
- बेस्ट डायरेक्टर का – बिमल रॉय को (फिल्म- दो बीघा जमीन के लिए )
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का – नौशाद (फिल्म- बैजू बावरा के लिए)
फिल्म फेयर अवार्ड्स में विजेता को क्या दिया जाता है ?
ट्रॉफी के रूप में काले रंग के एक नृत्य करते महिला की मूर्ति प्रदान की जाती है। इसे द लेडी इन ब्लैक या द ब्लैक लेडी के नाम से जाना जाता है । इस मूर्ति को एन जी पंसारे द्वारा डिजाइन किया गया है टाइम्स ऑफ़ इंडिया के कला निर्देशक वाल्टर लैंगहैमर की देखरेख में बनाया गया है।
इस साल के Filmfare Awards 2023 के विजेताओं की घोसणा 27 अप्रैल 2023 को जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेण्टर मुंबई में सम्पन हुआ। ये फिल्म फेयर का 68वां संस्करण था। 68th Filmfare Awards 2023 Winner List यहाँ निचे में दिया गया है।
फिल्म फेयर अवार्ड लिस्ट 2023 के विजेताओं की सूचि
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म – गंगूबाई काठियावाड़ी
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (बेस्ट डाइरेक्टर) – संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए )
- सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी – कृति महेश (धोलिदा, गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए )
- सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी – सुदीप चटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ Coustume – शीतल इकबाल शर्मा (गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ डायलॉग – प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए )
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – राजकुमार राव (फिल्म- बधाई दो के लिए )
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – शीबा चड्डा (बधाई दो के लिए )
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स में) – बधाई दो
- सर्वश्रेष्ठ स्टोरी – अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी (बधाई दो के लिए )
- सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक अल्बम (Best Music Album) – प्रीतम (बर्ह्मास्त्र के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ लिरिक्स (Best Lyrics) – अमिताभ भट्टाचार्य (ब्रह्मास्त्र के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक गायक – अरिजीत सिंह ( केसरिया गाने के लिए – ब्रह्मास्त्र फिल्म का)
- सर्वश्रेष्ठ आवाज डिजायनर (Best Sound Design) – बिश्वदीप दीपक चटर्जी (ब्रह्मास्त्र फिल्म के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ काल्पनिक (Best VFX) – दनेग, रेडेफिने (ब्रह्मास्त्र फिल्म के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स (Best Actor क्रिटिक्स) – संजय मिश्रा (वध फिल्म के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक (बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर) – जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्णवाल (वध फिल्म के लिए)
यहाँ ध्यान दें- वध और विक्रम वेधा अलग-अलग फिल्म का नाम है ।
- सर्वश्रेष्ठ एक्शन (Best Action) – परवेज शैख (फिल्म- विक्रम वेधा के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक गायिका – कविता सेठ (रंगीसारी के लिए – जुग-जुग जियो फिल्म का)
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – अनिल कपूर (फिल्म- जुग-जुग जियो के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता (पुरुष) – अंकुश गेडम (फिल्म- झुण्ड के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री (महिला) – एंड्रिया केविचुसा (फिल्म- अनेक के लिए)
- सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग – निनाद खानोलकर (फिल्म- एक्शन हीरो)
- स्पेशल अवार्ड्स
-
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स 2023 – प्रेम चोपड़ा को मिला है ।
- आर डी बर्मन अवार्ड्स (R D Burman Award For Upcoming Music Talent) – जहान्वी श्रीमंकर (धोलिदा गंगूबाई काठियावाड़ी)
निष्कर्ष
आपको याद दिला दूँ की आपने यहां फिल्म फेयर अवार्ड लिस्ट की सूचि देखा । प्रथम फिल्मफेयर की शुरुआत कब हुई थी और किन-किन को मिला था यह भी देखा। यह फिल्मफेयर पुरस्कार की जानकारी आपको आने वाले परीक्षाओं में मदद करेगी । यदि आप कम्पटीशन की तैयारी कर रहें हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है धन्यवाद !
Go to Home | Click Here |
FAQs
Q1. फिल्म फेयर अवार्ड की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर- फिल्म फेयर अवार्ड्स की शुरुआत 1954 ईस्वी में की गई है।
Q2. फिल्म फेयर पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर- दिलीप कुमार प्रथम फिल्म फेयर पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति थे। इनको दाग फिल्म के लिए दिया गया था ।
Q3. फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम विदेशी कौन थी?
उत्तर- नाजिया हसन
यह भी देखें :