अब तक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं : (1952-2024 तक) सभी महत्वपूर्ण तथ्य

lok sabha election result

आज हम अब तक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं इनके बारे में चर्चा करेंगे । भारत का लोकतंत्र को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है । इसमें त्रिस्तरीय चुनाव होते हैं ।

ये त्रिस्तरीय चुनाव (3 Types of Elections in India) हैं —

  1. लोकसभा
  2. विधानसभा तथा
  3. ग्राम पंचायत या नगर पंचायत ।

जनता द्वारा चुन कर भेजे गए प्रतिनिधियों से मिलकर ही लोकसभा बनी होती है, जिन्हें वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुना जाता है ।

संविधान में उल्लिखित सदन की अधिकतम क्षमता 552 सदस्यों की है, जिनमें 530 सदस्य राज्यों का तथा 20 सदस्य केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हैं और 2 सदस्य को एंग्लो-भारतीय समुदायों के प्रतिनिधित्व के लिए राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाता है ।

 

अब तक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं

भारत में 1951 से 2024 तक कुल 18 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) हो चुके हैं । अगला लोकसभा चुनाव यानि 19वीं लोकसभा चुनाव 2029 में होगा ।

यहाँ निचे अब तक हुए सभी लोकसभा चुनाव (lok sabha election result) के विस्तृत जानकारी देखें ।

 

प्रथम लोकसभा चुनाव कब हुआ था

देश में पहली बार वर्ष 1952 में लोकसभा का गठन हुआ । ऐसा पहले आम चुनावों के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद हुआ था ।

  • भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस 364 सीटों के साथ पहले लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में आई ।
  • पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बने ।

 

प्रथम लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रश्न

Q1. भारत की प्रथम लोकसभा कब आयोजित की गई थी?

उत्तर : भारत में प्रथम लोकसभा चुनाव वर्ष 1952 में हुए थे ।

 

Q2. प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था?

उत्तर : प्रथम लोकसभा का गठन वर्ष 1952 हुआ था ।

 

Q3. भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : गणेश वासुदेव मावलंकर ।

 

Q4. प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने मतदाता भारत में थे?

उत्तर : प्रथम लोकसभा चुनाव के समय मतदान का अधिकार 21 वर्ष से अधिक का था । उस समय कुल मतदाता 173,212,343 मतदाता पंजीकृत ( जम्मू कश्मीर को छोड़कर ) थे ।

 

Q5. लोकसभा के पहले आम चुनाव में 16 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर कौन सी पार्टी रही?

उत्तर : भाकपा ने कुल 16 सीटें जीती थी ।

 

दूसरे लोकसभा चुनाव

भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस (INC) वर्ष 1957 में आयोजित हुए दूसरे लोकसभा चुनावों में भी दोहराने में कामयाब रही ।

  • कांग्रेस के 490 उम्मीदवारों में से 371 सीटें जीती ।
  • पंडित जवाहर लाल नेहरू को दूसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया ।

 

तीसरी लोकसभा चुनाव

वर्ष 1962 में तीसरे लोकसभा चुनाव में 490 सीटों में से INC ने 361 सीटें जीती । जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री चुना गया था । लेकिन वर्ष 1964 में उनका निधन हो जाने के बाद, गुलजारी लाल नंदा को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया, जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री ने सफल बनाया । वर्ष 1966 में इंदिरा गाँधी ने सत्ता संभाली ।

 

चौथी लोकसभा चुनाव

वर्ष 1967 में चौथी लोकसभा के लिए चुनाव में इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 520 सीटों में से 283 सीटें जीती । कांग्रेस ने लगातार 4 बार जीत दर्ज की । इंदिरा गाँधी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनीं ।

 

पांचवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 1971 में पांचवीं लोकसभा के लिए चुनाव में इंदिरा गाँधी की पार्टी ने 518 में से 352 सीटों पर जीत दर्ज की । कांग्रेस के दूसरे दल ने मोरारजी देसाई के नेतृत्व में केवल 16 सीटें जीतीं । इंदिरा गाँधी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनी ।

  • 5वीं लोकसभा का प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी ।

 

छठी लोकसभा चुनाव

वर्ष 1977 में छठी बार लोकसभा के लिए चुनाव हुए । आपातकाल के बाद ये पहले चुनाव थे । भारतीय लोकदल ( या जनता पार्टी ) ने पहली बार कांग्रेस को हराकर इन चुनावों में जीत हासिल की ।

  • वर्ष 1974 के अंत तक में BLD का गठन किया गया, इंदिरा गाँधी के निरंकुश शासन में के विरोध में साथ पार्टियां थीं ।
  • नवगठित जनता पार्टी ने BLD चुनाव चिह्न पर 1977 का चुनाव लड़ा और स्वतंत्र भारत की पहली सरकार बनाई ।
  • इसमें जनता पार्टी के नेता मोरारजी देसाई को भारत का चौथा प्रधानमंत्री बनाया गया ।

 

छठी लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रश्न

Q1. 1977 के लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी जीती थी?

उत्तर : वर्ष 1977 के लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकदल (जनता पार्टी) ने चुनाव जीती थी ।

 

Q2. भारत में छठी लोकसभा का चुनाव कब हुआ था?

उत्तर : छठी लोकसभा का चुनाव 1977 में हुआ था ।

 

सातवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 1980 में सातवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में जनता ( एस ) के प्रयोग की विफलता के बाद, इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी करते हुए 529 सीटों में से 353 सीटें जीत ली । इंदिरा गाँधी को प्रधानमंत्री बनाया गया ।

  • इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद 31 अक्टूबर 1984 को राजीव गाँधी प्रधानमंत्री बने ।
  • वर्ष 1984 में सिख विरोधी दंगों की शुरुआत हुए । वे सिखों के खिलाफ भारत में सिखों द्वारा निर्देशित प्रोग्राम्स की एक श्रृंखला थी ।
  • जो उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा इंदिरा गाँधी की हत्या के जवाब में की गई थीं ।

 

आठवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 1984 में 8वीं लोकसभा का चुनाव हुए । राजीव गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने आठवीं लोकसभा के चुनावों में शानदार जीत हासिल की । राजीव गाँधी भारत के प्रधानमंत्री बने ।

 

नौवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 1989 में नौवीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण पहली बार त्रिशंकु सदन बना ।

  • जनता दाल ने भाजपा और वाम दलों के बहरी समर्थन से राष्ट्रिय मोर्चा सरकार बनाई ।
  • विश्वनाथ प्रताप सिंह ( वीपी सिंह ) प्रधानमंत्री बने ।

 

दशवीं लोकसभा चुनाव

दशवीं लोकसभा के लिए वर्ष 1991 के आम चुनावों तक राजीव गाँधी के हत्या कर दी गई थी । इन चुनाओं को मंडल मंदिर चुनाव भी कहा जाता था । पी वी नरसिम्हा राव ने अल्पसंख्यक सरकार का नेतृत्व किया ।

 

ग्यारहवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 1996 में ग्यारहवीं लोकसभा के लिए चुनाव में भाजपा ताकत से बढ़ी और त्रिशंकु सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी । भाजपा ने गठबंधन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह दूर नहीं जा सकी और 13 दिनों में अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री पद से त्याग-पत्र देना पड़ा ।

 

बारहवीं लोकसभा चुनाव

12वीं लोकसभा के लिए वर्ष 1998 में हुए चुनाव में 543 में से 182 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी । भाजपा ने अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ राष्ट्रिय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का गठन हुआ ।

 

तेरहवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव कारगिल युद्ध की पृष्टभूमि में हुए थे । अटल बिहारी वाजपेयी जी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी ।

 

चौदहवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 2004 में 14वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा केवल 138 सीटें ही जीत सकी ।

  • कांग्रेस ने अन्य दलों के समर्थन और वाम दलों से बाहरी समर्थन के साथ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का गठन किया ।
  • मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था ।

 

पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव

2009 में 15वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 206 सीटें जीतीं ।

  • यूपीए लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई ।
  • डॉ मनमोहन सिंह ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली ।

 

सोलहवीं लोकसभा चुनाव

वर्ष 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव हुआ जिसमें भाजपा ने 281 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया ।

  • ऐसा वर्ष 1984 के बाद यह पहली बार था जब किसी पार्टी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया ।
  • इसमें नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया ।

 

सत्रहवीं लोकसभा चुनाव

17वीं लोकसभा चुनाव 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने पूर्ण बहुमत (352 सीटें) हासिल कर ली ।

  • इसमें अकेले भाजपा ने कुल 303 सीटें लाई थी ।
  • इसमें नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया गया ।
  • ये इनका (नरेंद्र मोदी का) दूसरा कार्यकाल था ।

 

आठारहवीं लोकसभा चुनाव

2024 में हुए 18वीं लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त नहीं हुई । इसमें भारतीय जनता पार्टी ने कुल 240 सीटें प्राप्त की । वहीं कांग्रेस को मात्र 99 सीटें ही मिली ।

  • BJP की नेतृत्व वाली NDA ने TDP और JDU तथा अन्य दलों के साथ गठबंधन की सरकार बनाई ।
  • इसमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया गया ।

 

उन्नीसवीं लोकसभा चुनाव

नोट : 19वीं लोकसभा चुनाव 2029 में होगा ।

 

चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य :

Q1. अगला लोकसभा चुनाव कब है?

उत्तर : भारत में अगला लोकसभा चुनाव यानि 19वीं लोकसभा चुनाव 2029 में होगा ।

 

Q2. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी है?

उत्तर : लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 552 है ।

 

Q3. अब तक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं?

उत्तर : भारत में अब तक 18 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं । वर्ष 2029 में उन्नीसवीं लोकसभा का चुनाव होगा ।

 

Q4. वर्तमान में भारत में कौन सी लोकसभा चल रही है?

उत्तर : 2024 लोकसभा चुनाव के अनुसार वर्तमान में 18वीं लोकसभा चल रही है ।

 

इस लेख में हमने अब तक के हुए सभी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha General Election Held in India till date) के बारे में जाना । उम्मीद है यह जानकारी आपको बहुत मदद करेगी । क्योंकि आने वाले एग्जाम में अब तक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं इनसे प्रश्न देखने को जरूर मिलेगी, धन्यवाद ।

 

यह भी देखें : भारत के पड़ोसी देशों से संबंध

error: Content is protected !!