बीएसएफ हेड कांस्टेबल सिलेबस (BSF ASI & HC), बॉर्डर सिक्यूरिटी फाॅर्स में जाना चाहते हैं तो अवश्य देखें

bsf head constable syllabus

क्या आप ASI या BSF की तैयारी कर रहे हैं । यदि हाँ, तो अभी बीएसएफ हेड कांस्टेबल या एएसआई का सिलेबस को देखें । इस लेख में हम ASI और BSF (Head Constable) के एग्जाम पैटर्न एवं डिटेल्स सिलेबस के बारे में चर्चा करेंगे ।

बीएसएफ एग्जाम पैटर्न (BSF Exam Pattern)

BSF ASI और Head Constable का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है —

विषय प्रश्न अंक समय
हिंदी / इंग्लिश भाषा 20 20 1 घंटा 40 मिनट
रीजनिंग 20 20
अंकगणित 20 20
क्लेरिकल एप्टीटुड 20 20
बेसिक कंप्यूटर 20 20
Total 100 100 1 घंटा 40 मिनट

बीएसएफ ASI & HC एग्जाम में जुड़ी महत्वपूर्ण बातें :

  • परीक्षा में प्रश्न हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में रहेंगे ।
  • इसमें कुल 100 प्रश्न प्रश्न पूछे जायेंगे जो 100 अंकों के होंगे ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा ।
  • गलत उत्तर से संबंधित अन्य जानकारी एडमिट कार्ड में दे दिया जायेगा ।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल सिलेबस इन हिंदी (BSF Head Constable Syllabus in Hindi)

English Hindi
  • Fill in the Blank
  • Spot the error
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Homonyms
  • Miss-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Narration
  • Comprehension Passage
  • One word substitution
  • Close Passage
  • Miscellaneous
  • लिंग
  • वचन
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • क्रिया विशेषण
  • समास
  • विलोम शब्द
  • तत्सम-तद्भव
  • प्रत्यय एवं उपसर्ग
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • अलंकार
  • समानार्थी शब्द
  • कारक
  • हिंदी भाषा में पुरस्कार
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं इत्यादि ।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल रीजनिंग (BSF Head Constable General Intelligence)

  • समरूपता (Analogies)
  • Series Completion Test (श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण)
  • Coding-Decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)
  • Direction Sense Test (दिशा ज्ञान परीक्षण)
  • Blood Relation (रक्त संबंध)
  • Probles based on Alphabat (वर्णमाला पर आधारित प्रश्न)
  • Time sequence test (समय क्रम परीक्षण)
  • Venn Diagram and chart type test (वेन आरेख और चार्ट सदृश्य
  • परीक्षण)
  • Mathematical ability test (गणितीय योग्यता परीक्षण)
  • Arranging in order (क्रम में व्यवस्थित करना)
  •  Relationship and Analogy Test (संबंध व आंशिक समानता परीक्षण)
  • Spotting out the Dissimilar (आसमान को चिन्हित करना)
  • Analogies (समरूपता)
  • Similarities (समानता)
  • Differences (भिन्नता)
  • Space visualization (खाली स्थान भरना)
  • Problem solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analysis judgement (विश्लेषण निर्णय)
  • Decision making (निर्णायक क्षमता)
  • Visual memory (दृश्य स्मृति)
  • Discrimination (विभेदन क्षमता)
  • Observation (पर्यवेक्षण)
  • Relationship (संबंध)
  • Concepts (अवधारणा)
  • Arithmetical reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Verbal and figure classification (शब्द और आकृति वर्गीकरण)
  • Arithmetical Number series (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)

ASI & BSF हेड कांस्टेबल न्यूमेरिकल एप्टीटुड (Maths)

  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Simplification (सरलीकरण)
  • Decimals and Fraction (दशमलव और भिन्न)
  • HCF and LCM (महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तक)
  • Raion and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Partnership (भागीदारी)
  • Average (औसत)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)

BSF ASI & Head Constable Syllabus – Clerical Aptitude

इसमें क्लर्क से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है कि कैसे आप किसी भी दिए गए विषय (Data) से मिस्टेक (गलती) को पकड़ पाते हैं या नहीं ।

  • Alphabetic Filing
  • Attention to detail
  • Data checking
  • Comparison ability
  • Spelling chechking
  • Errors spotting and other miscellaneous issues related to aptitude of clerk.

ASI & BSF हेड कांस्टेबल सिलेबस – Computer Knowledge

नोट : कंप्यूटर के इस सेक्शन में दिए गए लिंक से जाकर अपना बेसिक क्लियर कर लें ।


टॉपर स्टडी टिप्स

  • पिछले 2-3 सालों के BSF & ASI के प्रश्न पत्र को हल करें ।
  • उनका एनालिसिस करें, जिसमें कमजोर हैं उनको मजबूत बनाएं ।
  • रोज जितना हो सके उतना मॉक टेस्ट लगाएं ।
  • जिस विषय में वीक हैं, उस विषय में थोड़ा ज्यादा समय दें ।
  • समय-समय पर सभी विषयों की रिवीजन करना भी जरुरी है ।
error: Content is protected !!