उन तमाम ग्रेजुएट छात्र-छात्रों के लिए खुशखबरी है जो बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं । IBPS ने ग्रामीण बैंकों के सभी रिक्तियां को भरने के लिए आईबीपीएस आरआरबी भर्ती (IBPS RRB Bharti) के लिए कुल 9995 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है । इनके ऑनलाइन अप्लाई डेट, एग्जाम डेट या Age Limit इत्यादि की जानकारी के लिए देखें ।
महत्वपूर्ण तिथि
IBPS RRB Notification 2024 आईबीपीएस आरआरबी भर्ती IBPS RRB Vacancy
|
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती संक्षिप्त विवरण
भर्ती विभाग | ग्रामीण बैंक |
कुल रिक्तियां | 9995 |
पद का नाम | असिस्टेंट / ऑफिसर |
योग्यता | ग्रेजुएशन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
आईबीपीएस आरआरबी का फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (IBPS Qualification Eligibility) मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समक्ष की डिग्री होनी चाहिए ।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट से एप्लीकेशन फीस के रूप में निम्नलिखित शुल्क लिया जायेगा —
पोस्ट | कैटेगरी | फीस |
Office Asistants | SC/ST/PwBD/ESM के लिए | 175 रुपया |
बाकि सभी वर्गों के लिए | 850 रुपया | |
Officer (Scale I, II & III) | SC/ST/PwBD/ESM के लिए | 175 रुपया |
बाकि सभी वर्गों के लिए | 850 रुपया |
आयु सीमा (Age Limit)
IBPS RRB में आवेदन के लिए पोस्ट के अनुसार न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है । इसमें आवेदन के लिए आपका उम्र इनके बीच में होनी चाहिए तभी आप इसके लिए एलिजिबए होंगे ।
आईबीपीएस आरआरबी की उम्र सीमा (ibps age limit) पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है ।
UR/EWS उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा (ibps age limit for general) निम्न है :
- Office assistants पद के लिए — 18 से 28 वर्ष ।
- Officer scale-I पद के लिए — 18 से 30 वर्ष ।
- Officer scale-II पद के लिए — 21 से 32 वर्ष ।
- Officer scale-III पद के लिए — 21 से 40 वर्ष ।
नोट : बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमानुसार छूट दिया जायेगा ।
IBPS Age Relaxation (उम्र में छूट)
|
वेतन (Salary)
इसमें चयनित उम्मीदवारों की प्रतिमाह वेतन Office Assistants के लिए बेसिक सैलरी 19900 रूपये होती है । वहीं Officer Scale I, II या III के लिए सैलरी 47990 रूपये के लगभग होती है ।
इसके अतिरिक्त इसमें अनेक प्रकार के भत्ता, रेंट इत्यादि की फैसिलिटी भी दिया जाता है ।
पद का विवरण (Post)
IBPS की तरफ से भारत के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में कैंडिडेट को भरने के लिए आईबीपीएस आरआरबी भर्ती की कुल 9995 पदों पर वैकंसी निकली है ।
S.N. | Post Name | Seat |
1. | Office Assistant (Multipurpose) | 5585 |
2. | Officer Scale-I | 3499 |
3. | (General Banking) Officer Scale-II | 496 |
4. | Officer Scale-II (Agriculture) | 70 |
5. | Officer Scale-II (IT) | 90 |
6. | (CA) Officer Scale-II | 60 |
7. | Officer Scale-III | 129 |
8. | Officer Scale-II (Law) | 30 |
9. | (TM) Officer Scale-II | 21 |
10. | Officer Scale-II (Markiting Officer) | 11 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
ग्रामीण बैंक में कैंडिडेट का चयन 2 स्टेज लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा । जो निम्न है —
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
नोट : कुछ पोस्ट में लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू (Officer Scale I, II & III में) के आधार पर चयन होगा ।
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है —
प्रारम्भिक परीक्षा :
- इसमें दो विषयों की परीक्षा होगी जो क्वालीफाइंग नेचर की होगी ।
मुख्य परीक्षा :
- इसमें कुल पांच विषय से प्रश्न पूछा जायेगा । नोट : इसकी सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में देखें ।
आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)
इसमें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । बैंक के क्षेत्र में जाने वाले इक्छुक छात्र इनके ऑफिसियल साईट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं । अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य देखें ।
यहाँ निचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं —
Apply Online | Office Assistants || Officer Scale I, II, II |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Officail Website | Click Here |
तैयारी (Preparation)
अगर आप बैंक में जॉब करने की सपना देख रहें हैं तो उस सपने को साकार करने के लिए इसकी तैयारी भी करनी होगी । इसके लिए आप पहले इनके सिलेबस देखें और तैयारी शुरू कर दें । सिलेबस देखने के लिए ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके एक बार अवश्य देखें यदि तैयारी करना चाह रहे हैं तो ।