आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 : योग्यता स्नातक, Age Limit, अप्लाई डेट

उन तमाम ग्रेजुएट छात्र-छात्रों के लिए खुशखबरी है जो बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं । IBPS ने ग्रामीण बैंकों के सभी रिक्तियां को भरने के लिए आईबीपीएस आरआरबी भर्ती (IBPS RRB Bharti) के लिए कुल 9995 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है । इनके ऑनलाइन अप्लाई डेट, एग्जाम डेट या Age Limit इत्यादि की जानकारी के लिए देखें ।

ibps rrb bharti

महत्वपूर्ण तिथि

IBPS RRB Notification 2024

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती

IBPS RRB Vacancy

  • ऑनलाइन अप्लाई की तिथि : 7 जून 2024 से 27 जून 2024
  • फॉर्म एडिट एवं फीस भरने की तिथि : 7 जून 2024 से 27 जून 2024
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : जुलाई / अगस्त 2024
  • प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि : अगस्त 2024
  • मुख्य परीक्षा की तिथि : सितम्बर / अक्टूबर 2024
  • रिजल्ट की घोषणा : अक्टूबर 2024
  • इंटरव्यू कॉल लेटर (Officer scale I, II & III) : अक्टूबर / नवंबर 2024
  • इंटरव्यू होने की तिथि : नवंबर 2024
  • सीट अलॉटमेंट की तिथि : जनवरी 2024

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती विभाग ग्रामीण बैंक
कुल रिक्तियां 9995
पद का नाम असिस्टेंट / ऑफिसर
योग्यता ग्रेजुएशन
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

आईबीपीएस आरआरबी का फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (IBPS Qualification Eligibility) मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समक्ष की डिग्री होनी चाहिए ।


आवेदन शुल्क (Application Fee)

इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट से एप्लीकेशन फीस के रूप में निम्नलिखित शुल्क लिया जायेगा —

पोस्ट कैटेगरी फीस
Office Asistants SC/ST/PwBD/ESM के लिए 175 रुपया
बाकि सभी वर्गों के लिए 850 रुपया
Officer (Scale I, II & III) SC/ST/PwBD/ESM के लिए 175 रुपया
बाकि सभी वर्गों के लिए 850 रुपया

आयु सीमा (Age Limit)

IBPS RRB में आवेदन के लिए पोस्ट के अनुसार न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है । इसमें आवेदन के लिए आपका उम्र इनके बीच में होनी चाहिए तभी आप इसके लिए एलिजिबए होंगे ।

आईबीपीएस आरआरबी की उम्र सीमा (ibps age limit) पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है ।

UR/EWS उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा (ibps age limit for general) निम्न है :

  • Office assistants पद के लिए  — 18 से 28 वर्ष
  • Officer scale-I पद के लिए  — 18 से 30 वर्ष
  • Officer scale-II पद के लिए  — 21 से 32 वर्ष
  • Officer scale-III पद के लिए  — 21 से 40 वर्ष

नोट : बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमानुसार छूट दिया जायेगा ।

IBPS Age Relaxation (उम्र में छूट)

  • उम्र की गणना : 1 जून 2024 से की जाएगी ।
  • SC/ST उम्मीदवार को 5 साल और OBC उम्मीदवार को 3 साल की छूट दी जाएगी ।

वेतन (Salary)

इसमें चयनित उम्मीदवारों की प्रतिमाह वेतन Office Assistants के लिए बेसिक सैलरी 19900 रूपये होती है । वहीं Officer Scale I, II या III के लिए सैलरी 47990 रूपये के लगभग होती है ।

इसके अतिरिक्त इसमें अनेक प्रकार के भत्ता, रेंट इत्यादि की फैसिलिटी भी दिया जाता है ।


पद का विवरण (Post)

IBPS की तरफ से भारत के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में कैंडिडेट को भरने के लिए आईबीपीएस आरआरबी भर्ती की कुल 9995 पदों पर वैकंसी निकली है ।

S.N. Post Name Seat
1. Office Assistant (Multipurpose) 5585
2. Officer Scale-I 3499
3. (General Banking) Officer Scale-II 496
4. Officer Scale-II (Agriculture) 70
5. Officer Scale-II (IT) 90
6. (CA) Officer Scale-II 60
7. Officer Scale-III 129
8. Officer Scale-II (Law) 30
9. (TM) Officer Scale-II 21
10. Officer Scale-II (Markiting Officer) 11

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

ग्रामीण बैंक में कैंडिडेट का चयन 2 स्टेज लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा । जो निम्न है —

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा

नोट : कुछ पोस्ट में लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू (Officer Scale I, II & III में) के आधार पर चयन होगा ।


एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है —

प्रारम्भिक परीक्षा :

  • इसमें दो विषयों की परीक्षा होगी जो क्वालीफाइंग नेचर की होगी ।

मुख्य परीक्षा :

  • इसमें कुल पांच विषय से प्रश्न पूछा जायेगा । नोट : इसकी सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में देखें ।

आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

इसमें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । बैंक के क्षेत्र में जाने वाले इक्छुक छात्र इनके ऑफिसियल साईट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं । अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य देखें ।

यहाँ निचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं —

Apply Online Office Assistants || Officer Scale I, II, II
Notification Click Here
Syllabus Click Here
Officail Website Click Here

तैयारी (Preparation)

अगर आप बैंक में जॉब करने की सपना देख रहें हैं तो उस सपने को साकार करने के लिए इसकी तैयारी भी करनी होगी । इसके लिए आप पहले इनके सिलेबस देखें और तैयारी शुरू कर दें । सिलेबस देखने के लिए ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके एक बार अवश्य देखें यदि तैयारी करना चाह रहे हैं तो ।

error: Content is protected !!