सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह | ब्रह्माण्ड | दुग्ध मेखला | सभी 8 ग्रहों की जानकारी

आज के इस लेख में हम ब्रह्माण्ड का रहस्य, सौर परिवार, दुग्ध मेखला, उपग्रहों, तारों का समूह, सौरमंडल के सभी 8 ग्रहों और सौरमंडल के सबसे बड़ा ग्रह की पूरी जानकारी दिया हूँ। इस लेख में मैंने आपको पूरी विस्तार से आने वाले एग्जाम के Prespective से बताया हूँ।

यदि ग्रहों के बारे में जानने की आपकी रूचि है, तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होगी ।

 

ब्रह्माण्ड (Universe)

ब्रह्मांड का व्याख्या करने वाले प्रमुख वैज्ञानिक :

140 ई. में क्लाडियस टॉल्मी मिस्र ( यूनान ) के निवासी थे । इन्होंने सबसे पहले दिया :

  • 👉 पृथ्वी,  ब्राह्मण के केंद्र में और सूर्य एवं अन्य ग्रह इसके परिक्रमा करते हैं । 

1543 ई. कोपरनिकस पोलैंड का निवासी था सूर्य केंद्रित सिद्धांत दिया :

  • 👉 इसके अनुसार सूर्य केंद्र के ब्रह्माण्ड में है और अन्य ग्रह इसके परिक्रमा करते हैं । 

1805 ईस्वी में विलियम हरसेल जो ब्रिटेन का रहने वाला था :

  • 👉इसके अनुसार सौर परिवार, आकाशगंगा जिसको गैलेक्सी (Galaxy) बोलते हैं का अंश मात्र है ।

ब्रह्माण्ड

अब यहां आपके मन में सवाल आ रहा होगा आकाशगंगा क्या है। तो अब यहाँ से आप आसानी से याद रख सकोगे।

  • 100  अरब तारों के समूह को आकाशगंगा कहते हैं और
  • 100 अरब आकाशगंगा के समूह को ब्राह्मण कहा जाता है ।

 

अब यहां आपके मन में और एक सवाल आ रहा होगा कि हम किस आकाशगंगा में रहते हैं :

👉 हम जिस अकाशगंगा में रखते हैं। उसका नाम दुग्ध मेखला (Milky Way) है। दुग्ध मेखला का आकार सर्पीलाकार (Spiral) है ।

और हमारी आकाशगंगा से सबसे नजदीकी आकाशगंगा एंड्रोमेडा है ।

 

दुग्ध मेखला ( Milky Way )

MilkyWay

दुग्ध मेखला क्या है ?

  • यहां दुग्ध मेखला 100 अरब तारा के समूह को दुग्ध मेखला कहते हैं।
  • सूर्य से सबसे नजदीक तारा कौन-सा है ?
  • सूर्य के सबसे नजदीक तारा प्रॉक्सिमा सेंचुरी है ।
  • और सबसे चमकीला तारा साइरस है। जिसको डॉग स्टार भी कहते हैं ।
  • सबसे चमकीला तारा साईरस है और सबसे कम गर्म तारा ओरियन नेबुला है ।

 

सौर परिवार (Solar Family)

सौर-परिवार

सौर परिवार किसे कहते हैं ?

सूर्य और इसके चारों ओर परिक्रमा करने वाले ग्रह, उपग्रह, धूमकेतु, उल्कापिंड और क्षुद्र ग्रह कि समूह को सौर परिवार कहा जाता है ।

 

सूर्य

सौर परिवार का मुखिया कौन है ?

सूर्य सौर परिवार का मुखिया है ।

इसमें ऊर्जा का स्रोत : नाभिकीय संलयन ( H → He ) के द्वारा होता है ।

👉 संघटक :

  • H → 71%
  • He → 26.5%
  • other → 2.5%

सूर्य एक तारा है । क्योंकि इनका अपना प्रकाश है ।

  • सूर्य के बाहरी तापमान (Corona) → 6000 डिग्री सेल्सियस है ।
  • सूर्य के केंद्र का तापमान (Center) → 5 बिलियन डिग्री सेल्सियस है ।
  • सूर्य की आयु लगभग → 5 मिलीयन ईयर्स है।
  • सूर्य ग्रहण क्यों लगता है

 

सूर्य भी अपने अक्ष में घूमता है । इसका घूर्णन (रोटेशन) Anticlockwise होता है। सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 16 सेकंड या 496 सेकंड लगता है । क्या आप जानते हैं सूर्य ग्रहण क्यों होता है

 

उपसौर और अपसौर क्या है ?

सौरमंडल

अपसौर (Apehelian)

अपसौर क्या है ?

सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी को अपसौर कहते हैं। अपसौर की घटना 4 जुलाई को होता है ।

 

उपसौर (Prehelian)

उपसौर क्या है ?

सूर्य और पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी को उपसौर कहते हैं। उपसौर की घटना 3 जनवरी को होती है ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

अपसौर और उपसौर को मिलाने वाले काल्पनिक रेखा को एपिसाइड लाइन कहते हैं ।

 

प्रकाश वर्ष क्या है ?

प्रकाश वर्ष (Light Year) सूर्य के प्रकाश द्वारा 1 वर्ष में तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं ।

  • एक प्रकाश वर्ष बराबर 9.46×1012 किलोमीटर होते हैं ।
  • एक प्रकाश वर्ष में 9.46×1015 मीटर होते हैं ।

👉 दूरी का इकाई  = प्रकाश वर्ष है ।
👉 सबसे बड़ी दूरी की इकाई = पारशेक (Parsec) है ।

  • 1 पारशेक बराबर 3.26×108 प्रकाश वर्ष होता है ।

 

ग्रह (Planets)

वह आकाशीय पिंड जो सूर्य या किसी तारे के चारों ओर परिक्रमा करता है, उसे ग्रह कहते हैं ।

यह सूर्य के चारों और अपने पथ पर घूमता है ।

इसमें अपना प्रकाश नहीं होता है एवं केंद्रवर्ती तारे से प्रकाशित होता है ।
Eg.- Earth, Mercury, Venus, Saturn etc.

 

उपग्रह (Satellite)

ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करता है उसे उपग्रह कहतें हैं ।

इसमें भी अपना प्रकाश नहीं होता है ।

Eg.- Moon, Fobos, Dimos etc.

 

धूमकेतु (Comets)

  • सूर्य के प्रकाश से काफी दूरी में ठंडे क्षेत्र में गैसों का गोला होता है ।
  • सूर्य के प्रकाश में आने पर सूर्य की ओर खींचा जाता है ।
  • यह सूर्य के नजदीक आने पर प्रजवलित हो जाता है और जलता हुआ सूर्य में विलीन हो जाता है ।
  • इसके सिरे को Coma एवं पिछली भाग को Tail कहा जाता है ।
  • एक हैली धुमकेतु जो प्रत्येक 76 वर्षों के बाद दिखाई देता है ।
  • यह अंतिम बार 1986 में दिखा था एवं अगली बार 2062 में दिखेगा ।

 

उल्का पिंड

उल्का पिंड किसे कहते हैं ?

  • यह ब्राह्मण का सबसे सूक्ष्म कण  है और ये गैस एवं धूलकण से निर्मित होता है ।
  • उल्का पिंड पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में आने पर पृथ्वी की ओर खींचा जाता है। जिसके कारण पृथ्वी पर स्थित धूल कण के घर्षण से यह प्रज्वलित हो जाता है ।
  • यह उल्का पिंड आयन मंडल में जल कर राख हो जाता है। या यह कभी कभी जलता हुआ पृथ्वी पर गिरता है, और कभी पृथ्वी पर गिरने से पहले जलकर समाप्त हो जाता है ।

👉 इस घटना को ही तारों का टूटना या शूटिंग स्टार कहा जाता है ।

 

क्षुद्रग्रह (Asteroids)

इसकी उत्पत्ति ग्रहों के विस्फोट से हुआ है । यह मंगल और बृहस्पति ग्रह के मध्य होता है ।

 

सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का क्रम

हमारे सौरमंडल में कुल 8 ग्रह हैं ।

सौरमंडल-का-चित्र

  • यहां सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का क्रम है : बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण हैं।

 

सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?

उत्तर : हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है ।

 

महत्वपूर्ण तथ्य :

  1. बुध एवं शुक्र → में एक भी उपग्रह नहीं है ।
  2. यूरेनस एवं वीनस → उल्टा घूमने वाला ग्रह ( पूर्व से पश्चिम ) है ।
  3. Saturn एवं Uranus → में वलय पाया जाता है जिसको रिंग बोलते हैं ।
  4. Saturn (शनि) सबसे कम घनत्व (Density) वाला ग्रह है जबकि Venus सर्वाधिक घनत्व (Density) वाला ग्रह है ।

आकार के अनुसार ग्रहों का क्रम

हमारे सौरमंडल में ग्रहों को दो भागों में बांटा गया है :

👉 पहला पार्थिव ग्रह या आंतरिक ग्रह के नाम से जानते हैं ।
👉 दूसरा जोभियन ग्रह या बाह्य ग्रह के नाम से जाना जाता है।

  • सौरमंडल के पार्थिव ग्रह या आंतरिक ग्रह के नाम बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल ग्रह है। पार्थिव ग्रहों की संख्या 4 है ।
  • बाह्य ग्रह का नाम बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण ग्रह है। बाह्य ग्रहों की संख्या भी 4 है।

 

बुध ग्रह (Mercury)

बुध सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह है ।

  • पृथ्वी से इस ग्रह को संध्या काल में ही देखा जा सकता है ।
  • सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह बुध है । यह सूर्य का चक्कर 88 दिनों में पूरा करता है ।
  • इसकी कोई उपग्रह नहीं है ।
  • यह पृथ्वी के बाद सर्वाधिक सघन वातावरण वाला ग्रह है ।
  • बुध की कक्षा में अभी तक एकमात्र मिशन ” मेरियन-10 ” मिशन है जो बुध कक्षा तक पंहुचा है । बुध का गुरुत्वाकर्षण, पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का 38% है ।
  • बुध पर एक दिन-रात 175.97 पृथ्वी के दिनों के बराबर होता है और बुध को सूर्य की चक्कर ( परिभ्रमण ) लगाने में 88 दिन का समय लगता है ।

 

महत्त्वपूर्ण बिंदु :

  • बुध ग्रह को वाणिज्य का देवता के नाम से भी जाना जाता है ।
  • बुध की व्यास → 4879 Km है ।
  • इसकी द्रव्यमान  → 5.5% पृथ्वी का है ।
  • परिभ्रमण काल → 88 दिन है ।
  • बुध ग्रह का तापमान → -173 से 427 डिग्री सेल्सियस तक होता है ।
  • इस कारण से रात में बर्फ जम जाता है और दिन में बहुत गर्म हो जाता है।
  • बुध का कोई उपग्रह नहीं है ।

 

शुक्र ग्रह

सूर्य से दूरी के अनुसार शुक्र दूसरा ग्रह है ।

  • पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह शुक्र है । शुक्र ग्रह को भोर का तारा भी कहते हैं ।
  • शुक्र ग्रह सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है । सघन वातावरण की उपस्थिति तथा ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण यहाँ पर सबसे ज्यादा गर्म रहता है । यहां पर बालू की मात्रा 90-95% तक है ।
  • यह तीसरा चमकीला ग्रह है । शुक्र को पृथ्वी का बहन कहते हैं ।
  • शुक्र को पृथ्वी का जुड़वां ग्रह के नाम से भी जाना जाता है और इसे प्यार की देवी भी कहते हैं ।
  • शुक्र को पृथ्वी का जुड़वां ग्रह कहा जाता है, क्योंकि शुक्र और पृथ्वी का आकार तथा द्रव्यमान में समानता होने के कारण इसको जुड़वां ग्रह या पृथ्वी की बहन बोला जाता है ।
  • ये उल्टा घूमने वाला ग्रह है ( पूर्व से पश्चिम की ओर ) ।
  • शुक्र पर एक दिन पृथ्वी के 117 दिनों के बराबर होता है ।
  • यह अपने अक्ष पर 243 दिनों में एक बार घूमता है, जबकि सूर्य के एक चक्क्रर में इसे 225 दिनों का समय लगता है ।
  • शुक्र के सतह पर लगभग 1000 से भी अधिक ज्वालामुखी है ।
  • शुक्र की सतह का सबसे ऊँची स्थान का नाम मैक्सवेल माउंटेंस है, जो 8.8 Km ऊँचा है । ये पृथ्वी पर स्थित माउन्ट एवरेस्ट की ऊंचाई के समान है ।

 

महत्त्वपूर्ण बिंदु :

  • इसके व्यास  → 12104 Km है ।
  • द्रव्यमान → 7.87×1024 Kg ( पृथ्वी का 81.5% ) है ।
  • परिक्रमण काल सूर्य का → 225 दिन
  • शुक्र ग्रह का तापमान → 462°C तक रहता है ।
  • दिन → 243 पृथ्वी दिवस
  • वर्ष  → 225 पृथ्वी दिवस
  • त्रिज्या  → 6052 Km है ।
  • शुक्र का कोई उपग्रह नहीं है ।
  • भोर का तारा – शुक्र
  • साँझ का तारा – शुक्र

👉शुक्र को सौंदर्य की देवी कहते हैं ।

 

पृथ्वी ग्रह

पृथ्वी ग्रह

सूर्य से दूरी के अनुसार पृथ्वी तीसरा ग्रह है ।

पृथ्वी के एक उपग्रह चन्द्रमा है ।

  • इसे नीला ग्रह कहते हैं । पृथ्वी को नीला ग्रह इसलिए कहा जाता है क्योंकि पृथ्वी पर तीन चौथाई भाग पर पानी है, जिस कारण से पृथ्वी अंतरिक्ष से देखने पर नीला दिखाई देता है ।
  • सौरमंडल का एकमात्र ग्रह जहाँ जीवन है । इस ग्रह का नाम किसी ग्रीक/रोमन देवी-देवताओं के नाम पर नहीं है । सर्वाधिक सघन ग्रह है ।
  • हमारे पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुका हुआ है ।
  • पृथ्वी पर एक दिन-रात 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकंड तथा 1 वर्ष में 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकंड का होता है । 

 

पृथ्वी के दो प्रकार के गति हैं :-

  1. घूर्णन गति → जिससे दिन-रात होता है .
  2. परिक्रमण गति → इससे ऋतू परिवर्तन होता है .

नोट :- गति का सिद्धांत कैप्लर ने दिया है ।

  • पृथ्वी के वातावरण में 78% नाइट्रोजन गैस, 21% ऑक्सीजन गैस तथा 1% अन्य गैस हैं ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • पृथ्वी के दो व्यास हैं :
    • पृथ्वी का विषुवतीय व्यास → 12756 किलोमीटर है दूसरा
    • पृथ्वी का धुर्वीय व्यास → 12714 किलोमीटर है ।
  • पृथ्वी का द्रव्यमान → 5.97×1024 किलोग्राम है ।
  • त्रिज्या → 6391 किलोमीटर है ।
  • पृथ्वी पर तापमान लगभग -88 डिग्री से 58 डिग्री के आसपास रहता है ।
  • दिन → 24 घंटे का होता है ।
  • 1 वर्ष → 365 दिन होता है ।

 

चन्द्रमा

  • चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है ।
  • ये पृथ्वी की परिक्रमा एक निश्चित कक्षा में करता है । चन्द्रमा पर पहला मानव रहित मिशन को 1959 ईस्वी में तथा पहला मानव मिशन 1969 में भेजा गया था ।
  • चन्द्रमा पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति निल आर्मस्ट्रांग था । चन्द्रमा पर अब तक कुल 12 लोग पहुँच चुके हैं ।
  • पृथ्वी पर ज्वार-भाटा चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के कारण होता है ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • चन्द्रमा का व्यास 3475 किलोमीटर है और चन्द्रमा का द्रव्यमान 7.35×1022 किलोग्राम है ।
  • पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी 384400 किलोमीटर है ।
  • इसकी परिभ्रमण काल 27.3 दिन है ।
  • चन्द्रमा का तापमान – 233 डिग्री सेल्सियस से 1232 डिग्री सेल्सियस तक होती है ।

 

मंगल ग्रह

मंगल ग्रह

मंगल ग्रह क्या है ?

सूर्य से दूरी के अनुसार मंगल चौथा ग्रह है ।

  • मंगल ग्रह पृथ्वी से औसत 22.5 करोड़ किलोमीटर दूर है । ये दूरी घटते-बढ़ती रहती है ।
  • ये अपने अक्ष पर घूमने के कारण दूरियां कम-ज्यादा होती रहती है ।
  • इसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है । मंगल ग्रह की सतह पर लाल रंग है, उस पर मौजूद आयरन ऑक्साइड के कारण लाल है ।

 

मंगल के दो उपग्रह हैं :

  1. फोबोस और
  2. डीमोस

नोट :- सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह डीमोस है ।

सौरमंडल के सबसे ऊँची चोटी पर्वत निक्स ओलम्पिया पर्वत मंगल ग्रह पर स्थित है । इसकी ऊंचाई लगभग 21 किलोमीटर है ।

  • ये ग्रह हैं :-
    1. निक्स ओलम्पिया पर्वत (8850×3→ एवेरेस्ट से 3 गुणा ऊँचा है)
    2. ओलिंपस मेसी पर्वत → इसे ज्वालामुखी पर्वत भी कहते हैं । 
  • मंगल ग्रह पर पानी होने का दावा/खोज NASA ने किया है साथ ही वातावरण होने का दावा भी ये करते हैं । इससे ये अनुमान लगा सकते हैं की मंगल ग्रह पर जीवन संभव है, आने वाले समय में अगर ये सच साबित होता है ।
  • मंगल के कोर ( केंद्र ) में चुंबकीय गुण नहीं है पर दक्षिणी गोलार्ध में NASA ने चुंबकीय क्षेत्र का पता लगाया है ।
  • नासा का क्यूरोसिटी रोवर द्वारा गेल क्रेटर पर जल का प्रमाण मिला है ।
  • मंगल ग्रह पर भारत के ISRO द्वारा ” मंगलयान ” मिशन को 5 नवंबर 2013 को भेजा गया था । यह यान 24 सितम्बर 2014 को मंगल की कक्षा में पहंचा ।
  • इसके साथ ही भारत छठा देश बना मंगल पर जाने वाला ।
  • इस Satellite को PSLV – C25 से Launch किया गया था ।

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • मंगल ग्रह का विषुवतीय व्यास → 6792 किलोमीटर है ।
  • मंगल का ध्रुवीय व्यास  → 6752 किलोमीटर है ।
  • द्रव्यमान  →  6.39×1023 किलोग्राम ( 10% पृथ्वी का )
  • परिभ्रमण काल → 1.9 वर्ष है ।
  • मंगल ग्रह का तापमान → रात में -60 डिग्री सेल्सियस और दिन में 20 डिग्री सेल्सियस तक रहती है ।

👉 मंगल ग्रह को युद्ध का देवता कहते हैं ।

 

सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह

बृहस्पति ग्रह

सौरमंडल-का-सबसे-बड़ा-ग्रह

सूर्य से दूरी के अनुसार बृहस्पति पांचवां ग्रह है ।

  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है और वजन में सबसे हल्का है ।

वर्त्तमान में बृहस्पति के कुल उपग्रहों की संख्या 95 है । हाल ही में फिर से शनि के उपग्रहों की खोज की पुस्टि हुई है। इस कारण से बृहस्पति दूसरे सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह बन जाता है ।

इनमें से ये हैं :-

  1. गैनीमेड → सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह है ।
  • बृहस्पति चौथा चमकीला ग्रह है । इसे सारे ग्रहों का ग्रह कहा जाता है ।
  • इसे पीला ग्रह भी कहा जाता है । यहाँ हाइड्रोजन, हीलियम और लिथियम पाया जाता है ।
  • सौरमंडल के सभी ग्रहों के द्रव्यमान का 2.5 गुना है ।
  • बृहस्पति का आंतरिक संरचना चट्टानों, धातुओं तथा गैसों से बनी है । इसके मध्य भाग में ग्रेट रेड स्पॉट ( सफ़ेद लाल धारियां ) है ।
  • बृहस्पति ग्रह पर ग्रेट रेड स्पॉट क्या है ? ग्रेट रेड स्पॉट एक विशाल Storm ( तूफान ) है, जो कई हजारों सालों से Active है । ग्रेट रेड स्पॉट इतना बड़ा की हमारी पूरी पृथ्वी इसमें समा जायेगा ।
  • बृहस्पति की पट्टी तथा छल्ला अमोनिया तथा पानी के बादलों से बना है ।
  • सूर्य के एक परिक्रमा करने में बृहस्पति को 12 साल का समय लगता है । बृहस्पति पर एक दिन – रात 10 घंटे का होता है ।
  • बृहस्पति, सूर्य की अपनी कक्षा के सापेक्ष 3° झुका है । सूर्य से बृहस्पति पर प्रकाश के पहुंचने में लगभग 43 मिनट का समय लगता है ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • हमारे सौरमंडल का सबसे हल्का ग्रह बृहस्पति है ।
  • बृहस्पति का द्रव्यमान 1.8986×1027 किलोग्राम है ।
  • बृहस्पति का त्रिज्या कितना है → 69911 किलोमीटर ।
  • औसत तापमान 340 केल्विन है ।
  • बृहस्पति ग्रह का परिक्रमण काल 11.86 वर्ष है ।

👉 बृहस्पति को देवताओं का शासक ( गुरु ) कहा जाता है ।

 

शनि ग्रह

शनि-ग्रह

सूर्य से दूरी के अनुसार शनि ग्रह छठा स्थान पर है ।

  • शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं ? वर्त्तमान में शनि ग्रह के 121 उपग्रह हो गए हैं । हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के द्वारा पुस्टि की गयी है । इसी के साथ शनि ग्रह फिर से सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह बन गया है ।

इनके कुछ उपग्रह हैं :-

  • टाइटन
    → जो शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन है । ये बुध ग्रह के बराबर है । 
  • सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह शनि है इसका घनत्व सबसे कम है ।
  • शनि ग्रह की खोज गैलीलियो ने सन 1610 ईस्वी में करा है । शनि का बनावट हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन गैसों से हुआ है । इसकी संरचना बृहस्पति के समान है ।
  • आपको ये तो जरूर मालूम होगा की शनि ग्रह के वलय की संख्या कितनी है ?  शनि ग्रह में वलय ( Ring ) की संख्या 7 हैं । शनि का ये वलय धूल – कणों तथा चट्टानों के टुकड़ों से बना है ।शनि अपने अक्ष पर लगभग 10.34 घंटे में एक चक्कर लगता है ।
  • शनि ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा पूरा करने में लगभग 29.5 वर्ष का समय लगता है । ये अपने कक्षा के सापेक्ष अक्ष पर 26.73° झुका हुआ है ।
  • इस शनि ग्रह का रंग हल्का भूरा है, जो पीला अमोनिया के वातावरण में होने के कारण दिखाई देता है ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • शनि ग्रह का विषुवतीय व्यास 120536 किलोमीटर है ।
  • शनि ग्रह का ध्रुवीय व्यास 108728 किलोमीटर है ।
  • इस शनि ग्रह का द्रव्यमान 5.68×1026 किलोग्राम है ।
  • परिभ्रमण काल → 29.5 वर्ष
  • शनि ग्रह का तापमान → -178°C रहता है ।

👉 शनि ग्रह को कृषि देवता के नाम से जाना जाता है ।

 

अरुण ग्रह

अरुण ग्रहअरुण ग्रह को इंग्लिश में यूरेनस भी कहते हैं ।

सूर्य से दूरी के अनुसार यूरेनस सौरमंडल का सातवां ग्रह है । ये सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।

अरुण ग्रह की खोज विलियम हर्शेल ने की है, हर्शेल ने अरुण ग्रह की खोज सन 1781 ईस्वी में करा था ।

वर्त्तमान में अरुण ग्रह के उपग्रहों की संख्या 27 है । इस ग्रह में मीथेन गैस की अधिकता है । इस कारण से अरुण ग्रह का रंग हरा है, इसलिए अरुण ग्रह को हरा ग्रह भी कहा जाता है ।

 

अरुण ग्रह के कुछ उपग्रह हैं :

    • टाइटेनिअ (Titenia)→ अरुण ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है ।
    • मिरैंडा
    • ओबेरॉन
    • अम्ब्रिअल 
  • अरुण ग्रह अपने अक्ष पर 97.77 डिग्री झुका हुआ है  ( जैसे– पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुका हुआ है ) । इस कारण से इसे लेटा हुआ ग्रह भी कहा जाता है ।
  • इस वजह से ही अरुण के एक ध्रुव पर लगातार 42 वर्षों तक एक ही मौसम बना रहता है ।
  • अरुण ग्रह अपनी अक्ष पर 17 घंटे में एक बार घूर्णन करता है और सूर्य का एक परिक्रमा 84 वर्षों में पूरा करता है ।
  • अरुण ग्रह उल्टा घूमने वाला ग्रह है ।
  • ये ग्रह बर्फ से पूरी तरह से ढका हुआ है । इस कारण से अरुण ग्रह पर तापमान लगभग – 216 डिग्री सेल्सियस रहता है ।  इस ग्रह पर दो गहरे रंगीन वलय हैं ।
  • अरुण ग्रह के चारों और तरफ 5 वलय (Rings) हैं, इनका नाम अल्फा, बीटा, गमा, डेल्टा और इप्सिलान हैं ।
  • अरुण ग्रह पर अब तक एक अंतरिक्ष मिशन वॉयजर-2 भेजा जा चूका है ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • अरुण ग्रह का विषुवतीय व्यास → 51118 किलोमीटर है ।
  • अरुण ग्रह का ध्रुवीय व्यास → 49946 किलोमीटर है ।
  • इस ग्रह का द्रव्यमान → 1.02×1026 किलोग्राम है ।
  • उपग्रहों की संख्या → 27 है ।
  • परिभ्रमण काल → 84 वर्ष
  • अरुण ग्रह का तापमान → – 216 डिग्री सेल्सियस है ।

👉 अरुण ग्रह को स्वर्ग का देवता कहा जाता है ।

 

वरुण ग्रह

वरुण ग्रह

वरुण ग्रह को इंग्लिश में नेप्च्यून भी कहते हैं ।

  • सूर्य से दूरी के अनुसार वरुण सौरमंडल का आठवां ग्रह है और वरुण सौरमंडल का चौथा सबसे बड़ा ग्रह है ।
  • ये सूर्य से सबसे दूर में स्थित है, इस कारण से इसे सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह भी कहते हैं ।

वर्त्तमान में वरुण ग्रह के कुल 14 उपग्रह हैं । इनमें से वरुण ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह ट्राइटन है ।

  • ये कुछ ग्रह हैं :-
    • ट्राइटन
    • थलेसा
    • लरीसा
    • गैलेटिआ 
  • वरुण ग्रह की खोज जॉन गाले ने 1846 ईस्वी में की है । वरुण ग्रह का रंग नीला दिखता है, जो इसके चारों और मीथेन गैस की मौजूदगी के कारण है ।
  • वरुण ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा ( एक चक्कर ) करने में पुरे 168.8 सालों का समय लगता है ।
  • यह अपने अक्ष पर सबसे तेज गति से घूमने वाला ग्रह है ये पहला ग्रह है, जिसका पता गणितीय गणना करके लगाया गया है । ये हाइड्रोजन, हीलियम और मीथेन से बना है । एक प्रकार से ये गैसीय पिंड है ।
  • वरुण के कोर में मौजूद मैग्नेटिक फील्ड पृथ्वी से 27 गुना अधिक है ।
  • वरुण अपनी कक्षा के सापेक्ष अपने अक्ष पर 47° झुका हुआ है ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • वरुण ग्रह का विषुवतीय व्यास → 49528 किलोमीटर है ।
  • वरुण का ध्रुवीय व्यास → 48682 किलोमीटर है ।
  • इस वरुण ग्रह का द्रव्यमान → 1.024×1026 किलोग्राम है ।
  • उपग्रह की संख्या →  14.
  • परिभ्रमण काल – 168.8 वर्ष
  • वरुण ग्रह का तापमान → – 214 डिग्री सेल्सियस है ।

👉 वरुण ग्रह को समुद्र का देवता भी कहते हैं ।

 

Conclusion :

हमने क्या-क्या पढ़ा इस लेख में पहले हमने ब्रह्माण्ड की व्याख्या करने वाले स्थिति के बारे में पढ़ा। फिर सौरमंडल के सभी 8 ग्रहों के बारे में विस्तार से पढ़ा। ये ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण इन सभी ग्रहों से जुड़े तथ्यों की जानकारी को विस्तार से पढ़ा। और भी परीक्षा से सम्बंधित टॉपिक को पढ़ा ।

आपको कैसा लगा ये सौरमंडल से संबंधित टॉपिक हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं धन्यवाद ।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

FAQs

Q: सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं?

Ans- कुल 8 ग्रह ।

 

Q: सौरमंडल का सबसे छोटा और सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

Ans- सबसे छोटा ग्रह बुध और सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है।

 

Q: सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

Ans- शुक्र ग्रह ।

 

Q: युरेनस का दूसरा नाम क्या है?

Ans- अरुण ।

error: Content is protected !!