भारत के 9 पड़ोसी देश (Trick) के नाम और उनसे संबंधित जानकारियाँ

प्रतियोगिता परीक्षा की दृस्टि से भारत के पड़ोसी देश (Bharat ke Padosi Desh) के नाम और उनसे संबंधित जानकारियां बहुत महत्त्वपूर्ण है । भारत के कुल 9 पड़ोसी देश हैं । हम इस आर्टिकल में सभी देशों के महत्त्वपूर्ण बिंदु को डिटेल्स में देखेंगे । जैसे भारत के कितने राज्य पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करते हैं । भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा के साथ कौन-सा देश लगती है आदि ।

इन सारी जानकारी को इस आर्टिकल में विस्तार से प्रदान किये हैं पढ़ें पूरी अंत तक ।

भारत के पड़ोसी देश

देश भारत

  • भारत की राजधानी नई दिल्ली है ।
  • यह एशिया महादेश में स्थित है । पूरी भारत उत्तरी गोलार्ध में स्थित है ।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व में 7वां बड़ा देश है । भारत के सबसे लम्बी नदी का नाम गंगा नदी है और सबसे ऊँची चोटी कंचनजंघा है।
  • क्षेत्रफल के दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है और सबसे छोटा राज्य गोवा है ।
  • जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और सबसे छोटा राज्य सिक्किम है ।
  • केंद्र-शासित प्रदेशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से अंडमान-निकोबार सबसे बड़ा और लक्षद्वीप सबसे छोटा प्रदेश है ।
  • प्रायद्वीप भारत का दक्षिणतम बिंदु कन्याकुमारी है ।
  • कर्क रेखा भारत को दो भागों में विभाजित करती है । भारत के 8 राज्यों से होकर कर्क रेखा गुजरती है । 
  • ये राज्य हैं :
    • गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम ।

 

देश की भौगोलिक स्थिति :

  • भारत के उत्तर में नेपाल, भूटान व चीन, दक्षिण में श्रीलंका एवं हिंद महासगर, पूरब में बांग्लादेश, म्यांमार व बंगाल की खाड़ी तथा पश्चिम में अफगानिस्तान, पाकिस्तान व अरब सागर है ।
  • भारत का उत्तर से दक्षिण की दूरी 3214 km है और पर्व से पश्चिम की दूरी 2933 km है ।

 

भारत का राष्ट्रीय चिन्ह :

    • भारत का राष्ट्रीय पशु  – बाघ है ।
    • राष्ट्रीय फल – आम
    • राष्ट्रीय फूल – कमल
    • राष्ट्रीय पक्षी – मोर
    • राष्ट्रीय वृक्ष – बरगद
    • राष्ट्रीय प्रतिक – अशोक के सिंह स्तम्भ के शीर्ष भाग की अनुकृति है ।
    • राष्ट्रीय ध्वज – तिरंगा
    • राष्ट्र-गान – जन-गण-मन
    • भारत का राष्ट्रगीतवन्दे मातरम है ।

 

देश की चतुर्दिक सीमा बिंदु (देश का अंतिम बिंदु)
  • दक्षिणतम बिंदु
 इंदिरा पॉइंट (ग्रेट निकोबार द्वीप में)
  • उत्तरी बिंदु
 इंदिरा कॉल (जम्मू कश्मीर में)
  • पूर्वी बिंदु
 वालांगु (अरुणाचल प्रदेश में)
  • पश्चिमी बिंदु
 सर क्रीक (गुजरात में)

 

आपने भारत के बारे में जान लिया अब आगे भारत के पड़ोसी देश (Bharat ke padosi desh) के बारे में विस्तार से जानते हैं :

 

भारत के पड़ोसी देश (Bharat Ke Padosi Desh) के नाम

हमारे भारत के 9 पड़ोसी देश का नाम इस प्रकार से हैं :

  1. पाकिस्तान
  2. अफगानिस्तान
  3. चीन
  4. नेपाल
  5. भूटान
  6. म्यांमार
  7. बांग्लादेश
  8. श्रीलंका
  9. मालदीव

 

भारत के पड़ोसी देशों के नाम और उनके राजधानी एवं मुद्रा सहित

देश का नाम राजधानी मुद्रा
पाकिस्तान इस्लामाबाद पाकिस्तानी रुपया
अफगानिस्तान काबुल अफगानी रुपया
नेपाल काठमांडू नेपाली रुपया
भूटान थिम्पू न्गूलट्रम
चीन बीजिंग रेन्मिन्बी ( युआन )
म्यांमार नाएप्यीडॉ क्यात
बांग्लादेश ढाका टका
श्रीलंका कोलंबो श्रीलंका रुपया
मालदीव माले रुफिया

 

भारत के पड़ोसी देश की जानकारी | Bharat ke Padosi Desh

1. पाकिस्तान

  • पाकिस्तान के वर्त्तमान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ है और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (14वें राष्ट्रपति 10 मार्च 2024 से) है ।
  • पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है ।
  • पाकिस्तान 4 राज्य या प्रान्त में बांटा है ।
  • पाकिस्तान भारत के पश्चिम में स्थित है ।
  • भारत से 15 अगस्त 1947 में अलग होकर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान बना है ।
  • भारत-पाकिस्तान एक ही दिन अलग हुआ है पर पाकिस्तान 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनता है ।
  • पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति :
    • पाकिस्तान के पूर्व में भारत, पश्चिम में ईरान, उत्तर में अफगानिस्तान और दक्षिण में अरब सागर स्थित है ।
  • पाकिस्तान की राज्यभाषा उर्दू है । अन्य भाषा पंजाबी, सिंधी, पश्तो, बलूची, मारवाड़ी, वाखी आदि भाषाएँ बोली जाती हैं ।
  • पाकिस्तानी संसद का नाम नेशनल असेम्बली है ।
  • गुरुद्वारा ‘पंजा साहिब‘ पाकिस्तान में स्थित है ।
  • पाकिस्तान के सबसे लम्बी नदी का नाम इंडस नदी है ।
  • भारत- पाकिस्तान की सीमा को रेडक्लिफ रेखा कहा जाता है ।
  • पाकिस्तान का राष्ट्रीय :
    • राष्ट्रीय फल – आम है ( ग्रीष्मकालीन ) , अमरुद ( शीतकालीन ) है ।
    • राष्ट्रिय पेड़ – देवदार है ।
    • राष्ट्रिय पक्षी – चकोर है ।
    • राष्ट्रिय खेल – हॉकी है ।
    • राष्ट्रिय गाना – कौमी तराना है ।
  • ग्वादर बंदरगाह (बलूचिस्तान में) चीन द्वारा विकसित किया गया है ।
  • पाकिस्तान को नहरों की भूमि कहा जाता है ।

 

2. अफगानिस्तान

  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का नाम अशरफ घानी है ।
  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है ।
  • अफगानिस्तान 34 राज्य या प्रान्त में बांटा है ।
  • भारत के उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान स्थित है ।
  • अफगानिस्तान 19 अगस्त 1919 को ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ है।
  • अफगानिस्तान की भौगोलिक स्थिति :
    • अफगानिस्तान के पूर्व में भारत और चीन है, पश्चिम में ईरान, उत्तर में तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजीकिस्तान है तथा दक्षिण-पूरब में पाकिस्तान है ।
  • अफगानिस्तान की संसद का नाम वोलेसी जिरगा है ।
  • भारत-अफगानिस्तान की सीमा रेखा को डुरंड रेखा कहा जाता है ।
  • अफगानिस्तान का राष्ट्रिय :
    • राष्ट्रीय फल – प्रूनस पर्सिका
    • राष्ट्रीय वृक्ष – अफगान पाइन
    • राष्ट्रीय पक्षी – गोल्डन ईगल
    • राष्ट्रीय खेल – बुजकशी
    • राष्ट्रिय पशु – हिमप्रदेशीय तेंदुआ

 

3. नेपाल

  • नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली है (14 जुलाई 2024 से) और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल है ।
  • नेपाल की राजधानी काठमांडू है ।
  • नेपाल 7 राज्य या प्रान्त में बांटा है ।
  • भारत के उत्तर में नेपाल स्थित है ।
  • नेपाल की भौगोलिक स्थिति :
    • नेपाल के उत्तर में चीन है और दक्षिण में भारत है । भारत-चीन के बॉर्डर से नेपाल घिरा हुआ है ।
  • यह एक लैंडलॉक कंट्री (स्थल अवरूद्ध देश) है । इसका मतलब इस देश से समुद्र तट रेखा नहीं छूती है। ये देश किसी दूसरे देशों से घिरे हुए होते हैं ।
  • दुनिया का सबसे ऊँची चोटी ‘माउंट एवेरस्ट‘ नेपाल में ही है ।
  • नेपाल की सबसे लंबी नदी करनाली नदी है ।
  • नेपाल की संसद का नाम नेशनल असेंबली है ।
  • नेपाल का राष्ट्रिय :
    • राष्ट्रिय खेल – वॉलीबॉल
    • राष्ट्रिय फूल – रोडोडेंड्रन
    • राष्ट्रीय वृक्ष – पीपल
    • राष्ट्रीय पशु – गाय
    • राष्ट्रीय पक्षी – हिमालयी मोनाल

 

4. भूटान

  • भूटान की राजधानी थिम्पू है ।
  • भूटान के नए प्रधानमंत्री का नाम त्शेरिंग टोबगे (Tshering Tobgay) है ।
  • त्शेरिंग टोबगे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के हैं ।
  • भूटान 20 राज्य में बांटा है ।
  • भारत के उत्तर में भूटान स्थित है ।
  • इस देश को तड़ित झंझाओं का देश कहा जाता है ।
  • भूटान की भौगोलिक स्थिति :
    • भूटान के उत्तर में चीन और दक्षिण में भारत है । इन दो देश से ही चीन घिरा हुआ है ।
  • भूटान के संसद का नाम त्सोंगडू है ।
  • भारत के चार राज्य भूटान की सीमा के साथ साझा करते हैं : सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश
  • भूटान एक स्थल अवरूद्ध (लैंडलॉक कंट्री) देश है ।
  • भूटान की मुद्रा का नाम नगुल्टम है ।
  • भूटान का राष्ट्रीय :
    • राष्ट्रीय खेल – तीरंदाजी
    • राष्ट्रीय फूल – ब्लू पॉपी
    • राष्ट्रीय वृक्ष – साइप्रस
    • राष्ट्रीय पक्षी – रेवेन
    • राष्ट्रीय पशु – ताकिन

 

5. चीन

  • चीन की राजधानी बीजिंग है ।
  • चीन 26 राज्य या प्रान्त में बांटा है ।
  • चीन का राष्ट्रपति शी जिनपिंग है ।
  • क्षेत्रफल की दृस्टि से चीन विश्व में 3 सबसे बड़ा देश है । (प्रथम- रूस, दूसरा- कनाडा, चौथा- USA, पांचवां- ब्राजील)
  • एशिया का सबसे बड़ा देश है ।
  • चीन की भौगोलिक स्थिति :
    • चीन के पूर्व में नार्थ कोरिया, साउथ कोरिया, ताइवान और जापान है।
    • पश्चिम में कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, ताजीकिस्तान और अफगानिस्तान है ।
    • उत्तर में मंगोलिया और रूस है ।
    • दक्षिण में भारत, नेपाल, भूटान, म्यांमार, लाओस और वियतनाम है ।
  • चीन का संसद का नाम नेशनल असेम्ब्ली है ।
  • चीन में दुनिया की सबसे लम्बी दीवार (Great Wall) ग्रेट वॉल है ।
  • चीन की सबसे लम्बी नदी यांग्त्सीक्यांग है ।
  • भारत-चीन की सीमा रेखा को मैकमोहन रेखा कहा जाता है ।
  • चीन का राष्ट्रीय :
    • राष्ट्रीय खेल – टेबल टेनिस
    • राष्ट्रीय फूल – ब्लू वाटर लिली
    • राष्ट्रीय फल – कीवी फल
    • राष्ट्रीय वृक्ष – मेडनहेर वृक्ष
    • राष्ट्रीय पक्षी – रेड क्राउन क्रेन
    • राष्ट्रीय पशु – जायन्ट पांडा

 

6. म्यांमार

  • म्यांमार की राजधानी नाएप्यीडॉ है ।
  • म्यांमार की राष्ट्रपति का नाम मीन आंग हलिंग है ।
  • यहाँ की राष्ट्रगान ‘काबा मा कयी’ है ।
  • म्यांमार भारत के पूर्व में स्थित है ।
  • भौगोलिक स्थित :
    • म्यांमार के दक्षिण-पूर्व में थाईलैंड और लाओस है । पश्चिम में भारत, बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी है । उत्तर में चीन है ।
  • म्यांमार की मुद्रा क्यात है ।
  • स्वर्णिम पैगोडा का देश म्यांमार को कहा जाता है ।
  • म्यांमार की सबसे लम्बी नदी का नाम इरावदी नदी है ।
  • म्यांमार का राष्ट्रीय :
    • राष्ट्रीय खेल – चीनलोन है ।
    • राष्ट्रीय फल – पदौक है ।
    • राष्ट्रीय वृक्ष – ग्रीन पफौल है ।
    • राष्ट्रीय पक्षी – बर्मी मोर है ।
    • राष्ट्रीय पशु – बाघ है ।

 

7. बांग्लादेश

  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका है ।
  • बांग्लादेश 8 प्रान्त में बांटा है ।
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस (बने) हैं। राष्ट्रपति का नाम मोहम्मद शहाबुद्दीन है ।
  • संसद का नाम जातीय संसद है ।
  • बांग्लादेश को नदियों की भूमि कहा जाता है ।
  • यह देश जुट उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है । विश्व में सबसे बड़ा जुट उत्पादक कंट्री है ।
  • संसार का सबसे बड़ा जुट मंडी नारायणगंज है ।
  • यह दो देश भारत और म्यांमार के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा साझा करता है ।
  • बांग्लादेश की भौगोलिक स्थिति :
    • बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिम में भारत है । दक्षिण में बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व में म्यांमार है ।
  • भारत के पांच राज्य असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश के साथ साझा करते हैं ।
  • बांग्लादेश की सबसे लम्बी नदी का नाम पद्मा नदी है ।
  • बांग्लादेश की राष्ट्रीय :
    • राष्ट्रीय खेल – वॉलीबॉल
    • राष्ट्रिय फल – कटहल
    • राष्ट्रीय फूल – कुमुद
    • राष्ट्रीय वृक्ष – आम का पेड़
    • राष्ट्रीय पक्षी – मैगपाई रॉबिन
    • राष्ट्रीय पशु – रॉयल बंगाल टाइगर
  • बांग्लादेश का राष्ट्रीय प्रतिक चिह्न वाटर लिली है ।

 

8. श्रीलंका

  • श्रीलंका की राजधानी दो है एक राजधानी कोलम्बो (वाणिज्यिक) और दूसरी श्री जयवर्धनेपूरा कोटे (विधायी) है ।
  • वर्तमान प्रधानमंत्री दिनेश गुणवरधन है और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे है ।
  • श्रीलंका 9 राज्य या प्रान्त में बांटा है ।
  • श्रीलंका का प्राचीन नाम सिलोन और ताम्रपर्णी है ।
  • हिंद महासागर का मोती या पूर्व का मोती श्रीलंका को कहा जाता है ।
  • इसे जवाहरातों (आभूषण) का द्वीप कहा जाता है ।
  • श्रीलंका का भौगोलिक स्थिति :
    • श्रीलंका के उत्तर में भारत स्थित है और दक्षिण में हिन्द महासागर के उत्तर स्थित है ।
  • श्रीलंका पर चीन द्वारा हम्बनटोटा बंदरगाह विकसित किया जा रहा है ।
  • त्रिंकोमाली बंदरगाह भारत द्वारा विकसित किया जा रहा है ।
  • श्रीलंका की सबसे ऊँची चोटी पित्रदुगाला है ।
  • श्रीलंका की सबसे लंबी नदी ‘महावेली नदी’ (335km) है । (नोट : 208 मिल में)
  • विश्व का दूसरा सबसे बड़ी चाय निर्यातक देश है । (पहला केन्या, अफ्रीका है)
  • संसद का नाम ‘पार्लियामेंट’ है ।
  • श्रीलंका का राष्ट्रीय :
    • राष्ट्रीय खेल – वॉलीबॉल
    • राष्ट्रीय फल – कटहल
    • राष्ट्रीय फूल – ब्लू वाटर लिली
    • राष्ट्रीय पक्षी – सिलोन
    • राष्ट्रीय पशु – शेर

 

9. मालदीव

  • मालदीव की राजधानी माले है ।
  • मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम मोहम्मद मुइज है ।
  • एशिया महाद्वीप का सबसे छोटा देश मालदीव है ।
  • इसे प्रवाल द्वीप भी कहा जाता है ।
  • मालदीव की सबसे ऊँची चोटी विलिंगिली द्वीप है ।
  • भौगोलिक स्थिति :
    • मालदीव भारत के दक्षिण में स्थित है ।
  • मालदीव का राष्ट्रीय :
    • राष्ट्रीय वृक्ष – नारियल का पेड़
    • राष्ट्रीय फल – नारियल
    • राष्ट्रीय पक्षी – सफेद स्तन वाला वाटरहेन
    • राष्ट्रीय पशु – यैलोफिन टूना
    • राष्ट्रीय खेल – फूटबाल
  • मालदीव का संसद का नाम पीपुल्स मजलिस है ।

 

भारत के पड़ोसी देशों के नाम जो स्थलीय सीमा साझा करते हैं

भारत की स्थलीय सीमा कितने देशों से लगती है ? हमारे देश भारत 7 स्थलीय पड़ोसी देशों के साथ सीमा साझा करती है। ये देश कर्मानुसार स्थलीय सीमा घटते क्रम में है : बांग्लादेश, । अब आप भारत के स्थलीय पड़ोसी देश का नाम Trick के माध्यम से याद रखें हमेशा के लिए ।

GK Trick : बचपन My Bhut आफ खेलते थे ।

बांग्लादेश

ची

पाकिस्तान

नेपाल

MyMyanmar (म्यांमार)

BhutBhutan (भूटान)

आफअफगानिस्तान

इस Trick को आप दो तीन बार पढ़ेंगे तो ये आपके दिमाग में बैठ जायेगा। आपको कैसा लगा Bharat Ke Padosi Desh की Trick जो स्थलीय सीमा से लगती है । अब आप इनके सीमा के विस्तार को भी देख लें । निचे में दिए हैं ।

भारत के पड़ोसी देशों के मध्य सीमा विस्तार
  • भारत – बांग्लादेश सीमा
 4096 km
  • भारत – चीन सीमा
 3488 km
  • भारत – पाकिस्तान सीमा
 3323 km
  • भारत – नेपाल सीमा
 1751 km
  • भारत – म्यांमार सीमा
 1643 km
  • भारत – भूटान सीमा
 699 km
  • भारत – अफगानिस्तान सीमा
 106 km

 

 

भारत के कुल कितने राज्य पड़ोसी देश की सीमा से जोड़ते हैं ?

अभी भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध की जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा की दृस्टि से जानना बहुत जरुरी है । की हमारे भारत देश के कितने राज्य पड़ोसी देशों के साथ सीमा साझा करते हैं? भारत के कुल 16 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश पड़ोसी देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय  सीमा साझा करते हैं ।

ये राज्य/केंद्रशासित प्रदेश हैं :

पड़ोसी देश
सीमा पर अवस्थित भारतीय राज्य/केंद्रशासित प्रदेश
 बांग्लादेश (5)
  • पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम,
 चीन (5)
  • लद्दाख (केंद्रशासित प्रदेश), हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश
 पाकिस्तान (4)
  • गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू & कश्मीर (केंद्रशासित प्रदेश), लद्दाख (केंद्रशासित प्रदेश)
 नेपाल (5)
  • उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम
 म्यांमार (4)
  • अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम
 भूटान (4)
  • सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश
 अफगानिस्तान (1)
  • लद्दाख (केंद्र शासित प्रदेश)

 

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में जाना भारत के पड़ोसी देश (Bharat ke Padosi Desh) के नाम कौन-कौन हैं। भारत के कौन-कौन से राज्य पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करते हैं। हमारे देश किस देश के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा साझा करते हैं ये सब आपने देखा ।

आपको भारत और उसके पड़ोसी देश की ये जानकारी कैसे लगी । इस लेख को लिखते समय काफी सावधानियां रखी गयी है ताकि आप तक सटीक जानकारी पहुंचे। फिर भी यदि इस लेख में कहीं आपको त्रुटि मिली हो, तो कृपया जरूर बताएं ताकि उसमें सुधार कर सकें । धन्यवाद !

Go Home Click Here

 

FAQs

Q1. भारत के कितने पड़ोसी देश?

उत्तर- भारत के कुल 9 पड़ोसी देश हैं । जिसमें 7 देशों के साथ स्थलीय सीमा लगती है और 2 देशों के साथ जलीय सीमा लगती है ।

 

Q2. भारत का सबसे बड़ा पड़ोसी देश कौन सा है?

उत्तर-  चीन सबसे बड़ा पड़ोसी देश है ।

 

Q3. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?

उत्तर- क्षेत्रफल के दृष्टि से सबसे छोटा राज्य गोवा है ।

 

Q4. भूटान की मुद्रा क्या है ?

उत्तर- भूटान की मुद्रा न्गूलट्रम है ।

 

Q5. भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन से है ?

उत्तर- नंदा देवी पर्वत है ।

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!