विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान 2023 (Latest Update)

आज हम सभी महत्त्वपूर्ण सूचकांक की सूचि देखेंगे। साथ में विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान 2023 में कौन सा मिला है ये भी देखेंगे। सूचकांक हमारे जीवन में बहुत असर करता है । ये सूचकांक विभिन्न मापदंडों के आधार पर प्रकाशित किया जाता है । सूचकांक को जानना इसलिए भी जरुरी हो जाता है क्योंकि इससे परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं । सूचकांक से यह अनुमान लगाया जाता है की उस देश की स्थिति कितनी अच्छी है या कितनी खराब है । सूचकांक के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो यह आपके लिए काफी हेलफुल साबित हो सकती है ।

विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान

सभी महत्त्वपूर्ण सूचकांक की लिस्ट

विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान 2023 लिस्ट :


विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक

यह रिपोर्ट वैश्विक मिडिया निगरानी संस्था रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा जारी किया जाता है । विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023 में भारत का स्थान 161 वां है । इस रिपोर्ट में किस भी देश की मिडिया ( प्रेस ) को कितनी आजादी प्राप्त है यह रैंकिंग दिखाया जाता है ।

  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023
    • जारीकर्ता – रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर्स
    • प्रथम स्थान – नॉर्वे
    • भारत का स्थान – 161वाँ ( 2022 में 150)
    • सम्मलित देश – 180 देशों को शामिल किया गया था ।
    • टॉप 5 देश :
      • नॉर्वे
      • आयरलैंड
      • डेनमार्क
      • स्वीडन
      • फ़िनलैंड
  • भारत के पडोसी देशों की रैंक :
    • पाकिस्तान – 150
    • अफगानिस्तान – 152
    • नेपाल – 95
    • भूटान – 90
    • बांग्लादेश – 163
    • श्रीलंका – 135

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स

यह हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा जारी एक रैंकिंग रिपोर्ट है । हेनले पासपोर्ट्स इंडेक्स एक देश की वीजा की पॉवर को दर्शाने का एक तरीका है । इस रैंकिंग से उस देश की पासपोर्ट की ताकत को दिखता है की उस देश के पासपोर्ट द्वारा कोई भी व्यक्ति वीजा फ्री कितना देश में घूम सकता है । कुल 199 देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग की गयी है । कुछ देश की सामान रैंकिंग आयी है जिसके कारण 109 तक रैंक किया गया है ।

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023
  • भारत के पड़ोसी देश का रैंक :
    • चीन – 66
    • बांग्लादेश – 101
    • नेपाल – 103
    • पाकिस्तान – 106
    • अफगानिस्तान – 109 (सबसे लास्ट)

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत का स्थान 8 वां आया है ।

  • जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023
    • प्रथम स्थान – डेनमार्क
    • भारत का स्थान – 8 वां (2022 में 10)
    • जारीकर्ता – जर्मन वाच एवं क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क
    • सम्मलित देश – 63 देश ( ईरान का 63 वां स्थान है )

विश्व खुशहाली सूचकांक

UN सस्टेनेबल डेवेलोबमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा विश्व खुशहाली सूचकांक 2023 जारी किया गया है । इस सूचि में भारत का रैंक 126 वां रहा है । इस रिपोर्ट को लोगों के सर्वेक्षण डेटा के आधार पर रैंक किया गया है । विश्व खुशहाली सूचकांक की शुरुआत 2012 में की गयी थी ।

  • विश्व खुशहाली सूचकांक 2023
    • प्रथम स्थान – फिनलैंड
    • भारत का स्थान – 126 वां (2022 में 136 था)
    • सबसे निचे स्थान – अफगानिस्तान का है 
    • जारीकर्ता – सतत विकास समाधान नेटवर्क
    • सम्मलित देश – 136 देश

ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स

यह रिपोर्ट किसी भी देश की सेना की संख्या, वहां मौजूद संसधान, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक और भौगोलिक पैमाने के आधार पर रैंक किया जाता है ।

  • ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स 2023
    • प्रथम स्थान : अमेरिका
      • रूस ( दूसरा )
      • चीन ( तीसरा )
    • भारत (चौथा स्थान)
  • जारीकर्ता – ग्लोबल फायर पॉवर
  • सम्मलित देश – 145 (भूटान का 145 वां स्थान है)

द वेल्थ रिपोर्ट सूचकांक

  • द वेल्थ रिपोर्ट 2023
    • प्रथम स्थान – संयुक्त राज्य अमेरिका
    • भारत का स्थान – 3 वां
    • जारीकर्ता – नाइट फ्रैंक
  • संस्करण – 16 वां

सिटी इंडेक्स रिपोर्ट

इस रिपोर्ट्स में दुनिया के किसी भी देश में उपस्थित सबसे अधिक बिलिनियर्स की संख्या है को आधार रख कर जारी किया गया है ।

  • सिटी इंडेक्स 2023
    • प्रथम स्थान – अमेरिका
    • भारत का स्थान – 5 वां ( ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग का भी पांचवां स्थान आया है )

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग

यह रैंकिंग युनिवर्सिटी की गुणवत्ता को भी दिखता है की उस इंस्टिट्यूट में भी बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है । इसके लिए और भी अनेक मापदंड तय किया जाता है उसी के अनुसार बेस्ट रैंकिंग दिया जाता है ।

  • QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023
    • प्रथम स्थान – मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( अमेरिका )
    • भारत का स्थान – 12 वां
    • जारीकर्ता – क्वैकारेल्ली साइमंड्स ( इंग्लैण्ड )

वैश्विक श्रम सूचकांक रैंकिंग

  • वैश्विक श्रम लचीलापन सूचकांक 2023
    • प्रथम स्थान – डेनमार्क
    • भारत का स्थान – 65 वां
    • जारीकर्ता – व्हीटशील्ड ( अमेरिका )

अंतराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक

  • अंतराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2023
    • प्रथम स्थान – अमेरिका
      • दूसरा स्थान – यूनाइटेड किंगडम
      • तीसरा स्थान – फ्रांस
      • भारत का स्थान – 42 वां
  • जारकर्ता – US चैंबर्स ऑफ कॉमर्स

चुनावी लोकतंत्र सूचकांक

  • चुनावी लोकतंत्र सूचकांक 2023
    • प्रथम स्थान – डेनमार्क
    • भारत का स्थान – 108 वां ( 2022 में 100 )
    • जारीकर्ता – वी-डेम इंस्टिट्यूट

विश्व आतंकवाद सूचकांक

  • विश्व आतंकवाद सूचकांक 2023
    • प्रथम स्थान – अफगानिस्तान ( सबसे अधिक प्रभावित देश )
    • भारत का स्थान – 13 वां
    • जारीकर्ता – इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस

वर्ल्ड एयर क़्वालिटी रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के अनुसार 2022 में दुनिया का सबसे प्रदूषित देश कौन सा था ? इस रिपोर्ट को स्विस फर्म IQ Air द्वारा जारी किया गया है ।

  • वर्ल्ड एयर क़्वालिटी रिपोर्ट 2023
    • प्रथम स्थान – चाड ( सबसे प्रदूषित देश )
    • भारत का स्थान – 8 वां
    • सम्मलित शहर – 50

पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक

  • पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022
    • प्रथम स्थान – डेनमार्क
    • भारत का स्थान – 180 ( सबसे लास्ट ) ( 2021 में 168)
    • जारीकर्ता – विश्व आर्थिक मंच

मानव विकास सूचकांक

किसी भी देश के विकास को मापने के लिए आदमी का जीवन स्तर, शिक्षा और आय आदि को जांचना है कि कितनी अच्छी है । इसे ही निर्धारित करने के लिए मानव विकास सूचकांक जारी किया जाता है । मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत का स्थान 132 वां है । इस सूचकांक की सूचि में अंतिम स्थान पर दक्षिण सूडान देश है ।

  • मानव विकास सूचकांक 2022
    • प्रथम स्थान – स्विट्जरलैंड
      • दूसरा स्थान – नॉर्वे
      • तीसरा स्थान – आइसलैंड
    • भारत का स्थान – 132 वां ( 2021 में 131 )
    • जारीकर्ता – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
    • कुल सम्मलित देश – 191 देश

 

निष्कर्ष

आपने देखा विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान 2023 में कौन-सा था । यह रिपोर्ट आपके लिए अति महत्त्वपूर्ण हो जाता है यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो । यदि इस लेख में कोई त्रुटि हो तो हमें कमेंट के द्वारा सूचित करें । उम्मीद है यह लेख पढ़कर आपको कुछ जानकारी मिला होगा ।

Home Click Here
error: Content is protected !!