आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 : Age Limit, योग्यता, Apply Date, हाइट

रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की कुल 4,660 पदों पर भर्ती के लिए रेलवे की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है । यदि आप रेलवे में सेना के पद पर जॉब करने के इक्छुक हैं तो जरूर अप्लाई करें । अन्य जानकारी के लिए आगे देखें ।

आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी :

  • अप्लाई करनी की तिथि पता चलेगी ।
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है ?
  • आयु सीमा, आवेदन शुल्क तथा वेतन कितनी होती है ।
  • पद के अनुसार वैकंसी कितनी है ?
  • इसकी तैयारी कैसे करना है ये समझेंगे ।

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती

महत्वपूर्ण तिथि

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 15 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 14 मई 2024

रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल संक्षिप्त विविरण

भर्ती विभाग भारतीय रेलवे
कुल रिक्तियां 4660
पद का नाम SI & Constable
योग्यता 10वीं | ग्रेजुएशन
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
परीक्षा
ऑनलाइन मोड

शैक्षणिक योग्यता (Qualication)

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती (RPF Constable Bharti) के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualication) पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है ।

Education Qualification

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन
आरपीएफ कांस्टेबल के लिए 10वीं

यदि आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो सब इंस्पेक्टर और आरपीएफ दोनों पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

अगर आपने 10वीं पास किया हुआ है, तो आप आरपीएफ कांस्टेबल में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं ।


आयु सीमा (Age Limit)

रेलवे में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र में छूट के साथ निम्न के बीच होने चाहिए —

Railway Age Limit

सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए 20 से 31 वर्ष
कांस्टेबल पोस्ट के लिए 18 से 33 वर्ष

नोट : अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट (Covind) को जोड़ कर दिया गया है ।


आवेदन शुल्क (Application fees)

इसमें फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको निम्न आवेदन शुल्क देना होगा —

  • SC/ST/महिला एवं Ex-Servicemen वर्ग के लिए — 250 रूपये
  • जनरल और EWS वर्ग के लिए — 500 रूपये

नोट : CBT 1 एग्जाम देने पर आपका 250 रूपये और 400 रूपये रिफंड कर दिया जाता है ।


वेतन (Salary)

यदि आपका रेलवे में सब इंस्पेक्टर या कांस्टेबल पद में चयन होने पर आपकी शुरूआती सैलरी पद के अनुसार निम्न रहने वाली है ।

  • सब इंस्पेक्टर पद का शुरुआती सैलरी 36,400 रूपये रहने वाली है ।
  • आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए शुरुआती सैलरी 21,700 रूपये रहने वाली है ।

पद का विवरण (Post)

रेलवे में आरपीएफ के लिए रिक्त पदों की संख्या पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है ।

  • आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए कुल रिक्त पद — 452 
  • आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कुल रिक्त पद — 4208 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इसमें आपका चयन निम्नलिखित प्रक्रिया की द्वारा किया जायेगा —

1. लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा आपका 120 प्रश्नों का होगा । अधिक जानकारी के लिए निचे सिलेबस देखें ।

2. फिजिकल जाँच (PET & PMT) : फिजिकल जाँच में आपका हाइट, चेस्ट (लड़कियों का नहीं), दौड़, लम्बी कूद एवं ऊँची कूद होगा ।

Physical Test
टेस्ट पुरुष महिला
हाइट 165 cm 157 cm
चेस्ट 80-85 cm No
दौड़ 1.6km = 5 मिनट 45 सेकंड में 800m = 3 मिनट 45 सेकंड में
लम्बी कूद 14 फीट 9 फीट
ऊँची कूद 4 फीट 3 फीट

3. डॉक्यूमेंट सत्यापन (DV) : ऊपर दोनों क्वालिफाइड करने पर आपको मेरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट जाँच के लिए बुलाया जाता है ।


आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट में जाना पड़ेगा ।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —

Apply Now Click Here (15.4.2024 को खुलेगा)
Full Notification Click Here (15.4.2024 को आएगा)
Syllabus Click Here
Official Website Click Here

तैयारी कैसे करें (Preparation)

यदि आप रेलवे में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर में जाने की सोच रहें हैं तो इसमें जाने की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें । इसके लिए ऊपर दिए सिलेबस (Syllabus) को एक बार जरूर पढ़ लें । कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है ।


FAQs

Q1. RPF में कितनी हाइट चाहिए OBC?

RPF में पुरुष वर्ग के लिए जनरल, EWS तथा SC/ST और OBC की हाइट 165cm होनी चाहिए ।

 

Q2. RPF के लिए योग्यता क्या है?

आरपीएफ में फॉर्म अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना आवश्यक है ।

 

Q3. आरपीएफ कांस्टेबल की कितनी सैलरी है?

आरपीएफ में कांस्टेबल पद का स्टार्टिंग सैलरी 21,700 रूपये से शुरू होती है ।


Conclusion

यदि आप रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो इसकी फॉर्म भरने की तिथि का इंतजार नहीं करें । इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दें । इनकी तैयारी के लिए सिलेबस देखें और मंजिल पाने की कोशिश में लग जाएं ।

error: Content is protected !!