रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की कुल 4,660 पदों पर भर्ती के लिए रेलवे की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है । यदि आप रेलवे में सेना के पद पर जॉब करने के इक्छुक हैं तो जरूर अप्लाई करें । अन्य जानकारी के लिए आगे देखें ।
आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी :
- अप्लाई करनी की तिथि पता चलेगी ।
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है ?
- आयु सीमा, आवेदन शुल्क तथा वेतन कितनी होती है ।
- पद के अनुसार वैकंसी कितनी है ?
- इसकी तैयारी कैसे करना है ये समझेंगे ।
महत्वपूर्ण तिथि
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती
|
रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल संक्षिप्त विविरण
भर्ती विभाग | भारतीय रेलवे |
कुल रिक्तियां | 4660 |
पद का नाम | SI & Constable |
योग्यता | 10वीं | ग्रेजुएशन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
परीक्षा |
ऑनलाइन मोड |
शैक्षणिक योग्यता (Qualication)
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती (RPF Constable Bharti) के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualication) पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है ।
Education Qualification
|
यदि आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो सब इंस्पेक्टर और आरपीएफ दोनों पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
अगर आपने 10वीं पास किया हुआ है, तो आप आरपीएफ कांस्टेबल में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं ।
आयु सीमा (Age Limit)
रेलवे में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र में छूट के साथ निम्न के बीच होने चाहिए —
Railway Age Limit
|
नोट : अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट (Covind) को जोड़ कर दिया गया है ।
आवेदन शुल्क (Application fees)
इसमें फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको निम्न आवेदन शुल्क देना होगा —
- SC/ST/महिला एवं Ex-Servicemen वर्ग के लिए — 250 रूपये
- जनरल और EWS वर्ग के लिए — 500 रूपये
नोट : CBT 1 एग्जाम देने पर आपका 250 रूपये और 400 रूपये रिफंड कर दिया जाता है ।
वेतन (Salary)
यदि आपका रेलवे में सब इंस्पेक्टर या कांस्टेबल पद में चयन होने पर आपकी शुरूआती सैलरी पद के अनुसार निम्न रहने वाली है ।
- सब इंस्पेक्टर पद का शुरुआती सैलरी 36,400 रूपये रहने वाली है ।
- आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए शुरुआती सैलरी 21,700 रूपये रहने वाली है ।
पद का विवरण (Post)
रेलवे में आरपीएफ के लिए रिक्त पदों की संख्या पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है ।
- आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए कुल रिक्त पद — 452
- आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कुल रिक्त पद — 4208
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसमें आपका चयन निम्नलिखित प्रक्रिया की द्वारा किया जायेगा —
1. लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा आपका 120 प्रश्नों का होगा । अधिक जानकारी के लिए निचे सिलेबस देखें ।
2. फिजिकल जाँच (PET & PMT) : फिजिकल जाँच में आपका हाइट, चेस्ट (लड़कियों का नहीं), दौड़, लम्बी कूद एवं ऊँची कूद होगा ।
Physical Test | ||
टेस्ट | पुरुष | महिला |
हाइट | 165 cm | 157 cm |
चेस्ट | 80-85 cm | No |
दौड़ | 1.6km = 5 मिनट 45 सेकंड में | 800m = 3 मिनट 45 सेकंड में |
लम्बी कूद | 14 फीट | 9 फीट |
ऊँची कूद | 4 फीट | 3 फीट |
3. डॉक्यूमेंट सत्यापन (DV) : ऊपर दोनों क्वालिफाइड करने पर आपको मेरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट जाँच के लिए बुलाया जाता है ।
आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)
रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट में जाना पड़ेगा ।
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —
Apply Now | Click Here (15.4.2024 को खुलेगा) |
Full Notification | Click Here (15.4.2024 को आएगा) |
Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
तैयारी कैसे करें (Preparation)
यदि आप रेलवे में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर में जाने की सोच रहें हैं तो इसमें जाने की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें । इसके लिए ऊपर दिए सिलेबस (Syllabus) को एक बार जरूर पढ़ लें । कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है ।
FAQs
Q1. RPF में कितनी हाइट चाहिए OBC?
RPF में पुरुष वर्ग के लिए जनरल, EWS तथा SC/ST और OBC की हाइट 165cm होनी चाहिए ।
Q2. RPF के लिए योग्यता क्या है?
आरपीएफ में फॉर्म अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना आवश्यक है ।
Q3. आरपीएफ कांस्टेबल की कितनी सैलरी है?
आरपीएफ में कांस्टेबल पद का स्टार्टिंग सैलरी 21,700 रूपये से शुरू होती है ।
Conclusion
यदि आप रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो इसकी फॉर्म भरने की तिथि का इंतजार नहीं करें । इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दें । इनकी तैयारी के लिए सिलेबस देखें और मंजिल पाने की कोशिश में लग जाएं ।