अगर आप रेलवे पुलिस फोर्स में कांस्टेबल या एसआई में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं । तो सटीक तैयारी के लिए आपको आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) को अवश्य देखना चाहिए । इनके बिना आपकी तैयारी रेलवे एग्जाम के अनुसार नहीं हो सकती है । यदि लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इनके सिलेबस अवश्य देखें ।
आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न
रेलवे कांस्टेबल की तैयारी के लिए, आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) का एग्जाम पैटर्न एक चाबी की छेद की तरह है । जिसको जाने बिना आप उनके दरवाजा को नहीं खोल सकते हो । तैयारी करने से पहले इनके एग्जाम पैटर्न को अच्छे तरीके से दिमाग में बैठा लो । ये रहा इनके एग्जाम पैटर्न —
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंकों की संख्या | समय |
गणित | 35 | 35 | 1 घंटा 30 मिनट |
रीजनिंग | 35 | 35 | |
सामान्य अध्ययन | 50 | 50 | |
Total | 120 | 120 | 1 घंटा 30 मिनट |
आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी —
- इसमें आपका कुल 120 प्रश्न होंगे, जो 120 अंक के रहेंगे ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेंगे । गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स कट जाएंगे ।
- यानि तीन प्रश्न गलत होने पर 1 अंक काटे जाएंगे ।
- कुल 120 प्रश्न को बनाने के लिए 90 मिनट मिलेंगे ।
आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus in Hindi)
RPF और SI की तैयारी के लिए आपने इनका एग्जाम पैटर्न अच्छे से देख लिया । अब आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस की डिटेल टॉपिक को देखतें हैं । यही इनका असली जड़ है बेहतर प्लान के साथ तैयारी करने का । यहाँ निचे में देखें इनके डिटेल टॉपिक की जानकारी —
आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) – गणित
गणित
|
आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) – रीजनिंग
रीजनिंग
|
आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) – सामान्य अध्ययन
सामान्य अध्ययन
|
आरपीएफ की तैयारी कैसे करें
यदि आप आरपीएफ (RPF) या एसआई (SI) तैयारी कर रहें हैं, तो सबसे पहले सिलेबस में ये देखें की इनमें से आपका क्या-क्या टॉपिक कम्पलीट है । फिर इनकी तैयारी शुरू करें । सिलेबस को जल्दी कम्पलीट करने के लिए आपको इनको छोटे-छोटे भागों में बाँट करके तैयारी करनी है । तैयारी करते वक्त कठिन विषय को एक जगह नॉट कर लें ताकि बाद में इसकी दुबारा एक्स्ट्रा समय देकर रिवीजन कर सकें । आधा-अधूरा टॉपिक कवर करने से बचें । अपने पर विश्वास बनाए रखें और तैयारी में लगे रहें ।
स्मार्ट तैयारी के टिप्स
- पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करें । उनका विश्लेषण करें ।
- जिस विषय में कमजोर हैं उसकी तैयारी के लिए थोड़ी समय बढ़ा दें ।
- रोज 2-3 मॉक टेस्ट लगाएं । इससे आपकी अदद बन जाएगी ।
- मैथ्स और रीजनिंग का हर रोज अभ्यास करें ।
- तैयारी के लिए नियमित शेड्यूल बनाए रखें ।
- अपनी स्वाथ्य पर भी ध्यान रखें । इससे आपकी तैयारी में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
- प्रभावी तरीके से तैयारी के लिए ट्रिक से बनाने की कोशिश करें ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. आरपीएफ कांस्टेबल के लिए सिलेबस क्या है?
उत्तर- RPF कांस्टेबल में सामान्य अध्ययन, गणित और रीजनिंग ये तीन विषय से ही प्रश्न पूछा जाता है ।
Q. आरपीएफ परीक्षा किस भाषा में आयोजित की जाती है?
उत्तर- आरपीएफ की परीक्षा हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में लिया जाता है ।
Q. रेलवे एसआई सिलेबस (Railway SI Syllabus) क्या है?
उत्तर- रेलवे आरपीएफ और एसआई दोनों का सिलेबस एक ही है ।
Conclusion
जी हाँ, तो आपने आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई का सिलेबस (RPF Constable Syllabus in Hindi) को डिटेल में देखा । यदि रेलवे पुलिस में जाने की चाहत रखें हुए हैं तो आपको तैयारी में देरी नहीं करनी चाहिए । अभी तक शुरू नहीं किए हैंतो जल्दी से शुरू कर दें । परीक्षा की तिथि आने का इंतजार कभी मत करें । चूँकि जब भी परीक्षा तिथि घोषित की जाती है तो एक महीना का समय भी नहीं मिलता है ।