अब तक चाँद पर जाने वाले लोगों के नाम (Chand Par Kon Kon Gaya Hai) देखेंगे । कुल 12 व्यक्तियों ने चाँद की सतह पर कदम रखा है । लेकिन उनमें से एक भी भारतीय नहीं है । इस लेख में हम उन सभी 12 लोगों के बारे में चर्चा करेंगे ।
चाँद पर जाने वाले लोगों के नाम
- नील आर्मस्ट्रांग
- बज एल्ड्रिन
- पीट कोनराड
- एलन बीन
- एलन शेपर्ड
- एडगर मिशेल
- डेविड स्कॉट
- जेम्स इरविन
- जॉन यांग
- चार्ल्स ड्यूक
- यूजीन सेरनन
- हैरिसन श्मिट
चाँद पर कौन कौन गया है (Chand Par Kon Kon Gaya Hai)
1. नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong)
- नील आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त 1930 को हुआ था ।
- चाँद पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग है ।
- इन्होनें 20 जुलाई 1969 में अपोलो 11 से चाँद पर गया था ।
2. बज एल्ड्रिन (Buzz Aldrin)
- नील आर्मस्ट्रांग के बाद चाँद पर कदम रखने वाले दूसरे व्यक्ति बज एल्ड्रिन है ।
- यह भी अपोलो 11 के साथ चाँद पर गए थे ।
- इनका जन्म अमेरिका में 20 जनवरी 1930 को हुआ था ।
3. पीट कॉनराड (Pete Conrad)
- चाँद पर जाने वाले तीसरे व्यक्ति पीट कोनराड है ।
- ये चाँद पर अपोलो 12 से 1969 में गए थे ।
4. एलन बीन (Alan Bean)
- चाँद पर जाने वाले चौथे व्यक्ति एलन बीन है ।
- यह भी अपोलो 12 से गए थे ।
5. एलन शेपर्ड (Alan Shepard)
- चाँद पर जाने वाले पांचवें व्यक्ति एलन शेपर्ड है ।
- ये चाँद पर अपोलो 14 से 1971 में गए थे ।
6. एडगर मिशेल (Edgar Mitchell)
- चाँद पर जाने वाले छठे व्यक्ति एडगर मिशेल है ।
- यह एलन शेपर्ड के साथ अपोलो 14 से चाँद पर गए थे ।
7. डेविड स्कॉट (David Scott)
- चाँद पर जाने वाले सांतवें व्यक्ति डेविड स्कॉट है ।
- डेविड स्कॉट अपोलो 15 से 1971 में चाँद पर गए थे ।
8. जेम्स इरविन (James Irwin)
- चाँद पर जाने वाले आठवें व्यक्ति जेम्स इरविन है ।
- जेम्स भी अपोलो 15 मिशन के तहत चाँद पर गए थे ।
9. जॉन यांग (John Young)
- चाँद पर जाने वाले नौवें व्यक्ति जॉन यांग है ।
- जॉन यांग 1972 में अपोलो 16 से गए थे । इनका पूरा नाम जॉन वॉटसन यांग है ।
- इनका जन्म 24 सितम्बर 1930 को कैलिफोर्निया (अमेरिका) में हुआ था ।
10. चार्ल्स ड्यूक (Charles Duke)
- चाँद पर कदम रखने वाले दशवें व्यत्कि चार्ल्स ड्यूक है ।
- ये अपोलो 16 से चाँद पर गए थे । चार्ल्स का पूरा नाम चार्ल्स मॉस ड्यूक जूनियर है ।
- चार्ल्स चन्द्रमा पर साल 1972 में जॉन यांग के साथ गए थे ।
11. यूजीन सेरनन (Eugene Cernan)
- चाँद पर कदम रखने वाले ग्यारहवें व्यक्ति यूजीन सेरनन है ।
- यूजीन चन्द्रमा पर अपोलो 17 से गए थे ।
12. हैरिसन श्मिट (Harrison Schmitt)
- चन्द्रमा पर कदम रखने वाले 12 वें और अंतिम व्यक्ति हैरिसन श्मिट है ।
- हैरिसन चाँद पर अपोलो 17 से चाँद पर गए थे ।
- ये यूजीन सेरनन के साथ गए थे ।
चाँद पर जाने वाले व्यक्ति से सम्बंधित प्रश्न
Q1. इनमें से चाँद पर जाने वाला पहला भारतीय कौन है ?
- कल्पना चावला
- राकेश शर्मा
- नील आर्मस्ट्रांग
- इनमें से कोई नहीं
Q2. अब तक चाँद पर जाने वाले की संख्या कितनी है ?
- 10
- 12
- 5
- 6
Q3. चाँद पर जाने वाला दूसरा व्यक्ति कौन था ?
- एलन बीन
- एलन शेपर्ड
- बज एल्ड्रिन
- हेरिसन श्मिट
इसका उत्तर आपको निचे में मिल जायेगा ।
FAQs
चाँद पर कौन-कौन देश गया है ?
चन्द्रमा पर अभी तक केवल 5 ही देश गया है । ये देश हैं (क) सोवियत संघ (ख) अमेरिका (ग) चीन (घ) भारत और (ड•) जापान ।
क्या चाँद पर ऑक्सीजन मौजूद है ?
हाँ, हाल ही में चंद्रयान 3 मिशन के द्वारा चाँद पर ऑक्सीजन होने का जानकरी मिली है ।
चाँद पर जाने वाला पहला भारतीय कौन है ?
कोई नहीं, जी हाँ ! अभी तक भारत से कोई भी व्यक्ति चाँद पर नहीं गया है ।
उत्तर – 1. (d) कोई नहीं, 2. (b) 12, 3. (C) बज एल्ड्रिन,