Chand Par Kon Kon Gaya Hai – चाँद पर जाने वाले लोगों के नाम (GS)

अब तक चाँद पर जाने वाले लोगों के नाम (Chand Par Kon Kon Gaya Hai) देखेंगे ।  कुल 12 व्यक्तियों ने चाँद की सतह पर कदम रखा है । लेकिन उनमें से एक भी भारतीय नहीं है । इस लेख में हम उन सभी 12 लोगों के बारे में चर्चा करेंगे ।

chand par kon kon gaya hai

चाँद पर जाने वाले लोगों के नाम

  1. नील आर्मस्ट्रांग
  2. बज एल्ड्रिन
  3. पीट कोनराड
  4. एलन बीन
  5. एलन शेपर्ड
  6. एडगर मिशेल
  7. डेविड स्कॉट
  8. जेम्स इरविन
  9. जॉन यांग
  10. चार्ल्स ड्यूक
  11. यूजीन सेरनन
  12. हैरिसन श्मिट

 

चाँद पर कौन कौन गया है (Chand Par Kon Kon Gaya Hai)

1. नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong)

  • नील आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त 1930 को हुआ था ।
  • चाँद पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग है ।
  • इन्होनें 20 जुलाई 1969 में अपोलो 11 से चाँद पर गया था ।

 

2. बज एल्ड्रिन (Buzz Aldrin)

  • नील आर्मस्ट्रांग के बाद चाँद पर कदम रखने वाले दूसरे व्यक्ति बज एल्ड्रिन है ।
  • यह भी अपोलो 11 के साथ चाँद पर गए थे ।
  • इनका जन्म अमेरिका में 20 जनवरी 1930 को हुआ था ।

 

3. पीट कॉनराड (Pete Conrad)

  • चाँद पर जाने वाले तीसरे व्यक्ति पीट कोनराड है ।
  • ये चाँद पर अपोलो 12 से 1969 में गए थे ।

 

4. एलन बीन (Alan Bean)

  • चाँद पर जाने वाले चौथे व्यक्ति एलन बीन है ।
  • यह भी अपोलो 12 से गए थे ।

 

5. एलन शेपर्ड (Alan Shepard)

  • चाँद पर जाने वाले पांचवें व्यक्ति एलन शेपर्ड है ।
  • ये चाँद पर अपोलो 14 से 1971 में गए थे ।

 

6. एडगर मिशेल (Edgar Mitchell)

  • चाँद पर जाने वाले छठे व्यक्ति एडगर मिशेल है ।
  • यह एलन शेपर्ड  के साथ अपोलो 14 से चाँद पर गए थे ।

 

7. डेविड स्कॉट (David Scott)

  • चाँद पर जाने वाले सांतवें व्यक्ति डेविड स्कॉट है ।
  • डेविड स्कॉट अपोलो 15 से 1971 में चाँद पर गए थे ।

 

8. जेम्स इरविन (James Irwin)

  • चाँद पर जाने वाले आठवें व्यक्ति जेम्स इरविन है ।
  • जेम्स भी अपोलो 15 मिशन के तहत चाँद पर गए थे ।

 

9. जॉन यांग (John Young)

  • चाँद पर जाने वाले नौवें व्यक्ति जॉन यांग है ।
  • जॉन यांग 1972 में अपोलो 16 से गए थे । इनका पूरा नाम जॉन वॉटसन यांग है ।
  • इनका जन्म 24 सितम्बर 1930 को कैलिफोर्निया (अमेरिका) में हुआ था ।

 

10. चार्ल्स ड्यूक (Charles Duke)

  • चाँद पर कदम रखने वाले दशवें व्यत्कि चार्ल्स ड्यूक है ।
  • ये अपोलो 16 से चाँद पर गए थे । चार्ल्स का पूरा नाम चार्ल्स मॉस ड्यूक जूनियर है ।
  • चार्ल्स चन्द्रमा पर साल 1972 में जॉन यांग के साथ गए थे ।

 

11. यूजीन सेरनन (Eugene Cernan)

  • चाँद पर कदम रखने वाले ग्यारहवें व्यक्ति यूजीन सेरनन है ।
  • यूजीन चन्द्रमा पर अपोलो 17 से गए थे ।

 

12. हैरिसन श्मिट (Harrison Schmitt)

  • चन्द्रमा पर कदम रखने वाले 12 वें और अंतिम व्यक्ति हैरिसन श्मिट है ।
  • हैरिसन चाँद पर अपोलो 17 से चाँद पर गए थे ।
  • ये यूजीन सेरनन के साथ गए थे ।

 

चाँद पर जाने वाले व्यक्ति से सम्बंधित प्रश्न

Q1. इनमें से चाँद पर जाने वाला पहला भारतीय कौन है ?

  1. कल्पना चावला
  2. राकेश शर्मा
  3. नील आर्मस्ट्रांग
  4. इनमें से कोई नहीं

Q2. अब तक चाँद पर जाने वाले की संख्या कितनी है ?

  1. 10
  2. 12
  3. 5
  4. 6

Q3. चाँद पर जाने वाला दूसरा व्यक्ति कौन था ?

  1. एलन बीन
  2. एलन शेपर्ड
  3. बज एल्ड्रिन
  4. हेरिसन श्मिट

इसका उत्तर आपको निचे में मिल जायेगा ।

 

FAQs

चाँद पर कौन-कौन देश गया है ?

चन्द्रमा पर अभी तक केवल 5 ही देश गया है । ये देश हैं (क) सोवियत संघ (ख) अमेरिका (ग) चीन (घ) भारत और (ड•) जापान ।

 

क्या चाँद पर ऑक्सीजन मौजूद है ?

हाँ, हाल ही में चंद्रयान 3 मिशन के द्वारा चाँद पर ऑक्सीजन होने का जानकरी मिली है ।

 

चाँद पर जाने वाला पहला भारतीय कौन है ?

कोई नहीं, जी हाँ ! अभी तक भारत से कोई भी व्यक्ति चाँद पर नहीं गया है ।

 

उत्तर – 1. (d) कोई नहीं, 2. (b) 12, 3. (C) बज एल्ड्रिन,

error: Content is protected !!