झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 : चयन प्रक्रिया, योग्यता, सैलरी, अप्लाई डेट

झारखंड हाई कोर्ट ने सिविल कोर्ट में भर्ती (Jharkhand High Court Vacancy) के लिए योग्य उम्मीदवार से असिस्टेंट्स या क्लर्क पदों पर भर्ती हेतु कुल 410 वैकेंसी निकाली है । इसके लिए योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है ।

 

महत्वपूर्ण तिथि

झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024
Jarkhand High Court Vacancy
Adv. No.- 05/Admn.Misc./2024

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 10 अप्रैल 2024 से
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 09 मई 2024

 

झारखंड हाई कोर्ट भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती सिविल कोर्ट झारखंड
कुल रिक्तियां 410
पद का नाम असिस्टेंट / क्लर्क
योग्यता डिग्री
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

 

शैक्षणिक योग्यता

झारखंड हाई कोर्ट में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कोई भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है ।

 

आयु सीमा (Age Limit)

इसमें आवेदन करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए । सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी ।

 

आवेदन शुल्क (Examination Fees)

इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैटेगरी के अनुसार आपसे निम्न शुल्क लिया जायेगा —

कैटेगरी रूपये
Un-Reserved, EWS, BC-1, BC-2 के लिए 500 रूपये
SC और ST के लिए 125 रूपये

 

वेतन (Salary)

यदि किसी व्यक्ति का इसमें सिलेक्शन होता है तो उनको प्रति महीना 25,500 रूपये से 81,100 रूपये के बीच मिलेगी । ये सैलरी आपका पे मैट्रिक्स लेवल 4 रहने वाली है ।

 

पद का विवरण (Post)

झारखण्ड हाई कोर्ट ने सिविल कोर्ट में भर्ती के लिए कुल 410 पदों पर वैकेंसी निकली है । ये पद असिस्टेंट्स या क्लर्क पोस्ट पर भरे जाने हैं ।

इसमें कैटैगरी के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है —

कैटेगरी पोस्ट महिला (के लिए आरक्षित)
अनारक्षित (UR) 130 4
SC 58 4
ST 143 5
BC-1 38 0
BC-2 14 00
EWS 27 00
Total 410 14

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इसमें निम्न तीन चरणों के द्वारा आपका चयन किया जायेगा —

प्रथम चरण : इसमें आपका 90 मार्क्स का लिखित परीक्षा होगा । इसमें इंग्लिश, मैथ्स, जीके और रीजनिंग आदि से प्रश्न होंगे ।

  • जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, इंग्लिश ग्रामर और वर्ड पावर 20 मार्क्स तथा इंग्लिश एस्से राइटिंग से 10 मार्क होंगे ।
  • जनरल नॉलेज के 30 मार्क्स रहेंगे
  • मैथ्स और रीजनिंग से 30 मार्क्स होंगे ।

द्वितीय चरण : लिखित परीक्षा पास करने पर आपको कंप्यूटर स्किल टेस्ट (यानि टाइपिंग टेस्ट) के लिए बुलाया जायेगा । यह आपका क्वालीफाइंग नेचर का होगा ।

  • इसमें आपको 5 मिनट का समय मिलेगा जिसमें 20 वर्ड्स प्रति मिनट टाइप करने हैं ।
  • फिर इनको जिस जगह पर सेव करने के लिए बोला जायेगा वहां पर सेव (Save) करके रखना है ।

तृतीय चरण : इसमें आपका व्यक्तिगत परीक्षण यानि इंटरव्यू टेस्ट लिया जायेगा । इसमें कुल 15 मार्क्स रहेंगे । जिसको क्वालीफाई करने के लिए आपको 5 अंक लाने होंगे ।

 

आवेदन प्रक्रिया (Online Process)

झारखंड हाई कोर्ट में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा । यदि इक्छुक हैं तो इनके ऑफिसियल साइट में जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं ।

यहाँ कुछ मह्त्वपूर्ट लिंक दिए हैं —

Apply Online 10.04.2024 (को खुलेगा)
Notification Click Here
Official Website Click Here

 

अब क्या करें

यदि आप इस पोस्ट में अप्लाई करने के लिए इलिजिबल हैं तो आपको अभी अप्लाई कर देना चाहिए । अगर आपने आवेदन कर दिया है तो अब आपको इनकी तैयारी में लग जाना चाहिए ।

 

यहाँ से देखें :

error: Content is protected !!