झारखंड हाई कोर्ट ने सिविल कोर्ट में भर्ती (Jharkhand High Court Vacancy) के लिए योग्य उम्मीदवार से असिस्टेंट्स या क्लर्क पदों पर भर्ती हेतु कुल 410 वैकेंसी निकाली है । इसके लिए योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है ।
महत्वपूर्ण तिथि
झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024
|
झारखंड हाई कोर्ट भर्ती संक्षिप्त विवरण
भर्ती | सिविल कोर्ट झारखंड |
कुल रिक्तियां | 410 |
पद का नाम | असिस्टेंट / क्लर्क |
योग्यता | डिग्री |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शैक्षणिक योग्यता
झारखंड हाई कोर्ट में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कोई भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है ।
आयु सीमा (Age Limit)
इसमें आवेदन करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए । सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी ।
आवेदन शुल्क (Examination Fees)
इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैटेगरी के अनुसार आपसे निम्न शुल्क लिया जायेगा —
कैटेगरी | रूपये |
Un-Reserved, EWS, BC-1, BC-2 के लिए | 500 रूपये |
SC और ST के लिए | 125 रूपये |
वेतन (Salary)
यदि किसी व्यक्ति का इसमें सिलेक्शन होता है तो उनको प्रति महीना 25,500 रूपये से 81,100 रूपये के बीच मिलेगी । ये सैलरी आपका पे मैट्रिक्स लेवल 4 रहने वाली है ।
पद का विवरण (Post)
झारखण्ड हाई कोर्ट ने सिविल कोर्ट में भर्ती के लिए कुल 410 पदों पर वैकेंसी निकली है । ये पद असिस्टेंट्स या क्लर्क पोस्ट पर भरे जाने हैं ।
इसमें कैटैगरी के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है —
कैटेगरी | पोस्ट | महिला (के लिए आरक्षित) |
अनारक्षित (UR) | 130 | 4 |
SC | 58 | 4 |
ST | 143 | 5 |
BC-1 | 38 | 0 |
BC-2 | 14 | 00 |
EWS | 27 | 00 |
Total | 410 | 14 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसमें निम्न तीन चरणों के द्वारा आपका चयन किया जायेगा —
प्रथम चरण : इसमें आपका 90 मार्क्स का लिखित परीक्षा होगा । इसमें इंग्लिश, मैथ्स, जीके और रीजनिंग आदि से प्रश्न होंगे ।
- जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, इंग्लिश ग्रामर और वर्ड पावर 20 मार्क्स तथा इंग्लिश एस्से राइटिंग से 10 मार्क होंगे ।
- जनरल नॉलेज के 30 मार्क्स रहेंगे
- मैथ्स और रीजनिंग से 30 मार्क्स होंगे ।
द्वितीय चरण : लिखित परीक्षा पास करने पर आपको कंप्यूटर स्किल टेस्ट (यानि टाइपिंग टेस्ट) के लिए बुलाया जायेगा । यह आपका क्वालीफाइंग नेचर का होगा ।
- इसमें आपको 5 मिनट का समय मिलेगा जिसमें 20 वर्ड्स प्रति मिनट टाइप करने हैं ।
- फिर इनको जिस जगह पर सेव करने के लिए बोला जायेगा वहां पर सेव (Save) करके रखना है ।
तृतीय चरण : इसमें आपका व्यक्तिगत परीक्षण यानि इंटरव्यू टेस्ट लिया जायेगा । इसमें कुल 15 मार्क्स रहेंगे । जिसको क्वालीफाई करने के लिए आपको 5 अंक लाने होंगे ।
आवेदन प्रक्रिया (Online Process)
झारखंड हाई कोर्ट में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा । यदि इक्छुक हैं तो इनके ऑफिसियल साइट में जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं ।
यहाँ कुछ मह्त्वपूर्ट लिंक दिए हैं —
Apply Online | 10.04.2024 (को खुलेगा) |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
अब क्या करें
यदि आप इस पोस्ट में अप्लाई करने के लिए इलिजिबल हैं तो आपको अभी अप्लाई कर देना चाहिए । अगर आपने आवेदन कर दिया है तो अब आपको इनकी तैयारी में लग जाना चाहिए ।
यहाँ से देखें :
- पंचवर्षीय योजना महत्वपूर्ण तथ्य
- प्रतियोगी परीक्षा हेतु कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
- सामान्य विज्ञान (भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान)
- बेसिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा हेतु