यदि आप बिहार बिजली विभाग के टेक्नीशियन ग्रेड 3 या जूनियर अकउंटेंट क्लर्क एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं । तो आपको इनकी बिहार बिजली विभाग सिलेबस से अच्छे से परिचित होना पड़ेगा । तभी आप टू द पॉइंट तैयारी कर पाएंगे । इसकी तैयारी के लिए सबसे पहले आपको इनके एग्जाम पैटर्न और डिटेल पाठ्यक्रम को जानना है ।
इनकी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें ।
बिहार बिजली विभाग एग्जाम पैटर्न
आपको ये ध्यान रखना है कि किस सेक्शन से कितने प्रश्न आने की संभावना है । ये आपको इनके एग्जाम पैटर्न से ही पता चल सकता है । ये मत मान के चलना इस सेक्शन से इतना ही प्रश्न आएगा ! ये एक अनुमान है कि इतना आ सकता है । निचे देखें इनके एग्जाम पैटर्न ।
ध्यान दें :
- टेक्नीशियन ग्रेड 3 वालों को क्रम संख्या 1 और 2 पढ़ना है ।
- जूनियर एकाउंट्स क्लर्क वालों को क्रम संख्या 1 और 3 पढ़ना है ।
Bsphcl Syllabus Exam Pattern | ||||
क्र. सं. | विषय | प्रश्न | अंक | समय |
1. | जीके / जीएस | 10 | 10 | 90 मिनट |
रीजनिंग | 10 | 10 | ||
हिंदी | 10 | 10 | ||
इंग्लिश | 5 | 5 | ||
कंप्यूटर | 15 | 15 | ||
2. | इलेक्ट्रिशियन ट्रेड | 50 | 50 | |
3. | कॉमर्स | 50 | 50 | |
Total | 100 | 90 मिनट |
इनके एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें :
- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछा जाएगा जो 100 अंकों के होंगे ।
- इसको बनने के लिए कुल 90 मिनट मिलेगें ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा ।
- इस परीक्षा में कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है ।
नोट : अन्य जानकारी आपको एडमिट कार्ड में दे दिया जाएगा ।
बिहार बिजली विभाग सिलेबस (Bsphcl Syllabus in Hindi)
1. General Knowledge (Xth Level)
जनरल नॉलेज से आपका इन पांच मेजर सेक्शन से प्रश्न आएंगे । लेकिन आपको इनके डीपली जाकर भी पढ़ना है । ऐसा ना हो की ऊपर-ऊपर पढ़ लिए और इनके डीप में एक भी पोरशन को छुआ ही नहीं । तो आपको इनकी भी तैयारी करके रखनी है ।
ये पांच मेजर भाग हैं —
- Current Affairs – National & International
- Indian History
- Indian Geography
- Indian Polity
- Science & Technology
2. Logical Reasoning (Xth Level)
इस एग्जाम में सबसे स्कोरिंग टॉपिक रीजनिंग है । यदि इसकी तैयारी अच्छे से करके जाते हैं तो आपको इनमें फुल मार्क्स स्कोर कर सकते हैं । इसमें आपको अनलॉगीज और नंबर सीरीज से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं । तैयारी आपको सबकी बराबर करके रखनी है ।
रीजनिंग के इन टॉपिक से प्रश्न आते हैं —
- Analogies
- Similarities
- Problem – Solving
- Relationship Concepts
- Space Visulation
- Arithmetical Number Series
- Arithmetical Reasoning
3. General Hindi (Xth Level)
हिंदी के ग्रामर सेक्शन में आपका व्याकरण के सभी टॉपिक शामिल होते हैं । जैसे संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि । इसके आलावा आपको बाकि के टॉपिक की भी तैयारी करनी पड़ेगी ।
सामान्य हिंदी के निम्न टॉपिक हैं —
- Grammar
- Vacabulary
- Comprehension
- Fill in the Blanks
- Error Detection
- Antonyms
- Synonyms
- Phrases/Muhavare
4. General English & Comprehension (Xth Level)
Bsphcl Syllabus के इंग्लिश सेक्शन में आपको निम्न टॉपिक को पढ़ना है ।
जो इस प्रकार हैं —
- Synonyms
- Antonyms
- One word substitution
- Error dectection
- Idioms & Phrases
- Passage Comprehension
5. Basic knowledge of Computer
आपको कंप्यूटर में विशेष ध्यान देना पड़ेगा । इसकी तैयारी के लिए कोचिंग, बुक या साइट का सहारा ले सकते हैं । इसकी बेसिक आपको अच्छे से पता होनी चाहिए ।
इस सेक्शन में आपको निम्नलिखित टॉपिक की तैयारी करनी पड़ेगी —
- Fundamental of computer
- CPU
- Memory
- Hard Disk
- Input / Output Devices
- Knowledge of Numbet system
- Basic concept of computer (Hardware & Software)
- Computer Software
- Operating System
- Computer Language
- Basic knowledge of MS Office
- Ms word
- Ms excel
- Ms power point
- Basic knowledge of Internet
- Web browser
- Search Engines
- Web servers
- Basic knowledge of computer Network
- LAN
- WAN
- MODEM
- Basic knowledge of cyber security
- Virus, Malware etc
- Warm
- Internet security
- Network security
- Firewall
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (थ्योरी) आपको अच्छे से मालूम होना चाहिए । इसको आप यहाँ से देख सकते हैं ।
6. Technical Paper as Per Final Year Syllabus of ITI in Electrician Trade (For Technician Grade 3)
यह सेक्शन आईटीआई वालों को पढ़ना है । ये भाग आपने आईटीआई के वक्त पढ़ा था । उसी को दुबारा रिवीजन कर लें ।
-
- AC machine winding
- Alternator
- Circuit breakers
- DC Drive
- DC machine winding
- Domestic Appliances
- Illumination
- Industrial wiring
- Machine control cabinet / control panel layout, Assembly & wiring
- Power Generation
- Single Phase induction motor
- Synchromous motor
- Thermal, Hydroelectric, Nuclear, Nonconventional
- Three Phase induction motor
- Transformer winding
- Transmission of electrical power
- VWF / AC Drive
- Underground Cabling
7. Commerce (For Junior Accounts Clerk)
यह भाग कॉमर्स वालों का है । इनमें निम्न टॉपिक से प्रश्न आएगा ।
जो इस प्रकार है —
-
- Company accounts Introduction
- Company’s Act 1956 (With amendments)
- Audit & Financial Management
- Taxation – Direct / Indirect
- Balance Sheet
- Profit and Loss
- Costing & Cost Analysis
- Accounting Concept
- Single entry system and rectification of error
- Bank reconciliation statement
पढ़ाई करने की स्ट्रेटेजी
- इसकी तैयारी के लिए पहले इनके पिछले वर्षों के पेपर को हल करें ।
- पिछले वर्षों के पेपर हल करने से आपको इनके प्रश्न का पैटर्न पता चलेगा ।
- इनके मॉक टेस्ट लगाएं ।
- उनका एनालिसिस करें । जिसमें वीक हैं उनको ठीक करें ।
- फिर आपको इनके टॉपिक के थ्योरी को पढ़ना है । ताकि इनके आजु-बाजु का ज्ञान भी दिमाग में बैठा रहे ।
- इससे आपको आइडिया हो जायेगा प्रश्न किस प्रकार बनता है ।
निष्कर्ष
यदि आप अपनी तैयारी शुरू नहीं किये हैं तो बिहार बिजली विभाग सिलेबस देखें और अभी शुरू कर दें । और हाँ, याद रखें प्रश्न की संख्या किसी भाग से अधिक या कम आ सकती है । इसलिए आपको इसकी तैयारी पहले ही रखनी है ।
इसकी तैयारी के लिए आपका जो भाग कम्पलीट है, उस भाग को छोड़ करके बाकी बचे भाग की तैयारी में लगाएं । बाकि बचे भाग पूरा होने पर सभी का फिर से दुबारा सभी का रिवीजन करें । धन्यवाद !