फीफा महिला विश्व कप 2023: आयोजन, फाइनल, शुभंकर, करेंट अफेयर्स

फीफा महिला विश्व कप 2023 खेल का समापन 20 अगस्त 2023 को हो गया है । इस खेल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है । इस लेख में हम Fifa Women World Cup 2023 का आयोजन, खेल का शुभंकर, फाइनल मैच, कुल कितने टीमों ने भाग लिया, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल, गोल्डन ग्लोव किसे मिला आदि के बारे में देखेंगे ।

फीफा महिला विश्व कप

फीफा महिला विश्व कप

संस्करण 9वां
आयोजन 20 जुलाई – 20 अगस्त 2023
शुभंकर पेंगुइन तजुनि
सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी सलमा पारलूएलो
गोल्डन बॉल एतना बोनमाती
गोल्डन ग्लोव मैरी इयरप्स 
गोल्डन बूट हिनाता मियाजावा 

 

महिला फीफा खेल का आयोजन

  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 20 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के बीच महिला फूटबाल फीफा विश्व कप खेल का आयोजन किया गया । यह खेल हर चार साल के अंतराल पर खेला जाता है ।
  • 2023 फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने किया है ।
  • महिला फीफा की प्रथम संस्करण 1991 में खेली गई थी ।
  • इसका मुख्यालय ज्यूरिख स्विट्जरलैंड में स्थित है ।
  • फीफा की स्थापना 1904 में की गई है ।

 

विश्व कप में कितने टीमों ने भाग लिया

  • इस बार के फीफा महिला विश्व कप में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था ।
  • इस महिला फीफा फुटबॉल विश्व कप में कुल 64 मैच खेले गए ।
  • इस खेल को कुल 8 समूह में बांटा गया था ।
  • ये हैं :
    • समहू (A) : नॉर्वे, फिलीपींस, स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड
    • समूह (B) : आयरलैंड, कनाडा, नाइजरिया, ऑस्ट्रेलिया
    • समूह (C) : जापान, स्पेन, कोस्टा रिका, जाम्बिया
    • समूह (D) : चीन, डेनमार्क, हैती, इंग्लैंड
    • समूह (E) : नीदरलैंड, पुर्तगाल, वियतनाम, अमेरिका
    • समूह (F) : ब्राजील, फ़्रांस, जमैका, पनामा
    • समूह (G) : अर्जेंटीना, इटली, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन
    • समूह (H) : दक्षिण कोरिया, जर्मनी, मोरक्को, कोलंबिया

 

फीफा महिला विश्व कप जीतने वाली पहली टीम कौन है

  • फीफा महिला विश्व कप जीतने वाली प्रथम टीम संयुक्त राज्य अमेरिका है ।
  • फीफा महिला विश्व कप जीतने वाली पहली टीम स्पेन बनी है । स्पेन ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 1-0 से पराजित कर दिया ।
  • इस खेल में स्पेन की ओर से ओल्गा कार्मोना ने 29वें मिनट में गोल किया ।

 

प्रमुख मैदान (फीफा आयोजन स्थल)

  • फीफा विश्व कप 2023 खेल का आयोजन मेजबान देश के 9 शहरों में खेल गए ।
  • ऑस्ट्रेलिया के 5 शहर और न्यूजलैंड के 4 शहरों में खेल का आयोजन हुआ ।
  • ये स्थान हैं :
  • ऑस्ट्रेलिया के 5 शहर
    • मेलबर्न रेक्टैंगुलर स्टेडियम, मेलबर्न
    • पार्थ रेक्टैंगुलर स्टेडियम, पार्थ
    • लांग पार्क, ब्रिसबेन
    • सिडनी फूटबाल स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया
    • स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
  • न्यूजीलैंड के 4 शहर
    • ईडन पार्क ऑकलैंड, न्यूजीलैंड
    • वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम, वेलिंग्टन
    • फॉरसिथ बार स्टेडियम, डुनेडिन
    • वैकटो स्टेडियम, हैमिल्टन 

 

सभी फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल विजेता लिस्ट

  • वर्ष — विजेता / उपविजेता
  • 1991 — अमेरिका / नॉर्वे
  • 1995 — नॉर्वे / जर्मनी
  • 1999 — अमेरिका / चीन
  • 2003 — जर्मनी / स्वीडन
  • 2007 — जर्मनी / ब्राजील
  • 2011 — जापान / अमेरिका
  • 2015 — अमेरिका / जापान
  • 2019 — अमेरिका / नीदरलैंड
  • 2023 — स्पेन / इंग्लैंड

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • फीफा महिला विश्व कप 2023 का शुभंकर (Mascot) तजुनी (पेंगुइन) है ।
  • फीफा महिला विश्व कप 2023 का विजेता – स्पेन है । उपविजेता- इंग्लैंड है । तीसरा स्थान स्वीडन को मिला है ।
  • इस बार के महिला विश्व कप में आदर्श वाक्य (Slogan) Beyond Greatness था ।
  • फीफा महिला विश्व कप में सबसे अधिक 4 बार अमेरिका ने जीता है । (मैच – 1991, 1999, 2015 और 2019)
  • गोल्डन बॉल का खिताब स्पेन की एतना बोनमाती को मिला ।
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब स्पेन की सलमा पारलुएलो को मिला ।
  • गोल्डन ग्लव (Best Goalkeeper) का पुरस्कार इंग्लैंड की मैरी इयरप्स को दिया गया ।
  • गोल्डन बूट फीफा वर्ल्ड कप पुरस्कार जापान की हिनाता मियाजावा ने जीता है ।

 

याद करने का ट्रिक :

  • ही-नाटा आदमी ने बूट से बॉल को एतना जोर से मारा की खिलाड़ी के पार चला गया, मैरी ग्लव से भी छू ना सका ।

 

महिला फीफा से संबंधित प्रश्न

Q. हाल ही में हुए महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 में गोल्डन बूट पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी का नाम क्या है ?

  1. सलमा पारलुएलो
  2. हिनाता मियाजावा
  3. मैरी इयरप्स
  4. बोनमाती

 

यह भी पढ़ें :

 

FAQs

Q1. 2023 फीफा महिला फूटबाल विश्व कप कौन सी टीम जीती है ?

उत्तर→ स्पेन

 

Q2. फीफा का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर- जुरिक, स्विट्जरलैंड

 

Q3. फीफा महिला विश्व कप 2023 किसने जीता है ?

उत्तर- स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया

error: Content is protected !!