विराम चिह्न क्या है (Viram Chinh): विराम चिह्नों के नाम,उदाहरण, प्रश्न (MCQ)

क्या आपको पता है विराम चिह्न क्या है ? आज हम इस लेख में विभिन्न प्रकार के विराम चिह्न (Viram Chinh) के बारे में चर्चा करेंगे । जैसे कि पूर्ण विराम, अर्द्ध विराम, प्रश्नवाचक चिह्न आदि कहाँ-कहाँ प्रयोग किया जाता है । इस लेख को पढ़ने के बाद आपका इन चिन्हों का प्रयोग करने की कन्फ्यूजन हमेशा के लिए दूर हो जायेगा । यदि आपको नहीं पता की कौन से चिह्न कहाँ प्रयोग किया जाता है तो एक बार जरूर देखें ।

viram chihn in hindi

विराम चिह्न क्या है

विराम चिह्न की परिभाषा : जब भी कोई शब्द लिखते या बोलते हैं तो एक लय (Speed) में ना लिख सकते हैं और ना ही बोल सकते हैं । वाक्य को लिखते या बोलते वक्त कुछ समय के लिए रुकते हैं और वाक्य समाप्त होने पर भी रुकते हैं ।

इसी रुकने को ही हम विराम कहते हैं । इन्हीं विरामों को प्रकट करने के लिए जिन चिह्नों को लिखते या प्रयोग करते हैं, उसे ही ‘विराम चिह्न‘ कहते हैं ।

 

विराम चिह्न के प्रकार

विराम चिह्न कई प्रकार के होते हैं । यहाँ पर कुछ विराम चिह्न इस प्रकार से हैं —

  1. पूर्ण विराम→ ( । )
  2. अल्प विराम→ ( , )
  3. अर्द्ध विराम→ ( ; )
  4. उप विराम (अपूर्ण विराम)→ ( : )
  5. प्रश्नवाचक चिह्न→ ( ? )
  6. योजक चिह्न→ ( – )
  7. निर्देशक चिह्न→ ( — )
  8. विस्मयादिबोधक चिह्न→ ( ! )
  9. कोष्ठक→ ( )
  10. उध्दरण→ ( ”  ” )
  11. लाघव चिह्न (संक्षेपण चिह्न)→ ( ο )
  12. विस्मरण चिह्न या हंसपद चिह्न→ ( ^ )
  13. विवरण चिह्न→ ( :— )
  14. तुल्यतासूचक चिह्न→ ( = )
  15. लोप सूचक चिह्न→ ( … )
  16. विकल्प चिह्न→ ( / )

 

आपने विराम चिह्नों के नाम को देख लिया । अब हम एक-एक करके इनको विस्तार से समझते हैं कि कब, कौन, कहाँ प्रयोग होता है ।

पूर्ण विराम चिह्न । Full Stop ( । )

जब हम बोलते हैं तो एक समय ऐसा आता है कि हम रुक जाते हैं । फिर कुछ समय के बाद बोलने लग जाते है । ठीक इसी तरिके से वाक्य में भी लिखते समय कुछ पल हमें रुकना पड़ता है । इसी को ही विराम या ठहराव बोलते हैं । इस ठहराव के लिए वाक्य में पूर्ण विराम का उपयोग करते हैं यानि कि पूर्ण विराम चिह्न वाक्य के पूरा होने पर प्रयोग किया जाता है ।

पूर्ण विराम चिह्न के उदाहरण :

  • राम घर गया ।
  • इशिता किशोर UPSC में टॉप किया है ।
  • कार्तिक पढ़ रहा है ।
  • UPSC में लड़कियों ने टॉप किया है ।
  • Class 10th का परिणाम दे दिया है ।
  • भारत का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है ।
  • मैंने विराम चिह्न पढ़ लिया है ।

 

अल्प विराम । Comma ( , )

इसका उपयोग हम तब करते हैं जब वाक्य के समान महत्त्व वाले शब्द एक साथ आते हैं तो उसको अलग करने के  लिए अल्प विराम चिह्न का प्रयोग करते हैं ।

अल्प विराम चिह्न के उदाहरण :

  • पंडित जवाहर लाल नेहरू, प्रियंका गाँधी और मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे ।
  • लिट्टी, चोखा और चटनी खाने में अच्छा लगता है ।
  • वह धनि है, पर दयालु नहीं है ।
  • प्रतीक गरीब है, पर बेईमान नहीं है ।
  • चीज छोटी है, लेकिन बड़े काम की है ।

 

अर्द्ध विराम । Semicolon ( ; )

जिस प्रकार से ट्रेन हॉल्ट में 2-3 मिनट रूकती है, पर जंक्शन में 10-15 मिनट रूकती है । ठीक इसी तरिके से जब हमें अल्प विराम से थोड़ा ज्यादा रुकना पड़े तो हम वहां पर अर्द्ध विराम चिह्न का प्रयोग करते हैं ।

अर्द्ध विराम चिह्न के उदाहरण :

  • सूर्य निकलने से पहले, चिड़ियाँ चहचाहने लगी; किसान भी अपने हल लेकर चल पड़े खेत की ओर ।
  • मोहन घर पहुंच गया; आप चिंता ना करें ।

 

अपूर्ण विराम । Colon ( : )

अपूर्ण विराम को उप विराम भी कहते हैं । इसका उपयोग वाक्य के संयोजक के रूप में प्रयोग किया जाता है ।

उप विराम चिह्न के उदाहरण :

  • शीर्षक : कहानी का मूल मंत्र सीखना है ।
  • अतः इसका उद्देश्य है बेहतर जिंदगी जीना ।
  • पर्यावरण का विनाश: मनुष्य जाती के लिए हानिकारक है ।

 

प्रश्नवाचक चिह्न । Question Mark ( ? )

हम प्रश्नवाचक चिह्न का प्रयोग तब करते हैं जब कोई सवाल या प्रश्न करने का बोध होता है । वहां पर प्रश्न सूचक चिह्न का उपयोग करते हैं ।

प्रश्नवाचक चिह्न के उदाहरण :

  • आप क्या पढ़ रहे हो ?
  • आप कहाँ जा रहे हो ?
  • ये कौन-सी टॉप्स है ?
  • हम कहाँ पर हैं ?

 

योजक चिह्न । Hyphen ( – )

आपने कहीं वाक्य में छोटा सा डेश ( – ) देखा होगा । क्या आपने इन डेश पर गौर किया है आखिर ये क्यों Use किया जाता है । इस छोटा-सा डेश का प्रयोग हम दो शब्दों को जोड़ना के लिए करते हैं या जब एक लाइन में शब्द कम्पलीट नहीं होता है तो उसको अगले लाइन में योजक लगा के लिखते हैं । जिसको योजक बोलते हैं । जैसे— दिन-रात, धुप-छांव, खट्टा-मीठा, हाव-भाव आदि ।

योजक चिह्न का उदाहरण :

  • प्रतियोगिता परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है ।
  • आज का दिन काफी धुप-छांव भरा रहा ।
  • बच्चे खट्टा-मीठा खाना पसंद करते हैं ।
  • आपने कल लड़के को देखा उसका हाव-भाव कैसा था ।
  • आज-कल के बच्चे बहुत बदमाश बनते जा रहें हैं ।

 

निर्देशक चिह्न । Dash ( — )

ये निर्देशक चिह्न योजक चिह्न से थोड़े बड़े होते हैं । इनका प्रयोग वहां किया जाता है जब कोई सवाल का उत्तर या उदाहरण आगे में देना हो ।

निर्देशक चिह्न के उदाहरण :

  • आपको क्या लग रहा है— राम घर पहुँच गया है ।
  • मैंने कहा— आप जा सकते हो ।
  • आज के मेनू में क्या-क्या है । जैसे— मटर-पनीर, दाल-भात, आलू-चोख ।

 

विस्मयादिबोधक चिह्न । Exclamation Mark ( ! )

इसका प्रयोग हर्ष, आश्चर्य, भय, विस्मय, घृणा, करुणा, आदि का भाव को दिखाना हो वहां पर विस्मयादिबोधक चिह्न का प्रयोग करते हैं ।

विस्मयादिबोधक चिह्न का उदाहरण :

  • आपको देखकर काफी आश्चर्य लगा !
  • वह ! क्या बात है ।
  • हाय-हाय !
  • उसने मार ही डाला !
  • उफ़ ! कितनी गर्मी लग रही है ।
  • हाय तोबा ! वो तो चला गया ।

 

कोष्ठक । Brackets ( )

गणित में कोष्ठक तीन प्रकार के होते हैं-

  1. छोटी ( ),
  2. मझली { } और
  3. बड़ी [ ] ।

गणित में इन तीनों कोष्ठक का उपयोग होता है । गणित के तीनों कोष्ठक होने पर सबसे पहले छोटी कोष्ठक से हल किया जाता है, फिर मंझली और अंत में बड़ी कोष्ठक का का वैल्यू को बनाया जाता है ।

हिंदी वाक्य में कोष्ठक का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी शब्द का अर्थ को लिखना रहे । इसका प्रयोग कहानी के पटकथा लिखने में अधिकतर किया जाता है ।

कोष्ठक के उदाहरण :

  • मालिक (गुस्से में) कहाँ जा रहे हो ?
  • फ्रीज का पानी ठंडा (काम तापमान) रहता है ।
  • फल को अधिक (ज्यादा) दिन रखने पर सड़ जाता है ।
  • दिमाग पर अधिक प्रेशर (दबाव) नहीं रखना चाहिए ।
  • जब भी पढ़ें मस्त (खुश) रहकर के पढ़ें ।

 

उद्धरण चिह्न । Inverted Commas ( ” ” )

इसका उपयोग किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम को हायलाइट करने के लिए या फिर व्यक्ति का विचार को जैसे है वैसे ही उतार देते हैं तो वहां पर उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है ।

यह दो प्रकार का होता है :

  1. सिंगल उद्धरण चिह्न (‘  ‘)
    • एक उद्धरण का प्रयोग व्यक्ति के नाम को दर्शाने या किसी चीज को बल देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ।
    • सिंगल उद्धरण के उदाहरण हैं :
      • परीक्षा में सबसे पहले ‘निर्देशों‘ को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए ।
      • सूर्यकान्त त्रिपाठी एक ‘कवी‘ है ।
  1. डबल उद्धरण चिह्न (”  “)
    • इसका प्रयोग किसी व्यक्ति द्वारा कहे विचार को सेम टू सेम लिखते हैं तो उसको डबल उद्धरण चिह्न के बीच में रखते हैं ।
    • डबल उद्धरण के उदाहरण हैं :
      • महात्मा गाँधी ने मरने से पहले कहा था “हे राम” ।
      • शुभाष चंद्र बोस का नारा है “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” ।
      • सीता बोली, “मैं रानी बनूँगी” आदि ।

 

लाघव (संक्षेपण) चिह्न । Laghav Chinh ( ο )

इनका प्रयोग तब किया जाता है जब किसी शब्द को संक्षिप्त (छोटा) में लिखना हो । लाघव चिह्न का उपयोग अधिकतर लम्बे शब्द को संक्षिप्त में लिखने के लिए करते हैं । इसे हम विराम चिह्न नहीं कहते हैं ।

लाघव चिह्न का उदाहरण :

  • डॉक्टर का संक्षिप्त रूप — डॉο
  • मध्य प्रदेश का संक्षिप्त रूप — मο प्रο
  • भारत सरकार का संक्षिप्त रूप —  भाο सο
  • पंडित के संक्षिप्त रूप — पंο

 

विस्मरण चिह्न या हंसपद चिह्न । Caret ( ^ )

जब कभी लिखते वक्त कोई शब्द छूट जाता है तब हम विस्मरण चिह्न या हंसपद चिह्न का प्रयोग करके छूटे हुए शब्द को लिखते हैं ।

विस्मरण चिह्न के उदाहरण :

  • मोहन घर चला ^ है । यहाँ पर हम विस्मरण चिह्न के ऊपर में ‘गया’ लिख देते ।
  • खाना खाने के दौरान उलटी ^ काम नहीं करनी चाहिए । यहाँ हम ‘सीधी’ लगा देते ।
  • आपको दूसरी जगह ^ की जरुरत नहीं है । यहाँ हम ‘जाने’ की लिख देते ।

 

विवरण चिह्न ( :— )

जब हम किसी चीज के बारे में विवरण देते हैं । उस समय हम विवरण चिह्न का प्रयोग करते हैं । जैसे किसी टॉपिक का क्रम में विशेषता बताना रहे तब हम विवरण चिह्न देकर एक-एक करके लिखते हैं ।

विवरण चिह्न का उदाहरण :

  • संज्ञा के पांच भेद हैं :— व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, भाववाचक, समूहवाचक, दरवायवाचक ।
  • लिंग के दो भेद हैं :— पुल्लिंग और स्त्रीलिंग ।

 

तुल्यता सूचक चिह्न । Equal Mark ( = )

इस चिह्न का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी शब्द का अर्थ बराबर होते हैं । या फिर उस शब्द का सामान मात्रा दर्शाने का बोध हो ।

तुल्यता सूचक के उदाहरण :

  • 100 पैसे = 1 रुपया होता है ।
  • 50 पैसे = 8 आना होता है ।

 

लोपसूचक चिह्न ( … )

वहां लोपसूचक चिह्न लगाया जाता है जहाँ पर अंत में कुछ भाग छोड़ दिया जाता है या फिर एक लाइन का जवाब को बिच में से निकाल करके प्रश्न बनाया जाता है ।

उदाहरण के लिए :

  • भारत का वर्तमान ………….. प्रधानमंत्री कौन है ?
  • 2, 4, 6, 8, …….., 12, 14 आदि में बीच में कौन सी संख्या होगी ?

 

विल्कप चिह्न ( / )

इसके प्रयोग तब किया जाता है जहाँ पर दो ऑप्शन में से एक को चुनना रहे ।

उदाहरण के लिए :

  • यदि आपने दशवीं/बारहवीं पास की है तब आप फॉर्म भर सकते हैं ।
  • दशवीं में आपका कम से कम 90% / 9.5 Cgp होना चाहिए ।

 

आपने क्या सीखा

वाक्य को लिखते या बोलते वक्त कुछ समय के लिए रुकना को हम विराम कहते हैं और इन्हीं विराम को दर्शाने के लिए जो चिह्न का प्रयोग करते हैं उसको ही विराम चिह्न कहते हैं ।

 

विराम चिह्न से संबंधित प्रश्न उत्तर (MCQ)

1. आपको बताना है इस ( – ) कोष्ठक में अंकित विराम चिह्न है ?

  1. अल्प विराम
  2. निर्देशक चिह्न
  3. योजक चिह्न
  4. कोष्ठक

2. इनमें से पूर्ण विराम चिह्न कौन सा है ?

  1. ( , )
  2. ( ; )
  3. ( । )
  4. ( : )

3. निम्नलिखित वाक्य में विराम चिह्न लगाइए “इतना बड़ा मगरमछ पहली बार देखा ….”

  1. ( ; )
  2. ( : )
  3. ( । )
  4. ( ! )

4. कोष्ठक ( ! ) में अंकित विराम चिह्न है  ?

  1. कोष्ठक
  2. विस्मयादिबोधक 
  3. योजक 
  4. अल्प विराम

5.  इनमे से अल्प विराम चिह्न कौन सा है ?

  1. ( , )
  2. ( ; )
  3. ( . )
  4. ( ” ” )

उत्तरमाला :

  1. (c), 2. (c), 3. (d), 4. (b), 5. (a) 

 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने अनेक प्रकार के विराम चिह्न के बारे में विस्तार से चर्चा की । आपने यह भी जाना की इनका प्रश्न उत्तर किस तरह से बन सकता है । विराम चिह्न से परीक्षा में कई प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं । आशा है आपको यह पसंद आया होगा, धन्यवाद !

 

यहाँ से देखें :

संज्ञा सर्वनाम विशेषण
क्रिया क्रिया विशेषण विराम चिह्न
वाच्य वर्ण विचार शब्द विचार
वाक्य विचार समास हिंदी वर्णमाला
अव्यय
error: Content is protected !!