आईपीएल फाइनल मैच 2024 : हाईलाइट, पर्पल-ऑरेंज कैप, करेंट अफेयर्स

आईपीएल फाइनल मैच से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदु जानने के लिए अंत तक पढ़ें । विजेता कौन है ? उपविजेता कौन है ? पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसको मिला ! मैन ऑफ द मैच किसे दिया गया ? इत्यादि । इन सब टॉपिक के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे ।

आईपीएल फाइनल मैच

IPL 2024

इस बार के आईपीएल का फाइनल मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया । जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित कर दिया ।

इस जीत के साथ कोलकाता ने कुल 3 बार IPL का ख़िताब अपने नाम कर लिया है । इन्होनें 2012, 2014 और 2024 में जीता है ।

  • इस सीजन में सबसे अधिक चौके (4 रन) – ट्रेविस हेड (64 चौके) ने लगाएं हैं ।
  • इस सीजन में सबसे अधिक छक्के ( 6 रन ) – अभिषेक शर्मा (42 छक्के) ने लगाएं हैं ।

नोट : आईपीएल विनर लिस्ट जानने के लिए निचे लिंक में जाके देखें ।

 

आईपीएल 2024 हाईलाइट

  • संस्करण : 17वां (22 मार्च से 26 मई 2024 तक)
  • आईपीएल खेल का प्रायोजक – टाटा (TATA)
  • इसमें कुल 10 टीमों ने भाग लिया ।
  • विजेता – कोलकाता (KKR) { 3 बार }
  • कोलकाता के कप्तान – श्रेयश अय्यर
  • उपविजेता – हैदराबाद (SRH)
  • फेयर प्ले अवार्ड – हैदराबाद टीम
  • ऑरेंज कैप विजेता (सर्वाधिक 741 रन) – विराट कोहली (RCB)
  • पर्पल कैप विजेता (सर्वाधिक 24 विकेट) – हर्षल पटेल
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर – नितीश कुमार रेड्डी (हैदराबाद)
  • सीजन का मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी – सुनील नरेन (KKR)
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन – जैक फ्रेजर
  • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन – रमनदीप सिंह

 

फाइनल मैच अवार्ड्स

  • मैन ऑफ द मैच मिला – मिचेल स्टार्क
  • फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच – मिचेल स्टार्क (KKR)
  • फाइनल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – सुनील नरेन

 

2024 आईपीएल में विजेता को कितनी पुरस्कार राशि मिला

  • विजेता टीम को – 20 करोड़
  • उपविजेता टीम को – 12.5 करोड़

 

आईपीएल पर्पल कैप विजेता लिस्ट

Purple Cap in Ipl 2024
पर्पल कैप हर्षल पटेल

Ipl Purple Cap List :

  •  2024 → हर्षल पटेल
  • 2023 → महम्मद शामी
  • 2022 → युजवेंद्र चहल
  • 2021 → हरसेल पटेल
  • 2020 → रबाडा
  • 2019 → इमरान ताहिर
  • 2018 → ऐंड्रयू
  • 2017 → भुवनेश्वर कुमार
  • 2016 → भुवनेश्वर कुमार
  • 2015 → ड्वेन ब्रॉवो
  • 2014 → मोहित शर्मा
  • 2013 → ड्वेन ब्रॉवो
  • 2012 → मोर्केल
  • 2011 → मलिंगा
  • 2010 → प्रज्ञान ओझा
  • 2009 → आरपी सिंह
  • 2008 → सोहेल तनवीर

 

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेता लिस्ट

Orange Cap in Ipl 2024
ऑरेंज कैप विराट कोहली

Ipl Orange Cap List :

  • 2024 → विराट कोहली
  • 2023 → शुभमन गिल
  • 2022 → जोश बटलर
  • 2021 → ऋतुराज गायकवाड़
  • 2020 → लोकेश राहुल
  • 2019 → डेविड वॉर्नर
  • 2018 →केन विलियम्सन
  • 2017 →डेविड वॉर्नर
  • 2016 →विराट कोहली
  • 2015 →डेविड वॉर्नर
  • 2014 → रोबिन उथप्पा
  • 2013 → माइक हाशि
  • 2012 → क्रिष गेल
  • 2011 → क्रिष गेल
  • 2010 → सचिन तेंदुलकर
  • 2009 → मैथ्यू हेडन
  • 2008 → शान मार्श

 

IPL Final Match 2024 Heighlight

आईपीएल मैच 2024 :

  • IPL 2024 का फाइनल मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच (एमए चिदंबरम स्टेडियम में) हुआ ।
  • कोलकाता ने 8 विकेट से जीत हासिल की है ।
  • कोलकाता के कप्तानश्रेयस अय्यर था और हैदराबाद के कप्तान → पेट कमिंस था ।
  • इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी → मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) था ।

 

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल का सबसे लम्बा छक्का 110 मीटर लगाया ।
  • आईपीएल 2024 में कुल 1260 छक्के (6 रन) लगे हैं ।
  • आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन (287 रन)  हैदराबाद ने बंगलौर के खिलाफ बनाया है ।

 

IPL महत्वपूर्ण पॉइंट्स

  • आईपीएल मैच का आयोजन अप्रैल-मई के महीनों में खेला जाता है ।
  • IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है ।
  • IPL गेम 20-20 फॉर्मेट में खेला जाता है ।
  • आईपीएल का पहला गेम सन् 2008 में खेला गया था ।
  • फाइनल मैच दो टीमें सबसे अधिक (5-5 बार चेन्नई और मुंबई) ने  जीते हैं ।

 

आईपीएल मैच से संबंधित प्रश्न

1. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कौन जीता है ?

  1. कोलकाता
  2. हैदराबाद
  3. चेन्नई
  4. मुंबई

2. आईपीएल खेल किस फॉर्मेट में खेला जाता है ?

  1. वन डे
  2. टेस्ट
  3. 20-20
  4. 50-50

3. फाइनल में मैन ऑफ द मैच किसे दिया गया है ?

  1. हर्षल पटेल
  2. विराट कोहली
  3. मिचेल स्टार्क
  4. चहल

4. इनमें से किस खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है ?

  1. कम रन
  2. अधिक रन
  3. कम विकेट
  4. अधिक विकेट

5. किस खिलाड़ी को मोस्ट वैल्युएबल पुरस्कार दिया गया है ?

  1. सुनील नरेन
  2. जैक फ्रेजर
  3. रमनदीप सिंह
  4. विराट कोहली
उत्तरमाला :

1.(a), 2.(c), 3.(c), 4.(d), 5.(a)

 

यहाँ से देखें :

2023 आईपीएल फाइनल मैच Highlights

error: Content is protected !!