बीएसएफ हेड कांस्टेबल (BSF) भर्ती : योग्यता, पोस्ट, Age Limit, लास्ट डेट

BSF Head Constable (बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती), Apply Last Date, BSF Height for Male & Female, BSF Age Limit (आयु सीमा) इत्यादि ।

बीएसएफ की तरफ से विभिन्न पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । नोटिफिकेशन में CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB एवं असम राइफल (AR) के कई पदें रिक्त है जिन्हें भरा जायेगा ।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल (BSF) भर्ती

महत्वपूर्ण तिथि :

  • ऑनलाइन अप्लाई डेट : 9 जून 2024 
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 8 जुलाई 2024
  • एग्जामिनेशन डेट : बाद में घोषित होगा ।

BSF Notification संक्षिप्त विवरण :

BSF Head Constable Recruitment 2024

ASI & Head Constable Bharti

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती

  • पदों की संख्या : 1526
  • शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
  • आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष ( आयु की गणना 8 जुलाई 2024 के अनुसार )
  • आवेदन शुल्क : कैटेगरी के अनुसार
  • वेतनमान : 25,500 – 92,300 रूपये
  • चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन परीक्षा, PST & PET, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट सत्यापन एवं मेडिकल जाँच ।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 8 जुलाई 2024

बीएसफ हेड कांस्टेबल भर्ती (ASI & BSF Head Constable Bharti)

शैक्षणिक योग्यता (Qualification) :

  • इसमें अप्लाई करने के लिए आपको मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है ।

 

आयु सीमा (Age Limit) :

कैटेगरी के अनुसार बीएसएफ की आयु सीमा (BSF Age Limit) अलग-अलग है —

  • UR और EWS के लिए – 18 से 25 वर्ष
  • OBC कैटेगरी के लिए – 18 से 28 वर्ष
  • SC/ST कैटेगरी के लिए – 18 से 30 वर्ष

नोट : इसमें आयु की गणना 8 जुलाई 2024 से की जाएगी ।

 

आवेदन शुल्क (Application Fee) :

  • सभी उम्मीदवारों के लिए फीस – 200 रूपये
  • SC/ST/ESM उम्मीदवारों के लिए फीस – 0 रूपये
  • फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा ।

 

वेतनमान (Salary) :

इसमें चयनित उम्मीदवारों की प्रत्येक महीना की सैलरी (bsf salary per month) निम्न होगी —

  • ASI में चयनित पोस्ट के लिए — 29,200 से 92,300 रूपये
  • Head Constable में चयनित पोस्ट के लिए — 25,500 से 81,100 रूपये ।

चयन प्रक्रिया (BSF Constable Selection Process) :

उम्मीदवारों का चयन निम्न 6 चरणों के माध्यम से सेलेक्ट किया जायेगा, जिसे 3 फेजों में बांट गया है —

फेज 1 :

  • ऑनलाइन परीक्षा (Computer Base Test)

फेज 2 :

  • Physical Standard Test (हाइट & चेस्ट)
  • Physical Efficiency Test (दौड़)

फेज 3 :

  • स्किल टेस्ट : ( कुछ पोस्ट में )
  • डॉक्यूमेंट सत्यापन
  • मेडिकल जाँच

1. ऑनलाइन परीक्षा :

  • इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।

2. फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) :

Post Male Female
हेड कांस्टेबल हाइट :165 cm
चेस्ट : 77-82 cm
हाइट : 155 cm
चेस्ट : चेक  नहीं
ASI (Steno) हाइट : 165 cm
चेस्ट : 77-82 cm
हाइट : 155 cm
चेस्ट : चेक नहीं
ST (अभ्यर्थी की) हाइट : 162.5 cm हाइट : 150 cm

नोट : चेस्ट मिनिमम 77 cm होना चाहिए तथा फुलाने पर 5 cm फूलना चाहिए ।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ( दौड़ ) :

  • पुरुष कैंडिडेट : को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 km दौड़ को पूरा करना है ।
  • महिला कैंडिडेट : को 4 मिनट 45 सेकंड में 800 मीटर दौड़ को पूरा करना है ।

3. स्किल टेस्ट (Skill Test) :

S.N. Post Name Skill
1. HC (Mn) (टाइपिंग टेस्ट) 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश में या 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट होगा ।
2. ASI (Stenographer) शॉर्टहैंड इंग्लिश या हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट ।

 

डॉक्यूमेंट सत्यापन : PST, PET, CBT और Skill Test में सफल होने पर बुलाया जायेगा ।

मेडिकल जाँच : शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को बुलाया जायेगा ।


पदों का विवरण (Post) : (पोस्ट के अनुसार)

a) Assistant Sub Inspector (Stenographer/Combatant Ministerial) and Havaldar (Clerk)

Force Gender UR EWS OBC SC ST Total
CRPF M & F 8 2 6 3 2 21
BSF 2 2 2 11 17
ITBP M 19 55 14 6 4 56
F 3 1 2 1 1
CISF M 37 8 47 29 15 146
F 6 1 2 1
SSB M & F 2 0 1 0 0 3

 

b) Head Constable (Ministerial/Combatant Ministerial) and Havaldar (Clerk)

Force Gender UR EWS OBC SC St Total
CRPF M & F 110 27 73 41 31 282
BSF 80 20 99 47 56 302
ITBP M 78 9 19 26 6 163
F 14 2 3 55 1
CISF M 182 44 120 67 33 496
F 22 5 13 7 3
SSB M & F 3 0 0 1 1 5
AR M & F 16 3 9 5 2 35

महत्वपूर्ण लिंक :

इसमें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । इक्छुक उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ लें ।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here
Official Website Click Here
error: Content is protected !!