एसएससी सीएचएसएल सिलेबस & एग्जाम पैटर्न (SSC CHSL Syllabus) हिंदी

SSC CHSL Syllabus in Hindi : इस लेख में हम एसएससी सीएचएसएल का कम्पलीट पाठ्यक्रम देखने वाले हैं । सीएचएसएल की परीक्षा दो टियर में आयोजित होती है । टियर 1 और टियर 2 में । निचे इनके नवीनतम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (SSC CHSL Exam Pattern and Syllabus) देखें ।

ssc chsl syllabus in hindi

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न (CHSL Exam Pattern)

टियर-1 ssc chsl exam pattern Tier-1
विषय प्रश्न अंक समय
गणित 25 50 60 मिनट
रीजनिंग 25 50
इंग्लिश 25 50
सामान्य अध्ययन 25 50
Total 100 200 60 मिनट

टीयर 1 एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें :

  • टियर 1 एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछा जायेगा जो 200 अंकों का होगा ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जायेगा ।
  • एक गलत करने पर 0.50 मार्क्स की कटौती (Negative) की जाएगी ।

 

टियर 2 ssc chsl exam pattern Tier-2
सेशन विषय प्रश्न अंक समय
सेशन 1 गणित 30 90 60 मिनट
रीजनिंग 30 90
सेशन 2 इंग्लिश 40 120 60 मिनट
सामान्य अध्ययन 20 60
कंप्यूटर 15 45 15 मिनट
Total 135 405 2 घंटा 15 मिनट
सेशन 3 स्किल / टाइपिंग टेस्ट (LDC/JSA, DEOs के लिए) क्वालीफाइंग नेचर 15/10 मिनट

टियर 2 एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें :

  • टियर 2 में कुल 3 सेशन हैं :
    • सेशन 1 में कुल 60 प्रश्न होंगे जिनको बनाने के लिए 60 मिनट मिलेंगे ।
    • सेशन 2 में भी 60 प्रश्न होंगे इनको बनाने के लिए भी 60 मिनट ही मिलेंगे ।
    • सेशन 3 आपका स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा जिनके लिए आपको 15 या 10 मिनट मिलेंगे (पद के अनुसार समय अलग-अलग है)
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे ।
  • एक गलत उत्तर करने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी ।

नोट : टियर 1 एग्जाम क्लियर करने पर आपको टियर 2 एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा । निचे इनके कम्पलीट सिलेबस (ssc chsl syllabus) देखें ।

 

मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स (Mode of Selection)

इस एग्जाम को पास करने के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स निचे दिया गया है । जो आपको हर हाल में लाना ही पड़ेगा तभी आपको आगे के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा ।

S.N. Category Mark Obtains(%)
1. UR 30%
2. OBC/EWS 25%
3. All other categories 20%

 

एसएससी सीएचएसएल का कम्पलीट सिलेबस (SSC CHSL Syllabus in Hindi)

यहाँ पर एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस टियर 1 और टियर 2 (ssc chsl syllabus in hindi tier 1 & 2) दोनों का पाठ्यक्रम सामान है इस कारण से इसको अलग-अलग नहीं बताएं हैं । आप ऊपर इनकी एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें । निचे में कम्पलीट सिलेबस दिए हैं देखें ।

 

क्वांटिटेटिव एप्टीटुड (Basic Mathematics)

Number System (संख्या पद्धति) :

  • Computation of whole Number (पूर्ण संख्या)
  • Decimal and fractions (दश्मलव और भिन्न)
  • Relationship between numbers (नंबरों के बीच संबंध)

Fundamental Arithmetical Operations:

  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ration and proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Square roots (वर्गमूल)
  • Averages (औसत)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Profit and loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Partnership business (साझेदारी व्यवसाय)
  • Mixture and allegation (मिश्रण)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Time and work (समय और काम)

Algebra (बीजगणित):

  • Basic algebraic indetities of School algebra and Elementary surds (simple problems) and Graphs of linear equations.

Geometry (ज्यामिति):

  • Familiarity with elementary geometric figures and facts: Triangle and its various kind of centres
  • Congruence and similarity of triangles
  • Circle and its chords
  • tangents
  • angles subtends by chords of a circle
  • Common tangents to two or more circules

Mensuration (क्षेत्रमिति):

  • Triangle (त्रिकोण)
  • Quadrilaterals (चतुर्भुज)
  • Regular Polygons (नियमित बहुभुज)
  • Circle (वृत्त)
  • Right prism (प्रिज्म)
  • Right Circular cone (गोलाकार शंकु)
  • Right circular cylinder (सिलिंडर)
  • Sphere (गोला)
  • Hemispheres (गोलार्ध)
  • Rectangular Parallelepiped (समांतर चतुर्भुज)
  • Regular right pyramid with triangular or square base

Trigonometry (त्रिकोणमिति):

  • Trigonometry (त्रिकोणमिति)
  • Trigonometric rations (त्रिकोणमिति अनुपात)
  • Complementary angles (कोण निकालना)
  • height and distances (ऊंचाई एवं दुरी ज्ञात करना)
  • Standard identities like sin2θ+ cos2θ=1 etc.

Statistical charts:

  • use of tables and graphs: Histogram
  • Frequency Polygon
  • Bar-diagram
  • Pie-chart.

 

रीजनिंग (General Intelligence)

  • Analogy (सादृश्यता)
  • Symbolic operations
  • Symbolic / Number analogy (प्रतीकत्मक / नंबर सादृश्यता)
  • Trends (रुझान)
  • Figural analogy (प्रतीकत्मक सादृश्यता)
  • Space orientation
  • Semantic Classification
  • Venn Diagrams (वेन आरेख)
  • Symbolic / Number Classification
  • Drawing inferences
  • figural classification
  • Punched hole / Pattern folding & unfolding
  • Semantic series
  • Figural Pattern-folding and Completion
  • Number series (संख्या श्रृंखला)
  • Embedded figures (छिपी हुई आकृति ढूंढ़ना)
  • Figural series (चित्रात्मक श्रृंखला)
  • critical thinking (क्रिटिकल सोच)
  • Problem solving (समस्या-समाधान)
  • Emotional Intellegence (भावत्मक बुद्धि)
  • Word Building (शब्द निर्माण)
  • Social intelligence (समाजिक बुद्धिमता)
  • Coding and de-coding (कूटलेखन-कूटवाचन)
  • Numerical operations etc.

 

इंग्लिश लैंग्वेज (Basic Knowledge)

  • Spot the error
  • Fill in the blanks
  • Synonyms / Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings / detecting mis-spelt words
  • Idoms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active / Passive voice of verbs
  • Conversion into Direct / Indirect narration
  • Shuffling of sentence parts
  • Shuffling of sentences in a passages
  • Cloze passage
  • Comprehension passage

 

सामान्य अध्ययन (General Awareness)

CHSL Exam में इस भाग से प्रश्न काफी डीपली और ब्रॉड लेवल पर पूछा जाता है । इसमें कुछ टॉपिक ऐसे हैं जिनसे प्रश्न आने ही आने हैं । आपको उनकी तैयारी पहले करके रख लेनी चाहिए ।

 

कंप्यूटर (Computer Knowladge)

Computer Basics:

  • Organization of a computer (कंप्यूटर का संगठन)
  • Central processing unit (CPU) (सीपीयू)
  • Input / Output devices (इनपुट आउटपुट डिवाइस)
  • computer memory (कंप्यूटर मेमोरी)
  • Memory organization (मेमोरी संगठन)
  • Back-up devices (बैकअप डिवाइस)
  • Ports (पोर्ट्स)
  • Windows explorer (विंडोज एक्सप्लोरर)
  • Keyboard shortcuts (कीबॉर्ड शॉर्टकट)

Software:

  • Windows operating system including basics of Microsoft Office like MS Word, MS Excel and Power Point etc.

Working with Internet and e-mails:

  • Web Browsing & Searching (वेब ब्राउज़िंग और सर्चिंग)
  • Downloading & Uploading (डाउनलोड और अपलोड)
  • Managing an E-mail Account (ईमेल अकाउंट को मैनेज करना)
  • e-Banking (ई-बैंकिंग से संबंधित)

Basics of Networking and Cyber security:

  • Networking devices and protocols
  • Network and information security threats (like hacking, virus, worms, Trojan etc.) and Preventive Measures.

 

यहाँ से देखें :

 

तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स

एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें ये सवाल अब भी आपके मन में आ रहा होगा । यहाँ पर कुछ टिप्स दिए हैं जिन्हें आजमा कर इस एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।

  • CHSL के पिछले वर्षों के पेपर को एक बार अवश्य हल करें ।
  • इससे आपको इनके प्रश्न का पैटर्न पता चलेगा ।
  • परीक्षा में स्कोर्रिंग के लिए रोज कम से कम 2-3 मॉक टेस्ट लगाएं ।
  • मॉक टेस्ट देने के बाद उनका एनालिसिस जरूर करें ।
  • ऐसा करने पर आपको अपनी कमजोरी पता चलेगी ।
  • मॉक टेस्ट देते वक्त टाइम का मैनेजिंग करना सीखें, परीक्षा में आपको समय की कमी महसूस होगी ।
  • अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर दें ।

 

आपने क्या देखा

इस पाठ में हमने एसएससी सीएचएसएल का कम्पलीट सिलेबस (SSC CHSL Syllabus in Hindi) का पाठ्यक्रम देखा । आपने यह ही देखा की इनकी तैयारी कैसे की जाए जिससे की परीक्षा में हमारे स्कोर बढ़े । हम उम्मीद करते हैं कि आपको सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है । धन्यवाद !

error: Content is protected !!