डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें – कोर्स, फीस, कॉलेज, समय

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें ? डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स, ग्रेजुएशन में क्या-क्या कोर्स होता है, Ignou Online Admission, इसको करने के लिए फीस क्या लगता है? कौन सा कॉलेज अच्छा है, इसमें समय कितना लगता है पढ़ें।

 

Hello दोस्तों, यदि आप के मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे, की आखिर ये डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे किया जाता है। ये डिस्टेंस लर्निंग क्या है? ग्रेजुएशन को कम्पलीट करने में कितना समय लगता है। हम ग्रेजुएशन कब कर सकते हैं। ग्रेजुएशन करने के लिए योग्यता कितने होने चाहिए। 12th में मार्क्स क्या होने चाहिए। इन सब समस्या का हल इस लेख में पूरी विस्तार से बताएं हैं ।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें

 

Table of Contents

डिस्टेंस लर्निंग क्या है

डिस्टेंस लर्निंग का मतलब है दूरस्थ शिक्षा। यानि कि आप अपनी पढ़ाई को कहीं से भी पूरा कर सकते हैं। इसमें आपको कॉलेज जाने की जरुरत नहीं है।

लर्निंग दो तरिके के होते हैं :

(क) रेगुलर कॉलेज : रेगुलर कॉलेज में आपको रोज क्लास अटेंड करना पड़ता है। इसमें आप हर सेमेस्टर एग्जाम देते हो पास होते हो, इस तरह करते करते तीन साल बाद आपकी डिग्री कम्पलीट हो जाती है ।

(ख) डिस्टेंस लर्निंग : डिस्टेंस लर्निंग यानि इसमें आपको रेगुलर कॉलेज जाने की जरुरत नहीं होती है। कॉलेज में रोज Lecture Attend करने की जरुरत नहीं है। यहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ परीक्षा देने जाना होता है। इसमें आपको सबकुछ Online जानकारी मिल जाती है। Exam Hall Ticket ऑनलाइन मिल जाती है। बुक सारी की सारी घर पर पहुँच जाती है, आपको सिर्फ Self Study करके एग्जाम देने जाना है बस। परीक्षा की Time Table आपको एग्जाम देने से पहले ही मिल जाएगी। आपको सिर्फ एग्जाम देकर घर आ जाना है। इस तरह से आप तीन साल पूरा कर लेते हैं, आपकी डिग्री पूरा हो जाता है। इसी को ही डिस्टेंस लर्निंग कहते हैं ।

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कौन कर सकता है 

वही विद्यार्थी डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर सकता जो 12वीं पास है। चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास किये हों। ग्रेजुएशन करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास होने जरुरी है। यदि आपने बारहवीं पूरा कर लिया है और अपने आगे की पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं। तो डिस्टेंस लर्निंग से कर सकते हैं।

अधिकार छात्र 12वीं के बाद दो स्ट्रीम में जाते हैं :

(क) एक डिप्लोमा इंजीनियरिंग में दूसरा
(ख) ग्रेजुएशन (डिग्री) लेने के लिए ।

हम बात कर रहे हैं ग्रेजुएशन की तो आप ग्रेजुएशन ITI या Diploma के बाद भी कर सकते हैं।

आईटीआई या डिप्लोमा 10th के बाद करा जाता है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए बेस्ट होता है जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। यानि की जल्दी पैसा कामना चाहता है ।

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें

जी हाँ, दोस्तों अब डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन बड़ी ही आसान तरीके से कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए आपको पहले ग्रेजुएशन प्रोग्रम में एडमिशन करना होगा। इसके लिए आप अपने मनपसंद कॉलेज या यूनिवर्सिटी सेलेक्ट कर सकते हैं।

भारत के लगभग सारे राज्य में अपना University पर दो Mode में कोर्स चलाते हैं। एक रेगुलर बेसिस पर और दूसरा Open Mode से कराते हैं। इनका सालाना 2 Section पर Admission होता है।

पहला सेशन जनवरी के आस-पास  में और दूसरा सेशन जून-जुलाई में जो भी आपको अच्छा लगे, उसे सेशन में एडमिशन ले सकते हैं।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए, आप दो तरिके से एडमिशन ले सकते हैं : (क) ऑनलाइन माध्यम द्वारा दूसरा (ख) ऑफलाइन माध्यम द्वारा ।

 

  • ग्रेजुएशन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

जी हाँ, दोस्तों अब आप अपने मोबाइल, टेबलेट या लैपटॉप द्वारा घर बैठे भी ग्रेजुएशन के लिए Registration  कर सकते हैं।

रजिस्ट्रशन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और 12 का मार्कशीट का डिटेल होना जरुरी है।

इसके लिए आपको जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना है, उस कॉलेज के ऑफिसियल साइट में जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

वहां फॉर्म पर अच्छे से अपनी जरुरी डिटेल भर देना है और कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट उपलोड करना है। इसके बाद आपको फीस पेमेंट करना है। आपकी ग्रेजुएशन में Admission सक्सेफुल हो जाता है।

 

  • ग्रेजुएशन करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

इसके लिए आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाना होगा। वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

आवेदन फॉर्म में अपनी सारी डिटेल फॉर्म भर देना है। भरने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी साथ में संग्लग्न करना पड़ता है।

इसके बाद आपसे फीस माँगा जायेगा फीस भर देना है। आपका एडमिशन हो जाता है। 15 से 20 दिन के अंदर आपको कॉन्फर्मेशन मैसेज आ जाता है की आपका एडमिशन सक्सेफुल हो चूका है।

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन के फायदे क्या-क्या है

  • ग्रेजुएशन के बहुत सारे फायदे हैं, सबसे पहले तो आपके डिग्री कम्पलीट हो जाते हैं। अगर आपको कोई Government Job करनी है तो बहुत सारी vacancy की Qualification Eligibility डिग्री की मांग करती है वहां आप Eligibile होते हैं।

जैसे – बैंकिंग में जॉब करना हो, IAS की तैयारी करना हो या IPS की तैयारी करनी हो इन सब में कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए ही चाहिए।

  • कुछ ऐसी भी Vacancy होती है जो 12th मांगते हों और कुछ 10th की भी Vacancy आती है। लेकिन अच्छी जॉब करना चाहते हो तो ग्रेजुएशन तो होना ही चाहिए, जिसमें आपकी अच्छी जॉब होगी, अच्छी सैलरी होगी।
  • अगर आपने सिर्फ ग्रेजुएशन किया है तो आप आसानी से SSC, Banking, Railway या दूसरी सरकारी जॉब कर सकते हैं। उसके लिए आपने किस स्ट्रीम से किया है ये मायने नहीं रखता है। यानि इनको कोई लेना देना नहीं है कि आपने किस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है। वो ये देखते हैं कि आपकी ग्रेजुएशन कम्पलीट है या नहीं ।
  • ग्रेजुएशन के एक और फायदे ये है। अगर आप प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं और वहां पर 12th की जॉब के लिए अप्लाई किये हैं। लेकिन अपने ग्रेजुएशन की डिग्री भी दिखाई है तो कुछ दिन के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलेगी।
  • इसलिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री तो कर ही लेना चाहिए। इसके बाद आपको जिस भी फील्ड में अच्छा लगे उसमें आप जा सकते हैं।

 

ग्रेजुएशन के लिए योग्यता क्या है

अगर आप डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। तो आपको ये भी जानना जरुरी है कि ग्रेजुएशन के लिए योग्यता क्या है। आपको बता दें की ग्रेजुएशन के लिए

  • (क) पहली चीज तो आप 12 वीं पास होनी चाहिए।
  • (ख) अगर आप Diploma किये हैं तो आप Lateral Entry द्वारा Second Years में Admission ले सकते हैं।
  • (ग) Lateral Entry जेनेरली B.Tech या फिर B.Sc में एडमिशन के लिए होता है।

 

ग्रेजुएशन में कोर्स क्या-क्या होता है

Distance Learning के द्वारा भी कई सारी कोर्स कराये जाते हैं। जो-जो कोर्स रेगुलर माध्यम से किये जाते हैं वो सब कोर्स Distance Learning के माध्यम में भी उपलब्ध है। यहाँ पर हम कुछ पॉपुलर कोर्स के साथ अन्य कोर्स भी देखेंगे जो ग्रेजुएशन की डिग्री देते हैं ।

 

डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स

डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स में ग्रेजुएशन के लिए पॉपुलर कोर्स ये हैं :

B.A Bachelor of Arts
B.Com Bachelor of Commerce
B.Sc Bachelor of Science
B.Tech Bachelor of Technology

 

ग्रेजुएशन के अन्य कोर्स

B.Ed Bachelor of Education
B.B.A. Bachelor of Business Administration
B.F.A. Bachelor of Fine Arts
B.E. Bachelor of Engineering
B.C.A. Bachelor of Computer Applications
B.Sc.Ag. Bachelor of Science in Agriculture
B.A.S. Bachelor of Applied Sciences
B.J.M.C. Bachelor of Journlism & Mass Communication
B.H.M. Bachelor of Hotel Management
B.M.S. Bachelor of Management Studies
B.M.M. Bachelor of Mass Media
B.B.M. Bachelor of Business Management
B.T.A. Bachelor of Tourism Administration
B.F.S. Bachelor of Fishery Sciences
B.I.S.M. Bachelor of Information System Management
B.L.Sc. Bachelor of Library Science
B.EL.Ed. Bachelor of Elementary Education
B.A.A. Bachelor of Artificial Intelligence
B.Des. Bachelor of Design
B.A.LLB Bachelor of Arts & Bachelor of Law
B.Arch. Bachelor of Architecture
B.F.Tech. Bachelor of Fashion Technology
B.H.M.Ct. Bachelor of Hotel Management & Catering Technology
B.V.Sc. Bachelor of Veterinary Science
LLB Bachelor of Law
B.P.R. Bachelor of Public Relation

 

Medical के क्षेत्र में ग्रेजुएशन कोर्स

  • MBBS → Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery
  • BDS → Bachelor of Dental Surgery
  • BAMS → Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery
  • BHMS → Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery
  • BAS → Bachelor of Applied Sciences
  • BPT → Bachelor of Physiotherapy
  • BPED → Bachelor of Phycial Education
  • BMLT → Bachelor of Medical Laboratory Technology
  • BHED → Bachelor of Health Care Education
  • BHTM → Bachelor of Hospitality & Tourist Management
  • B.Pharma → Bachelor of Pharmacy

 

आपने ग्रेजुएशन में क्या-क्या कोर्स होता है देख लिया। अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की मैं कौन सा कोर्स लूँ। ये टोटली डिपेंड करता है आपके 12th में कौन सा स्ट्रीम था। 12th में दो स्ट्रीम से पढ़ाई होती है (1) पहला  Arts Subjects के साथ (2) दूसरा Science Subjects के साथ। यदि आपने Arts Subjects से बारहवीं करी है, तो आप B.A और BBM जैसे अन्य कोर्स ले सकते हैं। आप मेडिकल के क्षेत्र में नहीं जा सकते हैं। आर्ट्स में भी बहुत सारे Option है करियर चुनने का। और यदि आपने Science स्ट्रीम से करी है तो आप कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। Science स्ट्रीम वाले के लिए ये एक बोनस पॉइंट रहता है।

अब आपने ग्रेजुएशन के कोर्स को भी देख लिया। अब कौन-कौन से यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है ये भी देख लेते हैं।

 

डिस्टेंस एजुकेशन के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी कौन-सा है

भारत में डिस्टेंस एजुकेशन (दूरस्थ शिक्षा) के लिए सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी IGNOU है। IGNOU का Full Form (पूरा नाम) : Indira Gandhi National Open University है। इसकी स्थापना वर्ष 1985 में की गई है। इग्नू का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इनका रीजनल कार्यालय पुरे भारत में फैला हुआ है।

 

IGNOU (इग्नू)

इग्नू से आप Undergraduate, Postgraduate, Arts, Science और प्रबंधन के क्षेत्र में कोई सा भी डिग्री ले सकते हैं। ये संस्थान पुरे भारत में संचालित होता है। आप भारत के किसी भी कौन से कहीं से भी कर सकते हैं। इग्नू एक सरकारी Open University है। जो Distance Mode पर डिग्री उपलब्ध कराता है।

 

Ignou Admission

इग्नू एक साल में दो बार एडमिशन लेता है। इनका सालाना दो सेशन चलता है : एक सेशन जनवरी से और दूसरा सेशन जुलाई में होता है। जनवरी सेशन के लिए आवेदन दिसंबर में होता है और जुलाई सेशन के लिए जून में होता है। इग्नू में आवेदन के लिए एक महीना या दो महीना तक डेट को बढ़ाया जाता है। दोनों सेशन में ही लास्ट डेट को आगे किया जाता है।

 

Ignou का Admission दो Mode में होता है :

  • Online Mode.
  • ODL Mode.
  1. Online Programmes में आपका सारा काम ऑनलाइन ही होगा। इसमें आप Online ही Assignment जमा करेंगे, Online Exam भी देंगे। यानि की सारा काम ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। इसमें आपको Center जाना नहीं पड़ता है।
  2. ODL Programmes में आप सप्ताह में एक दिन क्लास जा सकते हैं। ये आप पर डिपेंड करता है वैसे कोई जाता भी नहीं है क्लास करने। इसमें सिर्फ आपको Assignment जमा करने Study Center जाना होगा।

नोट : Online Mode से ODL Mode या ODL Mode से Online Mode में एडमिशन के बाद नहीं बदल (Convert) सकते हैं। आप एडमिशन से पहले सोच लें की किसमें आपको करना है। मेरी राय तो आप ODL Mode में ही Admission करें।

 

Ignou Admission Step-by-Step

Step-1 : सबसे पहले आप Ignou के official Site पर जायेंगे। Ignou का official Site : www.ignou.ac.in है।

 

Step-2 : Site पर जाके वहां पर आपको कई सारे मेनू दिखेंगे जैसे निचे में दिया गया है। आपको Register Online मेनू के Option में जाना है, वहां ड्राप डाउन मेनू दिखेगा।

distance learning se graduation kaise karen

 

Step-3 : यहाँ पर आपको कई सारे लिंक दिखेंगे। जैसे : Re-Registration Link, Fresh Admission Link और भी लिंक मिलेगा। आपको Fresh एडमिशन Link पर Click करना है। Click करने पर एक नया टैब खुल जायेगा।

 

Step-4 : यहाँ पर आपको सबसे ऊपर में Click Here For New Registration दिखेगा। इस पे Click करने से पहले इनके Important सूचना को अच्छे से पढ़ लें। इसके बाद Click करें। Click करने पर एक और नया पेज Student Registration Form Open होगा।

ignou admission

 

Step-5 : यहाँ पर आपको अपनी डिटेल भरने हैं। जैसे : User Name ये नाम Sort होगा जब आप login करेंगे तब जरुरत पड़ेगा। अपना पूरा नाम, Email Id, पासवर्ड, Mobile Number और लास्ट में Captcha भर के Register पर Click कर देना है। जैसे निचे दिखाया गया है :

Ignou Admission

 

Step-6 : जैसे ही आप register पर Click करते हैं तो आपको तुरंत sms और e-mail पर यूजर नाम भेज दिया जाता है। आपको User Name और password संभालकर रखने हैं।

 

Step-7 : यदि आप register कर लिए हैं या पहल से है तो अब आपको Login Button पर Click करने हैं। और यूजर नाम और पासवर्ड दाल के लॉगिन कर लेना है। अब आपका Form Filling प्रोसेस शुरू होता है। यहाँ पर ध्यानपूर्वक फॉर्म को भर के साथ में Document Submit कर देना है।

 

Admission में डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेगा

निम्नलिखित Document आपको पहले Scanned करके रखना है :

  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (100kb से कम)
  • अपनी sign (100kb से कम)
  • Age Proof Document (जैसे 10th या 12th का मार्कशीट 200kb से कम)
  • Educational Qualification Document (200kb से कम)
  • Caste Certificate , SC/ST/OBC के लिए (200kb से कम)

 

Step-8 : इसके बाद Fees Pay कर देना है। आपका Admission Confirmation Massage 15 से 20 दिन के अंदर में आ जायेगा।

 

डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी

देश के सभी राज्यों में डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी हैं। यहाँ पर देश के Top 10 Distance Education University का सूचि है :

S.N. University ( कॉलेज )
1. इंद्रा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)
2. मद्रास यूनिवर्सिटी
3. डॉक्टर आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
4. दिल्ली यूनिवर्सिटी
5. मध्यप्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी
6. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी
7. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
8. आचार्य नागर्जुन यूनिवर्सिटी
9. सिमबॉयसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग
10. सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी

 

Distance Learnig से एजुकेशन देने वाले कॉलेज सभी States में है। यहाँ हमने सबसे अच्छे कॉलेज के नाम देखा । अब आपने डिस्टेंस एजुकेशन उपलब्ध कराने वाले University को भी देख लिया है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की ग्रेजुएशन करने में कितनी फीस लगती होगी। सवाल भी जायज है आने ही आने हैं। आगे पढ़ो आपका ये समस्या भी दूर हो जायेगा।

 

ग्रेजुएशन कितने साल का होता है

आप असमंजस में पड़ गए की ग्रेजुएशन तो करना है पर ये ग्रेजुएशन कितने साल का होता है। सामन्य तौर पर ग्रेजुएशन 3 या 4 साल का होता है पर कुछ ऐसे भी कोर्स है जो 4 साल 6 महीना या 5 साल का भी होता है। इतना लम्बा समय मेडिकल के कोर्स होते हैं। जैसे MBBS का कोर्स हो गया, BMS का कोर्स आदि।

 

ग्रेजुएशन कोर्स फीस कितनी होती है

सामान्य तौर पर ग्रेजुएशन की कोर्स फीस 10 हजार से लेकर 1 लाख के आस-पास होती है। पर ये कहना एकदम सही नहीं है। क्योंकि कोर्स की फीस अनेक मापदंड पर डिपेंडस करता है। जैसे :

  1. आप कोर्स कौन सा ले रहे हो।
  2. कोर्स की डूयूरेशन कितनी है।
  3. आप कौन सा कॉलेज में एडमिशन लेते हो आदि।

 

सरकारी कॉलेज की फीस कितनी होती है

यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको फीस के रूप में बहुत कम देना होता है। मान लिया आप आर्ट्स से ग्रेजुएशन करते हैं। तो आपको एक साल की फीस 5,000 रूपये लगते हैं। तो इस प्रकार आपका 15,000 में ही ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जायेगावहीं B.Sc करते हैं तो आपको अधिकतम 20,000 या 25,000 हजार में कम्पलीट हो जायेगा।

इसमें भी अगर आप टेक्निकल या किसी अन्य कोर्स से ग्रेजुएशन करते हैं। जैसे की मेडिकल का या Computer Science का कोर्स। तो आपको कोर्स फीस के रूप में 15,000 से लेकर 5 लाख तक का खर्चा आ सकता है। या इससे भी अधिक जा सकता है। ये कॉलेज पर कॉलेज डिपेंडस करता है।

 

प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी होती है 

दोस्तों प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की अपेक्षा फीस तीन से पांच गुना अधिक होती है। जैसे की आर्ट्स, बीएससी, बीटेक या फिर अन्य कोर्स या मेडिकल का कोर्स करना चाहते हैं। प्राइवेट कॉलेज में आपको एक साल का खर्चा 50,000 से लेकर 10 लाख तक हो सकता है। ये कोर्स पर डिपेंडस करता है की आप कौन सा कोर्स ले रहे हैं।

वहीं अगर आप मेडिकल का कोर्स लेते हैं। तो आपको एक साल का खर्चा 50 से 60 लाख तक लग सकता है। प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन कर पाना बहुत मुश्किल है इसका फीस इससे भी अधिक जा सकता है।

 

क्या डिस्टेंस एजुकेशन डिग्री की मान्यता रहती है

जी, हाँ दोस्तों डिस्टेंस एजुकेशन डिग्री की मान्यता रहती है। UGC के अधिसूचना में बताया गया है की Open Mode में संचालित डिग्री कोर्स Regular Mode में प्राप्त डिग्री के बराबर मान्यता दी गयी है। यदि आप किसी रेपुटेड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करते हैं तो डिग्री की मान्यता दोनों में बराबर रहती है। जितनी की रेगुलर डिग्री की रहती है।

 

निष्कर्ष

हाँ, तो दोस्तों हमने आपको बताया डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें ? ये डिस्टेंस लर्निंग क्या है। कौन कर सकता है? इसके लिए योग्यता क्या होती है? आपने बेस्ट कॉलेज के नाम भी देखा। Online Admission Process भी हमने आपको बताया। साथ में इनको करने में फीस कितनी लगती है ये भी देखा।

यदि आप डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने की सोच रहे हैं। तो मैं आपको IGNOU से ही करने की सलाह देना चाहूंगा। क्योंकि ये एक सरकारी Open University है, जो विभिन्न डिग्री कोर्स उपलब्ध करता है। आपको कैसे लगी ये पोस्ट हमें जरूर बताना, धन्यवाद।

 

Go To Home Click Here

 

FAQs

डिस्टेंस कोर्स में B.Sc (Bachelor of Science) कितने साल की होती है ?

उत्तर – B.Sc कोर्स डिस्टेंस और रेगुलर दोनों मोड में 3 साल की होती है।

 

क्या डिस्टेंस कोर्स की मान्यता रेगुलर कोर्स की मान्यता के बराबर है ?

उत्तर – जी, हाँ डिस्टेंस कोर्स की मान्यता रेगुलर कोर्स के बराबर दिया जाता है।

 

क्या हम डिस्टेंस एजुकेशन से ग्रेजुएशन कर सकते हैं ?

उत्तर – जी बिलकुल कर सकते है आपक IGNOU से ग्रेजुएशन कर सकते है। ये एक सरकारी Open University है जो पुरे भारत में संचालित होती है।

error: Content is protected !!