कंप्यूटर शॉर्टकट की (Shortcut Key) – कार्य, उदाहरण सहित समझें

आज हम कंप्यूटर शॉर्टकट की (Computer Shortcut Key) के बारे में जानकारी देने वाले हैं । परीक्षा में शॉर्टकट किस से 1 या 2 प्रश्न देखने को अवश्य मिलता है । ऐसे में इसको भी देखना बहुत जरुरी हो जाता है । यहाँ पर कंप्यूटर के सभी महत्वपूर्ण शॉर्टकट की (Computer Shortcut Key in Hindi) इन हिंदी में दिए हैं देखें ।

computer shortcut key

Table of Contents

कंप्यूटर शॉर्टकट की ए टू जेड (Computer Shortcut Key A to Z)

Shut Down Shortcut Key

Q1. कंप्यूटर को बंद करने की शॉर्टकट की क्या है? (Shortcut Key for Shutdown) ?

यदि आप कंप्यूटर चलाते हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें कंप्यूटर को बंद करने से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है । यहाँ निचे में कंप्यूटर को बंद करने के कुछ शटडाउन शॉर्टकट की (Shut Down Shortcut Key) दिए हैं —

याद रखें

  • Window Key + X(एक्स) + U(Press Two Times) = Shutdown
  • Alt + F4 + Enter = Shutdown*
  • Start Button (Click on) + Power Button + Shutdown = Shutdown
  • कंप्यूटर को बंद करने के लिए इनके अलावा ओर भी तरीके हैं । जो प्रोग्राम लेवल या इसका कोर्स करने पर सीख सकते हैं । परीक्षा में अधिकतर इतना से ही पूछता है ! पर प्रश्न कहीं से भी पूछ सकता है याद रखना ।

नोट : (*) Alt के साथ F4 दबाने पर आपका एक्टिव विंडो (Active Window) यानि जो खुला है वो बंद हो जायेगा । सभी बंद होने पर दुबारा Alt के साथ F4 दबाने पर डायलॉग बॉक्स खुलेगा यदि । उसमें Shutdon सेलेक्ट है ओर एंटर प्रेस (Press) करेंगे तो कंप्यूटर बंद हो जायेगा ।

महत्वपूर्ण कंप्यूटर शॉर्टकट की

  • Shortcut Keys (शॉर्टकट की) = Action (कार्य)
  • Window Key + X + I (आई) = Sign Out
  • Window Key + X + S = Sleep
  • Window Key + X + R = Restart
  • Window Key + X + H = Hibernate मोड में Shutdown होना ।
  • Window Key + X + T = टास्क मैनेजर खोलना (Task Manager Shortcut)।
  • Window Key + M = खुला Tab को मिनिमाइज करना (Minimize Shortcut Key)।
  • Window Key + L = स्क्रीन को लॉक करना ।

Run Command Shortcut Key

Q2. रन डायलॉग बॉक्स खोलने की शॉर्टकट की क्या है?

कंप्यूटर में जब भी कोई एप्लीकेशन को खोलना रहे तो उसको रन कमांड के मदद से खोला जाता है । एप्लीकेशन को खोलने के लिए यहाँ शॉर्टकट की दिए हैं जिसको आप याद रख सकते हैं । ये आपका प्रतियोगी परीक्षा ओर दैनिक जीवन दोनों में काम आएगा ।

Run Dialogue Box Commands

  • Windows Key + R = रन डायलॉग बॉक्स खोलना
  • मैं रन डायलॉग कैसे खोलूं ? अब आप रन डायलॉग बॉक्स खोलना सीख गए हैं । आगे आपको जिस एप्लीकेशन को खोलना है वो लिख (Type) कर के Ok कर देना है ।

  • निचे में कुछ एप्लीकेशन के शॉर्टकट कमांड दिए हैं देखें ।

इसे याद रखें

  • mspaint – माइक्रोसॉफ्ट पेंट खोलने के लिए ।
  • powerpnt – पॉवरपॉइंट खोलने के लिए ।
  • excel – एमएस एक्सेल खोलने के लिए ।
  • winword – एमएस वर्ड खोलने के लिए ।
  • msaccess – एमएस एक्सेस खोलने के लिए ।
  • wordpad – वर्डपैड को खोलने के लिए ।

अब इससे प्रश्न किस तरह से पूछता है ये देखते हैं । यदि आप कंप्यूटर सिख रहे हैं तब भी यह आपका काम आएगा ।

 

Q3. रन डायलॉग बॉक्स से पॉवरपॉइंट खोलने के लिए क्या लिखेंगे ? (What we have to type in the run dialogue box to open powerpoint)

उत्तर- powerpnt ।

 

जब आप रन कमांड के डायलॉग बॉक्स में powerpnt टाइप कर Ok या Enter पर क्लिक करेंगे तो आपका पॉवरपॉइंट खुल जायेगा । इसी तरह से बाकी का भी खोल के देख सकते हैं । लेकिन हम यहाँ परीक्षा की दृष्टि से देख रहे हैं प्रश्न किस तरह से बन सकता है ।

Q4. वर्डपैड को खोलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?

उत्तर- wordpad ।


कंप्यूटर शॉर्टकट की इन हिंदी । Computer Shortcut Key in Hindi

इसको भी याद रखें

  • Windows Key + Prt Scr Sys Rq = स्क्रीनशॉट शॉर्टकट की*
  • Window+Shift+S = Screen Shot
  • Window+Alt+R = Windows Screen Recorder Shortcut
  • Windown+G = See Screen Record
  • Window+H = Voice Typing

नोट : (*) यहाँ Print Screen System Requirement का शॉर्ट फॉर्म (Prt Scr Sys Rq) है जो आपको कीबॉर्ड में दाहिने साइड में दिख जायेगा ।

Q5. कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट शॉर्टकट की है ?

  • Windows Key + Prt Scr Sys Rq = स्क्रीनशॉट शॉर्टकट की

जब आप कंप्यूटर में कोई पार्ट का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तब आपको विंडो की (Window Key) के साथ शिफ्ट (Shift) प्लस में एस (S) ये तीनों को एक साथ में दबाना (Press) होगा ।

  • Window+Shift+S = स्क्रीनशॉट शॉर्टकट की

जब आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करना रहे, उसके लिए कंप्यूटर शॉर्टकट कीस है ?

  • Window+Alt+R = रिकॉर्ड स्क्रीन शॉर्टकट की

यदि आपने स्क्रीन रिकॉर्ड या स्क्रीनशार्ट ले लिया है । उसको देखने के लिए आपको ये वाला कंप्यूटर शॉर्टकट की उपयोग करना पड़ेगा ।

  • Windown+G = स्क्रीन शॉट या रिकॉर्ड कहाँ सेव है देखना ।

इसको आप डायरेक्ट फाइल में जाकर के भी देख सकते हैं । ये रिकॉर्ड आपका सी ड्राइव (C Drive) में सेव होता है ।


f1 से f12 शॉर्टकट कुंजियाँ (Computer Shortcut Keys f1 to f12)

अक्सर फंक्शन की (Function Key) का उपयोग दूसरे की (Key) के साथ में उपयोग किया जाता है । की बोर्ड (Keyboard) में कुल 12 फंक्शन की होते हैं ।

F1 to F12 Shortcut Keys

  • F1- Help
  • F2- Rename File or Folder Name
  • F3- Find
  • F4
  • F5- Refresh
  • F6
  • F7
  • F8
  • F9
  • F10
  • F11
  • F12

इन फंक्शन की का कार्य अलग-अलग स्थित के अनुसार इसका उपयोग किया जाता है ।

नोट : याद रखना जब भी फंक्शन की से प्रश्न पूछे तो आपको ऑप्शन के अनुसार उनका आंसर करना है ।


A. एमएस वर्ड शॉर्टकट की (MS Word Shortcut Keys)

एमएस वर्ड शॉर्टकट की ए टू जेड (MS Word Shortcut Keys A to Z)

S. N. शॉर्टकट किज कार्य
1. Ctrl+A Select All
2. Ctrl+B Bold
3. Ctrl+C Copy
4. Ctrl+D Open Font Dialogue Box
5. Ctrl+E Allign Text Center
6. Ctrl+L Align Text Left
7. Ctrl+R Align Text Right
8. Ctrl+H Replace (बदलना)
9. Ctrl+I Italic (तिरछा)
10. Ctrl+J Justify
11. Ctrl+K Hyperlink
12. Ctrl+F Find
13. Ctrl+M Hanging Indent
14. Ctrl+N New Document
15. Ctrl+O Open
16. Ctrl+P Print
17. Ctrl+Q Add Space pragraph
18. Ctrl+G Go To
19. Ctrl+S Save
20. Ctrl+T Left Indent
21. Ctrl+U Underline
22. Ctrl+V Paste
23. Ctrl+W Close
24. Ctrl+X Cut
25. Ctrl+Y Redo
26. Ctrl+Z Undo

अन्य एमएस वर्ड शॉर्टकट की

S.N. शॉर्टकट की कार्य
1. Ctrl+1 Single Space line
2. Ctrl+2 Double Space line
3. Ctrl+5 1.5 Line spacing
4. Ctrl+] Increase selected font (+1)
5. Ctrl+[ Decrease selected font (-1)
6. Ctrl+= Apply Subscript
7. Ctrl+Shift++ Apply Superscript
10. Ctrl+End Go to last page
11. Ctrl+F4 Close active window

ऑल्ट शिफ्ट शॉर्टकट की (Alt Shift Shortcut Keys)

  • Alt+Shift+D = Date Format
  • Alt+Shift+T = Time Format
  • Alt+Shift+G = Go to Design Tab
  • Alt+Shift+H = Go to Home Tab
  • Alt+Shift+S = Go to References Tab
  • Alt+Shift+W = Go to View Tab
  • Alt+Shift+I = Mark citation
  • Alt+Shift+O = Mark table of contentes entry
  • Alt+Shift+P = Current Page Number
  • Alt+Shift+X = Mark Index Entry

एमएस वार्ड Ctrl शिफ्ट शॉर्टकट की (Ctrl Shift Shortcut key)

  • Ctrl+Shift+A = Uppercase
  • Ctrl+Shift+B = Bold
  • Ctrl+Shift+C = Format copy
    • जब एक ही Format (यानि स्टायल) को दूसरे में डालना रहे तब।
    • इससे पहले Copy करते हैं ।
  • Ctrl+Shift+D = Double Underline
  • Ctrl+Shift+E = Track change
  • Ctrl+Shift+F = Font dialogue box open
  • Ctrl+Shift+G = Word count
  • Ctrl+Shift+H = Hide selected text
  • Ctrl+Shift+I = Italic
  • Ctrl+Shift+J = Justify
  • Ctrl+Shift+K = Upper case
  • Ctrl+Shift+L = Bullet
  • Ctrl+Shift+N = Clear all formating
  • Ctrl+Shift+O = Search
  • Ctrl+Shift+P = Font dialogue box
  • Ctrl+Shift+Q = Text Convert to Symbol Font
  • Ctrl+Shift+S = Apply style dialogue box
  • Ctrl+Shift+U = Underline
  • Ctrl+Shift+V = Format paste
    • जो फॉर्मेट आपने कॉपी किया था उसको दूसरे में इससे डालना ।
  • Ctrl+Shift+W = Underline only text
  • Ctrl+Shift+Z = Clear Formating

ऑल्ट कंट्रोल शॉर्टकट की (Alt Ctrl Shortcut key)

  • Alt+Ctrl+F = Footnote
  • Alt+Ctrl+D = Insert endnote
  • Alt+Ctrl+M = Insert comment
  • Alt+Ctrl+C = Copyright
  • Alt+Ctrl+T = Trademark
  • Alt+Ctrl+R = Registered sign
  • Alt+Ctrl+I = Print
  • Alt+Ctrl+L = Insert Number
  • Alt+Ctrl+N = Draft view
  • Alt+Ctrl+O = Outline view
  • Alt+Ctrl+P = Print layout

B. एमएस एक्सेल शॉर्टकट की (Excel Shortcut Keys)

S.N. शॉर्टकट की कार्य
1. Ctrl+A Select All
2. Ctrl+B Bold
3. Ctrl+C Copy
4. Ctrl+D Fill Down
5. Ctrl+E Flash Fill
6. Ctrl+F खोजना ओर बदलना
7. Ctrl+G Go to Special
8. Ctrl+H Find & Replace
9. Ctrl+I Italic
10. Ctrl+J कुछ नहीं
11. Ctrl+K Insert Hyperlink
12. Ctrl+L Create Table
13. Ctrl+M कुछ नहीं
14. Ctrl+N New Workbook खोलना
15. Ctrl+O Open File
16. Ctrl+P Print
17. Ctrl+Q Data Analysis Tool
18. Ctrl+R Fill Dublicate Right
19. Ctrl+S Save Workbook
20. Ctrl+T Create Table
21. Ctrl+U Underline Text
22. Ctrl+V Paste
23. Ctrl+W File को बंद करना
24. Ctrl+X Cut
25. Ctrl+Y Redo
26. Ctrl+Z Undo

अन्य एमएस एक्सेल शॉर्टकट की (MS Excel Shortcut Keys)

S.N. शॉर्टकट की कार्य
1. Ctrl+0 Hide Column
2. Ctrl+1 Format cell dialogue box
3. Ctrl+2 Bold
4. Ctrl+3 italic
5. Ctrl+4 Underline
6. Ctrl+5 Strikethrough
7. Ctrl+6 वस्तु को दिखाना/छुपाना
8. Ctrl+7 Show/Hide standard Toolbar
9. Ctrl+8 Toggle outline Symbols
10. Ctrl+9 Hide Row
11. Ctrl+- Delete
12. Ctrl++ Insert
13. कंट्रोल+’ Toggle Value / Formula Dispaly

महत्वपूर्ण एक्सेल शॉर्टकट कीस इन हिंदी

  • Insert = Toggle Insert mode
  • Delete = आगे से Delete करना
  • Home = लाइन के शुरुआत में जाना
  • End = लाइन के अंत में जाना
  • Page Up = पेज के ऊपर जाना
  • Page Down = पेज के निचे जाना
  • Left Arrow = Active Cell के बाएं जाना
  • Right Arrow = Active Cell के दाएं जाना
  • Up Arrow = Active Cell के ऊपर जाना
  • Down Arrow = Active Cell के निचे जाना
  • Tab = अगले Cell में जाना
  • Backspace = पीछे से Delete करना
  • Enter = अगले Cell में जाना

एक्सेल मेनू शॉर्टकट की (Shortcut Alt Ctrl Key)

  • Alt+F = File मेनू खोलना
  • Alt+H = Home मेनू में जाना
  • Alt+N = Insert मेनू में जाना
  • Alt+P = Page Layout मेनू में जाना
  • Alt+M = Formulas मेनू में जाना
  • Alt+A = Data मेनू में जाना
  • Alt+R = Review मेनू में जाना
  • Alt+W = View मेनू में जाना
  • Alt+B = Power Pivot मेनू में जाना
  • Ctrl+F4 =Cose Workbook
  • Ctrl+F5 = Restore Window
  • Ctrl+F12 = Open file

एमएस एक्सेल फंक्शन शॉर्टकट की (MS Excel Function Shortcut Keys)

एक्सेल शीट में शॉर्टकट फंक्शन की (F1 to F12 Shortcut Keys) का कार्य निम्नलिखित उपयोग के लिए किया जाता है —

  • F1 = Help Option खोलना
  • F2 = Edit विकल्प एक्टिव करना
  • F3 = Paste Name
  • F4 = अंतिम कार्य को दुहराना
  • F5 = Go to
  • F6 = Next Pane
  • F7 = Speling Check करना
  • F8 = सिलेक्शन क्षेत्र को बढ़ाना (Extend Mode)
  • F9 = Recalculate all workbook
  • F10 = Activate Menubar
  • F11 = New Chart
  • F12 = Save As

C. माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट शॉर्टकट की (MS Powerpoint Shortcut Keys)

शॉर्टकट की कार्य
Ctrl+N Open New Presentaion
Ctrl+F4 प्रेजेंटेशन को Close करना
Ctrl+W प्रेजेंटेशन को Close करना
Ctrl+A सभी को Select करना
Ctrl+B Bold
Ctrl+I Italics
Ctrl+U Underline
Ctrl+C Copy
Ctrl+V Paste
Ctrl+O Open
Ctrl+P Print
Ctrl+F6 Next Window में जाना
Ctrl+Z Undo
Ctrl+Y Redo
Ctrl+H Replace
Ctrl+S Save Presentation

महत्वपूर्ण पॉवरपॉइंट शॉर्टकट की

  • Ctrl+M = नया स्लाइड जोड़ना (To Insert New Slide in Powerpoint Shortcut Key)

पॉवरपॉइंट में स्लाइड शो शॉर्टकट की (Slideshow in Powerpoint Shortcut Key)

Shortcut Keys Action (कार्य)
F5
  • स्लाइड शो शुरू करना
  • start slideshow powerpoint shortcut
  • full screen powerpoint shortcut
Esc
  • स्लाइड शो अंत करना
  • End Slide show
B
  • स्क्रीन को काला दिखाना / छुपाना
  • Black Screen Show/Hide
N
  • Go Next Slide
  • अगले स्लाइड में जाना
P
  • Go Previous Slide
  • पिछले स्लाइड में जाना
Ctrl+P
  • Mouse Pointer to Pen
  • माउस को पेन के पास ले जाना
Ctrl+A
  • Mouse Pointer to Arrow
  • माउस को एरो में पॉइंट करना
E
  • Erase Annotations
  • जो लिखें हैं उसको हटाना
H
  • Go to Next Hidden Slide
  • अगले छुपा हुआ स्लाइड में जाना
Ctrl+L
  • Hide Pointer and Button Always
  • पॉइंटर और बटन को हमेश के लिए हटाना
Ctrl+H
  • Hide Pointer and Button Temporarily
T
  • Set New Timing While Rehearsing
  • नया टाइमिंग सेट करना
S
  • Stop / Restart Automatic Slide show
  • ऑटोमैटिक स्लाइड शो को रोकना या शुरू करना
M
  • Use Mouse Click to Advance (Rehearsing)
O
  • Use Original Timings
  • मूल समय को उपयोग करना
W
  • White Screen Show / Hide
  • सफेद स्क्रीन को दिखाना / हटाना

अन्य एमएस पॉवरपॉइंट शॉर्टकट की हिंदी में (MS Powerpoint Shortcut Keys in Hindi)

  • F7 = स्पेलिंग और ग्रामर को चेक करना (Spelling and Grammer Check)
  • Ctrl+F6 = अगले विंडो में स्विच करना (Switch to Next Presentation Window)
  • Ctrl+Tab / Ctrl+Page Down = Switch to Next Tab in a Dialogue Box
  • Ctrl+Shift+Tab / Ctrl+Page UP = Switch to Previous Tab in a Dialogue Box

Conclusion

इस लेख में हमने कंप्यूटर शॉर्टकट की ए टू जेड इन हिंदी में देखा । इसको याद रखने के लिए आपको इसे रेगुलर देखते रहना पड़ेगा । अगर आपने ध्यान नहीं दिया है तो ध्यान से एकबार पुनः देखें ।

यहाँ पर सभी का शॉर्टकट की एक जैसे है पर उनका उपयोग अलग-अलग है । तो आपको ये ध्यान देना पड़ेगा की प्रश्न किस सेक्शन से पूछ रहा है । एमएस वर्ड, एक्सेल या फिर पॉवरपॉइंट से निचे FAQs देखें ।


FAQs

1. Ctrl+D से क्या होता है?

उत्तर- नार्मल स्थिति में Ctrl+D से विंडोज रिफ्रेश होता है लेकिन एमएस वर्ड में फॉन्ट डायलॉग बॉक्स खुलता है ।

 

2. माउस में कितने बटन होते हैं ?

उत्तर- दो बटन

 

3. Ctrl+R से क्या होता है?

उत्तर- एक्टिव सेल के वैल्यू को राइट साइड में, उसी का डुबलीकेट भरने के लिए उपयोग किया जाता है ।

 

यह भी देखें :

error: Content is protected !!