DRDO एग्जाम की तैयारी कैसे करें । Tier-1 & Tier-2 Exam

DRDO की तैयारी कैसे करें ? की एक सीट पकी हो जाय आपकी । DRDO डिफेंस की बैक बॉन का एक हिस्सा है आने वाले दिनों में भारत सैन्य उपकरणों के मामले में न सिर्फ आत्मनिर्भर होगा बल्कि उत्पादन बढ़ने पर जरूरतमंद देशों को इसकी सप्लाई भी कर सकते हैं इस बार 4 साल बाद कई पदों के लिए रिक्तियां निकली है  ।

 

DRDO की तैयारी कैसे करें
 

Outlines :

  • DRDO की स्थापना कब हुई है
  • टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट
  • डीआरडीओ के लिए योग्यता क्या है
  • डीआरडीओ में कैसे एंट्री होती है
  • सलेक्शन प्रोसेस । Selection Process
  • DRDO Ceptam Syllabus 2022
  • DRDO की तैयारी कैसे करें । एक्सपर्ट strategy

 

DRDO की स्थापना

डीआरडीओ की स्थापना 1958 में की गयी है DRDO का Full Form ( Defence Research and Development Organisation ) है । इसकी शुरुआत DSO ( डिफेन्स साइंस आर्गेनाईजेशन ) के साथ TDE ( टेक्निकल डेवलेपमेंट इस्टैब्लिशमेंट ) को मिलकर बनाई गई । आज डीआरडीओ आर्मी , नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के लिए हथियार बनाने से लेकर नई टेक्नोलॉजी डेवेलप करने में लगा है । कुछ दशक पहले डीआरडीओ ने सेना के बड़े से बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया था । आकाश , पृथ्वी , नाग , अग्नि जैसी मिसाइलें , हलके तेजस लड़ाकू विमान , अर्जुन टैंक एडवांस टैंक्स डीआरडीओ की ही देन  है ।

 

टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट

डीआरडीओ एडवांस टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रहा है और सेना की जरुरत के अनुसार वेपन्स का डिज़ाइन एवं उनका विकास करता है । सेना से स्वीकृति मिलने के बाद इनके उत्पादन की जिम्मेदारी आर्डिनेंस फैक्ट्रीज , HAL तथा BDL जैसी PSU को दे देती है ।

 

डीआरडीओ के लिए योग्यता क्या है

कौन आवेदन कर सकता है ?

DRDO में आवेदन के लिए किसी भी स्ट्रीम से डिग्री , डिप्लोमा या आईटीआई छात्र आवेदन कर सकतें हैं ।

अगर आपकी आयु 18 से 28 साल के बिच में है तो आप आवेदन कर सकतें हैं ।

आयु की गणना 23 सितम्बर 2022 को आधार मन कर की जाएगी ।

नोट :- आरक्षित वर्ग के अभियर्थियों को अधिकतम आयु सिमा में छूट मिलेगी

 

 

डीआरडीओ में कैसे एंट्री होती है

DRDO में Joining Process विभिन्न कैडर के लिए अलग – अलग एलिजिबिलिटी के माध्यम से होती है । इसमें तीन कैडर हैं  :-

  • पहला कैडर  :

DRDS ( Defence Research & Development Service ) हिंदी में रक्षा अनुसंधान एवं विकास सेवा है । इसमें साइंटिस्ट पदों पर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों का सिलेक्शन किया जाता है । इनकी नियुक्ति साइंटिस्ट – बी पद पर होता है । इसके लिए क्वालिफिकेशन बी टेक , एमएससी या एम टेक फर्स्ट क्लास होना चाहिए ।

 

  • दूसरा कैडर  :

DRTC ( Defence Research Technical Cadre ) है । इसमें लोअर लेवल पर टेक्नीशियन और हायर लेवल पर सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती होती है । लोअर लेवल की भर्ती के लिए आईटीआई और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या बीएससी होना चाहिए ।

 

  • तीसरा कैडर  :

तीसरा कैडर एडमिन एंड एलाइड कैडर है जिसमे एडमिनिस्ट्रेटिव और एस्टैब्लिशमेंट सपोर्ट के लिए भर्ती होती है ।

 

सिलेबस के हिसाब से करें तैयारी

सेलेक्शन प्रोसेस । Selection Process क्या है

Selection दो चरणों में होगा  :

A) Tier – 1  (Screening )
B) Tier – 2  ( Final Selection )

Tier -1 में छात्रों का छटनी किया जायेगा जिसमें 1:8 के ratio में merit बनाया जायेगा ( यानि की 1 पोस्ट के लिए 8 छात्रों का सिलेक्शन किया जायेगा ) और Tier -1 में सोर्टलिस्टेड छात्रों को Tier -2 में बुलाया जायेगा , फाइनल सिलेक्शन के लिए Tier -2 में प्राप्त अंकों के हिसाब से मेरिट बनेगा ।

 

DRDO Syllabus 2022

दोनों चरणों का रखें ध्यान

प्रारंभिक परीक्षा  (Tier 1)  : इसके अंतर्गत कुल 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगें , जो कुल 120 अंकों का होगा और समय आपको मिलेगा 90 मिनट ।

इसमें पांच सेक्शन हैं  :

1. Quantitative aptitude
2. Reasoning ability
3. General awareness
4. General science
5. English language

से प्रश्न पूछे जायेंगे । इसमें अंग्रेजी विषय को छोड़कर बाकि के प्रश्न का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगा ।

 

मुख्य परीक्षा ( Tier -2 ) : मुख्य परीक्षा या फाइनल सिलेक्शन इसी पर होगा । इसमें सिर्फ अपने स्ट्रीम या ब्रांच से questions पूछे जायेंगे , इसमें 100 प्रश्न होगा 100 अंकों का और समय 90 मिनट का रहेगा ।

 

DRDO की तैयारी कैसे करें ?

अंग्रेजी पर पकड़ बनाए मजबूत :

यह सेक्शन काफी महत्वपूर्ण होता है । अंग्रेजी के इस सेक्शन में ग्रामर , पैसेज , पैराग्राफ , फील इन द ,  ब्लैंक्स , करेक्ट द सेन्टेन्सेस , एंटॉनिम्स , सिनॉनिम्स आदि से सम्बंधित प्रश्न आतें हैं ये Questions काफी Easy आते हैं ।

 

अभ्यास में निरंतर शामिल हो रीजनिंग :

Reasoning में वर्बल व नॉन वर्बल प्रश्न पूछता है । वर्बल प्रश्न जहां रैंकिंग , कैलेंडर , कोडिंग – डिकोडिंग , पजल , ब्लड रिलेशन , आदि से सम्बंधित प्रश्न होतें हैं । वही नॉन वर्बल में रेखाचित्र से जुड़े प्रश्न होतें हैं ।

 

गणित में आपकी तैयारी :

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने के लिए ये भाग काफी स्कोरिंग विषय है , इसमें कुछ टॉपिक अति महत्वपूर्ण है जिसको आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ।

इसके लिए दशमलव , औसत , साधारण ब्याज , चक्रवृद्धि ब्याज , प्रतिशत , लाभ – हानि , आदि की तैयारी अच्छे से कर लेनी चाहिए ।

एक और आपकी कैलकुलेशन स्पीड भी होनी चाहिए , इसमें भिन्न जोड़ पूछ देता है थोड़ा लम्बी करके आपकी स्पीड जितनी ज्यादा होगी उतनी स्पीड से आप हल कर पाएंगे ।

 

जेनरल अवेयरनेंस की रखें बेसिक जानकारी :

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए ये टॉपिक भी अति महत्वपूर्ण है जेनरल अवेयरनेस में आपको हल – फिलहाल की घटना की जानकारी ,

DRDO के महत्वपूर्ण उपकरण से सम्बंधित , प्रधानमंत्री द्वारा किये गए कार्य की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए

 

Must Read :-

 

हमने क्या सीखा ?

हमने ये सीखा की कैसे DRDO की Exam को Crack करें बेहतर स्टडी करके वो भी बिना किसी की मदद लिए ।

 

error: Content is protected !!