इस आर्टिकल में हम अब तक हुए सभी आईपीएल खेल से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी को देखेंगे । IPL 2023 में किसको क्या मिला है ? पर्पल कैप, ऑरेंज कैप, मैन ऑफ द मैच, सबसे महंगा खिलाड़ी, परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन आदि किसे दिया गया है । खेल से संबंधित ये जानकारी आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण है । यदि आप किसी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है ।
IPL खेल :
आईपीएल खेल की स्थापना 2007 में किया गया था । IPL का पहला मैच 2008 में खेला गया था । आईपीएल 2008 के फाइनल खेल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था । जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पराजित करके पहला IPL मैच का पहला खिताब अपने नाम किया था ।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 :
इस साल के IPL 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 5 बार की आईपीएल चैंपियन बन गया है । चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 214 रन बनाये जीत के लिए 215 रन का विशाल लक्ष्य दिया था । चेन्नई सुपर किंग्स ने जब बैटिंग शुरू किया 3 गंदे ही खेला था तभी जोरों से बारिस शुरू हो गई जिसके कारण खेल बाधित हुआ जिस वजह से खेल को रोका गया । बाद में फिर से 12 बजकर 10 मिनट पर DLS द्वारा मैच को पुनः शुरू किया गया । जिसमें CSK को जीत के लिए 171 रन की आवश्यकता थी । जिसमें रविंद्र जडेजा ने अंतिम गेंदे में एक चौके की मदद से जीत दिलाई ।
अब हम IPL 2023 में किसको क्या मिला है देखेंगे । यह आपको एक दिन में याद नहीं रहेगा जब तक की आप दो या तीन बार नहीं देख लेते । इससे अच्छा होगा आप इसे कॉपी में नोट कर लें ।
आईपीएल 2023 Highlights :
IPL Awards 2023 :
- संस्करण – 16वां (31 मार्च 2023 – 28/29 मई 2023)
- आईपीएल खेल प्रायोजक – टाटा
- विजेता – चेन्नई सुपर किंग्स (पांच बार)
- उपविजेता – गुजरात टाइटंस
- फेयर प्ले अवार्ड → दिल्ली कैपिटल्स
- औरंग कैप विजेता (सर्वाधिक रन) → शुभमन गिल (890 रन)
- पर्पल कैप विजेता (सर्वाधिक विकेट) → मोहम्मद शमी (28 विकेट लिए)
- मैन ऑफ द मैच → शुभमन गिल
- गेम चेंजर ऑफ द सीजन → शुभमन गिल
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर → यशस्वी जायसवाल
- सीजन का सबसे वैल्युएबल (मूल्यवान) खिलाड़ी → शुभमन गिल
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन → ग्लेन मैक्सवेल
- परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन → राशिद खान
फाइनल मैच Awards :
- फाइनल में गेम चेंजर पुरस्कार → साई सुदर्शन
- फाइनल प्लेयर ऑफ द मैच→ ड्वेन कॉनवे
- कैच ऑफ द मैच → महेंद्र सिंह धोनी
- सबसे मूल्यवान खिलाड़ी → साई सुदर्शन
- स्ट्राइकर ऑफ द मैच → अजिंक्य रहाणे
IPL 2023 में किसको कितनी राशि मिला :
- विजेता टीम → 20 करोड़
- उपविजेता टीम → 13 करोड़
- मुंबई (चौथा स्थान) टीम → 7 करोड़
- लखनऊ (पांचवां स्थान) टीम → 6.5 करोड़
- ऑरेंज कैप और कैप विजेता को → 15-15 लाख
- इमर्जिंग प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट → 20 लाख रूपये
- मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी → 12 लाख रूपये
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन → 15 लाख
- गेम चेंजर ऑफ द सीजन → 12 लाख
आईपीएल विनर लिस्ट :
- वर्ष — विजेता — उपविजेता
- 2008 — राजस्थान — चेन्नई
- 2009 — डेक्कन चार्जर्स — बंगलौर
- 2010 — चेन्नई — मुंबई इंडियंस
- 2011 — चेन्नई — बंगलौर
- 2012 — कोलकत्ता — चेन्नई
- 2013 — मुंबई इंडियंस — चेन्नई
- 2014 — कोलकत्ता — पंजाब
- 2015 — मुंबई इंडियंस — चेन्नई
- 2016 — हैदराबाद — बंगलौर
- 2017 — मुंबई इंडियंस — पुणे सुपर जाइंट्स
- 2018 — चेन्नई — हैदराबाद
- 2019 — मुंबई इंडियंस — चेनई
- 2020 — मुंबई इंडियंस — दिल्ली कैपिटल्स
- 2021 — चेन्नई — कोलकत्ता
- 2022 — गुजरात — राजस्थान
- 2023 — चेन्नई — गुजरात टाइटंस
आईपीएल पर्पल कैप लिस्ट :
इसको आप इस तरह से याद करने की कोशिश करें जो पल–पल विकेट गिराए । (यानि के जो सबसे अधिक विकेट लेने वाला) को पर्पल कैप दिया जाता है ।
- 2008 → सोहेल तनवीर
- 2009 → आरपी सिंह
- 2010 → प्रज्ञान ओझा
- 2011 → मलिंगा
- 2012 → मोर्केल
- 2013 → ड्वेन ब्रावो
- 2014 → मोहित शर्मा
- 2015 → ड्वेन ब्रावो
- 2016 → भुवनेश्वर कुमार
- 2017 → भुवनेश्वर कुमार
- 2018 → एंड्र्यू
- 2019 → इमरान ताहिर
- 2020 → रबाडा
- 2021 → हरसेल पटेल
- 2022 → युजवेंद्र चहल
- 2023 → महम्मद शमी
आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट :
आप ऑरेंज कैप का रेंज को पकड़ो (रेंज यानी रन जो सबसे अधिक बनाये) इस तरह से याद करने की कोशिश करें । ऑरेंज कैप एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले को दिया जाता है ।
- 2008 → शान मार्श
- 2009 → मैथ्यू हेडन
- 2010 → सचिन तेंदुलकर
- 2011 → क्रिस गेल
- 2012 → क्रिस गेल
- 2013 → माइक हाशि
- 2014 → रोबिन उथप्पा
- 2015 → डेविड वॉर्नर
- 2016 → विराट कोहली
- 2017 → डेविड वॉर्नर
- 2018 → केन विलियम्सन
- 2019 → डेविड वॉर्नर
- 2020 → लोकेश राहुल
- 2021 → ऋतुराज गायकवाड़
- 2022 → जोश बटलर
- 2023 → शुभमन गिल
IPL Final Match :
IPL Match 2023 :
- IPL 2023 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद, गुजरात) में खेला गया था ।
- आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमों ने भाग लिया था ।
- आईपीएल 2023 का फाइनल मैच DLS द्वारा खेला गया ।
- इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (इंग्लैण्ड) है ।
- IPL 2023 का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर JIO Cinema ने किया ।
- IPL 2023 का अम्पायर पार्टनर Paytem था ।
- आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पार्टनर Aramco था ।
- सर्वाधिक चौके (85 चौके) शुभमन गिल ने लगाए हैं ।
- आईपीएल 2023 में कुल 2174 चौके ( 4 रन) लगे हैं ।
- आईपीएल 2023 में कुल 1124 छक्के (6 रन) लगे हैं ।
- फाफ डुप्लेसी ने इस साल का सबसे लम्बा छक्का 115 मीटर मारा है ।
- इस सीजन 1 डॉट बॉल के बदले में BCCI 500 पेड़ लगाएगा ।
इसे भी देखें :
IPL महत्त्वपूर्ण पॉइंट्स :
- IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है ।
- IPL Match अप्रैल–मई के महीना में खेला जाता है ।
- आईपीएल खेल 20-20 फॉर्मेट में खेला जाता है ।
- आईपीएल खेल का पहला मैच 2008 में हुआ था ।
- सबसे अधिक बार दो टीमों ने 5-5 बार (चेन्नई और मुंबई) जीते हैं ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आईपीएल 2023 के महत्त्वपूर्ण सभी बिंदु के बारे में जानकारी प्राप्त की जैसे— IPL 2023 में किसको क्या मिला ? कितना रुपया मिला ? कौन सा अवार्ड किसे दिया गया आदि के बारे में जाना । इसी तरह के और भी परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए पढ़ते रहिये । धन्यवाद !