कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा 13 अप्रैल 2023 को राजपत्रित अधिसूचना जारी की गई थी । इसमें नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023 रखी गई थी । उम्मीदवार अपने नामांकन को 24 अप्रैल 2023 तक वापस लेने की तिथि रखी गई थी ।
यहाँ कर्नाटक में कुल 28 संसदीय सीट और 224 विधानसभा क्षेत्र हैं । इन 224 विधानसभा सीटें में से 36 सीटें अनुसूचित जाती और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई हैं । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की थी । कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक चरण में लिया गया ।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम
कुल सीटें : 224
पार्टी | जीता |
कांग्रेस | 136 |
भाजपा | 65 |
जेडीएस | 19 |
अन्य | 04 |
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई 2023 को हुआ था और 13 मई 2023 को चुनाव परिणाम जारी किया गया था ।
इसके अनुसार कांग्रेस ने 136 सीटें, BJP ने 65 सीटें, JDS ने 19 सीटें और अन्य ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है ।
इस तरह से कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है ।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की नई नियुक्तियां
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया ने शपथ लिया ।
20 मई 2023 को सिद्धारमैया ने ये दूसरी बार कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । इनके साथ
डी के शिवकुमार को कर्नाटक का डिप्टी CM की शपथ दिलाई गई ।
अन्य 8 विधायकों को भी मंत्री पद का शपथ दिलाई गई । ये मंत्री हैं :
- प्रियंक खरगे
- सतीश जार्कीहोली
- एमबी पाटिल
- जी परमेशवर
- के एच मुनियप्पा
- रामलिंगा रेड्डी
- केजे जॉर्ज
- जमीर अहमद खान
इन सब को राज्यपाल थावरचंद गहलोत के द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
ये शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 20 मई 2023 को बंगलौर के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित किया गया था ।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
इससे पहले विधनसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था । इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और जनता दल के पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई थी ।
उस समय HD कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री बनाया गया था । 2019 के जुलाई में विधानसभा के कई INC और JDS के सदस्यों ने इस्तीफे के कारण राज्य की गठबंधन सरकार गिर गई ।
ठीक इसके बाद बी.एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री चुना गया भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने गठन किया था ।
येदियुरप्पा ने भी 26 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ।
इनके बाद बसवराज बोम्मई को 28 जुलाई 2021 को फिर नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी ।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस की 5 गारंटी योजना :
- पहला गारंटी : गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट तक बिजली फ्री देगी ।
- दूसरा गारंटी : गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार चलने वाले महिला को 2000 रूपये प्रतिमाह देगी ।
- तीसरा गारंटी : सभी महिलाओं को फ्री बस सर्विस का लाभ दिया जायेगा ।
- चौथा गारंटी : ग्रेजुएट युवाओं को 3000 रूपये 2 साल तक प्रतिमाह मिलेगा ।
- पांचवां गारंटी : डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रूपये 2 साल तक प्रतिमाह दिया जायेगा ।
अन्य गारंटी योजना :
- 10 लाख युवाओं को स्टेट में रोजगार दिया जायेगा ।
- 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां कराई जाएगी ।
- अन्य भाग्य योजना के तहत BPL परिवारों को प्रत्येक महीना 10 Kg प्रति व्यक्ति चावल देगी ।
मतदान से संबंधित प्रश्न उत्तर :
- EVM का फुल फॉर्म – Electronic Voting Machine.
- देश में सर्वप्रथम EVM का प्रयोग 1982 में केरल राज्य में हुआ था ।
- EVM से पूरा चुनाव कराने वाला प्रथम राज्य गोवा था जो 1998 में चुनाव कराया था ।
- VVPAT का Full Form – Voter Verifiable Paper Audit Trail.
- VVPAT का इस्तेमाल पहली बार 2013 में नागालैंड में यपयोग किया गया था ।
- NOTA का Full Form – None of the Above (इनमें से कोई नहीं)
- भारत में मतदान करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है । (पहले 21 वर्ष थी)
- देश का प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी (हिमाचल प्रदेश के) है ।
- हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है ।
Q1. कौन सा संविधान संशोधन मतदान की आयु कम करने से जुड़ा है ?
उत्तर- 61वां संविधान संशोधन अधिनियम 1988 के तहत मतदान के लिए 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई है ।
इसका परिणाम यह हुआ की पहली बार 1989 में आम चुनाव में 18 वर्ष के मतदाता भी वोटिंग में भाग लिए थे ।
इसे भी देखें
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के बारे में डिटेल में जानकारी दी । आपको हमने कर्नाटक चुनाव के तिथि से लेकर चुनाव परिणाम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया । साथ ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में हुए कुछ Information के बारे में भी देखा ।
मतदान से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भी हमने देखा । यह जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण है । आपको ये जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं । धन्यवाद !
FAQS
Q1. चुनाव आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर- 25 जनवरी 1950 को
Q2. चुनाव आयोग का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर- नई दिल्ली में
Q3. भारत के पहले चुनाव आयुक्त कौन थे?
उत्तर- सुकुमार सेन
Q4. चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर- राष्ट्रपति नियुक्त करता है
Q5. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है?
उत्तर- 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो