इस लेख में हम वाच्य किसे कहते हैं ? वाच्य के कितने भेद हैं । वाच्य को कैसे पहचाने, वाच्य परिवर्तन के नियम क्या हैं आदि के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे । इसमें आपको पूरा पढ़ना है नहीं तो वाच्य के बारे में कुछ समझ नहीं आएगा । चूँकि ये एक दूसरे से जुड़े (संबंधित) हुए हैं ।
वाच्य किसे कहते हैं
हमें वाच्य को सीखने से पहले आपको कर्त्ता और क्रिया को जानना होगा । देखो क्रिया को किसी भी वाक्य में पहचानने का आसान सा तरीका है । वह है कि वाक्य में क्या काम हो रहा है । क्रिया- जो काम हो रहा है, वह क्रिया है ।
जैसे-
- राम पुस्तक पढ़ता है ।
- इस वाक्य में काम क्या हो रहा है ‘पढ़ना’ । इसलिए क्रिया हुई पढ़ना है ।
- बच्चे बाग में घूम रहे हैं । इसमें क्रिया घूमना है ।
- सुरेश जोर से हंस रहा है । इसमें क्रिया हंसना है ।
वाच्य को कैसे पहचाने
वाच्य पहचानना सिखने के लिए सबसे पहले क्रिया से शुरू करते हैं ।
क्रिया के दो भेद हैं :
1.) सकर्मक क्रिया और 2.) अकर्मक क्रिया
- सकर्मक मतलब कर्म के साथ
- अकर्मक मतलब कर्म के बिना
कैसे पता चलेगा कि कर्म हो रहा है या नहीं
उदाहरण देखते हैं :
- सोहन पत्र लिखता है ।
- अब आप क्रिया को अलग कर लें और क्रिया से पहले किसको, क्या, या किसे लगा कर प्रश्न करें ।
- जैसे :-
- किसको लिखता है ? इसका तो जवाब नहीं मिला दूसरा लगा के दखते हैं ।
- क्या लिखता है ? इसका जवाब हमें मिला पत्र लिखता है । तो जो उत्तर मिलेगा वह कर्म होगा और जिस वाक्य में कर्म होगा वह सकर्मक क्रिया होगा ।
- अब आप क्रिया को अलग कर लें और क्रिया से पहले किसको, क्या, या किसे लगा कर प्रश्न करें ।
एक और उदाहरण को लेते हैं :
- रोहित जोर-जोर से हंस रहा है ।
- किसको हंस रहा है ? या
- क्या हंस रहा है ? दोनों का उत्तर नहीं मिला है ।
चूँकि इस वाक्य में कर्म है ही नहीं इसलिए इस वाक्य में क्रिया अकर्मक है ।
अब देखते हैं कर्त्ता को
- कर्त्ता = क्रिया को करने वाला ही कर्त्ता होता है ।
जैसे:—
- अक्षय क्रिकेट खेल रहा है ।
- यहाँ ‘अक्षय’ कर्त्ता है और ‘खेल रहा है’ क्रिया है ।
इस वाक्य में खेल रहा है क्रिया है और क्रिया को करने वाला ही कर्त्ता होगा, यहां कर्त्ता अक्षय होगा ।
- रोहन धीरे-धीरे चलता है ।
- यहां रोहन ‘कर्त्ता‘ है और चलता है ‘क्रिया‘ है ।
आपको एग्जाम में वाक्य भेद और वाक्य परिवर्तन बताना होता है ।
वाच्य के कितने भेद होते हैं ?
- वाच्य के तीन भेद होते हैं ।
-
- कर्तृवाच्य
- कर्मवाच्य
- भाववाच्य
1. कर्तृवाच्य किसे कहते हैं ?
परिभाषा: जब क्रिया के लिंग, वचन और पुरुष कर्त्ता के अनुसार होते हैं तब उसे कर्तृवाच्य कहते हैं । यहाँ क्रिया सीधे कर्त्ता पर निर्भर करती है ।
जैसे-
- मैं खाता हूँ ।
- वह खाती है ।
- राम पढ़ता है ।
- काजल पढ़ती है ।
कर्तृवाच्य को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं ।
अब उदाहरण से समझते हैं
- हरीश अखबार पढ़ता है ।
- वाक्य में सबसे पहले कर्त्ता छांटना है । दूसरा कर्त्ता से, द्वारा या के द्वारा यदि नहीं है तो वह वाक्य कर्तृवाच्य ही होगा ।
- वाक्य के साथ = से, द्वारा, के द्वारा नहीं है तो कर्तृवाच्य होगा ।
- इसलिए यह वाच्य कर्तृवाच्य है ।
2. कर्मवाच्य किसे कहते हैं ?
परिभाषा: जब क्रिया का लिंग, वचन और पुरुष कर्म के हिसाब से आते हैं ।
जैसे-
- महेश ने रामायण पढ़ा ।
- श्रुति ने महाभारत पढ़ी ।
- खाना बनाई गयी ।
यदि कर्त्ता के साथ ‘से’ ‘द्वारा’ या ‘के द्वारा’ है तो वह कर्मवाच्य या भाववाच्य में से ही कोई एक होगा ।
इसी उदाहरण को थोड़ा बदल लेते हैं
- हरीश से अखबार पढ़ा जाता है ।
यहां कर्त्ता के साथ ‘से’ आया है इसलिए यह वाक्य भाववाच्य या कर्मवाच्य में होगा । दोनों में से कौन सा होगा इसके लिए हमें चौथा Step यूज़ करना है ।
- चौथा है :-
-
- क्रिया को पहचानना यह देखना है कि क्रिया सकर्मक क्रिया है या अकर्मक क्रिया है ।
यदि सकर्मक क्रिया है तो कर्मवाच्य होगा और यदि अकर्मक क्रिया है तो भाववाच्य होगा ।
अब वाक्य को देखते हैं यह वाक्य सकर्मक क्रिया है ।
- हरीश से अखबार पढ़ा जाता है → कर्मवाच्य होगा ।
दूसरे वाक्य को देखते हैं:
- बच्चे बाग में घूम रहे हैं → कर्तृवाच्य है ।
चूँकि से, द्वारा, के द्वारा नहीं है ∴ ये कर्तृवाच्य है ।
3. भाववाच्य किसे कहते हैं ?
परिभाषा: भाववाच्य में कर्म की प्रधानता नहीं होती हैं । इसमें लिंग, क्रिया और वचन कर्म या कर्त्ता के मुताबिक नहीं होता है ।
जैसे—
- उससे पढ़ा नहीं जाता ।
- मुझसे देखा नहीं जाता ।
- आपसे रोया नहीं जाता ।
भाववाच्य के उदाहरण :
- कुणाल से बैठा नहीं जाता (वाच्य पहचाने )
- इस वाक्य में कर्त्ता के साथ से का Use हुआ है ।
∴ सकर्मक और अकर्मक वाक्य पहचानने के लिए करेंगे ?
-
- क्या बैठ नहीं जाता ?
- किसको बैठा नहीं जाता ?
चूँकि यहाँ पर दोनों प्रश्न से उत्तर नहीं मिला ।
∴ ये वाक्य अकर्मक क्रिया है और इस कारण से ये वाक्य भाववाच्य होगा ।
- अभिषेक छत पर पतंग उड़ा रहा है ← कर्तृवाच्य है । कैसे इसका आपको तर्क पता करो ।
- संजय से खिलौने गिर गई- कर्मवाच्य है । इसमें भी तर्क लगाओ कैसे कर्मवाच्य है इससे क्या होगा आपको अच्छे से समझ आएगा ।
एक और उदाहरण देखते हैं
- सुरेश को भोजन खिला दिया ।
- यहां आपको क्रिया छांटना है और क्रिया को करने वाला ही कर्त्ता होता है । इसलिए सुरेश कर्त्ता नहीं होगा ।
- सुरेश को भोजन खिला दिया खिला ।
- खिलाया किसने इस वाक्य में कर्त्ता है ही नहीं । अब यहां आपको अपने से कर्त्ता लगाना है ।
जैसे :—
- राम सुरेश को भोजन खिला दिया । ( यह वाक्य फिट नहीं बैठता है )
- राम से सुरेश को भोजन खिला दिया । ( यह भी फिट नहीं बैठता है)
- राम ने सुरेश को भोजन खिला दिया । ( यह वाक्य बनाता है )
इस तरह अपने से ‘ने‘ या ‘से लगा कर के जो फिट बैठता है वही कर्त्ता के साथ लगा लेना है ।
यहां कर्त्ता आ गया अब खोजने के लिए निचे चार Step को फॉलो करने हैं । जो उत्तर आए कमेंट में जरूर बताएं । यह तो हुआ वाच्य भेद पहचानने का तरीका ।
वाच्य के भेद पहचानने का तरीका :
- Step 1. कर्त्ता छाँटों ।
- Step 2. कर्त्ता के साथ से द्वारा या के द्वारा यदि नहीं है तो वह वाक्य कर्तृवाच्य ही होगा ।
- Step 3. यदि कर्त्ता के साथ ‘से’ ‘द्वारा’ या ‘के द्वारा’ है तो वह कर्मवाच्य या भाववाच्य में ही होगा ।
- Step 4. क्रिया को पहचानो = (सकर्मक क्रिया = कर्मवाच्य में होगा)/ (अकर्मक क्रिया = भाववाच्य होगा) ।
- नोट:— सकर्मक क्रिया होगा तो वो वाक्य कर्मवाच्य होगा और अकर्मक क्रिया होगा तो भाववाच्य होगा ।
वाच्य परिवर्तन
ये वाच्य परिवर्तन का मतलब एक प्रकार के वाच्य को दूसरे प्रकार के वाच्य में बदलना इसका भी एक आसान सा तरीका है ।
जैसे :-
- रविंद्र क्रिकेट खेलता है । (वाच्य परिवर्तन कीजिए)
- तो हमें इस वाक्य में “से, द्वारा, के द्वारा” लगा देना है ।
- उत्तर→ रविंद्र द्वारा क्रिकेट खेला जाता है ।
वाच्य परिवर्तन के नियम:
वाच्य परिवर्तन के तीन नियम हैं :—
- कर्त्ता छाँटों
- कर्त्ता के साथ ‘से’ ‘द्वारा’ या ‘के द्वारा’ यदि नहीं है तो लगा दीजिए और यदि है तो हटा दीजिए ।
- परिवर्तन करने के बाद क्रिया जिस रूप में थी उसी काल में रहे ये ध्यान रखें ।
यह तीनों Step का ध्यान में रखकर ही बनाना है ।
जैसे :
- धोनी क्रिकेट खेला जाता है ।
उत्तर→ धोनी द्वारा क्रिकेट खेला जाता है । (√)
आपने ये भी बना के देखा जो निचे में दिए हैं :
-
- धोनी द्वारा क्रिकेट खेला जाएगा (x)
- धोनी द्वारा क्रिकेट खेला जा चुका है (x)
- धोनी द्वारा क्रिकेट खेला जा रहा है (x)
- धोनी द्वारा क्रिकेट खेलता है (x)
- महेश टीवी देख रहा है( वाच्य परिवर्तन कीजिए)
- उत्तर→ महेश से टीवी देखा जा रहा है ।
- मां के द्वारा बच्चे को नहलाया जा चुका था ( वाच्य परिवर्तन कीजिए)
- उत्तर→ मां बच्चे को नहला चुकी थी ।
परीक्षा से संबंधित वाच्य प्रश्न उत्तर
वाच्य किसे कहते हैं ? आपके एग्जाम में वाच्य से इस तरह के प्रश्न पूछे जातें हैं ।
आपको ऊपर में दिए गए तीन नियमों को फॉलो करने हैं यह अपने आप वाच्य में बदल जाएगा । इसका उत्तर निचे में दिए हैं, पहले बनाने की कोशिश करें ।
- मोहित स्कूटर चला रहा है (कर्मवाच्य में बदलो)
- उत्तर→
- माइकल जोर से हंस रहा है (भाववाच्य में बदलो)
- उत्तर→
- गणेश से पुस्तक पढ़ी गई (वाच्य परिवर्तन करो)
- उत्तर→
अब यहां आपको एक छोटा सा ध्यान रखना है अगर कर्त्ता नहीं दिया रहे तो कर्त्ता आपको अपने से लगाकर वाक्य बनाना है पर उत्तर में कर्त्ता को हटा देंगे । क्योंकि कर्त्ता आपने वाक्य में अपने से लगाया था ।
जैसे :-
- गरीबों में चावल बांट दी गई । (कर्तृवाच्य में बदलें)
- आपने बनाया- रोहन द्वारा गरीबों में चावल बांट दी गई ।
- उत्तर→ रोहन ने गरीबों में चावल बांट दी । ( अंडरलाइन वाला नहीं लिखना है )
- फाइनल उत्तर→ गरीबों में चावल बाँट दी ।
निष्कर्ष
हमने इस लेख में वाच्य किसे कहते हैं ? पढ़ा । वाच्य के तीन भेद कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य के बारे में जाना । इनको कैसे पहचाने यह भी देखा । वाच्य परिवर्तन के नियम को देखा । आशा है ये लेखा से आपको वाच्य समझने में आसानी हुई होगी । धन्यवाद !
प्रश्न उत्तर :
- मोहित द्वारा स्कूटर चलाया जा रहा है ।
- माइकल द्वारा जोर से नहीं हंसा जा रहा है ।
- गणेश पुस्तक पढ़ी ।
FAQs
Q1. वाच्य के कितने भेद हैं ?
उत्तर→ वाच्य के तीन भेद हैं : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य, भाववाच्य ।
Q2. कर्मवाच्य में प्रधान कौन होता है?
उत्तर→ कर्मवाच्य में कर्म की प्रधानता होती है । इसी के अनुसार क्रिया का लिंग, पुरुष और वचन आते हैं ।
यह भी पढ़ें :
संज्ञा | सर्वनाम | विशेषण |
वर्ण-विचार | वाक्य-विचार | हिंदी-वर्णमाला |