स्वागत है दोस्तों ! इस नए साल में कुछ नए अंदाज के साथ करते हैं । New Year Resolution 2025 में कुछ स्किल्स की बातें करेंगे, जो भविष्य में हमारे लिए काम आए । क्या आप अपनी जिंदगी को पिछले साल से बेहतर करना चाहते हैं, या कुछ हासिल करना चाहते हैं?
वो कौन सा संकल्प (Resolution) लें, जो आपकी भविष्य भी बदल दे । छात्रों के लिए क्या संकल्प (New Year Resolution for Students) होना चाहिए? जो आसानी के साथ पूरा किया जा सके, चलिए आगे में देखते हैं ।
महत्वपूर्ण सुविचार
शुरू करते हैं गाँधी जी के सुविचार से —
|
न्यू ईयर रेजोल्यूशन का क्या मतलब है (New Year Resolution in Hindi)
जी हाँ, आप के मन में एक सवाल आ रहे होंगे ये न्यू ईयर रेजोल्यूशन क्या है, तो आइए सुलझाते है इस गुथी को । न्यू ईयर रेजोल्यूशन का मतलब होता है, नए साल में कुछ नए संकल्प लेना । जिसको करके आपके भविष्य में कुछ बदलाव हो सके । ये कुछ भी ऐसा काम हो सकता है जैसे आपका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ हो, उसको पूरा करना । आपको कुछ स्किल्स सीखना है या आपको किताब पढ़नी है आदि । तो इसका सीधा सा मतलब है कुछ नया करने के लिए संकल्प लेना जिससे आपके लाइफ में कुछ बदवाल आए । अब आप समझ गए हैं, रेजोल्यूशन का माने । अब देखते हैं क्या-क्या रेजोल्यूशन हो सकते हैं ।
नए साल में कौन कौन से रेजोल्यूशन ले सकते हैं (New Year Resolution List)
यहाँ पर नए साल के लिए कुछ रेजोल्यूशन के लिस्ट दिए हैं । आपके लिए जो फायदेमंद साबित होंगे आपको लगता है तो उसको कर सकते हैं । ये रहा लिस्ट निचे में देखें —
- अपना सिलेबस कम्पलीट करना ।
- सरकारी नौकरी लेने का संकल्प करना ।
- कुछ नया स्किल्स सीखना ।
- रोज एक बुक पढ़ने का संकल्प लेना ।
- बोर्ड में अच्छे अंको से पास होना है ।
- अपना हेल्थ का ध्यान रखना है ।
मान लेते हैं इनमें से कोई एक का संकल्प आपने ले लिया । अब आप उसको पूरा करने के बारे में कोई उपाय नहीं करते हैं, तो क्या वो संकल्प या काम पूरा हो पाएगा । दिल से जवाब देना, नहीं ना ! ये संकल्प को पूरा करने के लिए इसके बारे में हल तो ढूंढ़ना पड़ेगा न । अब विस्तार से देखते हैं । इन संकल्प के बारे में ।
छात्रों के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन (New Year Resolutions for Students)
#1 अपना सिलेबस कम्पलीट करना ।
माना आपने सिलेबस कम्पलीट करने का गोल सेट किया है । उसमें विषय है गणित, रीजनिंग और हिंदी ये तीन ही विषय को ही लेते हैं । अब आपने कमिटमेंट कर दिया ये तीनों विषय को 3 महीने में पूरा करना है, ठीक है । कमिटमेंट तो कर दिए, लेकिन दूसरे दिन आपने क्या किया । अपने दोस्त के साथ खूब पार्टी किया उस दिन कुछ भी नहीं पढ़ा । दूसरे दिन आपको थकान महसूस हो रहा है । उस दिन भी आराम किये तो ऐसे में आपका कमिटमेंट असफल हो गया । तो आपको क्या करना चाहिए था की, आपको एक टॉपिक को पढ़ने के बाद ही कहीं जाना चाहिए है । यदि ऐसा करते हैं तो आपका सिलेबस 3 महीने में कम्पलीट हो जाएगा । और ये तब होता जब आप इसके लिए स्टडी प्लान बनाते । अब हम कमिटमेंट नंबर दूसरे को देखते हैं ।
#2) सरकारी नौकरी लेने का संकल्प करना ।
आपने सरकारी नौकरी लेने का संकल्प किया तो क्या आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगी, बिलकुल नहीं । इसके लिए आपको देखना पड़ेगा कौन सी वैकेंसी निकल रही है । फिर उसकी फॉर्म भरना पड़ेगा । फिर उसकी तैयारी कर मेरिट बनाना होगा तब नौकरी लगेगी । और ऐसा तभी हो पाएगा जब आप सरकारी नौकरी लेने का कमिटमेंट करेंगे । फिर उनके रास्ते में आने वाले हर समस्याएं को सलझाएँगे। अब आते हैं तीसरे कमिटमेंट पर ।
#3) रोज एक बुक पढ़ने का संकल्प लेना ।
आपको वॉरेन बॉफेट या बिल गेट्स नहीं बनना है । आपकी तसल्ली के लिए एक बुक लिखे हैं । पर हाँ ये जितने भी बड़े-बड़े लोग है ये कुछ न कुछ रोज पढ़ते रहते हैं । ये एक सप्ताह में एक बुक पढ़ के समाप्त कर देते हैं । हम सायद नहीं कर सकते हैं लेकिन रोज एक पेज तो पढ़ के खत्म कर सकते हैं। अब आते हैं चौथे कमिटमेंट पर ।
#4) बोर्ड में अच्छे अंको से पास होने का संकल्प करना ।
यदि आप 10वीं या 12वीं में पढ़ रहे हैं तो आपके लिए क्या रेजोल्यूशन हो सकता है? यही की आप बढ़िया मार्क्स लाएं और किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लें। तो आपको इसके लिए कमिटमेंट करना पड़ेगा। तब आप अच्छे मार्क्स लाने की कोशिश करेंगे और उस कमिटमेंट को कैसे पूरा करना है उसके बारे में सोचेंगे। अब चलते हैं पांचवें कमिटमेंट को देखते हैं ।
#5) अपना हेल्थ का ध्यान रखना ।
इन सब में से सबसे बड़ा और महत्त्वपूर्ण कमिटमेंट है अपना स्वास्थ्य पर ध्यान देना । इस व्यस्त लाइफस्टाइल में हम अपने हेल्थ पर थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देते हैं । जिससे हमें बाद में हेल्थ की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए इसकी भी थोड़ी देखभाल की जरुरत है । जिससे हमारा दिमाग एकदम फ्रेश और तजा रहे जिससे हमें कोई भी चीज सिखने में थकान या बोरियत महसूस ना हो । इसके बाद आते हैं छठा कमिटमेंट पर ।
#6) कोई नई स्किल को सीखना ।
अगर आप जीवन में बदलाव चाहते हैं तो आपको कमिटमेंट करना पड़ेगा की इस नए साल में एक स्किल (Skills) आप हर हल में सीखेंगे है । इस बदलते दुनिया में आपको डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) जैसे काम कोई भी इंटरनेट की दुनिया में कदम रखना ही पड़ेगा ।
यहाँ पर कुछ स्किल्स के नाम है जिन्हें आप सिख सकते हैं —
- Coding या Programming Skills
- Cybersecurity
- Python
- Jawa
- C++
- Video Editing
- Photo Editiong
- Content Writing
- Freelancing
- Cloud Computing
- Data Science
- Virtual and Augmented Reality (VR/AR)
- Artificial Intelligence (AI) आदि ।
यदि आप इनमे से कोई भी एक स्किल्स सिख जाते हैं । तो यकीन कीजिए आपके आने वाले 5 सालों में आपकी पूरी लाइफस्टाइल ही बाद जाएगी ।
#7) साल का सबसे अच्छा संकल्प (Best New Year Resolution)
अगर आप साल का सबसे अच्छा रेजोल्यूशन जानना चाहते हैं तो ये है । कमिटमेंट को पूरा करने की कमिटमेंट करना । यानि जिस काम को किसी टाइम फ्रेम में करने की कमिटमेंट कर दिए हैं उसको हल हाल में पूरा करना है । इससे अच्छा कमिटमेंट और क्या हो सकता है । नहीं तो क्या होगा फिर पिछले वर्ष के जैसे कुछ बदलाव नजर ही नहीं आएगा ।
अपनी कमिटमेंट को लिखना (Write Your New Year Resolution)
जो कमिटमेंट करते हैं उस कमिटमेंट को कॉपी में लिखो । बीच-बीच में उस कमिटमेंट को देखा करो कितना प्रोसेस हुआ है । कहने का आशय है किसी कमिटमेंट को पूरा करने के लिए समय समय पर उसकी जाँच (Audit) करना पड़ेगा । कितना कम्पलीट हुआ है और कितना बाकि है । ताकि उसको पूरा करने के उपाय किया जा सके ।
नए साल के सामान्य संकल्प (Common New Year Resolution)
नए साल का एक सामान्य संकल्प है जो प्रायः लोग संकल्प (Resolution) करते हैं । लेकिन उनकी अम्ल नहीं करते हैं । जैसे —
- पिछले साल जो कुछ गलत किए हैं, इस साल नहीं करेंगे ।
- मैं रोज सुबह में उठूंगा, और पढ़ाई करूंगा ।
- मैं बहार का जंकफूड नहीं खाऊंगा, पर दोस्तों के साथ खा लेता है ।
- मैं मोबाइल में जानकारी के अलावा फालतू की वीडियो में समय बर्बाद नहीं करूँगा ।
- मैं नशा से कोशों दूर रहूंगा ।
- मैं इस साल IPL देख लेता हूँ, अलगे साल से नहीं देखंगा आदि ।
निष्कर्ष
प्रिय दोस्तों नए साल हम सबके लिए खास होता है। इसलिए इस दिन अपने लिए कोई एक संकल्प लेना (New Year Resolution) जरुरी है। इस दिन का हर पल हमें 365 दिन याद रहता है। ऊपर हमने ‘पिछले वर्ष से बेहतर’ करना क्यों कहा था। इसको एप्पल (Apple) का उदाहरण से समझते हैं । ये अपना System में मोबाइल हो या लैपटॉप ये खुद के वर्जन को अपग्रेड करता है ना की दूसरे के फोन या लैपटॉप से कम्पेयर (तुलना) करता है । ठीक इसी प्रकार से हमें भी अपने आप से और बेहतर करना है ।
Home Page | Click Here |
FAQs
नए साल के संकल्प का क्या महत्त्व है?
नए साल के संकल्प आपके गोल को पूरा करने में याद दिलाता है ।
संकल्प में क्या बोला जाता है?
अपने मन में ही इक्छा जाहिर करते हैं आपको अगले एक साल के अंदर क्या चाहिए ।
नए साल के संकल्प कितने प्रभावी हैं?
जी हाँ, नए साल के संकल्प बहुत प्रभावी होते हैं । यकीन नहीं तो आजमा कर देख लो !
संकल्प कैसे होते हैं?
संकल्प ऐसे होने चाहिए जिसको आसानी के साथ पूरा कर सकें ।
नया साल क्यों मनाया जाता है?
इसलिए मनाया जाता है कि ऐसा माना जाता है इस दिन से ही विक्रम संवत शुरू हुआ था ।