एसएससी क्या है (SSC Kya Hai) – MTS, CHSL, CGL के बारे में जानकारी

क्या आप एसएससी के बारे में जानना चाहते हैं? एसएससी क्या है (SSC Kya Hai)। ये एमटीएस, सीएचएसएल, सीजीएल क्या है? SSC लिए योग्यता क्या है । इसके द्वारा किन-किन विभागों में जॉब पा सकते हैं ? इन सबके बारे में डिटेल्स से जानने के लिए पूरी पढ़ें ।

एसएससी क्या है

Table of Contents

एसएससी क्या है

यह एक आयोग या संगठन है, जिसे शॉर्ट में एसएससी (SSC) कहते हैं । हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कहा जाता है । यह भारत का सबसे बड़ा आयोग है, जो सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अलग-अलग विभाग में भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा (Competition Exam) का आयोजन करता है ।


एसएससी का फुल फॉर्म क्या है

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commision होता है यानि कर्मचारी चयन आयोग ।


एसएससी का इतिहास क्या है

कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी । इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है । एसएससी का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न विभाग के लिए योग्य उम्मीदवार को सेलेक्ट करना है ।


एसएससी में सिलेक्शन कैसे होता है?

विभिन्न सरकारी विभागों में जाने के लिए सबसे पहले एसएससी के एग्जाम को क्लियर करना होगा । एसएससी अलग-अलग विभाग के लिए योग्यता के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करता है ।

मुख्यतः एसएससी लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से सिलेक्शन करता है ।


एसएससी में कौन कौन सी नौकरी आती है?

एसएससी में निम्नलिखित क्षेत्रों पर नौकरी में जाने का मौका मिलता है —

  • जूनियर इंजीनियर
  • सीनियर इंजीनियर
  • लोअर डिवीजन क्लार्क
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • SSC GD या CISF आदि ।

अधिक जानकारी के लिए आगे देखें ।


एसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करने के लिए एसएससी के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करता है । इसके लिए योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखा गया है । एसएससी के लिए योग्यता मुख्य रूप से 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर में बाँटा गया है । निचे इनकी योग्यता के अनुसार दिया हुआ है —

  • 10वीं स्तर के लिए
  • 12वीं स्तर के लिए
  • ग्रेजुएट स्तर के लिए
  • SSC के अन्य जॉब्स

10वीं कक्षा पास के लिए नौकरियां

एसएससी एमटीएस क्या है ?

एमटीएस एक प्रमुख परीक्षा है जिसको SSC आयोजन करता है । सरकार के विभिन्न विभाग में जॉब देने के लिए हर साल MTS परीक्षा का आयोजन कराया जाता है । इस परीक्षा में बैठने के लिए आपकी न्यूनतम क्वालिफिकेशन मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

1. मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) – MTS

  • पदों का विवरण : चपरासी, जमादार, दफ्तरी, माली, चौकीदार इत्यादि ।
  • आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष रखा गया है (आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट दिया जाता है)

मल्टी टास्किंग स्टाफ का एग्जाम पैटर्न :

पेपर विषय प्रश्न अंक समय
Session 1
पेपर 1 गणित 20 60 45 मिनट
रीजनिंग 20 60
Session 2
पेपर 2 सामान्य अध्ययन 25 75 45 मिनट
इंग्लिश 25 75
Total 90 150 90 मिनट

नोट : प्रश्न पत्र 1 क्वालीफाइंग नेचर का है । मेरिट आपका पेपर 2 से बनेगा । अभी इसका सिंगल एग्जाम में सिलेक्शन होता है ।

2. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल (सैन्य एवं अर्द्धसैन्य बलों में जनरल ड्यूटी- GD)

  • शैक्षणिक योग्यता : 10वीं पास होना चाहिए (मान्यता प्राप्त स्कूल / संसथान से)
  • आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष होना चाहिए (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट का प्रावधान है)

SSC GD Exam Pattern :

पेपर विषय प्रश्न अंक समय
पेपर 1 रीजनिंग 20 40 60 मिनट
अंकगणित 20 40
जीके / जीएस 20 40
इंग्लिश / हिंदी 20 40
Total 80 160 60 मिनट

नोट : नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की रहती है ।

शारीरिक परीक्षण (PST / PET) :

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण (पास) करने पर आपको शारीरिक तथा मेडिकल जांच के लिया बुलाया जाता है । शारीरिक परीक्षण के लिए पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग मापदंडों की प्रावधान किया गया है ।

3. दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल के लिए एसएससी अलग से परीक्षा का आयोजन करता है । इसके लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग है, इसमें योग्यता 12वीं पास रखा गया है । आयु सीमा की बात करें तो आपकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।


12वीं कक्षा पास के लिए नौकरियां

1. कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL)

  • पदों का विवरण : डाटा इंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट, शोरिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क इत्यादि ।
  • आयु सीमा : 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है)

CHSL Exam Pattern :

चरण विषय प्रश्न अंक समय
टियर 1 मैथ्स 25 50 60 मिनट
रीजनिंग 25 50
सामान्य ज्ञान 25 50
इंग्लिश 25 50
Total 100 200 60 मिनट
टियर 2
चरण विषय प्रश्न अंक समय
सेशन 1 मैथ्स 30 90 60 मिनट
रीजनिंग 30 90
सेशन 2 इंग्लिश 40 120 60 मिनट
सामान्य ज्ञान 20 60
सेशन 3 कंप्यूटर 15 45 15 मिनट
टियर 3 स्किल्स टेस्ट / डाटा एंट्री टेस्ट पद के अनुसार 15/10 मिनट

नोट : परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है ।

2. एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer)

  • पद : ग्रुप सी एवं ग्रूप डी ।
  • आयु सीमा : इसमें आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए (नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है)
विषय प्रश्न अंक समय
रीजनिंग 50 50 2 घंटे
सामान्य ज्ञान 50 50
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन 100 100
Total 200 200 2 घंटे
टियर 2
स्किल्स टेस्ट (हिंदी या इंग्लिश) 100 शब्द प्रति मिनट (ग्रुप सी पद के लिए)
80 शब्द प्रति मिनट ( ग्रुप डी पद के लिए)

स्नातक पास के लिए नौकरियां

एसएससी सीजीएल क्या है ?

एसएससी सीजीएल ग्रेजुएट स्तर का एक एग्जाम है । इस एग्जाम में बैठने के लिए आपकी न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट होना आवश्यक है, तभी आप इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं ।

1. कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (CGL)

  • पदों का विवरण :
  • ग्रुप बी पद के लिए : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, सेंट्रल एक्साइज़ इंस्पेक्टर, एग्जामिनर, असिस्टेंट रेलवे, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, असिस्टेंट (आईबी), आदि ।
  • ग्रुप सी पद के लिए : इंस्पेक्टर (आयकर विभाग में), ऑडिटर (कैग कार्यालय), सब इंस्पेक्टर (सीबीएन), टैक्स असिस्टेंट, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर (कम्पायलर) इत्यादि ।

एसएससी CGL के लिए आयु सीमा क्या है ?

  • आयु सीमा : 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । (आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दिया है)

SSC CGL Exam Pattern :

प्रारम्भिक परीक्षा
टियर विषय प्रश्न अंक समय
टियर 1 रीजनिंग 25 50 60 मिनट
मैथ्स 25 50
इंग्लिश 25 50
जीके / जीएस 25 50
मुख्य परीक्षा – टियर 2
सेशन विषय प्रश्न अंक समय
सेशन 1 गणित 30 90 60 मिनट
रीजनिंग एवं सामान्य ज्ञान 30 90
सेशन 2 अंग्रेजी भाषा एंड कॉम्प्रिहेंशन 45 135 60 मिनट
सामान्य ज्ञान 25 75
सेशन 3 कंप्यूटर ज्ञान 20 60 15 मिनट
डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट
पेपर 2 स्टैटिक्स 100 200 2 घंटा
पेपर 3 जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) 100 200 2 घंटा

SSC CGL की डिटेल सिलेबस क्या है ? इसकी तैयारी कैसे करनी है, जानने के लिए यहाँ से देखें : SSC CGL की तैयारी के लिए डिटेल जानकारी

2. सीएपीएफ (CAPF) या सीपीओएसआई

  • पदों का विवरण : दिल्ली पुलिस एवं सैन्य या अर्धसैन्य बल के लिए सब इंस्पेक्टर ।
  • आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए । (आरक्षित वर्ग के लिए छूट नियमानुसार दिया जाता है)

स्टेज 1 :

पेपर विषय प्रश्न अंक समय
पेपर 1 रीजनिंग 50 50 2 घंटा
सामान्य ज्ञान 50 50
गणित 50 50
इंग्लिश 50 50
Total 200 200 2 घंटा

स्टेज 2 :

  • शारीरिक परीक्षण / मेडिकल जांच : दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, शॉट पुट (लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अलग लग मानदंड होगा)

स्टेज 3 :

विषय प्रश्न अंक समय
इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन 100 200 2 घंटे

 


SSC के द्वारा अन्य जॉब्स

1. जूनियर इंजीनियर

  • पद का विवरण : भारत सरकार के विभिन्न विभाग में जूनियर इंजीनियर पद के लिए
    • सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आदि में ।
    • केंद्रीय जल आयोग, (CPWD) इत्यादि ।

2. जूनियर या सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक

  • पद का विवरण : केंद्रीय स्कूल में (जूनियर ट्रांसलेटर पद पर), रेलवे में (जूनियर ट्रांसलेटर), आर्म्ड फ़ोर्स में (जूनियर ट्रांसलेटर), केंद्रीय मंत्रालयों में (सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर), सेंट्रल हिंदी ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट में (हिंदी प्राध्यापक) आदि ।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने एसएससी के बार में डिटेल में जाना कि एसएससी क्या है (SSC Kya Hai)। एसएससी के माध्यम से कौन-कौन सी पोस्ट में जॉब पा सकते ? उसके लिए क्या योग्यता क्या है ? ये सब भी देखें ।


FAQs

Q1. एसएससी से क्या बनते हैं

उत्तर- योग्यता के अनुसार आप चपरासी, LDC से लेकर AAO आदि भी बन सकते हैं ।

 

Q2. MTS में कितने एग्जाम होते हैं?

उत्तर- वर्तमान में MTS के नए पैटर्न के अनुसार एक एग्जाम में सिलेक्शन होता है ।

error: Content is protected !!