आरआरबी लोको पायलट भर्ती 2024 : 10वीं पास जॉब (रेलवे ड्राइवर)

आरआरबी लोको पायलट भर्ती (RRB Loco Pilot Bharti) के लिए कुल वैकेंसी 5696 पोस्ट से बढ़ाकर 18,799 पोस्ट कर दी गई है । भारतीय रेलवे में जॉब पाने का ये अच्छा मौका हो सकता है । इक्छुक उम्मीदवार रेलवे के ऑफिसियल साइट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं । रेलवे ड्राइवर बनने के लिए कितना पढ़ाई करना पड़ता है? कितनी सैलरी है? भरने के बाद तैयारी कैसे करें? इन सब की जानकारी के लिए देखें ।

आरआरबी लोको पायलट भर्ती

महत्वपूर्ण तिथि

RRB ALP Bharti

RRB Loco Pilot Bharti

आरआरबी लोको पायलट वैकेंसी 2024

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 20 जनवरी 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 2024
  • फॉर्म करेक्शन के लिए फीस जमा करने की तिथि : 20 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024  

ALP संक्षिप विवरण

भर्ती विभाग रेलवे
कुल रिक्तियां 5696 (से बढ़ाकर 18,799 पोस्ट)
पद का नाम सहायक लोकोपायलट
योग्यता 10वीं + ITI /Doploma/Degree
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

रेलवे में सहायक लोको पायलट में फॉर्म अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 10वीं पास उत्तीर्ण होना चाहिए । साथ में इनमें से कोई एक विषय के साथ पढ़ाई किया हो

  • 10वीं के साथ ITI होना चाहिए या,
  • 10वीं के साथ डिप्लोमा होना चाहिए  या,
  • 10वीं के साथ डिग्री होना चाहिए ।

आयु सीमा (Age Limit)

आरआरबी लोको पायलट में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच है तो आप अप्लाई कर सकते हैं । ( आयु की गणना 01-07-2024 से होगी )

निम्न कैटेगोरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी —

  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए – 5 वर्ष
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 3 वर्ष
  • Ex-Service man और अन्य के लिए नोटिफिकेशन देखें ।

उम्र की गणना कैसे करें

मान लेते हैं आपका जन्म तिथि 01-01-2000 है । यहाँ पर उम्र की गणना के लिए 01-07-2024 दिया हुआ है । हम किस तरह से निकालेंगे । उम्र निकालने के लिए Age Calculator का उपयोग कर सकते हैं । ऊपर आपका डेट ऑफ बर्थ (DOB) डालना है निचे में जितना तिथि तक निकलना रहे डालना है । जैसे निचे में दिए हैं —

  • जन्म तिथि 01 01 2000
    आज की तिथि 01 07 2024
  • आपकी उम्र – 24 साल, 6 महीना, 0 दिन ।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

आरआरबी लोकोपायलट में फॉर्म अप्लाई करने के लिए निम्न आवेदन शुल्क रखी गई है —

  • सभी कैटैगरी के उम्मीदवार के लिए – 500 रूपये
  • SC, ST, Ex-Serviceman और महिला कैटैगौरी के लिए – 250 रूपये

नोट : CBT-1 एग्जाम देने पर आपका पैसा 400 रूपये और 250 रूपये पुरे वापस कर दिए जायेंगे ।


वेतन (Salary)

आरआरबी लोको पायलट में आपका चयन हो जाने पर आपका वेतन (Salary) पे लेवल 7 CPC यानि 19,900 रूपये रहने वाली है । इन हैंड आपको लगभग 30 से 35 हजार रूपये मिलेंगे ।


पद का विवरण (Post)

रेलवे लोको पायलट में भर्ती के लिए कुल 5696 रिक्तियां निकली है । कैटैगरी के अनुसार पदों की संख्या इस प्रकार है —

Sr. No. RRB Zone Total
1. PATNA ECR 38
2. Muzaffarpur ECR 38
3. AHMEDABAD WR 238
4. AJMER NWR 228
5. BANGALORE SWR 473
6. BHOPAL WCR 219
WR 65
7. BHUBANESWAR ECoR 280
8. BILASPUR CR 124
SECR 1192
9. CHANDIGARH NR 66
10. CHENNAI SR 148
11. GORAKHPUR NER 43
12. GUWAHATI NER 62
13. JAMMU-SRINAGAR NR 39
14. RRB KOLKATA ER 254
SER 91
15. MALDA ER 161
SER 56
16. RRB MUMBAI SCR 26
WR 110
CR 411
17. MUZAFFARPUR ECR 38
18. PRAYAGRAJ NCR 241
NR 45
19. RRB RANCHI SER 153
20. SECUNDERABAD ECoR 199
SCR 559
21. RRB SILIGURI NFR 67
22. THIRUVANATHAPURAM SR 70
Total 5696 (से बढ़ाकर 18,799)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आरआरबी लोको पायलट भर्ती के लिए कैंडिडेट का चयन निम्न प्रक्रिया से लिया जाएगा —

  • लिखित परीक्षा :
    • CBT 1
    • CBT 2
  • साइको टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल जाँच
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

1. प्रथम स्टेज लिखित परीक्षा : इसमें आपका स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जायेगा । इसी पर सबसे पहले आपको फॉक्स करना रहता है ।

2. सेकंड स्टेज लिखित परीक्षा : प्रथम स्टेज क्लियर करेंगे, तभी आपको सेकंड स्टेज में बुलाया जायेगा ।

3. साइको टेस्ट : सेकंड स्टेज क्लियर करेंगे तो आपको साइको टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा ।

4. डॉक्यूमेंट एवं मेडिकल जाँच : साइको टेस्ट कम्पलीट करने पर आपको डॉक्यूमेंट जाँच और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा । ये दोनों एक साथ जाँच होगा ।

5. फाइनल मेरिट लिस्ट : ऊपर सारा टेस्ट कम्पलीट होने के बाद आपका फाइनल मेरिट लिस्ट बनाया जाता है, उसमें आपका नाम आता है तो आप लोको पायलट के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं ।

ध्यान दें : इसकी तैयारी करने के लिए निचे सिलेबस जरूर देखें ।


आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

आरआरबी लोको पायलट भर्ती (RRB Loco Pilot Bharti) में फॉर्म का आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । रेलवे में जॉब के इक्छुक हैं तो इनके ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर अप्लाई जरूर करें । आपको जिस जॉन में पसंद हो वहीं से अप्लाई करें ।

यहाँ कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here

तैयारी (Preparation)

एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए लिंक से सिलेबस (Syllabus) को अच्छे से देख लें । इसके बाद आपको उनको पार्ट बाय पार्ट करके सिलेबस को पूरा कम्पलीट करने की कोशिश करें ।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. लोको पायलट की आयु सीमा क्या है ?

उत्तर – रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है ।

 

Q2. 5 साल बाद लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर – एक्सप्रियंस हो जाने के बाद लोको पायलट की सैलरी 50 हजार से लेकर 1 लाख 30 हजार के बीच होती है ।

 

Q3. रेलवे ड्राइवर बनने के लिए कितना पढ़ाई करना पड़ता है ?

उत्तर – रेलवे में ड्राइवर बनने के लिए आपको दिन-रात एक करके इनके एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा तभी बन सकते हैं ।


Conclusion

रेलवे में जॉब करने के इक्छुक हैं तो आरआरबी लोको पायलट भर्ती (RRB Loco Pilot Bharti) का फॉर्म जरूर भरें । फॉर्म भरने के लिए इनके लास्ट डेट आने का इंतजार मत करें, अंतिम समय में इनका सर्वर डाउन हो जाता है । और यदि फॉर्म भर दिए हैं तो इनकी तैयारी के लिए अभी से ही शुरू कर दें । तैयारी के लिए इनके सिलेबस को देखें । धन्यवाद !

error: Content is protected !!