एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2024 (Syllabus) : नई पैटर्न पर आधारित

फौजी में जाने की चाहत रखने वाले नौजवानों के लिए यह एक सुनहरा मौका है । ऐसे में इनकी तैयारी भी उतनी ही दमदार तरिके से होने चाहिए जैसे इनकी शान है । नए विद्यार्थी के लिए थोड़े कठिन जरूर है पर मुश्किल नहीं है । सबसे पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस को ध्यान से देखें । इनका परीक्षा का पैटर्न क्या है ? सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक हैं ? आपको कौन से टॉपिक मुश्किल लगते हैं ? आपने पढ़ा है या नहीं ? नहीं तो कैसे इन कम समय में सारे टॉपिक को कवर करेंगे । ये सारी जानकारी आपको जांचना है, पढ़ें विस्तार से ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस

परीक्षा का पैटर्न क्या है

एसएससी जीडी का सिलेबस देखने से पहले आपको इनका पैटर्न को समझना पड़ेगा ।

विषय प्रश्न की संख्या अंक  समय
सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन 20 40 कुल 60 मिनट
मैथेमेटिक्स 20 40
रीजनिंग 20 40
हिंदी/इंग्लिश 20 40
  • यहाँ पर आपने एसएससी जीडी (SSC GD) का परीक्षा का पैटर्न को देखा । अब आपको समझ में आ गया की किस भाग से कितने प्रश्न आ सकते हैं ।
  • अब इनका विस्तार से देखें की इनके अंदर में क्या-क्या मुख्य भाग हैं जिससे अधिक नंबर आने के चांस हैं ।

 

एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस (SSC GD Syllabus)

सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन (GK and GS)

सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन : इसके अंतर्गत उम्मीदवार से निम्नलिखित के बारे में प्रश्न पूछा जा सकता है । इसे हर दिन एक घंटा देने भर से तैयारी हो जायेगा ।

  • भूगोल
  • इतिहास
  • संस्कृति (Culture)
  • सामान्य राजनीती (Polity)
  • भारतीय संविधान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • आर्थिक परिदृश्य (Economic Scene)
  • खेल कूद (Spotrs)
  • पुरस्कार/अवार्ड्स (Awards)
  • करेंट अफेयर्स
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान आदि ।

 

Elementary Mathematics (गणित) 

प्राथमिक गणित : एक मात्र भाग है जिसको आप बिना किसी अभ्यास के नहीं बना सकते हैं । गणित के प्रश्न को बनाते वक्त फार्मूला का बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है ।

  • संख्या पद्धति
  • दशमलव संख्या से संबंधित
  • लघुतम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • नाव और धारा
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • विविध आदि ।

 

यहाँ से देखें :

 

याद रखें

जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए त्याग एवं तपस्या की जरूरत होती है, जिसकी जितनी तपस्या करोगे उसकी मिलने की चांस उतनी ही बढ़ जाती है ।

 

 

General Intelligence and Reasoning (रीजनिंग)

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग : एसएससी जीडी सिलेबस का सबसे स्कोरिंग सेक्शन है । इसमें आप 40 में से 40 मार्क्स ला सकते हैं ।

  1. सादृश्यता (Analogy)
  2. श्रृंखला (Series)
  3. वर्णमाला (Alphabets)
  4. कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  5. ब्लड रिलेशन (Blood Relation)
  6. दिशा और दुरी (Direction and Distance)
  7. दिन/तिथि निकालना (Date)
  8. वेन आरेख (Venn Diagram)
  9. न्याय (Syllogism)
  10. कथन एवं निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
  11. लुप्त संख्या ज्ञात करना (Finding Missing Number)
  12. दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब (Mirror & Water Image)
  13. घन एवं पासा (Cube and Dice)
  14. लुप्त आकृति ज्ञात करना (Finding Missing Figure)
  15. पदानुक्रम एवं व्यवस्थीकरण (Ranking and Arrangement)

 

Hindi/English (हिंदी/इंग्लिश)

हिंदी/इंग्लिश : एसएससी जीडी का सिलेबस के इंग्लिश सेक्शन का यह भाग थोड़ा मुश्किल हो सकता है । लेकिन आपके पास ऑप्शन है हिंदी को चुनने का क्योंकि इस सेक्शन से भी उतने ही प्रश्न आएंगे जितने बाकि से पूछा जायेगा ।

हिंदी (Hindi) इंग्लिश (English)
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Fill in the Blanks
  • Active Voice and Passive Voice
  • Direct Speech and Indirect Speech
  • Spelling Mistake
  • Idioms and Phrases
  • Sentence Improvement
  • Reading Comprehension etc.

 

सफलता के टिप्स (Success Tips)

  • पहले पुरे सिलेबस को अच्छे से पढ़ें लें ।
  • सभी का मॉक टेस्ट लगाएं और अपना वीक पार्ट पता करें ।
  • मुश्किल टॉपिक को थोड़ा ज्यादा प्रैक्टिस करें ।
  • हल करते समय फार्मूला का ध्यान रखें ।
  • प्रश्न बनाते वक्त कॉमन सेन्स का थोड़ा अधिक यूज करें ।

 

निष्कर्ष

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए सबसे पहले सिलेबस का पता होना बहुत जरुरी है । सिलेबस के बिना अथाह समुद्र में गोता मारने जैसा है । इसलिए हमने यहां पर आपको एसएससी जीडी का सिलेबस क्या है ? सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक हैं आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।

यदि आपका सपना सच में फौजी में जाने का है तो इसको अच्छे से रिवीजन करो । आपका सिलेक्शन पक्का होगा । यही उम्मीद के साथ इस आर्टिकल को समाप्त करते हैं, धन्यवाद ।

 

FAQs

Q. एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- एसएससी जीडी की पहले सिलेबस फिर देखें मॉक टेस्ट लगाएं ।

 

Q. एसएससी जीडी में कितने नंबर से पास होते हैं?

उत्तर- एसएससी जीडी में पास होने के लिए आपको 40 नंबर चाहिए लेकिन मेरिट के लिए अधिक नंबर की जरुरत होगी ।

 

Q. एसएससी जीडी में कितनी दौड़ होती है?

उत्तर- जीडी में दौड़ के लिए लड़को को 5 किलोमीटर 24 मिनट में वहीं पर लड़कियों को 1.6 किलोमीटर 8 मिनट 30 सेकंड में पुरे करने होते हैं ।

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!