व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं (Whatsapp Channel Kaise Banaye), How to Create whatsapp channel, व्हाट्सएप चैनल फीचर क्या-क्या है (Whatsapp channel Feature), व्हाट्सएप चैनल ग्रुप (Whatsapp Channel Group) आदि बनाना सीखें ।
अब आप अपने व्हाट्सप्प पर पसंदीदा चैनल बनाकर अपने सन्देश या सूचना को चुटकियों में भेज सकते हो । या फिर अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस के चैनल से जुड़कर उनके अपडेट को जान सकते हो । अगर आपका यूट्यूब चैनल है या फिर ग्रुप बनाना है तो व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं । इसमें मेंबर की जुड़ने की कोई लिमिट नहीं है ।
व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करें ?
यदि आपको व्हाट्सएप चैनल का अपडेट (Updates) नहीं मिला है, तो जल्दी से App अपडेट करे लें । Whatsaap App को अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाएं और Whatsapp Search करके अपडेट कर लें ।
व्हाट्सएप चैनल क्या है ?
यदि आपने फेसबुक पर फेसबुक पेज या फिर टेलीग्राम चैनल बनाएं हैं । तो ये ठीक उसी प्रकार से व्हाट्सएप ने अपने यूजर के लिए व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए एक नया फीचर ऐड किया है । जहाँ पर आप भी चैनल बना कर, आप बहुत कुछ कर सकते हैं हैं । इस व्हाट्सएप चैनल में क्या-क्या फीचर जोड़ा है इसको देखने के लिए आगे पढ़ें ।
Whatsapp चैनल फीचर (Whatsapp Channel Feature)
टेलीग्राम चैनल की तरह ही व्हाट्सएप चैनल में भी बहुत सारे फीचर को ऐड किया गया है । व्हाट्सएप चैनल में आपको निम्नलिखित फीचर दिया जाता है । जिसके माध्यम से आप बहुत सारे जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं या लोगों से जुड़ सकते हैं । ये फीचर हैं :
- अपना चैनल बना सकते हैं ।
- फेवरेट न्यूज़ पोर्टल को फॉलो कर सकते हैं ।
- प्रसिद्ध व्यक्ति के चैनल से जुड़ सकते हैं ।
- पसंदीदा वेबसाइट से जुड़ सकते हैं ।
- अभिनेता या अभिनेत्री को फॉलो कर सकते हैं ।
- यूट्यूबर का चैनल को फॉलो कर सकते हैं ।
इन सबसे खास बात ये है अब बिना किसी टेंशन के हर वीडियो का लिंक आपको व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा ।
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं (Whatsapp Channel Kaise Banaye)
आप भी अपना व्हाट्सएप चैनल बनना चाहते हैं तो अपनाएं इन स्टेप को और बनाएं अपना बेस्ट व्हाट्सएप चैनल । चैनल बनने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें :
Step-1
- सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को खोलें
- यहाँ पर आपको ऊपर तीन मेनू Chates, Updates और Calls का ऑप्शन दिखेगा ।
Step-2
- आपको Update मेनू पर क्लिक करना है ।
- यहाँ पर आपको Channels लिखा हुआ दिखेगा, यदि नहीं दिख रहा है तो स्क्रॉल करके ऊपर कर लें आपको Channels दिख जायेगा ।
Step-3
- आपको Channels के दाहिने साइड में (+) आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर Create Channel पर क्लिक करना है ।
- फिर आपको Continue पर क्लिक करना है ।
Step-4
- यहाँ पर आप अपना फेवरेट चैनल का नाम लिखना है ।
- निचे डिस्क्रिप्शन लिख देना है और Create Channel पर क्लिक कर देना है ।
Step-5
- आपका चैनल बनके तैयार है ।
व्हाट्सएप चैनल कैसे डिलीट करें (How To Delete Whatsapp Channel)
यदि आप अपना चैनल नहीं रखना चाहते हैं, तो आप व्हाट्सएप चैनल को डिलीट भी कर सकते हैं । इसके लिए आपको फिर से अपना चैनल खोलना है और प्रोफाइल पर क्लिक करना है ।
इसके बाद स्क्रॉल करके ऊपर जाएं आपको लिखा हुआ मिलेगा डिलीट चैनल । नहीं समझ आ रहा है तो स्टेप फॉलो करें :
Step-1
- अपना व्हाट्सएप खोलें और Updates पर टैब करें ।
Step-2
- अपना चैनल नाम पर क्लिक करें ।
- उसके बाद चैनल Followers पर क्लिक करें और स्क्रॉल करके ऊपर जाएं ।
Step-3
- यहाँ आपको डिलीट चैनल देखेगा ।
- आपको डिलीट करना है, तो डिलीट चैनल पर टैब कर डिलीट कर सकते हैं ।
Whatsapp Channel नाम कैसे एडिट करें या बदलें ?
अगर आप अपना चैनल नाम या डिस्क्रिप्शन बदलना चाह रहें हैं, तो आसानी के साथ एडिट कर दूसरा नाम रख सकते हैं । बस फॉलो करें ये स्टेप और आपका चैनल नाम चेंज हो जाएगा ।
Step-1
- अपना चैनल खोलने के बाद आपको चैनल followers पर क्लीक करना है ।
- उसके बाद दाहिने साइड में तीन डॉट (Three Dot) दिखेगा, वहां पर क्लीक करना है ।
- फिर Edit पर क्लीक कर, अपना चैनल एडिट कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने व्हाट्सएप चैनल बनाना सीखा कि अपना व्हाट्सएप चैंनले कैसे बनाएं (Whatsapp Channel Kaise Banaye). अभी तक आप अपने व्हाट्सएप चैनल नहीं बनाएं हैं, तो जल्दी से अपने पसंदीदा चैनल का नाम देके बनाएं और इसका लाभ उठाएं । उम्मीद है इसको पढ़कर आप भी आसानी के साथ अपना व्हाट्सएप चैनल बना लिए होंगे । आपको ये जानकारी कैसे लगा अपना अनुभव हमें साझा कर सकते हैं, कमेंट के माध्यम से धन्यवाद ।
Home Page में जाने के लिए | Click Here |
FAQs
Q1. मैं व्हाट्सएप पर चैनल कैसे देखूं ?
उत्तर- आपको अपना व्हाट्सएप चैनल देखने के लिए अपने व्हाट्सएप ऐप को खोलें और updates पर क्लिक करें । निचे में आप अपना चैनल देख सकते हैं ।
Q2. व्हाट्सएप चैनल क्या है ?
उत्तर- व्हाट्सएप चैनल एक टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो मैसेंजिंग ऐप है ।
Q3. व्हाट्सएप चैनल कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर- व्हाट्सएप चैनल को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं । चैनल को आप व्हाट्सएप पर बना (Create) कर सकते हैं ।