आईएनएस विक्रांत 2022 । Ins Vikrant In Hindi

आईएनएस विक्रांत 2022 ( INS VIKRANT ) देश में निर्मित स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत जहाज है जो अब तक का सबसे बड़ा जहाज है , इस विमान पर 30 एयरक्राफ्ट जाहज आ सकते हैं । इसको प्रधानमंत्री ने 2 सितम्बर 2022 को नौसेना को समर्पित किया ये दूसरी एयरक्राफ्ट कैरियर है । इसको बनाने में 13 साल से भी ज्यादा समय लगा है ।

 

INS VIKRANT 2022 ( आईएनएस विक्रांत 2022)

ins vikrant से सम्बंधित टॉपिक आपके एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण है

  • चर्चा में
    • प्रधानमंत्री ने कोच्ची में आईएनएस विक्रांत का उद्धघाटन कर नौसेना के लिए देश को समर्पित किया साथ ही नेवी को नया झंडा भी दिया ।
  • प्रधानमंत्री ने कहा:-
    • विक्रांत विशाल है , विराट है , विहंगम है , विक्रांत-विशिष्ट है , विक्रांत विशेष भी है ।
    • विक्रांत केवल युद्धपोत नहीं है ये इक्कीसवीं सदी के भारत के परिश्रम , प्रतिभा , प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है ।
    • समंदर और चुनौतियां अनंत है तो भारत का उत्तर है – Vikrant.

 

 

  • इस विमान का नाम विक्रांत ही क्यों रखा गया :
    • INS Vikrant का नाम पहला एयरक्राफ्ट कैरियर के ऊपर रखा गया है जिसका नाम भी आईएनएस विक्रांत था जिसको बाद में सेवानिवृत किया गया ।
    • उस आईएनएस विक्रांत ने 1971 की जंग में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
    • पाकिस्तान से जो खतरा था उससे निपटने में महत्वपूर्ण रोल निभाया था ।

 

  • झंडा
    • जिस झंडा की बात कर रही है प्रधानमंत्री ने उस झंडे को आईएनएस विक्रांत को सौंप दिया है ।
    • इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने दौर में Navy का Flag को चेंज किया था पर 2004 में फिर से वापस पहले वाला झंडा को ही ले के आ गया ।

 

  • खास बात
    • Navy का  नया Flag का Sign कहाँ से लिया गया है :
    • इसकी पहचान New Flag of Indian Navy ( sign ) को छत्रपति शिवाजी महाराज के शील्ड के डिजाइन पर बनाया गया है ।

 

  • दिशा
    • Navy के शील्ड के चारों और 8 दिशाएं बानी हुई है , इसका मतलब है की भारतीय सेना , भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना इनकी निगाहें आठों दिशाओं में हैं और कोई भी खतरे से निपटने के लिए हमेशा तैयार है ।

 

इंडियन नेवी का मोटो क्या है :

    • शील्ड के नीचे इंडियन नेवी का मोटो लिखा हुआ है
      • Sam No Varunah ( शं नो वरुणः )

         

  • शं नो वरुणः का मतलब है :
    • समुद्र की देवता अपनी कृपा हम पर बना के रखें ।

 

 

 

  • विक्रांत की खासियत
    • आईएनएस विक्रांत में 16 Bed के एक hospital है जिसको सैलरों के इलाज में उपयोग किया जायेगा ।
    • एक समय में 1700 क्रू सदस्य काम (Operation) करेंगे ।

आईएनएस-विक्रांत-2022

    • INS विक्रांत से 32 बराक व 8 मिसाइल दागी जा सकती है ।

  • लोडिंग :
    • इसके ऊपर 30 aircraft आ सकते हैं ।
    • 26 फाइटर जेट  होंगे और 4 हेलीकाप्टर होंगे । 
  • रेंज :
    • रेंज यानि एक बार फ्यूल भरने के बाद कितने दूर जाएगी ?
    • ये एक बार में कोच्चि से चलकर ब्राजील तक का सफर तय कर सकता है बिना कहीं refueling के ।

 

आपको याद रखना चाहिए

  • पावर :
    • 4 LM – 2500 गैस टरबाइन इंजन लगा है विक्रांत को पावर देने के लिए ।
    • 14 Deck है  ( विक्रांत 14 मंजिला है और 2300 से ज्यादा कम्पार्टमेंट है ).
    • 2  फुटबॉल फील्ड के बराबर रनवे है ।
    • 45 दिन तक इसका ईंधन चलता है 
  • वजन :
    • विक्रांत की वजन 45,000 टन है । 
  • लम्बाई :
    • INS विक्रांत लम्बाई 262 मीटर है । 
  • चौड़ाई :
    • विक्रांत की चौड़ाई 62 मीटर है । 
  • ऊंचाई :
    • आईएनएस विक्रांत की ऊंचाई 59 मीटर है ।

 

  • विक्रांत की स्पीड :
    • आईएनएस विक्रांत की स्पीड 51 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
  • INS Vikarant की  Cost :
    • विक्रांत को बनाने में 20,000 करोड़ रूपये की लगत आयी है ।

 

रनवे पट्टी पर रंग के मायने

  • फ्लाइट डेक ( Flight Deck )  पर रंग के क्या मायने हैं :
    • ये रंग पायलट को असिस्ट करने के लिए है इससे पायलट को take off या landing में मदद मिलता है ।

 

  • Flight Deck का रंग
    • येलो लाइन ( Yello Line ) :
      • ये एयरक्राफ्ट को Take Off करने में मदद करती है ।

 

    • वाइट लाइन ( White Line ) :
      • ये पूरा लैंडिंग एक्सेस है यहाँ एयरक्राफ्ट पीछे से आके लैंड करता है ।

 

    • लाल रंग का लाइन ( Red Line ) :
      • ये रंग आपका Operational Aera को अलग करता है

 

पहले वाला विक्रांत जानने लिए  यहाँ क्लिक करें :
Ins Vikrant First

error: Content is protected !!