प्रमुख शिखर सम्मेलन 2022 : प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022 से आने वाले एग्जाम के लिए शिखर सम्मेलन 2022 टॉपिक बहुत महत्त्पूर्ण है इसमें आपको 2022 के अब तक के सभी विश्व के प्रमुख शिखर सम्म्मेलन का लिस्ट दिया हुआ है ।
प्रमुख शिखर सम्मेलन 2022 | Pramukh shikhar Sammelan List 2022
G-7 शिखर सम्मेलन
1] 48वें G-7 शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कौन-सी देश करेगा ?
⇒ Ans- जर्मनी
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करा ।
- G-7 – Group of even
- G7 के पहले G6 के रूप में जाना जाता था 1976 में कनाडा शामिल हुआ जिसके बाद G7 के रूप में जाना जाता है ।
⇒ 49वां G-7 सम्मेलन जापान में 2023 में होगा ।
G-7 के सदस्य देश हैं :-
- फ्रांस
- जर्मनी
- इटली
- जापान
- कनाडा
- अमेरिका
- यूनाइटेड किंगडम
G-20 शिखर सम्मेलन
2] G-20 देशों की पर्यावरण और जलवायु मंत्रिस्तरीय बैठक 2022 कहाँ आयोजित हुई है ?
⇒ Ans- 17वां शिखर सम्मेलन – बाली ( इंडोनेशिया, 2022 में )
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – भूपेंद्र यादव ( केंद्रीय पर्यावरण मंत्री )
- 18वां शिखर सम्मेलन – भारत ( 2023 में )
3] G-20 देशों के शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
⇒ Ans- बाली ( इंडोनेशिया में )
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – धर्मेन्द्र प्रधान ( केंद्रीय शिक्षा मंत्री ) ने करा ।
- थीम – Recovery, Re-imagine and Rebuild stronger ( पुनर्प्राप्ति, पुनर्कल्पना और सशक्त पुनर्निर्माण )
- G-20 19 देश और यूरोपियन संघ ( EU ) का समूह है ।
- स्थापना – 26 सितम्बर 1999 को हुई है
COP शिखर सम्मेलन
4] COP-27 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी कौन-से देश ने करी ?
⇒ Ans- मिश्र ( Egypt ने )
- COP-25 अंतरास्ट्रीय जलवायु सम्मेलन वर्ष 2021 की मेजबानी – ग्लासगो ( स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम ने ) करी ।
- COP-28 अंतराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी – संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) करेगा ।
QUAD शिखर सम्मेलन
5] QUAD शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ था ?
⇒ Ans- टोक्यो ( जापान में )
- भारत की तरफ से अध्यक्षता की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- 5वां क्वाड सम्मेलन – ऑस्ट्रेलिया में 2023 में होगा ।
- QUAD चार देशों का एक समूह है :
- भारत
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- जापान
- इस सम्मेलन का उद्देश्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच सहयोग को और मजबूत करना और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के विकास पर चर्चा करना है ।
BRICS शिखर सम्मेलन
6] 14वें BRICS शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कौन से देश ने की है ?
⇒ Ans- चीन ने ।
- 15 वां ब्रिक्स सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में 2023 में होगा ।
- भारत की तरफ से अध्यक्षता की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- थीम – Foster high-quality BRICS Partnership usher in a New Era for Global Development
- ब्रिक्स पांच देशों का समूह है
- स्थापना – 2006 में हुई है ।
- मुख्यालय – शंघाई ( चीन ) है ।
- ब्रिक्स का पहला सम्मेलन कब हुआ था – जून 2009 को ( रूस में )
BRICS के सदस्य देश हैं :
- ब्राजील
- रूस
- भारत
- चीन
- साउथ अफ्रीका
7] ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की 8वीं बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
⇒ Ans- चीन ने
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – भूपेंद्र यादव ( पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ) ने की ।
- थीम – उच्च गुणवत्ता वाले BRICS साझेदारी को बढ़ावा देना ।
8] वैश्विक कोविड वर्चुअल शिखर सम्मेलन 2022 की अध्यक्षता किसने की ?
⇒ Ans- अमेरिका ने
- कौन-सा संस्करण – 2वां था ।
- भारत की तरफ से अध्यक्षता करी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ।
BIMSTEC शिखर सम्मेलन
9] बिम्सटेक ( BIMSTEC ) शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
⇒ Ans- कोलम्बो ( श्रीलंका में )
- कौन-सा संस्करण था – 5वां संस्करण ।
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ।
10] इस्लामिक सहयोग संगठन ( OIC ) की बैठक कहाँ आयोजित हुई ?
⇒ Ans- इस्लामाबाद ( पाकिस्तान में )
- OIC का कौन-सा संस्करण था – 48वां संस्करण ।
- OIC का फुल फॉर्म है – Organisation of Islamic Cooperation.
- स्थापना – 25 दिसंबर 1969 को ।
- मुख्यालय – जेद्दाह ( सऊदी अरब )
- सदस्य देश – 57
11] 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया गया ?
⇒ Ans- हैलिफैक्स ( कनाडा में ) 20 से 26 अगस्त के बीच में हुआ ।
- थीम – इन्क्लूसिव, एक्सेसिबल, अकॉउंटबले एंड स्ट्रांग पार्लियामेंट, द कार्नर स्टोन ऑफ डेमोक्रेसी एंड एसेंशियल फॉर डेवलोपमेन्ट है ।
- भारतीय सांसदों के दल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करा ।
अन्य पढ़ें :
शंघाई सहयोग संगठन ( SCO ) शिखर सम्मेलन 2022
12] इंटरनेशनल वॉटर एसोशिएशन ( IWA ) के वर्ल्ड वाटर कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
⇒ Ans- कोपेनहेगन ( डेनमार्क में )
- थीम – Water for Smart Liveable Cities.
13] ग्लोबल क्लीन एनर्जी फोरम 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
⇒ Ans- अमेरिका में
- भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व – केंद्रीय मंत्री डॉ जित्तेन्द्र सिंह ने करा ।
प्रमुख NATO शिखर सम्मेलन 2022
14] नाटो शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
⇒ Ans- मैड्रिड ( स्पेन में )
- जापान इतिहास में पहली बार इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा ।
- शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता – जेन्स स्टोलटेनबर्ग ( नाटो का महासचिव )
- ये नाटो का 32 वां संस्करण था ।
- Nato शिखर सम्मेलन 2021 – ब्रसेल्स ( बेल्जियम में हुआ )
- Nato शिखर सम्मेलन 2023 – लिथुआनिया ( विनियस में ) होगा ।
- Nato का फुल फॉर्म – North Atlantic Treaty Organization है ।
- स्थापना – 4 अप्रैल 1949 को ।
- मुख्यालय – ब्रुसेल्स ( बेल्जियम ) है ।
15] अंतराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन 2022 ( ILC 2022 ) के 110वें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है ?
⇒ Ans- जेनेवा ( स्विट्जरलैंड में )
WTO शिखर सम्मेलन
16] विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ?
⇒ Ans- जेनेवा ( स्विट्जरलैंड में )
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – पियूष गोयल ने करा ।
17] सुचना समाज के विश्व शिखर सम्मेलन 2022 ( WISS ) का आयोजन कहाँ हुआ ?
⇒ Ans- जेनेवा ( स्विट्जरलैंड )
- आयोजन – अंतराष्ट्रीय दूरसंचार संघ ( ITU ) ने किया है ।
- सुचना समाज का विश्व शिखर सम्मेलन सभी विकास समुदायों को सिखने, चर्चा करने और भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करता है ।
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – देवुसिंह चौहान ( संचार मंत्री ने ) करा ।
18] पहला होम्योपैथी अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
⇒ Ans- दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात में )
- थीम – Diseases Caused by Climatic Change and Glabal Warming.
19] दूसरा भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
⇒ Ans- डेनमार्क में
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करा ।
इन पांच देशों को नॉर्डिक देश कहा जाता है । ये हैं :
- नॉर्वे
- डेनमार्क
- आइसलैंड
- फ़िनलैंड
- स्वीडन
20] 15वें विश्व वानिकी कांग्रेस 2022 की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
⇒ Ans- दक्षिण कोरिया ने
- थीम – Building a Green Healthy and Resilient Future with Forests.
21] तरलीकृत प्राकृतिक गैस ( LNG ) पर केंद्रित दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन गैसटेक मिलान-2022 कहाँ आयोजित किया गया ?
⇒ Ans- मिलान ( इटली )
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ।
22] वनों की कटाई के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोक-थम कन्वेंशन कोप -15 ( UNCCD COP-15 ) शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
⇒ Ans- आबिदजान ( आइवरी कोस्ट )
- थीम था – भूमि, जीवन, विरासत बिखराव से समृद्धि की ओर ।
- UNCCD COP-14 का आयोजन – नई दिल्ली ( भारत में ) हुआ था ।
प्रमुख आशियान शिखर सम्मेलन
23] 40वें और 41वें आशियान सम्मेलन 2022 ( ASEAN Summit 2022 ) की अध्यक्षता कौन सा देश करा ?
⇒ Ans- कम्बोडिया
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – एस जयशंकर ( केंद्रीय विदेश मंत्री )
- Full Form of ASEAN – Association of South East Asian Nations
- स्थापना – 8 अगस्त 1967 को
- मुख्यालय – जाकर्ता ( इंडोनेशिया )
- अध्यक्ष – लीसिन लुंग
- महासचिव – लिम जोक होई
ASEAN का 10 सदस्य देश हैं :-
- ब्रूनेई
- कम्बोडिया
- इंडोनेशिया
- लाओस
- वियतनाम
- मलेशिया
- म्यांमार
- फिलीपींस
- सिंगापूर
- थाईलैंड
APEC शिखर सम्मेलन
24] 35वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग ( APEC ) शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
⇒ Ans- अमेरिका
25] समुद्री प्रदूषण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2022 ( United Nations Ocean Conference 2022 ) का आयोजन कहाँ किया गया है ?
⇒ Ans- लिस्बन ( पुर्तगाल में )
- ये कौन सा संस्करण था – दूसरा संस्करण
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – जीतेन्द्र सिंह ने करा ।
OCEAN शिखर सम्मेलन
26] महासागरों को संरक्षित करने के लिए वन ओसियन ( OCEAN ) शिखर सम्मेलन 2022 की अध्यक्षता किस देस ने करी ?
⇒ Ans- फ्रांस ने ।
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – प्रधानमंत्री मोदी ने करा ।
27] नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
⇒ Ans- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- NITI Ayog – National Institution For Transforming India ( राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संसथान )
- स्थापना – 1 जनवरी 2015
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- अध्यक्ष – नरेंद्र मोदी
- उपाध्य्क्ष – सुमन के बेरी
- CEO – परमेश्वर अय्यर
28] आतंकवाद के खिलाफ वर्ष 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC ) के 15 देशों के राजनयिकों की विशेष बैठक की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
⇒ Ans- भारत
- UNSC – United Nations Security Concil ( संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद )
- स्थापना – 1945
- मुख्यालय – न्यूयॉर्क ( USA )
29] नक्सलवाद की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए भोपाल में आयोजित केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
⇒ Ans- अमित शाह ( केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री )
30] 21वें विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
⇒ Ans- मुंबई ( भारत में )
- विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 1904 में शुरू हुआ था और इसे प्रत्येक चार वर्षों में आयोजित किया जाता है ।
- विषय/थीम – Building Trust Enabling Sustainability.
31] भारत स्वच्छ वायु शिखर सम्मेलन 2022 ( ICAS 2022 ) का चौथा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ?
⇒ Ans- बंगलुरु ( कर्नाटक में )
- थीम – The Right to Life : Citizens at the Center of Science.
भारत-जापान शिखर सम्मेलन
32] 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन 2022 आयोजन कहाँ किया गया ?
⇒ Ans- नई दिल्ली ( भारत में )
33] नई दिल्ली में आयोजित भारत के पहले पशु स्वास्थ शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किसने किया है ?
⇒ Ans- पुरुषोत्तम रुपाला ( केंद्रीय मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री )
34] प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक खेती सम्मेलन 2022 ( Natural Farming Conclave 2022 ) का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
⇒ Ans- सूरत ( गुजरात में )
35] राज्यों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया गया है ?
⇒ Ans- धर्मशाला ( हिमाचल प्रदेश )
- धर्मशाला को हिमाचल की पर्यटन नगरी धर्मशाला भी कहा जाता है ।
36] भारत के मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
⇒ Ans- धर्मशाला ( हिमाचलप्रदेश )
- सम्मेलन की अध्यक्षता – नरेंद्र मोदी ( PM )
37] कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कृषि और बागवानी मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
⇒ Ans- बंगलुरु ( कर्नाटक में )
- कृषि मंत्री – नरेंद्र सिंह तोमर है ।
38] जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए तीसरा ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 कहाँ शुरू हुआ है ?
⇒ Ans- नई दिल्ली ( भारत में )
- थीम – Profitability for HUmanity ( मानवता के लिए लाभप्रदता )
39] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 ( IDC World Dairy Summit 2022 ) का उद्घाटन कहाँ किया है ?
⇒ Ans- ग्रेटर नोएडा ( उत्तर प्रदेश में )
40] भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा समन्वय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ?
⇒ Ans- सिलहट ( बांग्लादेश में )
41] 1960 में हुई सिंधु जल संधि ( IWT ) के तहत भारत-पाकिस्तान सिंधु जल आयोग बैठक 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
⇒ Ans- नई दिल्ली ( भारत में )
- सिंधु जल संधि का ये 118वां संस्करण था ।
8वां वैश्विक सम्मेलन
42] युवा सांसदों का 8वां वैश्विक सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
⇒ Ans- शर्म अल शेख ( मिश्र में )
43] प्लास्टिक प्रदुषण से निपटने के लिए पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा ( UNEA-5 ) का आयोजन कहाँ किया गया है ?
⇒ Ans- नैरोबी ( केन्या में )
- भारत की तरफ से अध्यक्षता – नरेंद्र मोदी ने करा ।
44] अंतराष्ट्रीय आंगन 2.0 ( ANGAN 2.0 ) सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
⇒ Ans- नई दिल्ली
- ANGAN का फुल फॉर्म – Augmenting Nature by Green Affordable New Habitat.
- थीम – Making the Zero Carbon Transition in Buildings.
45] वस्तु एवं सेवा कर GST परिषद की 47वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
⇒ Ans- चंडीगढ़
- अध्यक्षता – निर्मला सीतारमण ( केंद्रीय वित्त मंत्री ) ने किया ।
- मौजूदा GST दरों में संभावित बदलाव पर विचार के लिए ।
46] साइबर सुरक्षा सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह बैठक 2022 कहाँ आयोजित हुई है ?
⇒ Ans- नई दिल्ली ( भारत )
- बैठक की अध्यक्षता – लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत ( भारतीय साइबर सुरक्षा के राष्ट्रीय समन्वयक ) ने किया ।
47] वर्ष 2022 में विश्व आर्थिक मंच ( WEF ) की वार्षिक बैठक कहाँ आयोजित किया गया ?
⇒ Ans- दावोस ( स्विट्जरलैंड )
- भारत की तरफ से अध्यक्ष – वाणिज्य और उद्योग मंत्री ( पियूष गोयल ने )
- सम्मेलन की थीम – History at a Turning Point
- WEF – World Economic Forum ( विश्व आर्थिक मंच )
- स्थापना – जनवरी 1971
- मुख्यालय – कोलगनी ( स्विट्जरलैंड )
- अध्यक्ष – क्लाउस स्कवाब
I2U2 शिखर सम्मेलन
48] पहले आई-2 यू-2 ( I2U2 ) शिखर सम्मेलन 2022 में भारत की तरफ से किसने अध्यक्षता की है ?
⇒ Ans- नरेंद्र मोदी ( PM )
- इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजराइल के प्रधानमंत्री येर लैपिड और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भाग लिया ।
- चारों देशों के नेताओं ने जल ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की ।
- यह चार देशों का समूह I2U2 है :
-
- India ( भारत )
- Israel ( इजराइल )
- UAE ( संयुक्त अरब अमीरात )
- US ( संयुक्त राज्य अमेरिका )
- इस समूह का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा, बुनियादी ढांचें, डिजिटल बुनियादी ढांचे और परिवहन से सम्बंधित मुद्दों से निपटना है ।
निष्कर्ष : प्रमुख राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2022 का अब तक का सारी प्रमुख शिखर सम्मेलन आपने विस्तार से पढ़ा जो 2022 में अब तक के हुए सम्मेलन की जानकारी दी गई है । आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर आपको हेल्पफुल लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।