Defexpo 2022 : डिफेंस एक्सपो 2022 का थीम पाथ टू प्राइड है रक्षा प्रदर्शनी का यह 12वां संस्करण था गुजरात के तीन बड़े शहरों में डेफएक्सपो रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । एशिया का सबसे बड़ा और भारत का फ्लैगशिप डिफेन्स एक्जीबिशन ( रक्षा प्रदर्शनी ) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ।
रक्षा प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन 18 से 22 अक्टूबर 2022 तक किया गया । इसकी स्थापना से लेकर अब तक का सबसे बड़ा रक्षा प्रदर्शनी है । डेफएक्सपो की स्थापना 1996 में की गई है ।
डिफेन्स एक्सपो 2022 ( defence expo 2022 ) का शेड्यूल
गुजरात के तीन बड़े शहरों में Defexpo 2022 का आयोजन किया गया है ।
ये शहर हैं :
1) गांधीनगर
2) साबरमती रिवरफ्रंट, अहमदाबाद
3) पोरबंदर
Defexpo-2022 गांधीनगर
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिफेन्स एक्सपो 2022 का हैलीपैड प्रदर्शनी हुआ यहाँ अश्त्र और शास्त्रों की प्रदर्शनी हुआ और यहाँ के महात्मा मंदिर पर सेमिनार हुई जहाँ 75 देशों के लोग के बीच रक्षा मंत्री की बैठक हुई ।
प्रमुख हथियार जो प्रदर्शनी के लिए रखे गए थे :
- ब्रह्मोस : ये मिसाइल भारत और रूस के जॉइंट वेंचर से बनाये गए हैं ।
- अस्त्र : DRDO के द्वारा ये मिसाइल तैयार किया गया है । ये अस्त्र हवा से हवा में मार करने में सक्षम है । इस मिसाइल को सुखोई या मिग-29 से भी छोड़ा जा सकता है ।
- तारिणी : शास्त्र से सुसज्जजित ऑटोमेटिव नाव तारिणी को DRDO ने इसकी क्षमता का प्रदर्शन साबरमती रिवरफ्रंट में किया ।
साबरमती रिवरफ्रंट, अहमदाबाद
- अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के ऊपर लाइव युद्ध अभ्यास और एयर शो हुआ ।
- भारत का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो साबरमती रिवरफ्रंट, अहमदाबाद पर हुआ जिसमें 1600 ड्रोन के द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी दिखाया गया अब तक का रिकॉर्ड 1000 ड्रोन का था ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ड्रोन-शो में मौजूद रहे थे । ये ड्रोन-शो कार्यक्रम महात्मा मंदिर के ऊपर दिखाया गया ।
Defence expo 2022 पोरबंदर
Defexpo 2022 गुजरात का पोरबंदर पर हुआ जहाँ पर नेवी (Navy) और कोस्ट गार्ड (Coast Guard) का हेडक्वार्टर है ।
वहां पर वॉरशिप कैसे काम करता है? समंदर में लोगों को किस तरह से रेस्क्यू करते हैं? अपने देश की सरहद को किस तरह से सुरक्षित रखते हैं ये सब दिखाया गया ।
इसमें नौसेना, वायु सेना, थल सेना, तटरक्षक बल और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया ।
प्रमुख झलक डेफ-एक्सपो 2022 :
- कॉम्बैट फ्रीफॉल
- सारंग हेलो एरोबेटिक्स
- हेलो बोट में फिसलना
- हाइस्पीड बोट रन
- दुश्मन की चौकियों को ध्वस्त करना
डेफएक्सपो का उद्देश्य क्या है ?
Defexpo का उद्देश्य है मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड है ।
इस साल के Defexpo में पहला ऐसा एक्सपो था जिसमें केवल भारतीय कंपनी ही भाग ले रही है सिर्फ Make In India की झलक दिखेगी ।
अन्य पढ़ें :
कार्यक्रम में उपस्थित लोग :
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख आदि उपस्थित थे । इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा की डिफेंस-एक्सपो विश्व के लिए उम्मीद भी है और मित्र देशों के लिए सहयोग के अनेक अवसर भी हैं ।
Defence Expo 2022 : Larsen and Toubro ( लार्सन एंड टुब्रो ) के द्वारा बांये गए हथियार
- Light Tank : की डेवलोपमेन्ट का काम चालू L&T के डायरेक्टर के मुताबिक जून तक टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जायेगा ।
- Trod Gun : जिसको Trojan भी कहते हैं ये 155mm/52 कैलिबर है जो यूजर ट्रायल पूरी तरह से कम्पलीट हो चूका है ।
- Mine Plow : इससे पेट्रोलिंग के दौरान मदद मिलेगी जैसे :- रास्ते में अगर माइन दुश्मन के द्वारा बिछा दिया गया है ।
तो इससे आसानी से Mine को निकला जा सकता है ।
Defence Expo 2022 से संबंधित महत्त्वपूर्ण :
- 1 लाख+ वर्ग मीटर में फैला अब तक का सबसे बड़ा डिफेन्स एक्जिबिशन
- 47 के आसपास नए हथियार और उपकरण को लॉन्च लिया गया
- 75+ देशों के लोग हिस्सा लिए
- 31 विदेश मंत्रियों ने भाग लिया
- 450 से ज्यादा MOU और एग्रीमेंट Sign किए गए
- Defexpo का आयोजन हर 2 साल के बाद किया जाता है ।
- Defence Expo 2022 theme पाथ टू प्राइड है ।
- ड्रोन-शो IIT दिल्ली के स्टार्टअप मेसर्स बोटलैब्स द्वारा किया गया है जो iDEX का विजेता रह चूका है ।
आप एक प्रतियोगिता परिक्षा ( Competitions ) की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी है क्यूँकि रक्षा प्रौद्योगिकी ( Defence Technology ) से एक ना एक सवाल जरूर पूछता है । ऐसे में आप इसको नहीं छोड़ सकते हैं । हम आपके लिए सारी जानकारी को एक जगह उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं जिससे आपको खोजने में दिक्क्त ना हो ।