Nobel Prize 2022 : हर साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में नोबेल कमेटी द्वारा नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी जाती है, इस पुरस्कार में विजेता को एक स्वर्ण पदक, एक डिप्लोमा और कुछ रुपये दिए जाते हैं । इनकी स्थापना 1901 में की गई थी । यह पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है ।
नोबेल पुरस्कार 2022 विजेताओं की घोषणा
- चिकित्सा (medicine)
- भौतिकी (Physics)
- रसायन (Chemistry)
- साहित्य (Literature)
- शांति (Peace)
- अर्थशास्त्र ( Economics )
चिकित्सा (मेडिसिन)
कैरोलिंस्का इंस्टिट्यूट में नोबेल असेम्ब्ली द्वारा 3 अक्टूबर, 2022 को स्वीडेन के आनुवंशिक वैज्ञानिक स्वांते पाबो को वर्ष 2022 का चिकित्सा ( मेडिसन ) के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई ।
उपलब्धि : मानव विकास के जीनोम और विलुप्त होमिनिन के बारे में सम्बंधित उनकी खोज के लिए यह पुरस्कार दिया गया ।
क्षेत्र | प्राप्तकर्ता | किसलिए मिला |
चिकित्सा (medicine) | स्वान्ते पाबो | मानव विकास के जीनोम और होमिनिन हेतु । |
- याद करने का ट्रिक : लालू HIV रोग का इलाज करने के लिए बंगाल के एक Hospital में गया और नर्स को पूछता है चिकित्सा कहाँ मिलेगा, नर्स बोला वांहते पाबो बिहारी परेशान ।
चिकित्सा के नोबेल से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण :
- इन्हें पुरस्कार के रूप में 10 मिलियन स्वीडिश क्राउन की राशि दिया जायेगा ।
- 1901 से लेकर अब तक 113 बार पुरस्कार दिया गया है जिसमें 225 व्यक्तियों को अब तक सम्मानित किया गया है ।
- चिकित्सा के सबसे कम उम्र के विजेता हैं : फ्रेडरिक जी बैटिंग ( 32 वर्ष – 1923 में ) दिया गया था ।
- सबसे उम्रदराज विजेता है : पेटन रोस ( 87 वर्ष – 1966 में ) दिया गया था ।
- अब तक 12 महिला को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार मिल चूका है, इसमें से बारबरा मैक्लिंटॉक एकल रूप में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र महिला है ।
- चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार अब तक किसी को भी एक से अधिक बार नहीं मिला है ।
- यह पुरस्कार 1915, 1916, 1917, 1918, 1921, 1925, 1940, 1941 और 1942 में नहीं दिया गया है ।
- चिकित्सा क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार कैरोलिंस्का संस्थान की नोबेल असेम्ब्ली द्वारा प्रदान किया जाता है ।
भौतिकी ( Physics )
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा 4 अक्टूबर, 2022 को वर्ष 2022 का भौतिकी के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों एलेन एस्पेक्ट, जॉन. एफ. क्लॉसर और एन्टोन जिलिंगर को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई ।
उपलब्धि : इनको ये पुरस्कार क्वांटम यांत्रिकी पर उनके काम के लिए दिया गया है ।
क्षेत्र | प्राप्तकर्ता | किसलिए मिला |
भौतिकी (Physics) |
|
क्वांटम यांत्रिकी पर काम के लिए । |
- याद करने का ट्रिक : भौतिकी के जॉन क्लास में एलेन एस्पेक्ट कर रहा था एंटो के लिंग ( चींटी का लिंग ) के बारे में पढ़ाया जायेगा पर नहीं पढ़ाया गया ।
भौतिकी के नोबेल अवॉर्ड् से संबंधित महत्त्वपूर्ण :
- इन्हें रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा 10 मिलियन स्वीडिश क्राउन की राशि प्रदान की जाएगी ।
- अब तक 116 बार यह अवॉर्ड दिया जा चूका है ।
- 1916, 1931, 1934,1940,1941 और 1942 में यह अब तक 6 बार नहीं दिया गया है ।
- भौतिकी में सबसे कम उम्र के विजेता : लॉरेंस ब्रैग ( 25 वर्ष -1915 में ) अपने पिता के साथ मिला है ।
- भौतिकी में सर्वाधिक उम्र के विजेता : आर्थर अश्किन ( 96 वर्ष – 2018 में )
- 1956 और 1972 में दो बार भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला जॉन बारडीन एकमात्र व्यक्ति हैं ।
- प्रथम महिला विजेता है : मैरी क्यूरी 1903 में मिला था ।
- अब तक 4 महिला को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया जा चूका है ।
रसायन ( chemistry )
वर्ष 2022 के लिए रसायन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के विजेता के रूप में स्टॉकहोम की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा 5 अक्टूबर, 2022 को कैरोलिन आर. बर्टोजी ( संयुक्त राज्य अमेरिका ), मोर्टन पी. मेल्डल ( डेनमार्क ) और कार्ल बैरी शार्पलेस ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) का चयन किया गया ।
उपलब्धि : इनको यह पुरस्कार क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल के विकास के लिए दिया गया ।
क्षेत्र | प्राप्तकर्ता | किसलिए मिला |
रसायन (Chemistry) |
|
क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल को विकसित करने के लिए । |
- याद करने का ट्रिक : रसायन का उपयोग मोटे मेडल को शार्पलेस से बचने के लिए कैरोसिन ( कैरोलिन ) पर डुबो के रखा जाता है ।
रसायन नोबेल पुरस्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण :
- फ्रेडरिक सेंगर और बैरी शार्पलेस को दो-दो बार सम्मनित किया गया है ।
- सबसे कम उम्र के विजेता : फ्रेडरिक जूलियट ( 35 वर्ष _ 1935 में ) है ।
- सर्वाधिक उम्र के विजेता : जॉन बी गुडइनफ ( 97 वर्ष – 2019 में ) दिया गया है ।
अन्य पढ़ें :
साहित्य ( Literature )
साहित्य का Nobel Prize 2022
इस बार प्रसिद्ध फ्रांसीसी लेखिका एनी एरनॉक्स को 6 अक्टूबर, 2022 को वर्ष 2022 के लिए साहित्य के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई ।
उपलब्धि : एरनॉक्स को उनकी लेखन में साहस व तटस्थता के साथ व्यक्तिगत स्मृति की जड़ों व्यवस्थाओं और सामूहिक प्रतिबंधों को उजागर करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है ।
क्षेत्र | प्राप्तकर्ता | किसलिए मिला |
साहित्य (Literature) |
|
खुले लेखन और सामूहिक प्रतिबंधों को उजागर करने के लिए । |
- याद करने का ट्रिक : साहित्य का लेक्चर देने के लिए ऐनक्स ( चश्मा ) पहन के साहित्य लिख रही है ।
साहित्य का नोबेल पुरस्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण :
- 1940 में जन्मी एनी फ्रांस की सबसे प्रशंसित लेखकों में से एक है ।
- इनकी पहली रचना Les Armoires Vides थी जोकि अंग्रेजी में Cleaned Out नाम से 1990 में प्रकाशित की गयी ।
- कुछ प्रमुख रचनाएँ :
-
- Shame ( 1997 )
- happening ( 2000 )
- Getting Lost ( 2001 )
- The Years ( 2008 )
- वुमेंस स्टोरी आदि ।
- 1901 में साहित्य के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता सूली प्रुधोम ( फ्रांस से ) थे ।
- साहित्य का सबसे कम उम्र में जितने वाले रूडयार्ड किपलिंग है जो 1907 में 41 वर्ष की उम्र में द जंगल बुक के लिए यह पुरस्कार मिला था ।
- किसी को भी साहित्य का नोबेल पुरस्कार एक से अधिक बार नहीं दिया गया है ।
शांति ( Peace )
नोबेल शांति पुरस्कार 2022
नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी द्वारा 7 अक्टूबर, 2022 को शांति का नोबेल पुरस्कार तीन विजेताओं को एलेस बियालियात्स्की ( Ales Bialiatski ), मेमोरियल ( Memorial ) और सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज ( Center for Civill Liberties ) को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई ।
उपलब्धि : विजेता अपने देशों में युद्ध अपराधों, मानवधिकारों के हनन और सत्ता के दुरूपयोग का दस्तावेजीकरण करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है ।
क्षेत्र | प्राप्तकर्ता | किसलिए मिला |
शांति ( Peace ) |
|
अपराधों, मानवाधिकारों और सत्ता के द्रुपयोग को उजागर करने के लिए । |
- याद करने का ट्रिक : शांति के साथ एलेस ने बियालिया ( बिहा कर लिया ) और मेमोरी के लिए अपनी शादी का कुछ Photo और Video को TikTok पर डाला तो रूस-यूक्रेन का सेंटर फॉर सिविल वॉर शुरू हो गया ।
शांति नोबेल पुरस्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण :
- रूस में जन्मे एलेस बियालियात्स्की ( बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता ) कई वर्षों से नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने आदि कार्यों को बढ़ावा देने ।
- यह पुरस्कार नॉर्वे के ओस्लो में प्रदान किया जाता है ।
- 1901 में प्रथम नोबेल शांति विजेता जिन हेनरी दुनांट और फ्रैडरिक पासी थे ।
- सबसे कम उम्र की विजेता मलाला यूसुफजई 17 साल की उम्र 2014 में दिया गया था ।
- सबसे अधिक उम्र के विजेता जोसेफ रोटब्लैट 87 वर्ष की उम्र 1995 में मिला था ।
- कुल 18 महिला को पुरस्कार दिया जा चूका है जिसमें नोबेल शांति पुरस्कार जितने वाली प्रथम महिला बर्था वॉन सटनर ( 1905 में ) है ।
अर्थशास्त्र ( Economics )
रॉयल स्वीडिश एकेडमी आफ साइंसेज द्वारा 10 अक्टूबर, 2022 को अर्थशास्त्र ( इकोनॉमिक्स ) के नोबेल पुरस्कार 2022 की घोषणा की गई है इस बार 3 विजेताओं को एस बर्नान्के ( Ben s Bernanke ), डगलस डायमंड ( Douglas W. Diamond ) और फिलिप एच. डेबिग ( Philip H. Dybvig ) संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई ।
उपलब्धि : बैंकों और आर्थिक संकट पर शोध के लिए इनको ये पुरस्कार दिए गए हैं ।
क्षेत्र | प्राप्तकर्ता | किसलिए मिला |
अर्थशास्त्र (Economics) |
|
बैंक और आर्थिक संकट पर शोध के लिए । |
Note : अर्थशास्त्र यानि पैसा
- याद करने का ट्रिक : जो पैसा बनाके बड़े होते हैं वे ग्लास डायमंड तो क्या कुछ भी खरीद सकते हैं They Big ( डेबिग ) People.
अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण :
- यह एल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में रिक्सबैंक प्राइज इन इकोनॉमिक्स साइंस भी कहा जाता है ।
- 1930 में आई आर्थिक मंदी के वित्तीय संकट के दौरान अर्थव्यवस्था में बैंकों के लिए अहम भूमिका बेहतर प्रबंध के लिए दिया गया ।
- स्वेरिग्स रिक्सबैंक द्वारा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार की स्थापना 1968 में की गई है ।
- यह पुरस्कार 1969 से दिया जाना शुरू हुआ ।
- अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता 1969 : रेग्रर फ्रिस्क और जान टिनबर्गेन थे ।
- अर्थशास्त्र के पहले भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्यसेन ( 1998 में ) हैं ।
नोबेल पुरस्कार 2022 विजेता
नोबेल पुरस्कार 2022 विजेताओं की सूची :
क्षेत्र | प्राप्तकर्ता | किसलिए |
चिकित्सा (medicine) |
|
मानव विकास के जीनोम और होमिनिन हेतु । |
भौतिकी (Physics) |
|
क्वांटम यांत्रिकी पर काम के लिए । |
रसायन (Chemistry) |
|
क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल को विकसित करने के लिए । |
साहित्य (Literature) |
|
खुले लेखन और सामूहिक प्रतिबंधों को उजागर करने के लिए । |
शांति (Peace) |
|
अपराधों, मानवाधिकारों और सत्ता के द्रुपयोग को उजागर करने के लिए । |
अर्थशास्त्र (Economics) |
|
बैंक और आर्थिक संकट पर शोध के लिए । |
भारत के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूचि :
- रवीन्द्रनाथ टैगोर – साहित्य का – 1913 में
- सी वी रमन – भौतिकी का – 1930 में
- हरगोविंद खुराना – चिकित्सा का – 1968
- मदर टेरेसा – शांति का – 1979 में
- सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर – भौतिकी – 1983
- अमर्त्य सेन – अर्थशास्त्र में – 1998
- वेंकटरमन रामकृष्णन – रसायन – 2009
- वी. एस. नायपाल – साहित्य – 2001
- कैलाश सत्यार्थी – शांति का – 2014
- अभिजीत बनर्जी – अर्थशास्त्र – 2019
- 14 वें दलाई लामा – शांति – 1989
- रोनाल्ड रोस – अर्थशास्त्र – 1902 में
FAQ’s
Q. प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता ?
Ans. रविंद्रनाथ टैगोर
Q. अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है ?
Ans. रेगर फ्रिस्क और जान टिनबर्गेन
Q. नोबेल पुरस्कार किसकी याद में दिया जाता है ?
Ans. अल्फ्रेड नोबेल के याद में
Q. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार की स्थापना कब की गई ?
Ans. 1901 में
Q. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार की स्थापना का हुई है ?
Ans. 1968 में
यहां से पढ़ें :