नोबेल पुरस्कार विजेता लिस्ट 2023 । भारतीय सूची । (ट्रिक से याद करें)

नोबेल पुरस्कार विजेता सूचि (Nobel Purskar Vjeta Suchi), नोबेल पुरस्कार विजेता लिस्ट (Nobel Prize Winner List), नोबेल पुरस्कार लिस्ट 2023 (Nobel Purskar List 2023), नोबेल पुरस्कार 2023 ट्रिक आदि ।

इस आर्टिकल में हम 2023 में दिए गए सभी नोबेल पुरस्कार विजेता के बारे में जानेंगे । नोबेल पुरस्कार चिकित्सा, रसायन विज्ञान, भौतिकी, शांति, साहित्य और अर्थशास्त्र इन 6 चीजों में महान कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को दिया जाता है ।

नोबेल पुरस्कार लिस्ट 2023

नोबेल पुरस्कार कब शुरू हुआ ?

इस पुरस्कार की शुरुआत 1901 में किया गया था । इस पुरस्कार के विजेताओं के नाम प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में घोषणा कर दिया जाता है । यह पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है । इस नोबेल पुरस्कार का वितरण अल्फ्रेड नोबेल के जन्मदिन पर 10 दिसम्बर को दिया जाता है । यह विश्व का सर्व्वोच्च पुरस्कार है ।

 

नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्रों में दिया जाता है ?

यह पुरस्कार कुल 6 क्षेत्रों में दिया जाता है । इन क्षेत्रों के नाम इस प्रकार हैं :

  1. चिकित्सा (Medicine)
  2. भौतिकी (Physics)
  3. रसायन (Chemistry)
  4. शांन्ति (Peace)
  5. साहित्य (Literature)
  6. अर्थशास्त्र (Economics) (1969 से)

 

नोबेल पुरस्कार विजेता 2023 लिस्ट

इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा हो चुकी है । 2023 के लिए कुल 11 व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है । जो निम्न है :

क्षेत्र
व्यक्ति का नाम (विजेता)
किसलिए मिला
चिकित्सा
  • केटालिन कारिको
  • डू विजमैन
Covind 19 के खिलाफ mRNA टिके का विकास के लिए ।
भौतिकी
  • पियरे एगोस्टिनी 
  • फेरेन्क क्राउज
  • ऐनी एल हुइलियर
पदार्थ में इलेक्ट्रान की गतिशीलता के अध्ययन के लिए ।
रसायन
  • मौंगी जी बावेंडी
  • लुई ई ब्रूस
  • एलेक्सी आई एकिमो
क्वांटम डॉट की खोज के लिए ।
शांति
  • नरगिस मोहम्म्दी
महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई के लिए ।
साहित्य
  • जॉन फॉसे
ऐसी बातें जो कहने योग्य नहीं है उनको किताबो के जरिये कहना ।
अर्थशास्त्र
  • क्लाउडिया गोल्डीन
महिलाओं के श्रम बाजार के समझ को उन्नत के लिए ।

 

नोबेल पुरस्कार 2023 ट्रिक

इस ट्रिक को पढ़ते वक्त कॉपी में लिख करके वर्ड (शब्द) को पकड़ने की कोशिश करें । आसानी के साथ याद हो जायेगा ।

चिकित्सा

  • याद रखने का ट्रिक :

मेडिकल में बिजनेसमैन ने वेतन कटाली

 

भौतिकी

  • याद रखने का ट्रिक :

भौतिक विषय से पियार करलो और  फेरेंक हो जाओ क्लियर

 

रसायन

  • याद रखने का ट्रिक :

रसायन को मेंगी में ब्रूस से कैसे मिलाया जाता है एलेक्सा ?

 

शांति

  • याद रखने का ट्रिक :

शांति से बड़ी कोई मोह-म्मदी नहीं है ।

 

साहित्य

  • याद रखने का ट्रिक :

साहित्य के सवाल में जॉन फसें हैं ।

 

अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र के मतलब पैसा-कोड़ी होता है । अब सब धीरे-धीरे डिजिटल हो रहा है ।

  • याद रखने का ट्रिक :

पैसा को अब गूगल क्लाउड गोल्ड के रूप में रखना पड़ेगा ।

 

नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय सूची

भारत के कुल 12 व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिला है । इनका नाम इस प्रकार हैं :

  1. रवीन्द्रनाथ टैगौर
  2. सी वि रमन
  3. हरगोविंद खुराना
  4. मदर टरेसा
  5. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर
  6. अमर्त्य सेन
  7. वेंकटरमन रामकृष्णन
  8. वि एस नायपाल
  9. कैलाश सत्यार्थी
  10. अभिजीत बनर्जी
  11. 14वें दलाई लामा
  12. रोनाल्ड रोस

 

Read this :

 

निष्कर्ष

नोबेल पुरस्कार विजेता से परीक्षा में अक्सर 1 या 2 सवाल पूछा जाता है । ऐसे में उस समय हमें तुरंत सभी विजेताओं के नाम को रिकॉल करने में समस्या होती है । इसी का हल निकलने के लिए हमने इसका ट्रिक बनाया है । ताकि आपको ज्यादा सोचने की जरूरत है ना पड़े । आपको यह ट्रिक कैसा लगा अपना अनुभव हमसे साझा कर सकते हैं । इस जानकारी को देखने के लिए धन्यवाद ।

 

FAQs

Q1. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार कब से दिया जाना लगा ?

उत्तर- 1969 से ।

 

Q2. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2023 के विजेता कौन हैं ?

उत्तर- जॉन फोसे ।

 

Q3. शांति का नोबेल पुरस्कार 2023 के विजेता कौन हैं ?

उत्तर- नरगिस मोहम्मदी 

error: Content is protected !!