एनडीए सिलेबस इन हिंदी (NDA Syllabus) & एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

एनडीए एग्जाम में गणित, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज से प्रश्न पूछा जाता है । यूपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाले एनडीए परीक्षा दो चरणों में लिया जाता है । लिखित परीक्षा और इंटरव्यू । सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एनडीए सिलेबस इन हिंदी (NDA Syllabus in Hindi) की डिटेल NDA Syllabus की डिटेल जानकारी प्रदान किए हैं । इसकी एग्जाम की तैयारी कैसे करना है जानने के लिए अंत तक देखें ।

एनडीए सिलेबस इन हिंदी


एनडीए एग्जाम पैटर्न (NDA Exam Pattern)

इसका एग्जाम दो चरणों (लिखित परीक्षा और इंटरव्यू) में आयोजित किया जाता है । यह परीक्षा यूपीएसी द्वारा आयोजित जाता है । लिखित परीक्षा में मैथ्स, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज को शामिल किया गया है । सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है । माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होते हैं ।

एनडीए का एग्जाम पैटर्न (NDA Exam Pattern) इस प्रकार है —

पेपर विषय अंक समय
पेपर 1 गणित 300 2 घंटे 30 मिनट
पेपर 2 अंग्रेजी 200 2 घंटे 30 मिनट
जनरल नॉलेज 400
इंटरव्यू इंटरव्यू 900 निर्धारित नहीं

एनडीए एग्जाम पैटर्न (NDA Exam Pattern) से जुड़े महत्त्वपूर्ण जानकारी —

  • पेपर 1 कुल 120 प्रश्न के होंगे, जिसको बनाने के लिए 90 मिनट मिलेगा ।
  • इसमें सही उत्तर के लिए 2.5 मार्क्स मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 0.83 मार्क्स काटे जाएंगे ।
  • पेपर 2 में इंग्लिश के 50 प्रश्न और जनरल नॉलेज के 100 प्रश्न होंगे, जिसको बनाने के लिए केवल 90 मिनट मिलेंगे ।
  • इसमें सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1.33 अंक काटे जाएंगे ।
  • इस एनडीए के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, इसलिए संदेह वाले प्रश्नों का उत्तर छोड़ना ही बेहतर है । समय मिलने पर बाद में देख सकते हैं ।

एनडीए एग्जाम सिलेबस (NDA Exam Syllabus)

पेपर 1 और पेपर 2 का सिलेबस बहुत ब्रॉड है, एनडीए सिलेबस इन हिंदी की डिटेल जानकारी निचे में देखें ।

एनडीए मैथ्स सिलेबस (Maths)

एनडीए एग्जाम (NDA Exam) में मैथ्स में जिन छात्रों का अच्छा कमांड है वह इसमें अच्छा स्कोर करता है । मैथ्स के निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है । जो इस प्रकार है —

1. त्रिकोणमिति (Trigonometry)

  • कोण और उनकी माप डिग्री और रेडियन में (Angles and their measures in degrees and in radians)
  • त्रिकोणमिति अनुपात (Trigonometrical Ratios)
  • त्रिकोणमिति समान योग और घटाव फार्मूला (Trigonometric identities Sum and difference formulae)
  • एकाधिक और उप-एकाधिक कोण (Multiple and Sub-multiple angles)
  • प्रतिलोम त्रिकोणमिति फलन (Inverse Trigonometric functions)
  • अनुप्रयोग ऊंचाई और दूरी, त्रिकोण के गुण (Applications-Height and distance, Properties triangles)

2. बीजगणित (Algebra)

  • Concept of set, operations on sets, Venn diagrams.
  • De Morgan laws, Cartesian product, relation, equivalence relation.
  • Representation of real numbers on a line)
  • Complex numbers-basic properties, modulus, argument, cube roots of decimal system to binary system and vice-versa.
  • Arithmetic, Geometric and harmonic progressions.
  • Quadratic equations with real coefficients.
  • Solution of linear inequations of two variables by graphs.
  • Permutation and Combination.
  • Bunomial theorem and Its applications.
  • Logarithms and their applications.

3. Matrices and Determinants

  • Types of matrices, operations on matrics.
  • Determinant of a matrix, basic properties of determinants.
  • Adjoint and inverse of a Square matrix, Applications-Solution of a System of linear equations in two or three unkowns by Cramer’s rule and by Matrix Method.

4. Analytical Geometry of Two and Three Dimensions

  • Rectangular Cartesian coordinate system
  • Distance formula
  • Equation of a line in various forms.
  • Angles between two lines.
  • Distance of a point from a line.
  • Equation of a circle in standard and in general form.
  • Standard forms of parabola, ellipse and hyperbola.
  • Eccentricity and axis of a conic.
  • Point in a three dimensional space, distance between two points.
  • Direction cosines and direction ratios.
  • Equation two Points.
  • Direction Cosines and direction ratios.
  • Equation of a plane and a line in various forms.
  • Angle between two lines and angle between two planes.
  • Equation of a sphere.

5. Differental Calculus

  • Concept of a real valued function-domain, range and graph of a function.
  • Composite functions, one to one, onto and continuity of functions.
  • Notion of limit, standard limits-examples.
  • Continuity of functions-examples, algebraic operations on continuous functions.
  • Derivative of function at a point, geometrical and physical interpretation of a derivative-applications.
  • Derivatives of sum, product and quotient of functions, derivative of a composite function.
  • Second order derivatives.
  • Increasing and decreasing functions.
  • Application of derivatives in problems of maxima and minima.

6 Integral Calculus and Differential Equations

  • Integration as inverse of differentiation, integration by
    substitution and by parts, standard integrals involving algebraic
    expressions, trigonometric, exponential and hyperbolic functions.
  • Evaluation of definite integrals—determination of areas of plane
    regions bounded by curves—applications.
  • Definition of order and degree of a differential equation, formation of a differential equation by examples.
  • General and particular solution of a differential equations, solution of first order and first degree differential equations of various types—examples.
  • Application in problems of growth and decay.

7. Vector Algebra

  • Vectors in two and three dimensions, magnitude and direction of a vector.
  • Unit and null vectors, addition of vectors, scalar multiplication of a vector, scalar product or dot product of two vectors.
  • Vector product or cross product of two vectors.
  • Applications-work done by a force and moment of a force and in feometricalproblems.

8. Statistics and Probability

Statistics :

  • Classification of data, Frequency distribution, cumulative frequency distribution-examples.
  • Graphical representation-histogram, pie chart, frequency polygon-examples.
  • Measures of central tendenc-mean, median and mode.
  • Variance and standard deviation-determination and Comparison.
  • Correlation and regression.

Probability :

  • Random experimant, outcomes and associated sample space, events, mutually exclusive and exhaustive events, impossible and certain events.
  • Union and intersection of events, impossible and certain events.
  • Complementary, elementary and composite events.
  • Definition of probability-classical and statistical-examples.
  • Elementary theorems on probability-simple problems.
  • Conditional probability, bayes theorem-simple problems.
  • Random variable as function on a sample space.
  • Binomial distribution, examples of random experiments giving rise to binominal distribution.

जनरल एबिलिटी सिलेबस

एनडीए के जनरल एबिलिटी सिलेबस में दो सेक्शन हैं एक इंग्लिश और दूसरा जनरल नॉलेज । एनडीए सिलेबस इन हिंदी (NDA Syllabus in Hindi) जनरल एबिलिटी की डिटेल टॉपिक की जानकरी के लिए निचे देखें ।

A) इंग्लिश

एनडीए के इंग्लिश सिलेबस (NDA English Syllabus) के इस सेक्शन से निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं —

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms & Antonyms
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Spelling/Detecting mis-spelt Words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active & Passive Voice of Verbs
  • Direct & Indirect Narration etc.

 

B) जनरल नॉलेज (General Knowledge)

यूपीएसी एनडीए सिलेबस (UPSC NDA Syllabus) के जनरल नॉलेज सेक्शन से इन 6 टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं । जनरल नॉलेज का यह सेक्शन बहुत बड़ा है । एनडीए सिलेबस इन हिंदी (UPSC NDA Sylabus in Hindi) जनरल नॉलेज के डिटेल जानकारी निचे देखें —

1. भौतिक (Physics)
  • पदार्थ के भौतिक गुण और अवस्थाएं, दर्व्यमान, भार, आयतन, घनत्व, घनत्व और विशिष्ठ गुरुत्व, आर्किमिडीज का सिद्धांत, दवाब बैरोमीटर।
  • वस्तओं की गति, वह और त्वरण, न्यूटन की गति, बल और संवेग के नियम, बालों का समांतर चतुर्भुज, पिंडों की स्थिति और संतुलन, गुरुत्वकर्षण, प्रारम्भिक विचार, कार्य शक्ति और ऊर्जा का ताप का प्रभाव, मापन तापमान और ऊष्मा, अवस्था और गुप्त ऊष्मा का परिवर्तन के तरिके, ऊष्मा का स्थान्तरण, ध्वनि तरंगे और उनके गुण, सरल संगीत वाद्यंत्र ।
  • प्रकाश, परावर्तन का सीधा प्रसार और अपवर्तन, गोलाकार दर्पण और लैंस, मानव आँख ।
  • प्राकृतिक और कृत्रिम चुम्बक, चुम्बक के गुण, पृथ्वी एक चुंबक के रूप में।
  • स्थैतिक और वर्तमान करंट, कंडक्टर और गैर कंडक्टर, ओम का नियम, सरल विद्युत सर्किट, हीटिंग, विद्युत धरा का प्रकाश एवं चुंबकीय प्रभाव, माप विद्युत शक्ति, प्राथमिक और माध्यमिक सेल, एक्स-रे का उपयोग ।
  • निम्नलिखित के कामकाज में सामान्य सिद्धांत : सरल पेंडुलम, सरल पुलि, साइफन, लिवर, गुब्बारा, पम्प, हाइड्रोमीटर, प्रेशर कुकर, थर्मोस फ्लास्क, ग्रामोफोन, टेलीग्राफ, टेलीफ़ोन, पेरिस्कोप, टेलिस्कोप, माइक्रोस्कोप, मैरीनर कम्पास, लाइटनिंग कंडक्टर, सुरक्षा फ्यूज ।
2. रसायन (Chemistry)
  • भौतिक और रासानिक परिवर्तन
  • तत्व, मिश्रण और यौगिक, प्रतीक, सरल रासायनिक समीकरण, रासायनिक संयोजन का नियम (प्रश्न को छोड़कर)।
  • पानी और वायु की गुण
  • ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन और कार्बोनडाइऑक्साइड, ऑक्सीकरण और अपचयन की बनने के गुण
  • अम्ल, क्षारक और नमक
  • कार्बन के विभिन्न रूप
  • उर्वरक- प्राकृतिक और कृत्रिम
  • गन-पाउडर, माचिस, सीमेंट, इंक, पेपर, साबुन, गिलास और पेंट्स आदि को बानाने में उपयोग पदार्थ ।
  • परमाणु , परमाणु तुल्यांक, मॉलिक्यूलर भार और संयोजकता की बनावट के बारे में प्राथमिक विचार ।
3. सामान्य विज्ञान (General Science)
  • सजीव और निर्जीव में अंतर
  • कोशिका, प्रोटोप्लाज्मा और ऊतक  के आधार पर जीवन
  • जानवरों और पौधों में प्रजनन और विकास
  • मानव शरीर के महत्त्वपूर्ण अंग की प्रारंभिक जानकारी
  • सामान्य महामारी, उनके प्रभाव और बचाव
  • भोजन— मनुष्य के लिए ऊर्जा का स्रोत
  • भोजन के घटक, संतुलित भोजन
  • सौरमंडल— धूमकेतु , उल्कापिंड और ग्रहण
  • वैज्ञानिकों के महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां
4. इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन (History, Freedom movement etc)
  • भारतीय इतिहास, संस्कृति और सभ्यता का व्यापक सर्वेक्षण ।
  • भारत में स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय संविधान और प्रसाशन के प्रारम्भिक अध्ययन
  • पंचवर्षीय योजना का बेसिक ज्ञान
  • पंचायती राज, सहकारिता और सामुदायिक विकास
  • भूदान, सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता और कल्याणकारी राज्य, महात्मा गाँधी की बुनियादी शिक्षाएं ।
  • आधुनिक विश्व पर जोर देने वाले बल — पुनर्जन्म, अन्वेषण और खोज, अमेरिकी स्वतन्त्रता का युद्ध
  • फ़्रांसिसी क्रांति,  आद्योगिक क्रांति और रुसी क्रांति
  • समाज पर विज्ञान और टेक्नोलॉजी का प्रभाव
  • संयुक्त राष्ट्र, पंचशील, लोकतंत्र, समाजवाद और साम्यवाद पर एक विश्व की अवधारणा ।
  • वर्तमान विश्व में भारत की भूमिका
5. भूगोल (Geography)
  • पृथ्वी के आकार और बनावट
  • समय के अवधारणा पर अक्षांश और देशांतर
  • अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा
  • पृथ्वी के गति और उनके प्रभाव
  • पृथ्वी के उत्पत्ति
  • चट्टानों और उनके वर्गीकरण — अपक्षय-यांत्रिक और रासायनिक, भूकंप और ज्वालामुखी
  • महासागरीय धाराएं, ज्वार भाटा और इनके संरचना 
  • तापमान, वायुमंडलीय दाब, ग्रहों की हवाएं,
  • चक्रवात और प्रतिचक्रवात
  • आद्रता, संक्षेपण और वर्षा
  • जलवायु के प्रकार, विश्व के प्राकृतिक क्षेत्र
  • भारत का भूगोल — जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति
  • खनिज और शक्ति स्रोत — कृषि और आद्यौगिक गतिविधियां की स्थिति और वितरण
  • भारत के महत्त्वपूर्ण बंदरगाह और मुख्य समुद्री, भूमि और वायु मार्ग
  • भारत के मुख्य आयत और निर्यात की वस्तुएं
6. करेंट की घटनाएं (Current Event)

यूपीएससी एनडीए सिलेबस (UPSC NDA Syllabus) में करेंट इवेंट से वेटेज 10% का रहता है ।

  • पिछले कुछ वर्षों में भारत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाएं
  • विश्व के महत्त्वपूर्ण घटनाएं (करेंट की)
  • प्रमुख वक्तित्व — अंतराष्ट्रीय और भारत के साथ में खेल-कूद और संस्कृति से जुड़े आदि ।

इंटरव्यू प्रक्रिया (NDA Interview in Hindi)

एनडीए के सिलेक्शन में यह भी एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है । इसमें 900 अंकों का इंटरव्यू होता है । एनडीए की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसको हलके में नहीं लेना चाहिए ।

अपना शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ हाल-फिलहाल के ताजा तरीन घटनों से रूबरू परिचित रहे । क्योंकि इंटरव्यू में कहीं से भी प्रश्न पूछे सकते हैं ।

इसके लिए थोड़े बहुत यूट्यूब (Youtube) या किसी पॉडकास्ट का सहारा ले सकते हैं । इससे आपकी समझ थोड़ी बहुत डवलप हो जाएगी ।


एनडीए तैयारी टिप्स (NDA Preparation Tips)

एनडीए की एग्जाम की तैयारी के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए —

  • एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है, समय का सही इस्तेमाल करें ।
  • एनडीए की सिलेबस को छोटे-छोटे भागों में तोड़ कर तैयारी की रणनीति बनाएं ।
  • गणित और मैथ की तैयारी पर ध्यान ज्यादा दें ।
  • रोज की ख़बरों से अवगत रहें ।
  • लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ फिजिकल की तैयारी भी करें ।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए पिछले कुछ वर्षों के सेट लगाएं ।
  • सेट लगाने से आपको इनके प्रश्नों का पैटर्न पता चलेगा ।

Conclusion

यहाँ पर हमने एनडीए सिलेबस इन हिंदी (NDA Syllabus in Hindi) में पेपर 1 और पेपर 2 की डिटेल पाठ्यक्रम देखा । यदि आपने फॉर्म भर दिया है तो इनकी परीक्षा के लिए गणित, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज की तैयारी शुरू कर दें ।


FAQs

Q. NDA में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

उत्तर- NDA में गणित, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न आते हैं ।

 

Q. एनडीए में सिलेक्शन कैसे होता है?

उत्तर- एनडीए में सिलेक्शन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होता है ।

 

Q. एनडीए की तैयारी कौन कर सकता है?

उत्तर- एनडीए की तैयारी 10वीं या वीं पास छात्र इसकी तैयारी कर सकता है ।

error: Content is protected !!