स्वागत है दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल में प्री बोर्ड एग्जाम से संबंधित उन सारे सवालों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे । जो प्रायः सभी छात्रों के मन में होता है । जैसे प्री बोर्ड एग्जाम क्या है? (What is Pre Board Exam) या प्री बोर्ड का मतलब क्या होता है? प्री बोर्ड कैसे पास करें? फैल होने पर क्या होता है? यह क्यों जरुरी है (Is Pre Board Exam Compulsory) ?
इसका एग्जाम नहीं देने से क्या होता है? क्या इसका मार्क्स फाइनल में जुड़ता है या नहीं ! प्री बोर्ड एग्जाम देने के क्या फायदे हैं आदि । इन तमाम बातों को जानने के लिए लास्ट तक देखें ।
प्री बोर्ड एग्जाम क्या है (Pre Board Exam)
सरल शब्दों में कहा जाए तो यह एक प्रकार से आपका सेमीफइनल टेस्ट है । तो इसको इस प्रकार से समझो की प्री बोर्ड एग्जाम क्या है? मानो भारत का फाइनल क्रिकेट मैच अलगे कुछ दिनों में पाकिस्तान के साथ होने वाला है ।
भारतीय क्रिकेट टीम बिना किसी तैयारी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सीधा फाइनल में खेलने के लिए मैदान में उतरता है, तो अनुमान लगाओ कौन सी टीम जीतेगी !
आपका जवाब क्या होगा? यहाँ आप फास गए ना । अब आपका जैनविन उत्तर क्या हो सकता है? या तो भारत जीतेगा या फिर पाकिस्तान जीतेगा ! लेकिन जीतगा तो कोई एक टीम ही, है ना । यहाँ पर आप नहीं कह सकते की भारतीय क्रिकेट टीम ही फाइनल मैच जीतेगी ।
अब मान लो भरतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच खेलने से पहले टेस्ट मैच (Test Match) में खूब प्रैक्टिस की है । सभी खिलाड़ी बॉलिंग और बैटिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । टेस्ट में खूब अभ्यास करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ फाइनल मैच खेलता है,
तो अब आप डंके की चोट पर कह सकते हैं की भारतीय क्रिकेट टीम ही फाइनल मैच जीतेगा । यहाँ पर आपने कैसे एक ही स्थिति के लिए दो अलग-अलग तरीके से उत्तर दिया ।
ठीक इसी प्रकार से 10वीं या 12वीं का प्री बोर्ड एग्जाम है । जिसमें आपका कमजोरी का पता करने के लिए एग्जाम लिया जाता है। ताकि फाइनल एग्जाम के लिए अपने कमजोर विषयों को और बेहतर कर सके । जिससे आपका फाइनल बोर्ड एग्जाम अच्छे से जाए ।
प्री बोर्ड एग्जाम का मतलब क्या होता है ?
प्री बोर्ड एग्जाम का मतलब है छात्रों को फाइनल बोर्ड एग्जाम के लिए पूरी तरह से तैयार करना होता है । इसके माध्यम से छात्रों को ये पता चलता है की उनकी तैयारी किस लेवल पर है ।
विद्यालय में छात्रों को बेहतर करने के लिए स्पेशल क्लास दिया जाता है ताकि कैसे बेहतर मार्क्स स्कोर कर सकते हैं । यहाँ पर विषयों की रिवीजन और रणनीति पर अधिक ध्यान दिया जाता है की किस तरह से आपका रिजल्ट बेहतर हो ।
जब प्री बोर्ड का परिणाम (Result) आपको मिल जाता है तो उसमें आपकी कमजोरी और ताकतें सब पता चल जाती है । फिर आप उसी के अनुरूप अपनी कमजोर विषयों की और थोड़ा अधिक समय देकर मजबूत कर सकते हैं ।
मार्केट में उपलब्ध सैंपल पेपर या गैस पेपर से अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं । अब आप अच्छे से समझ गए हैं की प्री बोर्ड का मतलब क्या है ।
क्या प्री बोर्ड एग्जाम देना अनिवार्य है ?
यदि आप यह सोच रहे हैं की प्री बोर्ड एग्जाम नहीं देने से क्या होता है ? या क्या प्री बोर्ड एग्जाम देना अनिवार्य है (Is Pre Board Exam Compulsory)। तो इसका सीधा सा आंसर होगा, हाँ भी और नहीं भी।
अब आप पूछेंगे ऐसा क्यों, तो ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आप किसी चीज का टेस्ट नहीं देंगे। तब तक आपके अंदर की कमियां को नहीं जान सकते हैं ।
ठीक इसी प्रकार से जब तक आप Pre Board Exam नहीं देंगे । तब तक आपको कैसे पता चलेगा की कौन-सा सब्जेक्ट आपका मजबूत है, और कौन-सा सब्जेक्ट कमजोर है ।
इसी कारण से स्कूलों में छात्रों को प्री बोर्ड एग्जाम देने के लिए कहा जाता है । फिर आपकी मर्जी आप देंगे या नहीं ।
प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
इसकी तैयारी इस तरह से करें जैसे आपका फाइनल एग्जाम हो रहा हो । भले ही प्री बोर्ड एग्जाम के मार्क्स को फाइनल एग्जाम में नहीं जोड़ा जाता हो । लेकिन छात्रों के दिमाग में अपनी तैयारी को लेकर बहुत बड़ा प्रभाव (Effect) डालता है । प्री बोर्ड में किसी का बहुत ज्यादा तो किसी का बहुत कम मार्क्स आता है ।
ऐसे में जिन छात्रों का अच्छा मार्क्स आता है, वे सोचते हैं अब तो मैं पास कर जाऊंगा । वहीं पर जिन छात्रों का कम मार्क्स आता है, वे सोचते हैं अब तो मेरा कुछ होने वाला नहीं है । ऐसे में वे अपना मनोबल खो जाते हैं ।
तो ऐसी स्थिति में जिनकी बहुत बढ़िया मार्क्स आएं हैं उनको और बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए । और जिनके मार्क्स कम आएं हैं उनको विशेष रणनीति के साथ अपनी तैयारी करने की आवश्यकता है । अब भी तैयारी के लिए इतना समय बचा है यदि चाहे तो वे टॉपर भी बन सकता है ।
क्या प्री बोर्ड पास करना जरुरी है ?
ऐसा कोई जरूरी नहीं है की आपको प्री बोर्ड एग्जाम पास करना ही पड़ेगा । प्री बोर्ड सिर्फ छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए लिया जाता है की मार्क्स कितने-कितने आ रहे हैं । प्री बोर्ड एग्जाम के मार्क्स भले ही फाइनल परीक्षा में नहीं जोड़ा जाता हो । फिर भी आपको इसको हलके में नहीं लेना चाहिए । क्योंकि प्री बोर्ड एग्जाम में कम मार्क्स आए, तो यह आपकी तैयारी पर Question खड़ा करता है ।
आखिर आपके कम अंक कैसे आए? कहाँ आपने गलती की है? टाइम कम मिला या सभी सवालों को हल नहीं कर पाए? कहीं आपकी तैयारी आधा-अधूरा तो नहीं है? इन सब बातों को विश्लेषण करने में प्री बोर्ड आपकी मदद करता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप फैल हुए हैं या पास हुए हैं।
प्री बोर्ड क्यों जरुरी है ?
प्री बोर्ड एग्जाम इसलिए जरुरी है जिससे की आपको यह पता चलता है की फाइनल बोर्ड एग्जाम का प्रश्न का पैटर्न कैसा रहने वाला है। प्री बोर्ड एग्जाम के माध्यम से यह भी जान जाते हैं की आपका किन कारणों से इतना कम मार्क्स आ रहे हैं।
आपने अध्यापक या ट्युसन टीचर से उनका विश्लेषण कर सकते हैं। वे आपको बता सकतें हैं की आपने प्री बोर्ड एग्जाम में क्या गलती की थी उसको कैसे सुधार करना है । फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए रणनीति कैसे बनानी है ।
कैसे समय रहते आपके अंदर की डर को भी दूर करा जा सके? किसे तरह से प्रश्न आने की संभावना है? कौन-कौन से चैप्टर्स से किस तरह के सवाल आने के ज्यादा चांस है? आदि । इस वजह से प्री बोर्ड एग्जाम बहुत जरुरी हो जाता है ।
बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ जरुरी टिप्स
फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए निम्नलिखित टिप्स को अपनाने चाहिए —
- प्री बोर्ड एग्जाम को अंतिम ना मानें असली परीक्षा अभी बाकि है ।
- बहुत अच्छे मार्क्स लाने पर भी आपको और बेहतर करने की कोशिश करें, तैयारी में गैप ना होने दें ।
- कम मार्क्स आएं हैं, तो उसको एनालाइज करें कहाँ पर गलती हुई है ।
- जिस चीज में कमजोर हैं, उनको दूर करने की कोशिश करें ।
- अपने हैंडराइटिंग में सुधार करें, कॉपी में अच्छी हैंडराइटिंग भी देखि जाती है ।
- तैयारी के लिए घबराएं नहीं आपके पास काफी समय है ।
- तैयारी के लिए टाइम टेबल जरूर बनाएं और उसे फॉलो करें ।
- प्री बोर्ड में जितने भी अंक आए हो, उसकी चिंता ना करें । अपनी तैयारी रेगुलर जारी रखें ।
- अपना आत्मविश्वास में कोई कमी ना होने दें ।
Conclusion
इस लेख के माध्यम से आपने प्री बोर्ड एग्जाम क्या है? प्री बोर्ड का मतलब क्या है? इसके बारे में विस्तार से जाना। यदि अब भी अपनी तैयारी को लेकर सीरियस नहीं है। तो अपना रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। क्या होने वाला है ! अगर आप फाइनल एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो ।
अभी से तैयारी शुरू कर दें। बिना किसी हड़बड़ी के यकीन मनो आपका रिजल्ट इतना अच्छा होगा की आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं ।
FAQs
Q. क्या प्री बोर्ड देना अनिवार्य है?
उत्तर- ऐसा बिलकुल नहीं है । लेकिन अपना तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए आपको देना ही चाहिए ।
Q. अच्छे अंक लाने के लिए विद्यार्थी को क्या करना चाहिए?
उत्तर- अच्छे अंक लाने के लिए अधिक से अधिक सैंपल पेपर हो हल करना चाहिए ।
Q. स्कूल में प्री बोर्ड क्या होता है?
उत्तर- प्री बोर्ड एक प्रकार का टेस्ट है जो आपके फाइनल एग्जाम में वैसा ही प्रश्न पूछा जाता है ।
यह भी पढ़ें :