एनडीए भर्ती 2024 (NDA Bharti) । 400 पदों पर 12वीं पास जॉब फॉर्म भरें

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में एनडीए भर्ती (NDA Bharti) के लिए कुल 400 पदों पर रिक्तियां निकली है । भारतीय सेना में ज्वाइन होने का बढ़िया मौका है । एनडीए में आवेदन के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है । सरकारी जॉब (Sarkari Job) की तैयारी करने वाले उन छात्रों के लिए ये एक अच्छा मौका है, जिन्होंने 12वीं कर रखी है । एनडीए की शारीरिक योग्यता और वैकेंसी की डिटेल जानकारी के लिए देखें ।

NDA Bharti in hindi

महत्त्वपूर्ण तिथि

NDA Bharti 2024

National Defence Academy Bharti

एनडीए / एनए (क) वैकेंसी

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 20 दिसंबर 2023 से 09 जनवरी 2024
  • फीस भरने की अंतिम तिथि : 09 जनवरी 2024
  • फॉर्म करेक्शन करने की तिथि : 10 से 16 जनवरी 2024 तक
  • परीक्षा की तिथि : 21 अप्रैल 2024
  • एडमिटकार्ड डाउनलोड करनी की तिथि : परीक्षा से पहले

NDA Bharti संक्षिप्त विवरण

भर्ती विभाग नेशनल डिफेन्स अकादमी
कुल रिक्तियां 400
पद का नाम आर्मी, नेवी, एयरफोर्स
योग्यता 12वीं पास
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (NDA Qualification)

एनडीए में आवेदन के लिए पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है । आर्मी में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (NDA Qualification) 12वीं पास रखी गई है (कोई भी स्ट्रीम से किये हो) । वहीं पर नेवी और एयरफोर्स पद के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं । जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ (PCM) से पास किया हो ।

NDA Eligibility Criteria

  • आर्मी पोस्ट के लिए योग्यता : 12वीं पास (कोई भी स्ट्रीम से)
  • नेवी, एयरफोर्स पद के लिए (NDA Eligibility) : 12वीं पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ) होना चाहिए ।

आयु सीमा (Age Limit)

एनडीए में फॉर्म आवदेन के लिए योग्यता आयु सीमा (NDA Age Limit) आपकी जन्म निम्नलिखित के बीच में होने चाहिए —

NDA Age Limit

  • न्यूनतम आयु : 02 जुलाई 2005 से पहले नहीं हुआ हो ।
  • अधिकतम आयु : 01 जुलाई 2008 के बाद नहीं हुआ हो ।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस के रूप में निम्नलिखित शुल्क लिए जाता है —

  • एनडीए में आवेदन शुल्क (फॉर्म फीस) सभी वर्ग के लिए – 100 रूपये है ।
  • SC/ST और महिला उम्मीदवार के लिए – कोई शुल्क नहीं ।

वेतन (Nda Salary)

नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) में चयनित उम्मीदवारों की शुरूआती सैलरी 56,000 से 1,77,500 रूपये प्रति माह होती है । लेकिन उम्मीदवार को इन-हैंड सैलरी 80,000 रूपये मिलते हैं । यह सैलरी आपका पद के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। समय के साथ सैलरी (Salary) बढ़ती जाती है ।


पद का विवरण (Post)

आर्मी, नेवी और एयर फाॅर्स में टेक्निकल, नॉन टेक्निकल और ग्राऊंड ड्यूटी की भर्ती के लिए एनडीए में कुल 400 पदों की रिक्तियां निकली है । जिसमें पदों का विवरण इस प्रकार से है —

  • आर्मी पद के लिए : 208
  • नेवी पद के लिए : 42
  • एयरफोर्स पद की लिए : 120
  • नवल अकादमी (10+2) के लिए : 30

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

एनडीए में उम्मीदवार का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है । लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों का होता है ।

  • शारीरक परीक्षण
  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

एनडीए शारीरिक योग्यता :

इसमें कद के हिसाब से कैंडिडेट की मानक वजन तय की गई है । निचे आर्मी और एयरफोर्स के लिए लम्बाई एवं वजन है —

पद लम्बाई वजन
आर्मी व एयरफोर्स 152-183 cm 42.5 से 66.5 kg
नेवी 152-183 cm 44 से 67 kg
  • इसमें उम्मीदवार को 2.4 किलोमीटर की दूरी को 15 मिनट में पूरा करना होता है । साथ में 20 बार उठक-बैठक भी करवाया जाता है ।

इनका एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के डिटेल जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।


आवेदन प्रक्रिया (Nda Online Apply)

एनडीए में आवेदन प्रक्रिया (nda Online apply) ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । इक्छुक उम्मीदवार इनके नोटिफिकेशन और ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।

यहाँ कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here
Official Website Click Here

तैयारी (Nda Preparation)

एनडीए का फॉर्म भरने वाले हैं या आप भर दिए हैं, तो आपको इनकी तैयारी के लिए सबसे पहले इनके सिलेबस को अच्छे से देखना चाहिए । यदि आप एनडीए का एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं । तो आपको सिलेबस पर अच्छे कमांड होना चाहिए ।

यदि आपकी तैयारी बिलकुल भी नहीं हुई है । और आप तैयारी करना चाहते हैं तब ऊपर सिलेबस (Syllabus) एक बार जरूर जाके देखें ।


Conclusion

वर्दी का सपना देखने वाले छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है । आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने का । इक्छुक हैं तो बिना देर किए NDA Bharti का फॉर्म को अच्छे से भर दें और अपनी तैयारी में लग जाएं । चूँकि इनका सिलेबस काफी ब्रॉड है । इस वजह से अभी से ही तैयारी में लग जाएं । सिलेबस के लिए ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके देखें । धन्यवाद !


FAQs

Q. एनडीए की उम्र कितनी होती है?

उत्तर- साधारणतया इसमें उम्र साढ़े 16 से 19 साल के बीच रहता है ।

 

Q. एनडीए में आवेदन के लिए योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर- मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए ।

 

Q. एनडीए का वेतन कितना है?

उत्तर- चयनित उम्मीदवार का वेतन 56,000 से लेकर 2,50,000 रूपये तक है ।

error: Content is protected !!