आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में एनडीए भर्ती (NDA Bharti) के लिए कुल 400 पदों पर रिक्तियां निकली है । भारतीय सेना में ज्वाइन होने का बढ़िया मौका है । एनडीए में आवेदन के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है । सरकारी जॉब (Sarkari Job) की तैयारी करने वाले उन छात्रों के लिए ये एक अच्छा मौका है, जिन्होंने 12वीं कर रखी है । एनडीए की शारीरिक योग्यता और वैकेंसी की डिटेल जानकारी के लिए देखें ।
महत्त्वपूर्ण तिथि
NDA Bharti 2024 National Defence Academy Bharti एनडीए / एनए (क) वैकेंसी
|
NDA Bharti संक्षिप्त विवरण
भर्ती विभाग | नेशनल डिफेन्स अकादमी |
कुल रिक्तियां | 400 |
पद का नाम | आर्मी, नेवी, एयरफोर्स |
योग्यता | 12वीं पास |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शैक्षणिक योग्यता (NDA Qualification)
एनडीए में आवेदन के लिए पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है । आर्मी में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (NDA Qualification) 12वीं पास रखी गई है (कोई भी स्ट्रीम से किये हो) । वहीं पर नेवी और एयरफोर्स पद के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं । जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ (PCM) से पास किया हो ।
NDA Eligibility Criteria
|
आयु सीमा (Age Limit)
एनडीए में फॉर्म आवदेन के लिए योग्यता आयु सीमा (NDA Age Limit) आपकी जन्म निम्नलिखित के बीच में होने चाहिए —
NDA Age Limit
|
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस के रूप में निम्नलिखित शुल्क लिए जाता है —
- एनडीए में आवेदन शुल्क (फॉर्म फीस) सभी वर्ग के लिए – 100 रूपये है ।
- SC/ST और महिला उम्मीदवार के लिए – कोई शुल्क नहीं ।
वेतन (Nda Salary)
नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) में चयनित उम्मीदवारों की शुरूआती सैलरी 56,000 से 1,77,500 रूपये प्रति माह होती है । लेकिन उम्मीदवार को इन-हैंड सैलरी 80,000 रूपये मिलते हैं । यह सैलरी आपका पद के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। समय के साथ सैलरी (Salary) बढ़ती जाती है ।
पद का विवरण (Post)
आर्मी, नेवी और एयर फाॅर्स में टेक्निकल, नॉन टेक्निकल और ग्राऊंड ड्यूटी की भर्ती के लिए एनडीए में कुल 400 पदों की रिक्तियां निकली है । जिसमें पदों का विवरण इस प्रकार से है —
- आर्मी पद के लिए : 208
- नेवी पद के लिए : 42
- एयरफोर्स पद की लिए : 120
- नवल अकादमी (10+2) के लिए : 30
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
एनडीए में उम्मीदवार का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है । लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों का होता है ।
|
एनडीए शारीरिक योग्यता :
इसमें कद के हिसाब से कैंडिडेट की मानक वजन तय की गई है । निचे आर्मी और एयरफोर्स के लिए लम्बाई एवं वजन है —
पद | लम्बाई | वजन |
आर्मी व एयरफोर्स | 152-183 cm | 42.5 से 66.5 kg |
नेवी | 152-183 cm | 44 से 67 kg |
- इसमें उम्मीदवार को 2.4 किलोमीटर की दूरी को 15 मिनट में पूरा करना होता है । साथ में 20 बार उठक-बैठक भी करवाया जाता है ।
इनका एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के डिटेल जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।
आवेदन प्रक्रिया (Nda Online Apply)
एनडीए में आवेदन प्रक्रिया (nda Online apply) ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । इक्छुक उम्मीदवार इनके नोटिफिकेशन और ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।
यहाँ कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक है —
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
तैयारी (Nda Preparation)
एनडीए का फॉर्म भरने वाले हैं या आप भर दिए हैं, तो आपको इनकी तैयारी के लिए सबसे पहले इनके सिलेबस को अच्छे से देखना चाहिए । यदि आप एनडीए का एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं । तो आपको सिलेबस पर अच्छे कमांड होना चाहिए ।
यदि आपकी तैयारी बिलकुल भी नहीं हुई है । और आप तैयारी करना चाहते हैं तब ऊपर सिलेबस (Syllabus) एक बार जरूर जाके देखें ।
Conclusion
वर्दी का सपना देखने वाले छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है । आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने का । इक्छुक हैं तो बिना देर किए NDA Bharti का फॉर्म को अच्छे से भर दें और अपनी तैयारी में लग जाएं । चूँकि इनका सिलेबस काफी ब्रॉड है । इस वजह से अभी से ही तैयारी में लग जाएं । सिलेबस के लिए ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके देखें । धन्यवाद !
FAQs
Q. एनडीए की उम्र कितनी होती है?
उत्तर- साधारणतया इसमें उम्र साढ़े 16 से 19 साल के बीच रहता है ।
Q. एनडीए में आवेदन के लिए योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर- मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए ।
Q. एनडीए का वेतन कितना है?
उत्तर- चयनित उम्मीदवार का वेतन 56,000 से लेकर 2,50,000 रूपये तक है ।