इस आर्टिकल में यूपी एसआई सिलेबस (UP SI Syllabus) के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं । यूपी सब इंस्पेक्टर का सिलेबस क्या है? कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? कितने पेपर हैं? एग्जाम पैटर्न क्या है? इसकी तैयारी कैसे करें । कितने नंबर में पास होते हैं? आदि । इन सब की डिटेल जानकारी पाएं ।
एग्जाम पैटर्न
यदि आप यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आप यूपी एसआई एग्जाम पैटर्न (UP SI Exam Pattern) को अवश्य देख लें । यहाँ निचे में देखें किस पेपर से कितने-कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ।
विषय |
कुल प्रश्न |
अंक |
समय |
सामान्य हिंदी / कंप्यूटर ज्ञान |
50 |
100 |
2 घंटे 30 मिनट |
सामान्य जानकारी / सामयिक विषय |
50 |
100 |
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता |
50 |
100 |
मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तार्किक परीक्षा |
50 |
100 |
Total |
200 |
400 |
2 घंटे 30 मिनट |
यूपी एसआई और एएसआई के एग्जाम पैटर्न से जुड़े महत्त्वपूर्ण जानकारी —
- इस एग्जाम में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिसे 2 घंटे 30 मिनट में बनाने हैं ।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं इसमें कोई नेगेटिव मार्क्स नहीं हैं ।
नोट : प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक और सभी को मिला के 40 प्रतिशत अंक लाना ही लाना है ।
- यानि सभी पेपर में आपको 20-20 प्रश्न (कुल 80 प्रश्न) सही करने ही करने हैं ।
- तभी आप आगे के प्रक्रिया के लिए योग्य होंगे ।
यूपी एसआई सिलेबस (UP SI Syllabus in Hindi)
UP SI Syllabus – सामान्य हिंदी / कंप्यूटर ज्ञान
उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर के हिंदी सिलेबस में इन दो सेक्शन से प्रश्न पूछा जाता है । निचे देखें हिंदी सिलेबस की डिटेल जानकारी ।
(क) सामान्य हिंदी
- हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
- हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान :
- हिंदी वर्णमाला
- तत्सम-तद्भव
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- अनेकार्थी शब्द
- वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
- समरूपी शब्द
- भिन्नार्थक शब्द
- अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
- लिंग
- वचन
- कारक
- सर्वनाम
- विशेषण
- क्रिया
- काल
- वाच्य
- अव्यय
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- संधि
- समास
- विराम-चिह्न
- मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
- रस, छंद, अलंकार आदि ।
- अपठित बोध
- प्रशिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
- हिंदी भाषा में पुरस्कार
- विविध ।
(ख) कंप्यूटर ज्ञान (Computer)
- बेसिक कंप्यूटर ज्ञान (Basic computer fundamentals)
- कंप्यूटर का इतिहास और भविष्य (History and future of computer)
- अल्गोरिथम, फ्लोचार्ट और संख्या प्रणाली (Algorithm, flowchart & number system)
- ऑपरेटिंग सिस्टम और बेसिक विंडोज ज्ञान (Operating system and Basics of windows)
- कंप्यूटर का संक्षिप्त ज्ञान (computer abbreviation)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft office)
- इंटरनेट का बेसिक ज्ञान और उपयोग (Besic Knowledge of Internet use)
- शॉर्टकट कीज (shortcut Keys)
- कंप्यूटर संचार प्रणाली और इंटरनेट (Computer communication and internet)
- प्रोग्रामिंग भाषा (Programming language)
- टेक्नोलॉजी का अनुप्रयोग (Application of net technology)
- वेब डिजाइन (Web design)
- बेसिक सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और उनके कार्य (Basic software and hardware and their functionalities)
- नेटवर्किंग (Networking)
- www और वेब ब्राउजर (www and web browsers)
- IT tools and business system
- Introduction to multimedia
- Emerging Technologies :
- Artificial intellegence,
- mobile computing,
- green computing,
- Banking & e-commerce application etc.
|
UP SI Syllabus – सामान्य जागरूकता / सामयिक विषय (General Awareness/ Current Affairs)
(क) सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- सामान्य विज्ञान
- भारत का इतिहास
- भारत का स्वतंत्रता संग्राम
- भारतीय संविधान
- भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
- भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
- जनसंख्या
- पर्यावरण एवं नगरीकरण
- भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल
- प्राकृतिक संसाधन
- मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
- भारत और उसके पड़ोसी देशों के साथ संबंध
- उत्तर प्रदेश में राजस्व
- पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
- उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
यहाँ से पढ़ें : पंचवर्षीय योजना नोट्स
(ख) सामयिक विषय (Current Affairs)
- राष्ट्रिय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय
- राष्ट्रिय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठन
- विमुद्रीकरण और उसके प्रभाव
- साइबर क्राइम
- रेल बजट का सामान्य बजट में विलय
- सिंधु जल समझौता
- ओलम्पिक
- वस्तु एवं सेवाकर
- पुरस्कार और सम्मान
- देश / राजधानी / मुद्राएं
- महत्त्वपूर्ण दिवस
- अनुसन्धान एवं खोज
- पुस्तक और उनके लेखक
- सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान
- सोशल मिडिया कम्युनिकेशन
- इंटरनेट बैंकिंग
- डिजिटल भुगतान
- डिजिटल वॉलेट
|
UP SI Syllabus – संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability Test)
(क) संख्यात्मक योग्यता (Math)
- संख्या पद्धति (Number System)
- सरलीकरण (Simplification)
- दशमलव और भिन्न (Decimals and Fraction)
- महत्तम और लघुत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
- अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- छूट (Discount)
- साधारण ब्याज (Simple Interest)
- चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
- भागीदारी (Partnership)
- औसत (Average)
- समय और कार्य (Time and Work)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- सरणी और ग्राफ का प्रयोग (Use of Tables and Graphs)
- क्षेत्रमिति (Menstruation)
- विविध (Miscellaneous)
(ख) मानसिक योग्यता (Mental Ability Test)
- तार्किक आरेख (Logical Diagrams)
- संकेत संबंध विश्लेषण (Symbol-Relationship Interpretation)
- प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Perception Test)
- शब्द रचना परीक्षण (Word Formation Test)
- अक्षर और संख्या श्रृंखला (Letter and Number Series)
- शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता (Word and alphabet analogy)
- व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण (Common sense test)
- दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction sense test)
- आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण (Logical interpretation of data)
- प्रभावी तर्क (Forcefulness of argument)
- अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना (Determining implied meanings)
|
UP SI Syllabus – मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि परीक्षण / तार्किक परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के रीजनिंग सेक्शन में 3 भाग से प्रश्न पूछा जाता है । UP SI या ASI के रीजनिंग सिलेबस की डिटेल पाठ्यक्रम निचे में देखें ।
(क) मानसिक अभिरुचि (Mental aptitude test)
निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण :
- जनहित (Public Interest)
- कानून एवं शांति व्यवस्था (Law and order)
- साम्प्रदायिक सद्भाव (Communal harmony)
- अपराध नियंत्रण (Crime control)
- सीधी का शासन (Rule of law)
- अनुकूलन की क्षमता (Ability of adaptability)
- व्यवसायिक सुचना (besik स्तर) (Professional Information (basic level)
- पुलिस प्रणाली (Police System)
- समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था (Contemporary police issues & law and order)
- मानसिक दृढ़ता (Mental toughness)
- लैंगिक संवेदनशीलता (Gender sensitivity)
- अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वाले के प्रति संवेदनशीलता (Sensitivity towards minorities and underprivileged)
(ख) बुद्धिलब्धि परीक्षा (I.Q. Test)
- संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and analogy)
- असमान को चिन्हित करना (Spotting out the dissimilar)
- श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series completion test)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-decoding)
- दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction test)
- रक्त संबंध (Blood relation)
- वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Alphabet test)
- वेन आरेख और चार्ट सदृश्य टेस्ट (Venn diagram and chart test)
- गणितीय योग्यता (Mathematical ability test)
- क्रम में सजना (Arranging in order)
(ग) तार्किक परीक्षा (Reasoning)
- समरूपता (Analogies)
- समानता (Similarities)
- भिन्नता (Differences)
- खली स्थान भरना (Space visualization)
- समस्या को सुलझाना (Problem solving)
- विश्लेषण निर्णय (Analysis judgement)
- निर्णायक क्षमता (Decision making)
- दृश्य स्मृति (Visual memory)
- विभेदन क्षमता (Discrimination)
- पर्यवेक्षक (Observation)
- संबंध (Relationship)
- अवधारणा (Concepts)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical number series)
- अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
- शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification)
|
UP SI या ASI की तैयारी कैसे करें
- नए छात्र सबसे पहले सिलेबस (UP SI Syllabus) कम्पलीट करने का लक्ष्य बनाएं ।
- सिलेबस तभी पूरा होगा जब आप सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्से में तोड़ कर तैयारी करेंगे ।
- सिलेबस को एग्जाम से एक महीना पहले कम्पलीट करने की कोशिश करें ।
- सभी सेक्शन की तैयारी के लिए बराबर समय दें ।
यूपी एसआई या एएसआई की तैयारी की टिप्स
- सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दें ।
- यूपी एसआई के पिछले वर्षों के प्रश्नों को एक बार अवश्य हल करें ।
- इसके बाद सिलेबस का विश्लेषण करें, जिसमें आप कमजोर हैं, उन्हें पढ़ें ।
- रोज 2-3 प्रैक्टिस सेट लगाएं इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा ।
- प्रैक्टिस सेट लगाते वक्त समय सीमा का ध्यान रखें ।
- जिस टॉपिक में कमजोर हैं तुरंत उसे दूर करें, आधा-अधूरा पढ़ने से बचें ।
- गणित और रीजनिंग की प्रैक्टिस ज्याद से ज्याद करें ।
- तैयारी के लिए कोई बहाना न बनाएं ।
- इसकी परीक्षा तक रेगुलर अपना सेडुल बनाए रखें ।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने यूपी एसआई का सिलेबस (UP SI Syllabus) को देखा । अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और आप SI या ASI बनाना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका है इंस्पेक्टर का सपना पूरा करने का । अपनी तैयारी शुरू नहीं किए हैं तो अभी से शुरू करे दें ।
FAQs
Q. यूपी एसआई में कितने पेपर होते हैं?
उत्तर- UP SI में कुल 4 पेपर होते हैं ।
Q. यूपी एसआई में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
उत्तर- गणित, रीजनिंग, जीके, जीएस, कंप्यूटर आदि ।
Q. UP SI में कितने नंबर से पास होते हैं?
उत्तर- UP SI में 160 नंबर में पास होते हैं ।