यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 (Up Police Bharti) – 12वीं पास जॉब

अगर आप सेना में जाने की तैयारी कर रहें हैं और ऐसा वर्क प्लेस की तलाश में थे की किसी ऑफिस में ही काम करना पड़े । तो आपके लिए सुनहरा मौका है यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती (Up Police Computer Operator Bharti) की ग्रेड ए पोस्ट में जॉइन होने का । इसमें लड़के और लड़कियां दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं । डिटेल इनफार्मेशन की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें ।

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथि

UP Police Bharti 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती

Up Police Computer Operator Bharti

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 07 जनवरी 2024
  • फीस भरने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2024
  • फॉर्म करेक्शन की तिथि : 30 जनवरी 2024

यूपी पुलिस भर्ती के संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाम कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए
कुल रिक्तियां 930
योग्यता 12वीं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास गणित और भौतिक विषय के साथ होना चाहिए ।

साथ में इनमें से कोई एक कोर्स या 12वीं के बाद आपका हायर एजुकेशन में एक विषय कंप्यूटर का 1 साल या इससे अधिक का था तो आप अप्लाई कर सकते हैं ।

ये दो कोर्स हैं —

  1. निजी या सरकारी से कंप्यूटर कोर्स 1 साल का या 1 से अधिक वर्ष का किया हो या फिर
  2. उत्तर प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियर, सुचना प्राद्यौगिकी (IT) या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर से डिप्लोमा कर रखा हो तो ।

आयु सीमा (Age Limit)

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आपकी आयु 01-07-2023 को 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

यानि आपका जन्म तिथि 01-07-2023 और 01-07-2005 के बीच होनी चाहिए ।

उत्तर प्रदेश के निम्न वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट मिलेगा —

  • SC/ST/OBC वर्ग के लिए छूट – 5 साल

आवेदन शुल्क (Application Fees)

यूपी पुलिस भर्ती (Up Police Bharti) में फॉर्म अप्लाई करने के लिए सभी वर्गों से आवेदन शुल्क के रूप में 400 रूपये लिया जा रहा है ।


वेतनमान (Salary)

उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर आपका चयन होने पर आपकी सैलरी  25,500 से 81,100 रूपये रहने वाली है ।

पद (Post) सैलरी
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर सैलरी 25,500 से 81,100 रूपये

पद का विवरण (Post)

कंप्यूटर ऑपरेटर में ग्रेड ए पोस्ट के लिए कुल 930 रिक्तियां निकली है । कैटेगोरी के अनुसार पदों की संख्या इस प्रकार है —

क्रम संख्या कैटेगोरी संख्या
1 UR के लिए 381
2 EWS के लिए 91
3 OBC के लिए 249
4 SC के लिए 193
5 ST के लिए 16
Total 930

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कंप्यूटर ऑपरेटर में ग्रेड ए के लिए आपका चयन (Selection) निम्न प्रक्रिया के द्वारा होगा —

  • लिखित परीक्षा : सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा । इसमें सफल होने पर आपका टाइपिंग टेस्ट होगा ।
  • कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट : टाइपिंग टेस्ट में आपका हिंदी में न्यूनतम 25 शब्द तथा इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए ।  इसके बाद डॉक्यूमेंट जाँच होगा ।
  • डॉक्यूमेंट जांच : टाइपिंग टेस्ट में पास होने पर आपका लास्ट स्टेप डॉक्यूमेंट की जाँच (Document Verification) होगी । इसके बाद आपका फाइनल मेरिट बनेगा । मेरिट आपका लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा ।

नोट : लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए इनके सिलेबस का जरूर देखें । यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की सिलेबस देखने के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।

शारीरिक मापदंड (Physical Eligibility)

ऑफिस कार्य होने के चलते यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर हाइट (Up police computer operator height) और फिजिकल दक्षता टेस्ट ये सब कुछ नहीं होगा । हाँ, लेकिन पूरी तरह से आपको स्वस्थ्य होना आवश्यक है ।


आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)

यदि आप इसमें जाने की इक्छुक हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाके फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं ।

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए निचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online 07-01-2024 (को खुलेगा)
Notification Click Here
Syllabus Click Here
Official Website Click Here

आवेदन की अंतिम तिथि

यदि आप इसका फॉर्म भरना चाहते हैं तो फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि (Last Date) आने का इंतजार ना करें ।

Apply Online Last Date

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर आवेदन की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2024 तक है ।


तैयारी कैसे करना है

उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको इनके सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करना होगा । फिर उसी के हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर दें । अधिक जानकारी के लिए ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके देखें ।


निष्कर्ष

अगर आपने यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती की नोटिफिकेशन देख लिया है । तो इसमें अप्लाई करना ना भूलें । यदि आप पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे हैं और इसकी लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू नहीं किए हैं । तो ऊपर इसके सिलेबस देखें और तैयारी अभी से ही शुरू कर दें ।

error: Content is protected !!