डीएसएसएसबी भर्ती 2024 (DSSSB Bharti) । योग्यता 12वीं पास जॉब

दिल्ली में विभिन्न पदों की रिक्तियां को भरने के लिए डीएसएसएसबी भर्ती की कुल 2354 पदों पर रिक्तियां निकली है । इक्छुक छात्र जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं । दिल्ली में सरकारी जॉब करने का अच्छा अवसर है । गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है ।

डीएसएसएसबी भर्ती


महत्वपूर्ण तिथि

DSSSB Recruitment 2024 

Advertisement No. – 05/2023

Delhi Subordinate Services Selection Board

डीएसएसएसबी भर्ती 2024

  • ऑनलाइन आवेदन और फीस भरने की तिथि : 09 जनवरी 2024 
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 7 फरवरी 2024
  • फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि : 7 फरवरी 2024

DSSSB Bharti संक्षिप्त विवरण

भर्ती विभाग DSSSB
कुल रिक्तियां 2354
पद विभिन्न पद
योग्यता 12वीं पास
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (DSSSB Eligibility)

डीएसएसएसबी भर्ती (DSSSB Bharti) में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (DSSSB Education Qualification) किसे मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास के होना चाहिए । साथ में निम्न स्किल (Skills) पद के अनुसार चाहिए है —

संख्या पद का नाम (Post) योग्यता (Qualification)
1. Grade-IV/Junior Assistant
  • 12वीं पास साथ में
  • टाइपिंग स्पीड 35 शब्द इंग्लिश में और 30 शब्द हिंदी में
2. Stenographer
  • 12वीं पास
  • 80 शब्द शॉर्टहैंड + 40 शब्द Typewriter पर (English में) या 35 शब्द Typewriter पर (हिंदी में)
3. Lower Division Clerk cum Typist (English/Hindi)
  • 12वीं पास
  • टाइपिंग स्पीड 35 शब्द इंग्लिश या 30 शब्द हिंदी में
4. Jr. Stenographer
  • 12वीं पास
  • शॉर्टहैंड 80 शब्द और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द
5. Junior Assistant
  • 12वीं पास
  • टाइपिंग स्पीड 35 शब्द इंग्लिश या 30 शब्द हिंदी में
6. Stenographer
  • 12वीं पास
  • 80 शब्द शार्ट हैंड में और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द इंग्लिश या 35 शब्द हिंदी में (Computer पर)
7. Junior Assistant
  • 12वीं पास
  • 35 शब्द इंग्लिश में या 30 शब्द हिंदी में
8. Junior Stenographer (English)
  • 12वीं पास
  • शॉर्टहैंड 100 शब्द और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द
9. Junior Assistant
  • 12वीं पास
  • टाइपिंग स्पीड 35 शब्द इंग्लिश में या 30 शब्द हिंदी में
10. Stenographer Grade-II
  • 12वीं पास
  • शॉर्टहैंड में 80 शब्द और Typewriter में 40 शब्द
11. Lower Division Clerk
  • 12वीं पास
  • टाइपिंग स्पीड 35 शब्द इंग्लिश या 30 शब्द हिंदी में (कंप्यूटर पर)
12. Junior Assistant
  • 12वीं पास
  • टाइपिंग स्पीड 35 शब्द इंग्लिश या 30 शब्द हिंदी में (कंप्यूटर पर)
13. Junior Stenographer (Hindi)
  • 12वीं पास (एक विषय हिंदी)
  • टाइपिंग स्पीड 30 शब्द हिंदी (कंप्यूटर पर)
14. Assistant Grade-I
  • 12वीं पास
  • टाइपिंग स्पीड 35 शब्द इंग्लिश या 30 शब्द हिंदी में (कंप्यूटर पर)

आयु सीमा (Age Limit)

दिल्ली सबोआर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) में विभिन्न पदों में आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

नोट : (क्रम 4. नंबर में) जूनियर स्टेनोग्राफर में 18 वर्ष से 30 वर्ष के भी आवेदन कर सकते हैं ।

गवर्नमेन्ट के नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग के छात्रों को आयु सीमा में छूट है —

  • SC / ST के लिए छूट – 5 साल
  • OBC के लिए छूट – 3 साल

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें ।


आवेदन शुल्क (Application Fees)

इसमें आवेदन के लिए छात्रों से शुल्क के रूप में 100 रूपये लिया जा रहा है ।

निम्न वर्गों के छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है —

  • महिला कैंडिडेट, SC, ST और PwBD & Ex-Serviceman वालों से ।

वेतन (DSSSB Salary)

यदि आपका DSSSB में चयन होता है। तो आपको पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी मिलता है । निचे पदों के अनुसार इनके सैलरी निम्न प्रकार है —

  1. Grade-IV/Junior Assistant का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये
  2. Stenographer का सैलरी – 25,500-81,100 रूपये
  3. Lower Division Clerk cum Typist (English/Hindi) का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये
  4. Jr. Stenographer का सैलरी – 25,500-81,100 रूपये
  5. Junior Assistant का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये
  6. Stenographer का सैलरी – 25,500-81,100 रूपये
  7. Junior Assistant का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये
  8. Junior Stenographer (English) का सैलरी – 25,500-81,100 रूपये
  9. Junior Assistant का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये
  10. Stenographer Grade-II का सैलरी – 25,500-81,100 रूपये
  11. Lower Division Clerk का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये
  12. Junior Assistant का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये
  13. Junior Stenographer (Hindi) का सैलरी – 25,500-81,100 रूपये
  14. Assistant Grade-I का सैलरी – 19,900-63,200 रूपये

पद का विवरण (Vacancy)

क्रम पद का नाम कुल रिक्तियां
1. Grade-IV/Junior Assistant 1672
2. Stenographer 143
3. Lower Division Clerk cum Typist (English/Hindi) 256
4. Jr. Stenographer 20
5. Junior Assistant 40
6. Stenographer 14
7. Junior Assistant 30
8. (English) Junior Stenographer
02
9. Junior Assistant 28
10. Stenographer Grade-II 05
11. Lower Division Clerk 28
12. Junior Assistant 10
13. Junior Stenographer (Hindi) 02
14. Assistant Grade-I 104
Total 2354

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इसमें आपका चयन निम्न माध्यम से होगा —

  • लिखित परीक्षा : पहले आपका लिखित परीक्षा लिया जायेगा, इसके बाद स्किल टेस्ट होगा ।
  • स्किल्स टेस्ट : स्किल टेस्ट में आपका कंप्यूटर, Typwriter या शॉर्टहैंड टेस्ट होगा जो ऊपर अपने देखा ।

आवेदन प्रक्रिया (DSSSB Online Apply)

इसके लिए फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । जॉब पाने के इक्छुक हैं तो इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाके फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं ।

यहाँ कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online 09-01-2024 (खुलेगा)
Notification Click Here
Syllabus
Click Here

डीएसएसएसबी की लास्ट डेट क्या है?

  • डीएसएसएसबी में आवेदन की लास्ट डेट 07 फरवरी 2024 है ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q. डीएसएसएसबी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर- डीएसएसएसबी में आवेदन के लिए 12वीं पास होना चाहिए ।

 

Q. डीएसएसएसबी की सैलरी कितनी है?

उत्तर- डीएसएसएसबी में सैलरी पद के अनुसार शुरुआत में 19,900 से 81,100 के बीच होती है ।


निष्कर्ष

दिल्ली में सरकारी जॉब पाने का बहुत ही बढ़िया अवसर है । यदि आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो डीएसएसएसबी भर्ती के माध्यम से जॉब पा सकते हैं । सच में जॉब पाने को इक्छुक हैं तो इनके साईट में जाकर अप्लाई जरूर करें । और इसकी तैयारी के लिए इनके सिलेबस अवश्य देखें जो ऊपर में दिए हैं ।

error: Content is protected !!